Wednesday, January 22, 2025
Home Astrology April18/23: Vaidik Panchang and Horoscope

April18/23: Vaidik Panchang and Horoscope

🙏🏻 हर हर महादेव 
🌞~ आज का हिन्दू पंचांग ~🌞
*⛅दिनांक – 18 अप्रैल 2023*
*⛅दिन – मंगलवार*
*⛅विक्रम संवत् – 2080*
*⛅शक संवत् – 1945*
*⛅अयन – उत्तरायण*
*⛅ऋतु – वसंत*
*⛅मास – वैशाख (गुजरात, महाराष्ट्र में चैत्र)*
*⛅पक्ष – कृष्ण*
*⛅तिथि – त्रयोदशी दोपहर 01:27 तक तत्पश्चात चतुर्दशी*
*⛅नक्षत्र – उत्तर भाद्रपद रात्रि 01:01 तक तत्पश्चात रेवती*
*⛅योग – इन्द्र शाम 06:10 तक तत्पश्चात वैधृति*
*⛅राहु काल – शाम 03:50 से 05:26 तक*
*⛅सूर्योदय – 06:17*
*⛅सूर्यास्त – 07:01*
*⛅दिशा शूल – उत्तर दिशा में*
*⛅ब्राह्ममुहूर्त – प्रातः 04:47 से 05:32 तक*
*⛅निशिता मुहूर्त – रात्रि 12:16 से 01:02 तक*
*⛅व्रत पर्व विवरण – मासिक शिवरात्रि*
*⛅विशेष – त्रयोदशी को बैंगन खाने से पुत्र का नाश होता है । (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*
*चतुर्दशी के दिन स्त्री-सहवास तथा तिल का तेल खाना और लगाना निषिद्ध है । (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*
 
*🌹 मासिक शिवरात्रि : 18 अप्रैल 2023*🌹
 
*🌹कर्ज मुक्ति हेतु -*
 
*🌹 हर मासिक शिवरात्रि को सूर्यास्त के समय घर में बैठकर अपने गुरुदेव का स्मरण करके शिवजी का स्मरण करते-करते ये 17 मंत्र बोलें ! जिनके सिर पर कर्जा ज्यादा हो वो शिवजी के मंदिर में जाकर दिया जलाकर ये 17 मंत्र बोलें ! इससे कर्जे से मुक्ति मिलेगी ।*
 
🌹1)  *ॐ शिवाय नमः* 
🌹2) *ॐ सर्वात्मने नमः*
🌹3) *ॐ त्रिनेत्राय नमः*    
🌹4) *ॐ हराय नमः*
🌹5) *ॐ इन्द्रमुखाय नमः*  
🌹6) *ॐ श्रीकंठाय नमः*
🌹7) *ॐ सद्योजाताय नमः* 
🌹8) *ॐ वामदेवाय नमः*
🌹9) *ॐ अघोरहृदयाय नम:* 
🌹10) *ॐ तत्पुरुषाय नमः*
🌹11) *ॐ ईशानाय नमः*     
🌹12) *ॐ अनंतधर्माय नमः*
🌹13) *ॐ ज्ञानभूताय नमः* 
🌹14) *ॐ अनंतवैराग्यसिंघाय नमः*
🌹15) *ॐ प्रधानाय नमः*   
🌹16) *ॐ व्योमात्मने नमः* 
🌹17) *ॐ व्यूक्तकेशात्मरूपाय नम:*
 
*🔹अमावस्या – 20 अप्रैल 2023🔹*
 
*🔸19 अप्रैल सुबह 11:23 से 20 अप्रैल सुबह 09:41 तक ।*
 
*🔹नकारात्मक ऊर्जा मिटाने के लिए🔹*
 
*🔹घर में हर अमावस्या अथवा हर १५ दिन में पानी में खड़ा नमक (१ लीटर पानी में ५० ग्राम खड़ा नमक) डालकर पोछा लगायें । इससे नेगेटिव एनर्जी चली जाएगी । अथवा खड़ा नमक के स्थान पर गौझरण अर्क भी डाल सकते हैं ।*
 
*🔹नारियल पानी के लाभकारी प्रयोग🔹*
 
*🔹 मूत्र त्यागते समय जलन होने पर नारियल के पानी में गुड़ और हरा धनिया मिलाकर रोगी को पिलाने से राहत मिलती है ।*
 
*🔹 नारियल पानी यकृत की अनेक बीमारियों में लाभदायक है । उल्टी, हैजा, पेचिश, एसिडिटी, अल्सर, आदि में यह हितकर है I थकान तथा नाड़ी की तमाम गड़बड़ियाँ नारियल पानी से दूर हो जाती हैं ।*
 
*🔹 जिनकी दिल की धड़कन बढ़ जाती हो उन्हें हरे नारियल का पानी पीना चाहिए । शिशु के शरीर में जलीय अंश की कमी हो जाने पर उसे दूर करने के लिए यह एक आदर्श पेय है । महिलाओं के रक्तप्रदर में भी यह लाभदायक है ।*
 
*🔹 कच्चे नारियल का पानी चहरे पर मलने से चहरे के दाग-धब्बे व मुंहासों के निशान मिट जाते हैं और चेहरा सुन्दर हो जाता है I*
 
 
पंचक 
 
पंचक प्रारंभ : शनिवार, 15 अप्रैल 2023, शाम 06:44 बजे
 
पंचक समाप्त: बुधवार, 19 अप्रैल 2023 पूर्वाह्न 11:53 बजे
 
कृष्ण पक्ष एकादशी (वरुथिनी एकादशी, वैशाख, कृष्ण एकादशी)
रविवार, 16 अप्रैल 2023
15 अप्रैल 2023 को रात 08:45 बजे – 16 अप्रैल 2023 को शाम 06:14 बजे
 
कृष्ण पक्ष प्रदोष व्रत
सोमवार, 17 अप्रैल 2023
17 अप्रैल 2023 दोपहर 03:46 बजे – 18 अप्रैल 2023 दोपहर 01:27 बजे
 

Best deals

जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभ आशीष
अंक ज्योतिष का सबसे आखरी मूलांक है नौ। आपके जन्मदिन की संख्या भी नौ है। आप सही मायनों में उत्साह और साहस के प्रतीक हैं। मंगल ग्रहों में सेनापति माना जाता है। अत: आप में स्वाभाविक रूप से नेतृत्त्व की क्षमता पाई जाती है। लेकिन आपको बुद्धिमान नहीं माना जा सकता।
 
मंगल के मूलांक वाले चालाक और चंचल भी होते हैं। आपको लड़ाई-झगड़ों में भी विशेष आनंद आता है। आपको विचित्र साहसिक व्यक्ति कहा जा सकता है। यह मूलांक भूमि पुत्र मंगल के अधिकार में रहता है। आप बेहद साहसी हैं। आपके स्वभाव में एक विशेष प्रकार की तीव्रता पाई जाती है।
 
 
शुभ दिनांक : 9, 18, 27
 
शुभ अंक : 1, 2, 5, 9, 27, 72
 
 
शुभ वर्ष : 2025, 2036, 2045
 
ईष्टदेव : हनुमान जी, मां दुर्गा।
 
 
शुभ रंग : लाल, केसरिया, पीला
 
कैसा रहेगा यह वर्ष
राजनैतिक व्यक्ति सफलता का स्वाद चख सकते हैं। मित्रों स्वजनों का सहयोग मिलने से प्रसन्नता रहेगी। आप अपनी शक्ति का सदुपयोग कर प्रगति की और अग्रसर होंगे। पारिवारिक विवाद सुलझेंगे। महत्वपूर्ण कार्य योजनाओं में सफलता मिलेगी। नौकरी में आ रही बाधा दूर होगी। स्वास्थ्य भी ठीक रहेगा। अधिकार क्षेत्र में वृद्धि संभव है।
 
मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope) 
आज का दिन आपके लिए व्यस्तता भरा रहने वाला है। आपके घर किसी परिजन का आगमन होने से परिवार के सभी सदस्य व्यक्त रहेंगे, लेकिन आप दान पुण्य के कार्य में भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे। आपका किसी पुरानी योजना का आपको अच्छा लाभ मिलता दिख रहा है, लेकिन आपको अपने बढ़ते खर्चों पर लगाम लगाना बेहतर रहेगा। विदेशों से व्यापार करने कर रहे लोगों को आज कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। आप अपने कामों के सूची बनाकर चलेंगे, तो आपके लिए बेहतर रहेगा।
 
वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आपको अति उत्साहित होकर किसी काम को करने से बचना होगा और किसी जोखिम भरे काम में आप हाथ ना डालें, नहीं तो समस्या हो सकती है। संतान की शिक्षा में आ रही समस्याओं को लेकर आप अपने गुरुजनों से बातचीत कर सकते हैं। करियर को लेकर यदि परेशान चल रहे थे, तो उसमें भी आपको उछाल देखने को मिलेगा। आप सभी का भरोसा जीतने में कामयाब रहेंगे और मित्रों से आपको मिलने जुलने का मौका मिलेगा। कहीं घूमने फिरने जा सकते है।
 
मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए बाकी दिनों की तुलना में बेहतर रहने वाला है। आप अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभाएंगे और परिवार में सब एकजुट होकर चलने की कोशिश में लगे रहेंगे। कामकाज की तलाश कर रहे लोगों को कोई खुशखबरी सुनने को मिलती है। आप अपने पैतृक संपत्ति संबंधित मामलों में दूरी बनाकर रखें, तो आपके बेहतर रहेगा। आपको संतान से अपने मन की बात को कहने का मौका मिलेगा। संतान के विवाह में यदि कोई बाधा रही थी, तो वह आपके किसी भाई की मदद से दूर होती दिख रही है और सभी का सहयोग बना रहेगा।
 
 
कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope) 
आज का दिन आपके लिए लाभ के अवसर लेकर आने वाला है, लेकिन आप आज बड़े लाभ के चक्कर में काम पर ध्यान नहीं देंगे। कार्यक्षेत्र में आपको अपने सहकर्मी का पूरा सहयोग मिलेगा और आपकी धार्मिक कार्यों के प्रति आस्था और बढ़ेगी। आप अपने विश्वास से अपने माता-पिता का दिल जीतने में कामयाब रहेंगे। कोई गलती यदि आपसे हुई थी, तो उसके लिए आज आपको माफी मांगनी सकती है। विद्यार्थियों को अपनी शिक्षा में आ रही समस्याओं के लिए अपने गुरुजनों से बातचीत करनी होगी।
 
सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए उन्नति भरा रहने वाला है। आप किसी सरकारी काम में उसके नियमों पर पूरा ध्यान दें, नहीं तो कोई गलती हो सकती है और व्यापार में दिन आपके लिए सामान्य रहेगा। किसी शुभ कार्य को करने का आपको मौका मिल सकता है। यदि आपने किसी पर भरोसा किया था, तो वह आपके भरोसे को तोड़ सकता है और स्वास्थ्य में यदि कुछ समस्या पहले से आपको चल रही थी, तो आपके कष्टों में आज वृद्धि हो सकती है। आपको  किसी से धन उधार लेने से बचना होगा, क्योंकि आपको उसे उतार पाना मुश्किल होगा।
 
कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए धन संबंधित मामलों में अच्छा रहने वाला है। दांपत्य जीवन में चल रही समस्याओं से आपको छुटकारा मिलेगा। आपको किसी भूमि मकान दुकान आदि खरीदने का सपना पूरा होगा और आप शीघ्रता व भावुकता में कोई निर्णय ना लें । किसी कानूनी मामले में आज आपको जीत मिलती दिख रही है। यदि आपने परिवार में किसी सदस्य पर अत्यधिक भरोसा किया, तो वह उसे तोड़ सकता है। आपको व्यवसाय संबंधी कुछ योजनाओं को अपने पिता जी से पूछकर ही करना बेहतर रहेगा।
 
तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope) 
आज का दिन आपके लिए अत्यधिक मेहनत भरा रहने वाला है। कला कौशल में सुधार आएगा, लेकिन आपके कुछ विरोधी आपके बनते कामों में रोड़ा अटकाने की कोशिश में लगे रहेंगे। आपको फिर भी मेहनत करते रहना होगा, तभी आपको उसका फल मिलेगा, लेकिन यदि आपने व्यवसाय संबंधित कुछ काम को लेकर समस्या आ रही है, तो वह भी दूर होगी। व्यवसाय के मामलों में आपको पिताजी से सालाह मशवरा करना पड़ सकता है। आप किसी बड़े लाभ के चक्कर में छोटी योजना में धन ना लगाएं।
 
वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)
आज का दिन आपका स्वास्थ्य नरम गरम वाला है। आप अपने करीबियों का पूरा सहयोग बनाए रखेंगे। मित्रों के साथ आपको किसी पार्टी को करने का मौका मिलेगा और आप किसी नए काम की शुरुआत करने को लेकर सोच विचार कर सकते हैं। परिवार में यदि किसी सदस्य को कोई रोग सता रहा है, तो उसके कष्टों में आज वृद्धि हो सकती है। आप कोई काम माताजी की मर्जी के बिना ना करें, नहीं तो उन्हें आपकी कुछ बातें बुरी लग सकती है। आपको घूमने फिरने के दौरान आपको कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी।
 
धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए किसी नये वाहन को खरीदने के लिए रहेगा। भावनात्मक मामलों में दिन अच्छा रहने वाला है। पारिवारिक विषयों पर आप दूरी बनाए रखें। भावनात्मक प्रदर्शन पर आप पूरा जोर देंगे, लेकिन आप अपनों के साथ सामंजस्य बनाए रखें, नहीं तो उन्हें आपकी कोई बात बुरी लग सकती है। आप किसी काम को करने में ज्यादा उतावलापन ना दिखाएं, नहीं तो कोई गलती हो सकती है। नौकरी में कार्यरत लोगों के अधिकारों में वृद्धि होगी और संतान आपसे किसी वस्तु की फरमाइश कर सकती हैं, जिससे आपको पूरी अवश्य करना होगा। माता-पिता की सेवा में भी आप दिन का कुछ समय व्यतीत करेंगे।
 
मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए सुखद परिणाम लेकर आयेगा। आपको किसी सामाजिक कार्यक्रम में अपनी बात रखने का मौका मिलेगा। भाई बंधुओं से यदि कुछ बाद विवाद चल रहे थे, तो वह भी आज दूर होंगे और रक्त संबन्धी रिश्तों में मजबूती रहेगी। आपका कोई पुराना लेन देन चुकता हो सकता है। आपको किसी अनुभवी व्यक्ति से सलाह मश्वरे की आवश्यकता होगी। आप मित्रों के साथ किसी धार्मिक यात्रा पर जा सकते हैं, जो आपके लिए लाभदायक रहेगी।
 
कुंभ दैनिक राशिफल  (Aquarius Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है। आपको कोई वस्तु उपहार स्वरूप प्राप्त हो सकती है। आज आपके घर किसी अतिथि का आगमन होने से आपका धन खर्च भी बढ़ेगा। परिवार में किसी मांगलिक कार्य होने की वजह से परिजनों का आना जाना लगा रहेगा। आप सभी के साथ आदर सत्कार बनाए रखें और आप संस्कारों और परंपराओं पर पूरा जोर देंगे। आपकी धन-संपत्ति बढ़ने से आपको खुशी होगी, लेकिन आप सभी को साथ लेकर चलने की कोशिश में लगे रहेंगे।
 
मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope) 
आज के दिन आपके चारों ओर का वातावरण सुखमय रहने वाला है। यदि आप करियर को लेकर परेशान चल रहे थे, तो उसमें उछाल देखने को मिलेगा। व्यवसाय कर रहे लोगों की दीर्घकालीन योजनाओं को गति मिलेगी और आप अपनों से ज्यादा औरों के कामों पर ध्यान देंगे, जिससे आपको थोड़ी समस्या तो होगी। संतान के विवाह से संबंधित कोई महत्वपूर्ण फैसला परिवार के सदस्यों से पूछकर लें, तो आपके लिए बेहतर रहेगा और आप सबके हित की बात करेंगे, लेकिन लोग आपसे किसी बात को लेकर नाराज रहेंगे।
Read more

April 17/23: Vaidik Panchang and Horoscope













 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular