Oct 18/22: Vaidik Panchang and Horoscope

0
205

🙏🏻 हर हर महादेव 🙏🏻
🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞
🌤️ *दिनांक – 18 अक्टूबर 2022*
🌤️ *दिन – मंगलवार*
🌤️ *विक्रम संवत – 2079 (गुजरात-2078)*
🌤️ *शक संवत -1944*
🌤️ *अयन – दक्षिणायन*
🌤️ *ऋतु – शरद ॠतु*
🌤️ *मास – कार्तिक (गुजरात एवं महाराष्ट्र के अनुसार अश्विन)*
🌤️ *पक्ष – कृष्ण*
🌤️ *तिथि – अष्टमी सुबह 11:57 तक तत्पश्चात नवमी*
🌤️ *नक्षत्र – पुष्य पूर्ण रात्रि तक*
🌤️ *योग – सिद्ध शाम 04:53 तक तत्पश्चात साध्य*
🌤️ *राहुकाल – शाम 03:18 से शाम 04:45 तक*
🌞 *सूर्योदय – 06:36*
🌦️ *सूर्यास्त – 18:11*
👉 *दिशाशूल – उत्तर दिशा में*
🚩 *व्रत पर्व विवरण –
🔥 *विशेष – अष्टमी को नारियल का फल खाने से बुद्धि का नाश होता है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*
🌞 ~ *वैदिक पंचांग* ~🌞
🌹 *यशप्राप्ति का अद्भुत मंत्र…*

*🌹 कोई भी कार्य की शुरुआत करने से पहले – ‘नारायण…, नारायण…, नारायण…, नारायण…’ अर्थात् सभी नर-नारी में छुपे सर्वव्यापक परमात्मा का नाम स्मरण या उच्चारण करनेवालों को यश अवश्य मिलता है । – पूज्य बापूजी*

*🌹 दीर्घ एवं स्वस्थ जीवन के दस नियम 🌹*

*🔹प्रत्येक मनुष्य दीर्घ जीवन, स्वस्थ जीवन और सुखी जीवन जीना चाहता है । यदि स्वस्थ और दीर्घजीवी बनना हो तो इन दस नियमों को अवश्य समझ लेना चाहिए ।*

*🔹1. रात्रि में जल्दी सोयें एवं सुबह जल्दी उठें ।*

*🔹2. शरीर को रगड़-रगड़कर, ताजे पानी से स्नान करें ।*

*🔹3. मोटे एवं सूती वस्त्र ही पहनें । सिंथेटिक वस्त्र स्वास्थ्य के लिए हितकर नहीं है ।*

*🔹4. चाय-कॉफी, शराब-कबाब, धूम्रपान बिल्कुल त्याग दें । पान-मसाले की मुसीबत से भी सदैव बचें । यह धातु को क्षीण व रक्त को दूषित करके कैन्सर रोग को जन्म देता है अतः इसका त्याग करें ।*

*🔹5. भोजन सात्विक करें एवं दिन में केवल दो बार ही करें । दिन में बार-बार न खायें व चौबीस घण्टे में एक बार ठूँस-ठूँसकर भी न खायें । पेट का चौथा हिस्सा हमेशा खाली रखें ।*

*🔹6. आपको स्वस्थ रहने के लिए कम-से कम छ: घण्टे की नींद करनी चाहिए, उससे कम-ज्यादा नहीं । वृद्ध को चार एवं श्रमिक को छ: से साढ़े सात घण्टे ही नींद करनी चाहिए ।*

*🔹7. जब आप शयन करें तब कमरे की खिड़कियाँ खुली हों और रोशनी न हो ।*

*🔹8. रात्रि को सोते समय पूर्व अथवा दक्षिण दिशा की ही ओर सिर करके सोयें । पश्चिम अथवा उत्तर की ओर सिर करके सोनेवाले व्यक्ति की जीवनशक्ति का ह्रास होता है ।*

*🔹9. विवाह तो करें किन्तु संयम-नियम से रहें, ब्रह्मचर्य का पालन करते हुए रहें ।*

*🔹10. आप जो कार्य करते हैं सप्ताह में कम-से कम एक दिन उससे मुक्त हो जायें ।*

*🔹वैज्ञानिक कहते हैं कि जो आदमी सदा एक जैसा काम करता रहता है उसमें थकान या बुढ़ापा जल्दी आ जाता है ।*

*🔹ये कुछ ऐसे नियम हैं जिन्हें अपने जीवन में अपनाकर मनुष्य दीर्घकाल तक स्वस्थ रह सकता है । साथ ही प्राणायाम, ध्यान आदि अपनाकर दीर्घकाल तक स्वस्थ रह सकता है ।*

*🔹कलह-क्लेश, रोग व दुर्बलता मिटाने का उपाय*

*🔹जिसको घर में कलह-क्लेश मिटाना हो, रोग या शारीरिक दुर्बलता मिटाना हो वह इस चौपाई की पुनरावृत्ति किया करे ।*

*बुद्धिहीन तनु जानिके, सुमिरौ पवन-कुमार ।*
*बल बुधि बिद्या देहु मोहिं, हरहु कलेस बिकार ।।*

🌷 *धनतेरस के दिन दीपदान* 🌷

👉🏻 *पहले बताई विधि के अनुसार यमदीपदान करें।*
🔥 *निर्धनता दूर करने के लिए अपने पूजाघर में धनतेरस की शाम को अखंड दीपक जलाना चाहिए जो दीपावली की रात तक जरूर जलता रहे . अगर दीपक भैयादूज तक अखंड जलता रहे तो घर के सारे वास्तु दोष भी समाप्त हो जाते हैं.*
🔥 *घर के ईशान कोण में गाय के घी का दीपक लगाएं। बत्ती में रुई के स्थान पर लाल रंग के धागे का उपयोग करें साथ ही दिए में थोड़ी सी केसर भी डाल दें।*
🔥 *घर के तेल का दीपक प्रज्वलित करें तथा उसमें दो काली गुंजा डाल दें, गन्धादि से पूजन करके अपने घर के मुख्य द्वार पर अन्न की ढ़ेरी पर रख दें। साल भर आर्थिक अनुकूलता बनी रहेगी। स्मरण रहे वह दीप रातभर जलते रहना चाहिये, बुझना नहीं चाहिये ।*
🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞

🌷 *दीपावली पर लक्ष्मी प्राप्ति की साधना-विधियाँ* 🌷
➡ *22 अक्टूबर 2022 शनिवार को धनतेरस है ।*
👉🏻 *धनतेरस से आरम्भ करें*
➡ *सामग्री:*
*दक्षिणावर्ती शंख, केसर, गंगाजल का पात्र,धूप , अगरबत्ती, दीपक, लाल वस्त्र l*
➡ *विधि: साधक अपने सामने गुरुदेव व लक्ष्मीजी के फोटो रखें तथा उनके सामने लाल रंग का वस्त्र बिछाकर उस पर दक्षिणावर्ती शंख रख दें l उस पर केसर से सतिया बना लें तथा कुम कुम से तिलक कर दें l*
🙏🏻 *बाद में स्फटिक की माला से निम्न मंत्र की ७ मालाएँ करें l तीन दिन तक ऐसा करने योग्य है l इतने से ही मंत्र-साधना सिद्ध हो जाती है l मंत्रजाप पूरा होने के पश्चात् लाल वस्त्र में शंख को बांधकर घर में रख दें l*
🙏🏻 *कहते हैं- जब तक वह शंख घर में रहेगा, तब तक घर में निरंतर उन्नति होती रहेगी l*
🌷 *मंत्र : ॐ ह्रीं ह्रीं ह्रीं महालक्ष्मी धनदा लक्ष्मी कुबेराय मम गृहे स्थिरो ह्रीं ॐ नमः l*


Best sellers

 🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞
🙏🍀🌷🌻🌺 
 
जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभ आशीष
अंक ज्योतिष का सबसे आखरी मूलांक है नौ। आपके जन्मदिन की संख्या भी नौ है। आप सही मायनों में उत्साह और साहस के प्रतीक हैं। मंगल ग्रहों में सेनापति माना जाता है। अत: आप में स्वाभाविक रूप से नेतृत्त्व की क्षमता पाई जाती है। लेकिन आपको बुद्धिमान नहीं माना जा सकता।
 
मंगल के मूलांक वाले चालाक और चंचल भी होते हैं। आपको लड़ाई-झगड़ों में भी विशेष आनंद आता है। आपको विचित्र साहसिक व्यक्ति कहा जा सकता है। यह मूलांक भूमि पुत्र मंगल के अधिकार में रहता है। आप बेहद साहसी हैं। आपके स्वभाव में एक विशेष प्रकार की तीव्रता पाई जाती है।
 
शुभ दिनांक : 9, 18, 27
 
शुभ अंक : 1, 2, 5, 9, 27, 72
 
शुभ वर्ष : 2025, 2036, 2045
 
ईष्टदेव : हनुमान जी, मां दुर्गा।
 
शुभ रंग : लाल, केसरिया, पीला
 
कैसा रहेगा यह वर्ष
राजनैतिक व्यक्ति सफलता का स्वाद चख सकते हैं। मित्रों स्वजनों का सहयोग मिलने से प्रसन्नता रहेगी। आप अपनी शक्ति का सदुपयोग कर प्रगति की और अग्रसर होंगे। पारिवारिक विवाद सुलझेंगे। महत्वपूर्ण कार्य योजनाओं में सफलता मिलेगी। नौकरी में आ रही बाधा दूर होगी। स्वास्थ्य भी ठीक रहेगा। अधिकार क्षेत्र में वृद्धि संभव है।
 
मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope) 
मेष राशि के जातकों के लिए आज का दिन उत्तम रहने वाला है। आपको यदि किसी नए भूमि,वाहन अथवा गाड़ी खरीदने की यदि कोई इच्छा थी,तो वह पूरी होती दिख रही है,लेकिन इसमें आपको परिवार में वरिष्ठ सदस्यों से सलाह मशवरा करके ही आगे बढ़ना होगा। आप आज किसी भी तर्क वितर्क से दूर रहें,नहीं तो उसका सीधा असर आपके काम पर पड़ सकता है। आपके कुछ निजी मामले आपको परेशान करने की पूरी कोशिश करेंगे। आपको जीवनसाथी का सहयोग व सानिध्य मिलने से आपकी काफी सारी समस्याएं हल होंगी।
 
वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)
आज आपको अपने किसी मित्र की ओर से कोई महत्वपूर्ण सूचना सुनने को मिल सकती है। यदि आप नौकरी को छोड़कर कोई व्यवसाय करना चाहते हैं,तो उसके लिए आज का दिन बेहतर रहने वाला है। सामाजिक कार्यों में आप बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे,जिससे आपकी साख भी चारों ओर फैलेगी। पारिवारिक रिश्ते में मजबूती आएगी। यदि कुछ अनबन चल रही थी,तो वह आज दूर होगी। आपको कुछ नकारात्मक सोच वाले लोगों से दूर रहने की आवश्यकता है,नहीं तो आपकी सोच में भी बदलाव आ सकता है। संतान आपकी उम्मीदों पर खरी उतरेगी,जिसे देखकर आपका मन प्रसन्न रहेगा
 
मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)
आज का दिन आपका पारिवारिक जीवन सुखमय रहने वाला है। आप अपने किसी भी काम को करने के लिए निसंकोच आगे बढ़ेंगे और आप किसी की भी परवाह नहीं करेंगे। आपकी वाणी आपको मान सम्मान दिलवाएगी। बैंकिंग क्षेत्रों में कार्यरत लोग किसी बड़ी स्कीम में अपना धन लगा सकते हैं,जिससे उन्हें अच्छी बचत हो सकती हैं। आपको आज वाणी की मधुरता को बनाए रखना बेहतर रहेगा,तभी आप लोगों से अपना काम आसानी से निकलवा पाएंगे। आपको किसी नए रिश्ते को बनाने का भी मौका मिलेगा।
 
कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope) 
आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहने वाला है। राजनीति क्षेत्रों में कार्यरत लोगों की छवि और निखरेंगी। उन्हें किसी बड़े नेता से मिलने का मौका मिल सकता है। यदि आप किसी संपत्ति का सौदा करने जा रहे हैं,तो उसके चल-अचल पहलुओं को स्वाधीनता से जांच लें।  जीवन में कुछ तनाव पनप सकता है,लेकिन आप उसे आपसी बातचीत के जरिए समाप्त करने में कामयाब रहेंगे। आपकी कोई पिछली की गई गलती कार्यक्षेत्र में अधिकारियों के सामने उजागर हो सकती है,जिसके लिए आपको डांट भी खानी पड़ सकती है। आप कुछ धन अपनी शान शौकत की चीजों पर भी खर्च करेंगे।
 
सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए लेनदेन के मामले में सावधानी बरतने के लिए रहेगा। आपको अपने किसी विदेश में रह रहे परिजन से कोई शुभ सूचना सुनने को मिल सकती है,लेकिन आपको किसी काम के चलते अक्समात यात्रा पर जाना पड़ सकता है। आप घर व बाहर व्यस्त रहने के कारण परिवार के सदस्यों के लिए समय नहीं निकाल पाएंगे। आपको किसी निवेश संबंधी योजना के पूरे नियमों को समझ कर ही निवेश करना होगा,नहीं तो आप कहीं गलत जगह धन का निवेश कर सकते हैं। आपको किसी से धन उधार मांगने से बचना होगा,नहीं तो आपको उसे उतार पाना मुश्किल होगा।
 
कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। आप आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए यदि कुछ प्रयास करेंगे,तो उसमें आप सफल रहेंगे। आपको एक से अधिक स्त्रोतों से आय प्राप्त हो सकते है। करियर को लेकर यदि कुछ लोग परेशान चल रहे थे,तो उनकी वह चिंता भी समाप्त होगी। विद्यार्थी खेल प्रतियोगिता में भाग लेकर विजय प्राप्त करेंगे, जिससे अपना व परिवार के लोगों का नाम रोशन करेंगे। आज आपके आकर्षण को देखकर आपके शत्रु आपस में लड़कर ही नष्ट हो जाएंगे। बिजनेस कर रहे लोगों को आज सावधान रहने की आवश्यकता है।
 
तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope) 
आज का दिन आपकी पद प्रतिष्ठा में वृद्धि लेकर आएगा। वरिष्ठ सदस्य यदि आपको कोई सलाह दें,तो आप उस पर चलें इससे आपको लाभ होगा। आपकी आर्थिक स्थिति को मजबूती मिलेगी। आपको आज किसी के मिलने से अहंकार की भावना नहीं लानी है। आपको शासन सत्ता के गठजोड़ का भी लाभ मिलता दिख रहा है। आपके किसी काम के पूरे होने की संभावना नहीं थी और उसके पूरा होने से आपका आत्मविश्वास और बढ़ेगा और कार्यक्षेत्र में आप अधिकारियों का भरोसा जीतने में भी कामयाब रहेंगे।
 
वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा। आज आपके कुछ व्यापार संबंधी योजनाएं गति पकड़ सकती है जिसके आपको अच्छा लाभ मिलेगा। आज भाग्य के दृष्टिकोण से आपके लिए दिन उत्तम रहने वाला है। यदि आज लंबी दूरी की यात्रा पर जाने का मौका मिलेगा तो अवश्य जाएं इससे आपको कोई अच्छी सूचना भी सुनने को मिल सकती है आपको आज बड़प्पन दिखाते हुए किसी काम को करने के लिए आगे बढ़ना होगा नहीं तो आपको समस्या होगी। विद्यार्थियों को आज विदेश जाकर शिक्षा ग्रहण करने का मौका मिल सकता है।
 
धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आपके कुछ पुराने कानूनी मामले फिर से उभर सकते हैं,जिनके लिए आपको कोर्ट कचहरी के चक्कर भी काटने पड़ेंगे। सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोग अपनी योजनाओं पर ध्यान लगाएं,तभी वह अपने जन समर्थन में इजाफा कर पाएंगे। आपको अपने स्वास्थ्य के प्रति भी सचेत रहने की आवश्यकता है। आप अपने परिजनों से  कोई सीख लेंगे,जो आगे चलकर उनके काम आएगी। आप अपनी आपसी सूझबूझ से ही किसी कार्य को करें। किसी से बहसबाजी में ना पड़े,नहीं तो समस्या हो सकती है।
 
मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)
आज का दिन आपके पारिवारिक रिश्तो में जुड़ाव लेकर आएगा। आपकी अपने कुछ नए परिचितों से मुलाकात होगी और औधोगिक क्षेत्रों में आप आगे बढ़ेंगे और आपके धन-धान्य में बढ़ोतरी होने से आर्थिक स्थिति को मजबूती मिलेगी। मित्रों से संबंधों में यदि कुछ दरार चल रही थी,तो वह सुलझेगी। आप अपने कुछ आवश्यक कार्य को पूरा करने पर पूरा जोर दें नहीं तो वह बाद में आपके लिए परेशानी बन सकते हैं। करियर को लेकर यदि आप परेशान चल रहे हैं,तो आपको कोई बेहतर अवसर मिल सकता है।
 
कुंभ दैनिक राशिफल  (Aquarius Daily Horoscope)
आज का दिन आपको सावधान रहने की आवश्यकता है। आपका कोई लेनदेन से संबंधित मामला आपके लिए किसी नई समस्या को लेकर आ सकता सकता है। आप अपने बजट के मुताबिक खर्च करेंगे तो अच्छा रहेगा,नहीं तो आपको बाद में धन की कमी का सामना करना पड़ सकता है। आप कुछ सेवा भाव से कार्य में भी ध्यान लगाएंगे। आप अपने स्वभाव में विनम्रता को बनाए रखें,तो आपके लिए बेहतर रहेगा। आपके कामकाज में आज किसी लालच में आने से बचना होगा नहीं तो आप किसी गलत काम में फंस सकते हैं।
 
मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)
आज का दिन विद्यार्थियों को परीक्षा में जीत मिलने से उनका हौसला और बुलंद होगा। आप उत्साह से कार्य को पूरा करेंगे,जिससे आपका मनोबल भी ऊंचा होगा,लेकिन आज आपके ऊपर कुछ अतिरिक्त जिम्मेदारियों का बोझ आ सकता है,जिनसे आपको घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है। आपके व्यवहार से सभी प्रभावित रहेंगे और कामकाज कर रहे लोगों के लिए आज दिन बेहतर रहेगा। आपको बड़ों की बात सुनकर किसी कार्य को करना अच्छा लाभ दे सकता है। आप अपनी बुद्धि व विवेक से किसी सही निर्णय को समय पर लेकर अपना नुकसान होने से बचा सकते हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here