Wednesday, January 22, 2025
Home Astrology Nov 18/22: Vaidik Panchang and Horoscope

Nov 18/22: Vaidik Panchang and Horoscope

🌞~ आज का हिन्दू पंचांग ~🌞*
*⛅दिनांक – 18 नवम्बर 2022*
*⛅दिन – शुक्रवार*
*⛅विक्रम संवत् – 2079*
*⛅शक संवत् – 1944*
*⛅अयन – दक्षिणायन*
*⛅ऋतु – हेमंत*
*⛅मास – मार्गशीर्ष ( गुजरात एवं महाराष्ट्र में कार्तिक मास )*
*⛅पक्ष – कृष्ण*
*⛅तिथि – नवमी सुबह 09:33 तक तत्पश्चात दशमी*
*⛅नक्षत्र – पूर्वाफाल्गुनी रात्रि 11:08 तक तत्पश्चात उत्तराफाल्गुनी*
*⛅योग – वैधृति रात्रि 01:12 तक तत्पश्चात विष्कभ*
*⛅राहु काल – सुबह 11:02 से 12:25 तक*
*⛅सूर्योदय – 06:55*
*⛅सूर्यास्त – 05:55*
*⛅दिशा शूल – पश्चिम दिशा में*
*⛅ब्राह्ममुहूर्त – प्रातः 05:11 से 06:03 तक*
*⛅निशिता मुहूर्त – रात्रि 11:59 से 12:51 तक*
 
*🔹पारिवारिक कलहनाशक प्रयोग🔹*
 
*🔹पति-पत्नी में झगड़ा हो गया हो और उसका शमन करना हो तो पति-पत्नी दोनों पार्वती जी को तिलक करके उनकी ओर एकटक देखें तथा प्रार्थना करें । अगर पति पत्नी को निकाल देना चाहता हो तो पत्नी यह प्रयोग करें । इससे झगड़ा शांत हो जायेगा ।*
 
*🔹काम धंधे में सफलता न मिलती हो तो…🔹*
 
*🔹 काम धंधे में सफलता न मिलती हो तो २१ बार ये गीता का आखरी श्लोक बोलें…*
 
 *” यत्र योगेश्वरः कृष्णो यत्र पार्थो धनुर्धरः ।*
*तत्र श्रीर्विजयो भूतिर्ध्रुवा नीतिर्मतिर्मम ।।78।। “* 
 
*२१ बार न बोल सकें तो कम से कम १ बार तो बोलें और शांत हो जाएँ ।*
 
*🔹सर्दियों में सेहत का खजाना : राजमा🔹*
 
*🌹 प्रोटीन्स व खनिजों से भरपूर राजमा स्वादिष्ट, अत्यंत बलकारक तथा पुष्टिदायी दलहन है । यह रुक्ष, वातकारक व पचने में भारी होता हैं । इस मे कैल्शियम, मैंगनीज, फोस्फोरस, लौह, कैरोटिन, थायमिन, राइबोफ्लाविन, नायसिन, विटामिन k, B, C आदि पोषक तत्व पाये जाते हैं ।*
 
*🔹राजमा खाने के इतने लाभ!🔹*
 
*🌹1. यह शरीर की रक्त-शर्करा को संतुलित बनाये रखता है अतः मधुमेह में लाभदायी है ।*
 
*🌹2. यह चरबी को बढ़ने नहीं देता, इससे मोटापा में भी लाभदायी है ।*
 
*🌹3. यह हड्डियों को मजबूत बनाता है ।*
 
*🌹4. यह आँखों, बाल व मांसपेशियों के लिए हितकारी है ।*
 
*🌹5. स्तनपान कराने वाली माताओं के दूध की पौष्टिकता को बढ़ाता है ।*
 
*🌹6. इसका सेवन करनेबाली गर्भवती महिलाओं में फॉलिक एसिड की कमी नही होती, जिससे गर्भस्थ शिशु का विकाश ठीक से होता है ।*
 
*🌹7. यह कोलेस्ट्रॉल व उच्च रक्तचाप को संतुलित रखने में मदद करता है ।*
 
*🔹राजमा का पूरा लाभ पाने हेतु🔹*
 
*🌹 लोग राजमा को स्वादिष्ठ बनाने के लिए इसमें अधिक मात्रा में तेल, मसाला, प्याज आदि ग्रेवी बना डालते है । इससे राजमा के गुणों में कमी आ जाती हैं । और स्वास्थ्य को हानि पहुँचती है । पूरा लाभ लेने के लिए रात्रि में राजमा को गरम पानी में भिगो दें । सुबह नरम होने तक उबालें और अदरक, हींग, हल्दी, मीर्च, धनिया आदि डाल कर रसेदार सब्जी बनायें ताकि पचने में सुलभ हो ।*
 
*🔹सावधानियाँ- 🔹*
 
*🌹1. राजमा अधिक मात्रा से सेवन करने से गैस, पेटदर्द, कब्ज, उल्टी तथा मांसपेशियों से सम्बंधित समस्याएँ हो सकती हैं ।*
 
*🌹2. यह पचने में भारी होता है अतः इसका सेवन लगातार न करें । इसे सुबह के भोजन में खायें, रात के भोजन में नहीं खायें ।*
 
*🌹3. जिनकी जठराग्नि मंद है वे लोग तथा किसी भी विमारी में विशेषतः जोड़ों के दर्द तथा वातरक्त व्याधि में एवं वर्षा ऋतु में इसका सेवन न करें ।*
 
🙏🏻 हर हर महादेव 🙏🏻
🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞
🌷 *आरती के दीये* 🌷
🔥 *आरती करने में सम संख्या में दीये जलाते हैं तो फायदा नहीं होता l जैसे 4 दीये, 6 दीये, 8 दीये जलाओ तो फायदा नहीं होता l एकम दीये जलाओ (विषम संख्या में) 1-3-5-7-9-11 जलाओ तो उससे विशेष फायदा होता है l ये दीप विज्ञान का, भक्ति विज्ञान का बड़ा सूक्ष्म सिद्धांत है l*
🙏🏻 *
             🌞~*वैदिक पंचांग*
 
 ~🌞न करें ये गलतियां 
 
कुंडली में बैठे शनि यदि अशुभ फल दे रहे हैं तो कुछ बातों का विशेष ध्यान रखें. ऐसे कार्य न करें जिससे शनि की नाराजगी बढ़े. शनि को शांत करने के लिए इन बातों का ध्यान रखें-
पशु-पक्षी और जीव-जंतुओं को हानि न पहुंचाएं.
 
कमजोर लोगों का शोषण न करें.
 
धन का प्रयोग गलत कामों के लिए न करें.
 
असहाय और कमजोर लोगों की मदद करें.
 
कुष्ठ रोगियों की सेवा करें.
 
सर्दियों में जरूरतमंद व्यक्तियों को काले कंबल का दान करें.
 
दूसरों की निंदा न करें. 
 
किसी को धोखा न दें.
 
 
शनि महामंत्र (Shani Mantra)
ॐ निलान्जन समाभासं रविपुत्रं यमाग्रजम।
छायामार्तंड संभूतं तं नमामि शनैश्चरम॥
 
 
शनि दोष निवारण मंत्र
ऊँ त्रयम्बकं यजामहे सुगंधिम पुष्टिवर्धनम।
उर्वारुक मिव बन्धनान मृत्योर्मुक्षीय मा मृतात।।
 
 
शनिवार के दिन मंत्रों की एक माला जाप करने से शनि की अशुभता को दूर करने में मदद मिलती है. इसके साथ ही शनि चालीसा का पाठ भी लाभकारी माना गया है. इसके साथ ही शनिवार को शनि देव से जुड़ी चीजों का दान भी कर सकते हैं.
 
🌷 *खांसी* 🌷
😣 *आधा चम्मच तुलसी का रस और उतना ही अदरक का रस मिलाकर लेने से लाभ होता है l*
🙏🏻 *
             🌞~*वैदिक पंचांग* ~🌞
 
🌷 *प्रार्थना का तरीका* 🌷
🙏🏻 *असफलता की पीड़ा से पीड़ित होकर जब हम शांत होते हैं तो फिर विधान हमें सामर्थ्य, सत्बुद्धि और सत्प्रेरणा देता है l जब आप थक जाओ तो एकांत में बैठकर प्रार्थना करके थोड़ा शांत हो जाओ l कैसी भी समस्याएं व दुःख, प्रार्थना करके शांत होने की पद्धति आपके हाथ आ गयी तो 8 वी, नहीं तो 9 वी प्रार्थना में तो तुम्हारी आवाज़ परम सत्ता तक पहुँच जाती है और आपको मदद मिलती ही है, बिलकुल पक्की बात है l*

Best sellers

              🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞
🙏🏻🌷💐🌸🌼🌹🌻🍀🌺🙏🏻
 
अंक ज्योतिष का सबसे आखरी मूलांक है नौ। आपके जन्मदिन की संख्या भी नौ है। आप सही मायनों में उत्साह और साहस के प्रतीक हैं। मंगल ग्रहों में सेनापति माना जाता है। अत: आप में स्वाभाविक रूप से नेतृत्त्व की क्षमता पाई जाती है। लेकिन आपको बुद्धिमान नहीं माना जा सकता।
 
मंगल के मूलांक वाले चालाक और चंचल भी होते हैं। आपको लड़ाई-झगड़ों में भी विशेष आनंद आता है। आपको विचित्र साहसिक व्यक्ति कहा जा सकता है। यह मूलांक भूमि पुत्र मंगल के अधिकार में रहता है। आप बेहद साहसी हैं। आपके स्वभाव में एक विशेष प्रकार की तीव्रता पाई जाती है।
 
 
शुभ दिनांक : 9, 18, 27
 
शुभ अंक : 1, 2, 5, 9, 27, 72
शुभ वर्ष : 2025, 2036, 2045
 
ईष्टदेव : हनुमान जी, मां दुर्गा।
 
शुभ रंग : लाल, केसरिया, पीला
 
कैसा रहेगा यह वर्ष
राजनैतिक व्यक्ति सफलता का स्वाद चख सकते हैं। मित्रों स्वजनों का सहयोग मिलने से प्रसन्नता रहेगी। आप अपनी शक्ति का सदुपयोग कर प्रगति की और अग्रसर होंगे। पारिवारिक विवाद सुलझेंगे। महत्वपूर्ण कार्य योजनाओं में सफलता मिलेगी। नौकरी में आ रही बाधा दूर होगी। स्वास्थ्य भी ठीक रहेगा। अधिकार क्षेत्र में वृद्धि संभव है।
 
मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope)
आज आपको किसी भी निर्णय को बुद्धि विवेक से लेना होगा। व्यक्तिगत मामलों में आज आप अच्छा प्रदर्शन करेंगे। घर परिवार में सुख शांति बनी रहेगी। आज आप भावनात्मक मामलों में सकारात्मकता बनाए रखें तो आपके लिए बेहतर रहेगा। प्रेम जीवन जी रहे लोग आज साथी की बातों पर आंख मूंदकर भरोसा करने से बचें। विद्यार्थियों को परीक्षा में जीत मिलने से वह प्रसन्न रहेंगे। जो लोग नौकरी की तलाश में दर-दर भटक रहे हैं। उन्हें भी आज कोई शुभ सूचना सुनने को मिल सकती है। आज आप अपने घर परिवार में सुख सुविधाओं की कुछ वस्तुओं की खरीदारी कर सकते हैं।
 
वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए किसी की कही-सुनी बातों पर भरोसा करने से बचना होगा। कार्यक्षेत्र में अधिकारी आपके काम से प्रसन्न रहेंगे और आपको दिए गए सुझावों पर भी अमल करेंगे। आपको विनम्रता व विवेक से काम लेना होगा। यदि किसी बात पर आपको क्रोध आए,तो भी आपको धैर्य बनाए रखना होगा। आपकी वाणी की सौम्यता आज आपको मान सम्मान दिलाएगी। आपको आज जीवनसाथी का सहयोग व सानिध्य मिलने से काफी सारी समस्याएं हल होंगी। आपको आज किसी आवश्यक जानकारी के मिलने पर तुरंत उसे किसी से शेयर नहीं करना है।
 
मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए अनुकूल परिणाम लेकर आएगा। आपको कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां जुटाने को मिल सकती है। आपका कोई मित्र आपके साथ छल कर सकता है,जिसे आपको अपनी चतुर बुद्धि का प्रयोग करके पहचानना होगा। कार्यक्षेत्र में आपके साहस व पराक्रम में वृद्धि होगी। आप लोगों से मेलजोल बढ़ाने में कामयाब रहेंगे। भाईचारे को बढ़ावा मिलेगा और आप किसी नए काम की शुरुआत कर सकते हैं,लेकिन आपको आलस्य को दूर भगाकर आगे बढ़ना होगा। आपके किसी संपत्ति की प्राप्ति की अभिलाषा आज पूरी होगी। 
 
कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope) 
आज का दिन आपके मान सम्मान में वृद्धि लेकर आएगा। आपको परिवार के किसी सदस्य से कोई वादा बहुत ही सोच विचार करना होगा। यदि आपने जीवनसाथी के लिए किसी नए व्यवसाय को करने का सोचा है,तो अभी कुछ समय रुकना बेहतर रहेगा। घर में आज अतिथि आगमन होने से आपका धन खर्च बढ़ सकता है। जनकल्याण की भावना बनी रहेगी। यदि किसी यात्रा पर जाएं,तो उसमें अपने कीमती सामानों की सुरक्षा अवश्य करें,नहीं तो उनके खोने व चोरी होने का भय बना हुआ है। कारोबार में तेजी आने से आप अच्छा लाभ आसानी से कमा पाएंगे। आज आप अपने संस्कारों पर पूरा जोर देंगे।
 
सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए आर्थिक दृष्टिकोण से उत्तम रहने वाला है। आपकी साख चारों ओर फैलने से आपको खुशी होगी। नवविवाहित जातकों के जीवन में किसी नए मेहमान की दस्तक हो सकती है। आप अपना एक अलग नजरिया बनाए रखेंगे और अपनी लंबित पड़ी हुई योजनाओं को फिर से शुरू कर सकते हैं। आप किसी सरकारी योजना का पूरा लाभ उठाएंगे। आप किसी काम को करने में निसंकोच आगे बढ़ेंगे,लेकिन आपको अपनी पिछली की गई गलती से सबक लेना होगा। यदि आपके ऊपर कुछ पुराना कर्ज है,तो आप उसे भी काफी हद तक उतारने में सफल रहेंगे।
 
कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)
आज का दिन आपके सम्मान में वृद्धि लेकर आएगा। धर्म के कार्यों में आप पूरी रुचि दिखाएंगे। आपको किसी आवश्यक कार्य को जल्दबाजी में पूरा करना होगा,लेकिन परिवार के किसी सदस्य के करियर से संबंधित फैसला बहुत ही सोच विचार कर लें तो आपको लिए बेहतर रहेगा। कुछ खर्चों से आप परेशान रहेंगे। आपको अपने परिजनों का पूरा समर्थन मिलेगा। आपकी कोई पिछली की गई गलती से आपको सबक लेना होगा। किसी निवेश में आप उसकी पूरी जानकारी लेकर ही निवेश करें,तो बेहतर रहने वाला है। जो लोग धार्मिक कार्यक्रमों से जुड़े हैं,उन्हें नाम व शोहरत कमाने का मौका मिलेगा।
 
तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope) 
आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहने वाला है। आपको छोटे व्यापारियों को मन मुताबिक लाभ मिलने से उनकी प्रसन्नता का ठिकाना नहीं रहेगा,लेकिन आज किसी को बिना मांगे सलाह देने से बचें। कार्यक्षेत्र में कुछ नई उपलब्धियां हासिल कर सकेंगे। प्रतिस्पर्धा के क्षेत्र में भी आप पूरी रुचि दिखाएंगे। आपको किसी काम को अपने अधिकारियों के नेतृत्व में करना बेहतर रहेगा,नहीं तो आपसे कोई गलती हो सकती है। आज आप धन-धान्य से भरपूर होने के कारण परिवार के किसी सदस्य से किए हुए वादे को आसानी से पूरा कर पाएंगे।
 
वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)
आज का दिन आपके पद-प्रतिष्ठा में वृद्धि लेकर आएगा। कारोबार में उछाल आने से आपका करियर और चमकेगा। पैतृक संपत्ति संबंधित मामले में आप चुप्पी बनाए रखें,तो आपके लिए बेहतर रहने वाला है। आपको शासन-सत्ता का पूरा सहयोग मिलता दिख रहा है। विद्यार्थियों को किसी प्रकार के पुरस्कार से सम्मानित किया जा सकता है। परिवार के सदस्यों के साथ किसी शुभ मांगलिक कार्यक्रम में सम्मिलित हो सकते हैं। ससुराल पक्ष के लोगों से आपको मान सम्मान मिलेगा,लेकिन आप किसी वाद विवाद में ना पड़े,तो आपके लिए बेहतर रहेगा और आप किसी अनुभवी व्यक्ति से सलाह मशवरा करके अपने कुछ समस्याओं को हल कर सकते हैं।
 
धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)
आज आप अध्यात्म के कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे और आपके कुछ लक्ष्य आपको नजर आएंगे,जिनको पूरा करने के लिए आप पूरी मेहनत करेंगे। यदि विद्यार्थियों ने किसी परीक्षा को दिया था,तो आज उसके परिणाम आ सकते हैं। आप धार्मिक गतिविधियों से जुड़कर नाम व शोहरत कमा सकते हैं। आप मित्रों के साथ किसी मनोरंजन के कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। यदि सेहत में कुछ समस्या बनी हुई है,तो आज उसमें सुधार हो सकता है। घर परिवार में किसी पूजा पाठ में भजन कीर्तन आदि का आयोजन होने से परिजनों का आना जाना लगा रहेगा।
 
मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)
आज का दिन आपको जल्दबाजी में किसी भी कार्य को करने से बचना होगा और आपको घर परिवार में जिम्मेदारियों का बोझ उतना ही उठाना होगा,जितनी आप निभा सके और अक्समात आपको छोटी दूरी की यात्रा पर जाना पड़ सकता है। आपको किसी भी जोखिम भरे काम में हाथ डालने से पहले किसी अनुभवी व्यक्ति से सलाह मशवरा अवश्य करना होगा। आप बड़ों की बात सुने और उनकी बात का मान रखें,तभी आप कुछ अच्छे काम कर पाएंगे। कार्यक्षेत्र में स्थितियां सामान्य बनी रहेंगी। व्यवसाय में आप सूझबूझ दिखाकर आगे बढ़े,तभी आपको कुछ अच्छी डील फइनल करने को मिलेंगी।
 
कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)
आज का दिन गृहस्थ जीवन जी रहे लोगों के लिए दिन खुशनुमा रहेगा। अपने साथी का प्रेम और गहरा होगा और वह घूमने-फिरने जा सकते हैं,लेकिन पारिवारिक रिश्तों में आप सामंजस्य बनाए रखें। व्यवसाय में आपको लाभ अधिक मिलेगा। आप किसी भी आवश्यक कार्य को कल पर ना टालें,नहीं तो बाद में समस्या हो सकती है। आपको कुछ मोर्चों में सकारात्मक परिणाम मिलते दिख रहे हैं। साझेदारी में आपने यदि किसी व्यवसाय को किया हुआ है,तो उसमें आप अच्छा लाभ कमाने में कामयाब रहेंगे,लेकिन आपके कुछ निजी मामले कानून में चल रहे हैं,तो फैसला आपके पक्ष में आ सकता है।
 
मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए मेहनत भरा रहेगा। आपको कार्यक्षेत्र में किसी दूसरे के बीच बोलने से बचना होगा,नहीं तो उन्हे अधिकारियों से डाटं खानी पड़ सकती है। आप आज यदि अपने बजट पर ही चलेंगे,तो आप कुछ सेविंग करने में भी कामयाब रहेंगे। आपको अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभाना होगा,नहीं तो समस्या आ सकती है। नौकरी में कार्यरत लोग अपनी मेहनत व लगन से आगे बढ़ेंगे। आपको अपनी वाणी से कुछ भी तर्कशील बातें करने से बचना होगा। घर परिवार में आप लोगों का भरोसा जीत जीत सकते हैं,लेकिन आप किसी के साथ भ्रम और बहकावे में ना आए,नहीं तो वह आपका फायदा उठा सकता है
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular