Shopping cart

Magazines cover a wide array subjects, including but not limited to fashion, lifestyle, health, politics, business, Entertainment, sports, science,

Astrology

31 March 2024 Vaidik Panchang and Horoscope

Email :92

हर हर महादेव
वैदिक पंचांग
दिनांक – 31 मार्च 2024
दिन – रविवार
विक्रम संवत – 2080
शक संवत – 1945
अयन – उत्तरायण
ऋतु – वसंत ऋतु
मास – चैत्र (गुजरात और महाराष्ट्र अनुसार फाल्गुन
पक्ष – कृष्ण
तिथि – षष्ठी रात्रि 09:30 तक तत्पश्चात सप्तमी
नक्षत्र – जेष्ठा रात्रि 10:57 तक तत्पश्चात मूल
योग – व्यतीपात रात्रि 09:53 तक तत्पश्चात वरीयान
राहुकाल – शाम 05:21 से शाम 06:53 तक
सूर्योदय – 06:33
सूर्यास्त – 18:52
दिशाशूल – पश्चिम दिशा में
🚩 व्रत पर्व विवरण –
विशेष – षष्ठी को नीम की पत्ती, फल या दातुन मुँह में डालने से नीच योनियों की प्राप्ति होती है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)

रविवार के दिन स्त्री-सहवास तथा तिल का तेल खाना और लगाना निषिद्ध है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-38)
रविवार के दिन मसूर की दाल, अदरक और लाल रंग का साग नहीं खाना चाहिए।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, श्रीकृष्ण खंडः 75.90)
रविवार के दिन काँसे के पात्र में भोजन नहीं करना चाहिए।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, श्रीकृष्ण खंडः 75)
स्कंद पुराण के अनुसार रविवार के दिन बिल्ववृक्ष का पूजन करना चाहिए। इससे ब्रह्महत्या आदि महापाप भी नष्ट हो जाते हैं।

बच्चों का रोना
रात को बच्चे उठकर रोते हैं तो दूध आदि पिलाकर/पिलाते हुए सिर पर हाथ घुमाते हुए गुरु मंत्र जप करें, तुलसी की माला पहनाये।

ग्रहबाधा दूर करने का उपाय
शनि, राहू-केतु आदि ग्रहों के दोष-निवारण के लिए प्रत्येक मंगलवार या शनिवार को अपने हाथ से आटे की लोई गुड़सहित प्रेमपूर्वक किसी नंदी अथवा गाय को खिलायें | कैसी भी ग्रहबाधा हो, दूर हो जायेगी |

स्वप्नदोष, धातु सम्बंधित तकलीफें
जिसको स्वप्नदोष, धातु सम्बंधित तकलीफें हैं, उनके लिए सरल उपाय हैं, सूर्य-अस्त के बाद अँधेरा होने के पहले, पश्चिम (west) में एक ही तारा होता हैं- शुक्र का तारा, वहां चमकता हैं। उसको यह मंत्र बोले
हेमकुंदमृणालाभं दैत्यानां परमं गुरुम् |
सर्वशास्त्रप्रवक्तारं भार्गवं प्रणमाम्‍यहम् ||
ॐ शुक्राय नमः
अगर घर पर हो तो दीपक भी दिखा दें नहीं तो सिर्फ़ मंत्र बोले. स्वप्नदोष, धातु की तकलीफों में बहुत लाभ होता हैं, शरीर में शुक्र मजबूत होता हैं ।
कोई खर्चा नहीं हैं कोई भी दिन कर सकते हैं। शुक्रवार को करो तो और अच्छा हैं ।
जिसको यह प्रॉब्लम हैं वे मानते हैं की यह ग़लत आदत हैं और यह मुझमे हैं। यह आदत आप में हैं तो आपसे अलग हैं। आप अपने को शुद्ध, बुध आत्मा जानो। इस तरह इससे बच सकते हों। दृढ विश्वास रखें।

पंचक का आरंभ 05 अप्रैल, शुक्रवार के दिन सुबह के 07 बजकर 14 मिनट पर हो रहा है। वहीं, इसका समापन 09 अप्रैल मंगलवार के दिन सुबह 07 बजकर 32 मिनट पर होगा।

जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनायें बधाई और शुभाशीष

दिनांक 31 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 4 होगा। आपका जीवन संघर्षशील होता है। इनमें अभिमान भी होता है। ये लोग दिल के कोमल होते हैं किन्तु बाहर से कठोर दिखाई पड़ते हैं। इस अंक से प्रभावित व्यक्ति जिद्दी, कुशाग्र बुद्धि वाले, साहसी होते हैं। ऐसे व्यक्ति को जीवन में अनेक परिवर्तनों का सामना करना पड़ता है।
इनकी नेतृत्व क्षमता के लोग कायल होते हैं। जैसे तेज स्पीड से आती गाड़ी को अचानक ब्रेक लग जाए ऐसा उनका भाग्य होगा। लेकिन यह भी निश्चित है कि इस अंक वाले अधिकांश लोग कुलदीपक होते हैं।
शुभ दिनांक : 4, 8, 13, 22, 26, 31,
शुभ अंक : 4, 8,18, 22, 45, 57
शुभ वर्ष : 2031, 2040 2060,
ईष्टदेव : श्री गणेश, श्री हनुमान,
शुभ रंग : नीला, काला, भूरा,
जन्मतिथि के अनुसार भविष्यफल :
परिवारिक मामलों में सहयोग के द्वारा सफलता मिलेगी। नवीन व्यापार की योजना प्रभावी होने तक गुप्त ही रखें। मान-सम्मान में वृद्धि होगी, वहीं मित्र वर्ग का सहयोग मिलेगा। यह वर्ष पिछले वर्ष के दुष्प्रभावों को दूर करने में सक्षम है। आपको सजग रहकर कार्य करना होगा। विवाह के मामलों में आश्चर्यजनक परिणाम आ सकते हैं। नौकरीपेशा प्रयास करें तो उन्नति के चांस भी है। शत्रु पक्ष पर प्रभावपूर्ण सफलता मिलेगी।

मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए उतार-चढ़ाव भरा रहेगा। आप जीवनसाथी के लिए किसी नए काम की शुरुआत कर सकते हैं। पुण्य कार्यों से आपको लाभ मिलेगा। आपकी सोच समझ से काम जल्दी-जल्दी पूरे होंगे, जिससे माहौल खुशनुमा रहेगा। संतान को कोई मौसमी बीमारी हो सकती है, जिस कारण वह परेशान रहेंगे। आज का दिन आपके लिए किसी सरकारी योजना में धन लगाने के लिए अच्छा रहेगा। आप अपने मित्रों के साथ कुछ समय किसी पार्टी को करने की योजना भी बना सकते हैं

वृषभ दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए तनावग्रस्त रहने वाला है। आपको अपने आवश्यक कामों में ढील देने से बचना होगा। आप अपने साथ-साथ औरों के कामों पर ध्यान लगाएंगे, जिस कारण आपके काफी काम लटक सकते हैं। आपको अपने आसपास में रह रहे वाद विवाद में पडने से बचना होगा, नहीं तो वह कानूनी हो सकता हैं। कानूनी मामले में आपको जीत मिलती दिख रही है। किसी विशेष व्यक्ति से आपको मिलने का मौका मिलेगा। आपको किसी स्कीम में धन लगाना अच्छा रहेगा, लेकिन आप किसी सरकारी योजना को लेकर कोई प्लानिंग कर सकते हैं।

मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए के बाद एक समस्या लेकर आने वाला है। परिवार में लोगों में किसी बात को लेकर बेवजह तनाव की स्थिति उत्पन्न हो सकती हैं। आप छोटे बच्चों के साथ बैठकर उनके मन में चल रही कुछ समस्याओं को जानने की कोशिश करेंगे। आपको किसी वाद विवाद से दूर रहने की आवश्यकता है,तो वह कानूनी हो सकता है। आपके कुछ विरोधी आपके बनते काम में रोड़ा अटका सकते हैं। जिसे वह अपनी चतुर बुद्धि से आसानी से मात दे पाएंगे।

कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope)
आज का दिन सामाजिक क्षेत्र में कार्यरत लोगों के लिए अच्छा रहने वाला है। उनकी पद व प्रतिष्ठा बढ़ने से उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। आपको किसी से मांग कर वाहन चलाने से बचना होगा। आप अपने मित्र के कहने में आकर कोई निवेश कर सकते हैं। यदि आप किसी सरकारी योजना में धन लगाएंगे, तो वह भविष्य में आपको अच्छा लाभ देगी। आपको वाहन सावधानी से चलाना होगा,नहीं तो किसी दुर्घटना आदि होने की संभावना बनती देख रही है।

सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए किसी बड़े निर्णय को सूझबूझ कर लेने के लिए रहेगा। कार्यक्षेत्र में आप कोई परिवर्तन कर सकते हैं, जो आपके लिए अच्छा रहेगा। विद्यार्थियों को किसी प्रतियोगिता परीक्षा में भाग लेने का मौका मिलेगा, जिससे उन्हें जीत भी अवश्य मिलेगी। आपको सांसारिक सुख भोग के साधनों में वृद्धि होगी। आप अपने रहन-सहन के स्तर में बदलाव लाएं, जिसे देखकर लोगों को हैरानी होगी। आप संतान से किसी किए हुए वादे को पूरा करेंगे।

कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए किसी वाद विवाद से दूर रहने के लिए रहेगा। छोटे बच्चे आपसे किसी चीज की फरमाइश कर सकते हैं। आपको अपने आसपास रह रहे शत्रुओं को पहचानना होगा, तभी आप उनसे दूरी बना सकेंगे। आप किसी व्यक्ति के झगड़े व झंझट में पड़ने से बचें। आप संतान के विवाह में आ रही समस्याओं को दूर करने के लिए आपको अपने सीनियर से बातचीत करनी होगी।

तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)
आज का दिन बिजनेस कर रहे लोगों के लिए कमजोर रहेगा, क्योंकि उतार-चढ़ाव के कारण आप परेशान रहेंगे। आप किसी नए काम के सिलसिले में जा सकते हैं। आप किसी व्यक्ति से मांग कर वाहन ना चलाएं। आपको शीघ्रगामी वाहनों के प्रयोग से आपको सावधान रहने की आवश्यकता है। आप कहीं घूमने फिरने की प्लानिंग कर सकते हैं। आपकी माताजी को आपकी कोई बात बुरी लग सकती है। आपको इधर-उधर बैठ कर खाली समय व्यतीत करने से अच्छा है कि आप अपने समय का सदुपयोग करें। आप कहीं सरकारी योजना में धन लगा सकते हैं।

वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए व्यापार में किसी बड़े निवेश को करने के लिए रहेगा। आपको किसी विशेष व्यक्ति से मिलने का मौका मिलेगा। आपको यदि कुछ स्वास्थ्य संबंधित समस्याएं लंबे समय से घेरे हुए थी तो वह दूर हो सकती हैं। आपको अपनी आर्थिक स्थिति को लेकर परेशान रहेंगे। व्यापार कर रहे लोगों को अपनी किसी समस्या को लेकर बातचीत नहीं करनी है। आपकी संतान आपसे किसी चीज की फरमाइश कर सकती है जिसे आप पूरी अवश्य करेंगे। आप अपने आवश्यक कामों को लेकर सावधानी बरतें।

धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए बाकी दिनों की तुलना में अच्छा रहने वाला है। कार्य क्षेत्र में आपको प्रमोशन मिल सकता है, जिस कारण आपको एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाना पड़ सकता है। आप किसी मांगलिक कार्यक्रम में सम्मिलित हो सकते हैं। जो जातक नौकरी में बदलाव करना चाहते हैं उनके लिए समय अनुकूल है। छोटे बच्चों के साथ आप कुछ समय मौज मस्ती करने में व्यतीत करेंगे। आपको अपने किसी मित्र से आज अपने मन की बात कहने का मौका मिलेगा। विद्यार्थियों को अपनी पढ़ाई लिखाई पर पूरा फोकस बनाए रखना होगा।

मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए समस्याओं भरा रहने वाला है। आपके विरोधी सक्रिय रहेंगे, जो आपके बनते काम में रोड़ा अटकाएंगे। लेकिन आप अपनी बुद्बिमत्ता से उन्हें आसानी से मात्त दे पाएंगे। जीवनसाथी से चल रहे किसी वाद विवाद को लेकर आपका मन अशांत रहेगा। आपको अपनी आर्थिक स्थिति की चिंता सता सकती है,जिसके लिए आप योजना में कुछ बदलाव भी कर सकते हैं। आप कोई महत्वपूर्ण निर्णय लेंगे, जो आपकी आर्थिक स्थिति के लिए बहुत अच्छा रहेगा। विद्यार्थियों को पढ़ाई लिखाई में आ रही समस्याओं को लेकर अपने सीनियर से बातचीत करनी होगी।

कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए स्वास्थ्य में चल रही समस्याओं को लेकर कोई नई चिंता खड़ी कर सकता है। व्यापार कर रहे लोगों को कार्यक्षेत्र में कुछ मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा, जिस कारण उनकी योजनाओं पर विराम लग सकता है। परिवार में किसी बात को लेकर टेंशन बनी रहेगी और कोई कानूनी मामला यदि लंबे समय से विवादित चल रहा था, तो उसमें आपको जीत मिलती दिख रही है। आपको अपने आसपास रह रहे लोगों को पहचानने की आवश्यकता है।

मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए वाणी व व्यवहार में मधुरता बनाए रखने के लिए रहेगा। आपके सभी सोचे समझे काम पूरे होंगे और राजनीति में कार्यरत लोगों के जन समर्थन में भी इजाफा होगा। परिवार में किसी सदस्य के विवाह प्रस्ताव पर मोहर लगने से माहौल खुशनुमा रहेगा। आपके घर किसी मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन हो सकता है। आप अपने कामों को लेकर कोई डिसीजन बहुत ही सोच विचार कर लें। आप कहीं घूमने फिरने जाने के प्लानिंग कर सकते हैं

Read more

30 March 2024 Vaidik Panchang and Horoscope

Check prices of best selling smart phones

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts