Shopping cart

Magazines cover a wide array subjects, including but not limited to fashion, lifestyle, health, politics, business, Entertainment, sports, science,

Astrology

6 November 2024: Vaidik Panchang and Horoscope

Email :65

वैदिक पंचांग (Vaidik Panchang)
🌤️ दिनांक – 06 नवम्बर 2024
🌤️ दिन – बुधवार
🌤️ विक्रम संवत – 2081
🌤️ शक संवत -1946
🌤️ अयन – दक्षिणायन
🌤️ ऋतु – हेमंत ॠतु
🌤️ मास – कार्तिक
🌤️ पक्ष – शुक्ल
🌤️ तिथि – पंचमी रात्रि 12:41 तक तत्पश्चात षष्ठी
🌤️ नक्षत्र – मूल सुबह 11:00 तक तत्पश्चात पूर्वाषाढा
🌤️ योग – सुकर्मा सुबह 10:51 तक तत्पश्चात धृति
🌤️ राहुकाल – दोपहर 12:22 से दोपहर 01:47 तक
🌤️ सूर्योदय 06:45
🌤️ सूर्यास्त – 5:58
👉 दिशाशूल – उत्तर दिशा मे
🚩 व्रत पर्व विवरण – लाभ पंचमी,पांडव-ज्ञान पंचमी
💥 विशेष – पंचमी को बेल खाने से कलंक लगता है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)

🌷 छठ पर्व 🌷
🙏🏻 07 नवम्बर, गुरुवार को छठ पूजा है। इस दिन मुख्य रूप से भगवान सूर्य की पूजा की जाती है। हिंदू धर्म में सूर्य को साक्षात भगवान माना गया है, क्योंकि वे रोज हमें दर्शन देते हैं और उन्हीं के प्रकाश से हमें जीवनदायिनी शक्ति प्राप्त होती है। धर्म शास्त्रों के अनुसार, रोज सूर्य की उपासना करने से सभी मनोकामनाएं पूरी हो सकती हैं।
🌞 पूजा विधि
छठ की सुबह ब्रह्ममुहूर्त में उठकर शौच आदि कार्यों से निवृत्त होकर नदी के तट पर जाकर आचमन करें तथा सूर्योदय के समय शरीर पर मिट्टी लगाकर स्नान करें। इसके बाद पुन: आचमन कर शुद्ध वस्त्र धारण करें और सप्ताक्षर मंत्र- ॐ खखोल्काय स्वाहा से सूर्यदेव को अर्घ्य दें।
🌞 इसके बाद भगवान सूर्य को लाल फूल, लाल वस्त्र व रक्त चंदन अर्पित करें। धूप-दीप दिखाएं तथा पीले रंग की मिठाई का भोग लगाएं। अंत में हाथ जोड़कर सूर्यदेव से प्रार्थना करें। इसके बाद नीचे लिखे शिव प्रोक्त सूर्याष्टक का पाठ करें-
🌷 आदिदेव नमस्तुभ्यं प्रसीद मम भास्कर।
दिवाकर नमस्तुभ्यं प्रभाकर मनोस्तु ते।।
सप्ताश्चरथमारूढं प्रचण्डं कश्यपात्ममज्म।
श्वेतपद्मधरं देवं तं सूर्यं प्रणमाम्यहम्।।
लोहितं रथमारूढं सर्वलोकपितामहम्।
महापापहरं देवं तं सूर्यं प्रणमाम्यम्।।
त्रैगुण्यं च महाशूरं ब्रह्मविष्णुमहेश्वरम्।
महापापहरं देवं तं सूर्यं प्रणमाम्यम्।।
बृंहितं तेज:पुजं च वायु माकाशमेव च।
प्रभुं च सर्वलोकानां तं सूर्यं प्रणमाम्यहम्।।
बन्धूकपुष्पसंकाशं हारकुण्डलभूषितम्।
एकचक्रधरं देवं तं सूर्यं प्रणमाम्यहम्।।
तं सूर्यं जगत्कर्तारं महातेज: प्रदीपनम्।
महापापहरं देवं तं सूर्यं प्रणमाम्यहम्।।
तं सूर्य जगतां नाथं ज्ञानविज्ञानमोक्षदम्।
महापापहरं देवं तं सूर्यं प्रणामाम्यहम्।।
🙏🏻 इस प्रकार सूर्य की उपासना करने से मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है।

🌷 सूर्य षष्ठी 🌷
🙏🏻 कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि को भगवान सूर्य की पूजा करने का विधान है। इस पर्व को सूर्य षष्ठी व्रत के रूप में मनाया जाता है। इस बार ये व्रत 07 नवम्बर, गुरुवार को है। यह दिन सूर्य की पूजा और उससे जुड़े उपाय करने के लिए खास माना जाता है।
➡ घर की 8 खास जगहों पर रखें तांबे के सूर्य, हर काम में मिलेगा दोगुना फल
👉🏻 वास्तु पंच तत्वों पर आधारित है । ये पंच तत्व है अग्नि, वायु, पानी, पृथ्वी व आकाश । सूर्य भी अग्नि का ही स्वरूप माना गया है । सूर्य भी वास्तु शास्त्र को प्रभावित करता है । अगर वास्तु अनुसार घर की इन 8 जगहों पर तांबे के सूर्य को दीवार पर लगाया जाएं तो हर इच्छा पूरी की जा सकती है ।
🚩 रात 12 से 3 बजे तक सूर्य पृथ्वी के उत्तरी भाग में होता है । उत्तर धन की दिशा होती है । अगर धन की कमी हो तो घर में जहां कीमती वस्तुओं या जेवरात आदि रखें हो, वहां तांबे की सूर्य प्रतिमा लगाने से घर में कभी पैसों की कमी नहीं होती ।
🚩 रात 3 से सुबह 6 बजे तक सूर्य पृथ्वी के उत्तर-पूर्वी भाग में होता है । यह समय चिंतन व अध्ययन का होता है । बच्चे पढ़ाई में कमजोर हो तो स्टडी रुम या बच्चों के कमरे में सूर्य प्रतिमा लगाने से पढ़ाई में सफलता मिलती है ।
🚩 सुबह 6 से 9 बजे तक सूर्य पृथ्वी के पूर्वी हिस्से में रहता है । इस समय सूर्य की रोशनी रोगों से बचाती है । घर में अगर बीमारियाँ ज्यादा हो तो हाॅल में सूर्य प्रतिमा लगानी चाहिए, जहां घर के सभी सदस्य ज्यादा से ज्यादा समय बिताते हों ।
🚩 सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक सूर्य पृथ्वी के दक्षिण-पूर्व में होता है । यह समय भोजन पकाने के लिए उत्तम होता है । इसलिए घर के किचन में तांबे की सूर्य प्रतिमा लगाने से घर में कभी अन्न की कमी नहीं होती ।
🚩 दोपहर 12 से 3 बजे के दौरान सूर्य दक्षिण में होता है, इसे विश्रांति काल (आराम का समय) मानते है । अगर घर में अशांति या झगड़े का माहौल रहता है तो घर के मुखिया के बेडरूम में सूर्य प्रतिमा लगाने से कोई परेशानी नहीं आती ।
🚩 दोपहर 3 से शाम 6 के दौरान सूर्य दक्षिण-पश्चिम भाग में होता है। यह समय अध्ययन और कार्य का समय होता है । व्यापार में नुकसान हो रहा हो तो ऑफिस या दुकान में सूर्य प्रतिमा लगाने पर बिजनेस में लगातार तरक्की होती है ।
🚩 शाम 6 से रात 9 में सूर्य पश्चिम दिशा की ओर आता है । इस समय में देव पूजा और ध्यान के लिए अच्छा मानते है । इसलिए घर के मंदिर में तांबे की सूर्य प्रतिमा लगाने से घर-परिवार पर सूर्य देव की कृपा बनी रहती है ।
🚩 रात 9 से मध्य रात्रि के समय सूर्य उत्तर-पश्चिम में होता है । घर के बेडरूम में तांबे की सूर्य प्रतिमा लगाने पर वहां रहने और सोने वालों को मान-सम्मान की प्राप्ति होती है।

कार्तिक माहात्म्य
नारद जी बोले: –
हे राजन! यही कारण है कि कार्तिक मास के व्रत उद्यापन में तुलसी की जड़ में भगवान विष्णु की पूजा की जाती है. तुलसी भगवान विष्णु को अधिक प्रीति प्रदान करने वाली मानी गई है. राजन! जिसके घर में तुलसीवन है वह घर तीर्थ स्वरुप है वहाँ यमराज के दूत नहीं आते. तुलसी का पौधा सदैव सभी पापों का नाश करने वाला तथा अभीष्ट कामनाओं को देने वाला है. जो श्रेष्ठ मनुष्य तुलसी का पौधा लगाते हैं वे यमराज को नहीं देखते. नर्मदा का दर्शन, गंगा का स्नान और तुलसी वन का संसर्ग – ये तीनों एक समान कहे गये हैं. जो तुलसी की मंजरी से संयुक्त होकर प्राण त्याग करता है वह सैकड़ो पापों से युक्त ही क्यों न हो तो भी यमराज उसकी ओर नहीं देख सकते. तुलसी को छूने से कामिक, वाचिक, मानसिक आदि सभी पाप नष्ट हो जाते हैं. जो मनुष्य तुलसी दल से भगवान का पूजन करते हैं वह पुन: गर्भ में नहीं आते अर्थात जन्म-मरण के चक्कर से छूट जाते हैं. तुलसी दल में पुष्कर आदि समस्त तीर्थ, गंगा आदि नदियाँ और विष्णु प्रभृति सभी देवता निवास करते हैं. हे राजन! जो मनुष्य तुलसी के काष्ठ का चन्दन लगाते हैं उन्हें सहज ही मुक्ति प्राप्त हो जाती है और उन द्वारा किये गये पाप उनके शरीर को छू भी नहीं पाते. जहाँ तुलसी के पौधे की छाया होती है, वहीं पितरों की तृप्ति के लिए श्राद्ध करना चाहिए. जिसके मुख में, कान में और मस्तक पर तुलसी का पत्ता दिखाई देता है उसके ऊपर यमराज भी दृष्टि नहीं डाल सकते फिर दूतों की तो बात ही क्या है. जो प्रतिदिन आदर पूर्वक तुलसी की महिमा सुनता है वह सब पापों से मुक्त हो ब्रह्मलोक को जाता है. इसी प्रकार आंवले का महान वृक्ष सभी पापों का नाश करने वाला है. आँवले का वृक्ष भगवान विष्णु को प्रिय है. इसके स्मरण मात्र से ही मनुष्य गोदान का फल प्राप्त करता है. जो मनुष्य कार्तिक में आंवले के वन में भगवान विष्णु की पूजा ततह आँवले की छाया में भोजन करता है उसके भी पाप नष्ट हो जाते हैं. आंवले की छाया में मनुष्य जो भी पुण्य करता है वह कोटि गुना हो जाता है. जो मनुष्य आंवले की छाया के नीचे कार्तिक में ब्राह्मण दम्पत्ति को एक बार भी भोजन देकर स्वयं भोजन करता है वह अन्न दोष से मुक्त हो जाता है. लक्ष्मी प्राप्ति की इच्छा रखने वाले मनुष्य को सदैव आंवले से स्नान करना चाहिए. नवमी, अमावस्या, सप्तमी, संक्रान्ति, रविवार, चन्द्रग्रहण तथा सूर्यग्रहण के दिन आंवले से स्नान नही करना चाहिए. जो मनुष्य आंवले की छाया में बैठकर पिण्डदान करता है उसके पितर भगवान विष्णु के प्रसाद से मोक्ष को प्राप्त होते हैं. जो मनुष्य आंवले के फल और तुलसी दल को पानी में मिलाकर स्नान करता है उसे गंगा स्नान का फल मिलता है. जो मनुष्य आंवले के पत्तों और फलों से देवताओं का पूजन करता है उसे स्वर्ण मणि और मोतियों द्वारा पूजन का फल प्राप्त होता है. कार्तिक मास में जब सूर्य तुला राशि में होता है तब सभी तीर्थ, ऋषि, देवता और सभी यज्ञ आंवले के वृक्ष में वास करते हैं. जो मनुष्य द्वादशी तिथि को तुलसी दल और कार्तिक में आंवले की छाया में बैठकर भोजन करता है उसके एक वर्ष तक अन्न-संसर्ग से उत्पन्न हुए पापों का नाश हो जाता है. जो मनुष्य कार्तिक में आंवले की जड़ में विष्णु जी का पूजन करता है उसे श्री विष्णु क्षेत्रों के पूजन का फल प्राप्त होता है. आंवले और तुलसी की महत्ता का वर्णन करने में श्री ब्रह्मा जी भी समर्थ नही है इसलिए धात्री और तुलसी जी की जन्म कथा सुनने से मनुष्य अपने वंश सहित भक्ति को पाता है.

🔹जैविक घड़ी पर आधारित दिनचर्या🔹
(Biological Clock Based on Routine)

🔹प्रातः ३ से ५ – (जीवनी शक्ति विशेषरूप से फेफडों में होती है)🔹
🔹थोड़ा गुनगुना पानी पीकर खुली हवा में घूमना एवं प्राणायाम करना । शरीर स्वस्थ व स्फूर्तिमान होता है । ब्राह्ममुहूर्त में उठनेवाले लोग बुद्धिमान व उत्साही होते हैं और सोते रहनेवालों का जीवन निस्तेज हो जाता है ।

🔹प्रातः ५ से ७ – (बड़ी आँत में)🔹
प्रातः जागरण से लेकर सुबह ७ बजे के बीच मल-त्याग एवं स्नान कर लेना चाहिए । सुबह ७ बजे के बाद जो मल-त्याग करते हैं उन्हें अनेक बीमारियाँ होती हैं ।

🔹सुबह ७ से ९ – (अमाशय यानी जठर में)🔹
इस समय (भोजन के २ घंटे पूर्व) दूध अथवा फलों का रस या कोई पेय पदार्थ ले सकते हैं ।

🔹९ से ११ – (अग्न्याशय व प्लीहा में)🔹
यह समय भोजन के लिए उपयुक्त है । भोजन के बीच-बीच में गुनगुना पानी (अनुकूलता अनुसार) घूँट-घूँट पियें ।

🔹दोपहर ११ से १ – (हृदय में)🔹
दोपहर १२ बजे के आसपास मध्याङ्घ-संध्या करने का हमारी संस्कृति में विधान है । भोजन वर्जित ।

🔹दोपहर १ से ३ – (छोटी आँत में)🔹
भोजन के करीब २ घंटे बाद प्यास-अनुरूप पानी पीना चाहिए । इस समय भोजन करने अथवा सोने से पोषक आहार-रस के शोषण में अवरोध उत्पन्न होता है व शरीर रोगी तथा दुर्बल हो जाता है ।

🔹दोप. ३ से ५ – (मूत्राशय में)🔹
२-४ घंटे पहले पिये पानी से इस समय मूत्र-त्याग की प्रवृत्ति होगी ।

🔹शाम ५ से ७ – (गुर्दे में)🔹
इस समय हलका भोजन कर लेना चाहिए । सूर्यास्त के १० मिनट पहले से १० मिनट बाद तक (संध्याकाल में) भोजन न करें । शाम को भोजन के तीन घंटे बाद दूध पी सकते हैं ।

🔹रात्रि ७ से ९ – (मस्तिष्क में)🔹
इस समय मस्तिष्क विशेष रूप से सक्रिय रहता है । अतः प्रातःकाल के अलावा इस काल में पढ़ा हुआ पाठ जल्दी याद रह जाता है ।

🔹रात्रि ९ से ११ – (रीढ़ की हड्डी में स्थित मेरुरज्जू में)🔹
इस समय की नींद सर्वाधिक विश्रांति प्रदान करती है । इस समय का जागरण शरीर व बुद्धि को थका देता है ।

🔹रात्रि ११ से १ – (पित्ताशय में)🔹
इस समय का जागरण पित्त-विकार, अनिद्रा, नेत्ररोग उत्पन्न करता है व बुढ़ापा जल्दी लाता है । इस समय नई कोशिकाएँ बनती हैं ।

🔹१ से ३ – (यकृत में)🔹
इस समय का जागरण यकृत (लीवर) व पाचन तंत्र को बिगाड़ देता है ।

🌹ऋषियों व आयुर्वेदाचार्यों ने बिना भूख लगे भोजन करना वर्जित बताया है । अतः प्रातः एवं शाम के भोजन की मात्रा ऐसी रखें, जिससे ऊपर बताये समय में खुलकर भूख लगे ।

आज का सुविचार
⛳🔱😊🙏🏻⚜️🕉️
योग्यताएं कर्म से पैदा होती हैं जन्म से हर व्यक्ति शून्य होता है॥
🙏🍀🌷🌻🌺🌸🌹🍁🙏
जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनायें बधाई और शुभ आशीष
दिनांक 6 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 6 होगा। इस अंक से प्रभावित व्यक्ति आकर्षक, विनोदी, कलाप्रेमी होते हैं। आपमें गजब का आत्मविश्वास है। इसी आत्मविश्वास के कारण आप किसी भी परिस्थिति में डगमगाते नहीं है। आपको सुगंध का शौक होगा। आप अपनी महत्वाकांक्षा के प्रति गंभीर होते हैं। 6 मूलांक शुक्र ग्रह द्वारा संचालित होता है। अत: शुक्र से प्रभावित बुराई भी आपमें पाई जा सकती है। जैसे स्त्री जाति के प्रति आपमें सहज झुकाव होगा। अगर आप स्त्री हैं तो पुरुषों के प्रति आपकी दिलचस्पी होगी। लेकिन आप दिल के बुरे नहीं है।

शुभ दिनांक : 6, 15, 24

शुभ अंक : 6, 15, 24, 33, 42, 51, 69, 78

शुभ वर्ष : 2021, 2026

ईष्टदेव : मां सरस्वती, महालक्ष्मी

शुभ रंग : क्रीम, सफेद, लाल, बैंगनी

जन्मतिथि के अनुसार भविष्यफल :
जो विद्यार्थी सीए की परीक्षा देंगे उनके लिए शुभ रहेगा। व्यापार-व्यवसाय में भी सफलता रहेगी। विवाह के योग भी बनेंगे। स्त्री पक्ष का सहयोग मिलने से प्रसन्नता रहेगी। नौकरीपेशा व्यक्ति अपने परिश्रम के बल पर उन्नति के हकदार होंगे। बैंक परीक्षाओं में भी सफलता अर्जित करेंगे। दाम्पत्य जीवन में मिली जुली स्थिति रहेगी। आर्थिक मामलों में सभंलकर चलना होगा।

मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए मध्यम रहेगा। प्रेम जीवन बहुत ही खुशनुमा रहने वाला है। आप अपने रिश्ते में आगे बढ़ेंगे। शादीशुदा लोगों का गृहस्थ जीवन सामान्य रहेगा। कुछ तनावपूर्ण स्थितियां अभी बनी रहेंगी इसलिए थोड़ा सावधानी बरतें। आप अपने दफ्तर में कुछ नया करने की सोचेंगे। अपने साथी कर्मचारियों से अच्छा बर्ताव करना आपको फायदा देगा। नौकरीपेशा लोगों के लिए समय संयम के साथ काम करने वाला होगा। आपके बॉस आपसे खुश होंगे। व्यापारी वर्ग के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा। आपने जो पूर्व में योजनाएं बनाई थीं, अब उनका स्पष्ट फल दिखाई देने लगेगा। यात्रा के लिए आज के दिन की शुरुआत अच्छी रहेगी।

वृषभ दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए बहुत अच्छा रहेगा। प्रेम जीवन बिता रहे लोगों को चुनौती देने वाला दिन साबित होगा। शादीशुदा लोगों का गृहस्थ जीवन तालमेल के साथ व्यतीत होगा। नौकरीपेशा लोगों के लिए भी समय बहुत ही बढ़िया रहेगा। आप अपने ज्ञान, बुद्धि और कुशल नेतृत्व क्षमता के बल पर अपने काम में आगे बढ़ेंगे। आप व्यापार करते हैं तो इस समय पैसों के निवेश के द्वारा अपने बिजनेस को आगे बढ़ाएंगे। आज आपको अपनी आर्थिक स्थिति में बदलाव महसूस होगा। रुका हुआ पैसा मिलने से आपके कई काम बनेंगे। सेहत के मामले में भी आज का दिन आपके लिए बहुत अच्छा रहेगा। समस्याओं से मुक्ति मिलेगी और भाग्य का साथ मिलेगा।

मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए अच्छा रहेगा। आप अपने प्रिय से अपने मन का हाल कहेंगे। शादीशुदा लोगों का गृहस्थ जीवन खुशनुमा रहेगा। रिश्ते में आपसी समझदारी बढ़ेगी। नौकरीपेशा लोगों को उनकी मेहनत का फल मिलेगा लेकिन आप ओवरकॉन्फिडेंस का शिकार हो सकते हैं। व्यापारी वर्ग के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा। दिन की शुरुआत से आप कामों में तेजी लेकर आएंगे जिससे कामों में सफलता मिलेगी। आपकी सेहत अच्छी रहेगी, फिर भी मौसमी बीमारियों से बचकर रहना जरूरी होगा।

कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए अच्छा रहेगा। प्रेम जीवन जी रहे लोगों के लिए आज का दिन शानदार रहेगा। आप अपने प्रेम जीवन को एंजॉय करेंगे। गृहस्थ जीवन में भी तनाव में कमी आएगी। नौकरीपेशा लोगों को अपने काम में जबरदस्त नतीजे मिलेंगे। आपकी पदोन्नति और इंक्रीमेंट के योग बन सकते हैं। जो लोग व्यापार करते हैं उनके लिए आज का दिन बहुत अच्छा रहेगा। आप अपने काम में तेजी से आगे बढ़ेंगे। आज दिन की शुरुआत में आप बहुत एनर्जी में रहेंगे जिससे हर जगह अच्छा परफार्म करेंगे। विद्यार्थियों को पढ़ाई करने के लिए थोड़ा टाइम टेबल सेट करना जरूरी होगा। सेहत के मामले में अपने खानपान पर खास तौर पर ध्यान रखें।

सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए सामान्य रहेगा। प्रेम जीवन बिता रहे लोगों के लिए भी आज का दिन उत्तम रहेगा। आप अपने रिश्ते की बात को आगे बढ़ाकर प्यार को विवाह में बदलने की कोशिश कर सकते हैं। शादीशुदा लोगों का गृहस्थ जीवन तालमेल से भरपूर रहेगा। जिससे आप अपने रिश्ते को इंजॉय करेंगे। नौकरीपेशा लोगों को नौकरी में अपने तेज दिमाग के कारण समय रहते काम पूरा करने का फल मिलेगा। व्यापारी वर्ग के लिए आज का दिन बहुत उन्नति दायक रहेगा। आज खर्चों में बढ़ोतरी भी होगी, इसलिए थोड़ा ध्यान रखें। विद्यार्थियों को पढ़ाई में मजा आएगा। आप अच्छी तरीके से पढ़ाई करेंगे।

कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए मध्यम रहेगा। गृहस्थ जीवन सामान्य रहेगा। आप अपने जीवन साथी की जरूरतों को पूरा करने पर ध्यान देंगे और आपके बीच का रिश्ता मधुर बनेगा। नौकरीपेशा लोग अपने काम में काफी मशरूफ रहेंगे, लेकिन कुछ विरोधी हैं जो आपको परेशान करने की कोशिश कर सकते हैं। व्यापारी वर्ग के लिए आज का दिन सामान्य रहेगा। कोर्ट-कचहरी के मामलों में आपको जीत मिलेगी। किसी से भी सोच समझकर बोलें, नहीं तो झगड़ा बढ़ सकता है।

तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए काफी अच्छा रहेगा। प्रेम जीवन बिता रहे लोगों के लिए आज का दिन सामान्य रहेगा। आप अपने काम को काफी ध्यान से करेंगे जिससे आपकी परफॉर्मेंस अच्छी रहेगी। व्यापारी वर्ग के लिए आज का दिन उतार-चढ़ाव से भरा रहेगा। आपको और ज्यादा ध्यान से काम करना होगा क्योंकि आपकी कुछ नीतियां गलत रास्तों की तरफ बढ़ सकती हैं। विद्यार्थी वर्ग को पढ़ाई में सुखद नतीजे मिलेंगे। आपकी मेहनत सिर चढ़कर बोलेगी। सेहत में थोड़े सकारात्मक बदलाव हो सकते हैं। खानपान का ध्यान रखें।

वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए सामान्य रहेगा। प्रेम जीवन बिता रहे लोगों के लिए आज का दिन अच्छा रहने वाला है। आप अपने प्रिय को अपने दिल की बात बताएंगे और उनके दिल में जगह बनाने में कामयाब हो जाएंगे। शादीशुदा लोगों का गृहस्थ जीवन अच्छा रहेगा। आपके रिश्ते में प्यार बढ़ेगा। नौकरीपेशा लोग अपनी मेहनत के दम पर अपना अच्छा परफॉर्मेंस दिखा पाएंगे जिससे आपके इंक्रीमेंट के द्वार खुल सकते हैं। इस आज का दिन आप कोई नया घर या वाहन खरीदने की कोशिश में सफल हो सकते हैं। विद्यार्थियों के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा।

धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए सामान्य रहेगा। प्रेम जीवन बिता रहे लोग अपने प्रिय को अपने परिवार वालों से मुलाकात करा सकते हैं। आज आप अपने जीवनसाथी के साथ अकेले में वक्त बिताना पसंद करेंगे और उनसे उनके दिल का हाल पूछेंगे। नौकरीपेशा लोगों के लिए भी आज का दिन सामान्य रहेगा। आपकी मेहनत आपके लिए नतीजे लेकर आएगी, लेकिन आपको भी ध्यान से अपना बर्ताव ठीक रखना होगा नहीं, तो दिक्कत उठानी पड़ सकती हैं। व्यापारी वर्ग के लिए आज का दिन सामान्य रहने वाला है। आपको अपने काम पर ध्यान देना चाहिए।

मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए मध्यम रहेगा। प्रेम जीवन बिता रहे लोगों को अपने प्रिय को खुशी देने के लिए कुछ स्पेशल प्लान करना होगा, इससे आपका रिश्ता और भी खुशनुमा हो जाएगा। शादीशुदा लोगों का गृहस्थ जीवन तनावपूर्ण रहेगा। नौकरीपेशा लोगों के लिए आज का दिन उम्मीदों से भरा रहेगा। व्यापारी वर्ग के लिए आज का दिन सामान्य फलदायक रहेगा। आपके बिजनेस में बेनिफिट होने के अच्छे योग बनेंगे। विद्यार्थियों को पढ़ाई से संबंधित बेहद अच्छे नतीजे मिलेंगे। आपकी मेहनत रंग लाएगी। सेहत के लिए आज का दिन मध्यम फलदायक रहेगा।

कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए ठीक-ठाक रहेगा। प्रेम जीवन बिता रहे लोगों के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा। आपका प्रिय आपके लिए कोई बढ़िया सा गिफ्ट लेकर आ सकता है, जिससे आप खुश भी होंगे। शादीशुदा लोगों का गृहस्थ जीवन खुशनुमा रहेगा। नौकरीपेशा लोगों के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा। खुद पर भरोसा रखेंगे, तो सब काम बनते चले जाएंगे। आपको अपनी जरूरतों को भी नजरअंदाज नहीं करना है, लेकिन इसका मतलब नहीं कि बेफिजूल खर्चा करें। विरोधियों से सावधानी बरतें। आपकी सेहत बिगड़ सकती है। पैर में चोट और आंखों में दर्द की समस्या हो सकती है। ट्रैवलिंग के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा।

मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए मध्यम रहेगा। प्रेम जीवन बिता रहे लोग रिश्ते की तनातनी से थोड़े से परेशान होंगे, लेकिन फिर भी आप अपनी समझदारी से मामला सुलझा लेंगे। शादीशुदा लोग गृहस्थ जीवन में कुछ परेशानियां महसूस करेंगे। नौकरीपेशा लोग अपने काम को लेकर काफी बिजी रहेंगे और आपको काफी भागदौड़ भी करनी पड़ेगी। विदेश जाने के मौके भी मिल सकते हैं। बिजनेस कर रहे लोग अपने बिजनेस को आगे बढ़ाने के लिए विदेशी माध्यमों की तलाश करेंगे। दिन की शुरुआत में आप घरेलू खर्च पर ध्यान देंगे। पूंजी निवेश के लिए अच्छा समय होगा। शिक्षा के क्षेत्र में थोड़ी समस्या हो सकती है। सेहत में गिरावट आ सकती है।

Read More

5 November 2024: Vaidik Panchang and Horoscope

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts