Thursday, January 23, 2025
Home Astrology 25 August 2023: Vaidik Panchang and Horoscope

25 August 2023: Vaidik Panchang and Horoscope

🙏🏻 हर हर महादेव 🙏🏻
🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞
 🌤️  *दिनांक – 25 अगस्त 2023*
🌤️ *दिन – शुक्रवार*
🌤️ *विक्रम संवत – 2080 (गुजरात – 2079)*
🌤️ *शक संवत -1945*
🌤️ *अयन – दक्षिणायन*
🌤️ *ऋतु – शरद ॠतु* 
🌤️ *मास – श्रावण*
🌤️ *पक्ष – शुक्ल* 
🌤️ *तिथि – नवमी 26 अगस्त रात्रि 02:02 तक तत्पश्चात दशमी*
🌤️ *नक्षत्र – अनुराधा सुबह 09:14 तक तत्पश्चात जेष्ठा*
🌤️ *योग – वैधृति शाम 06:51 तक तत्पश्चात विष्कंभ*
🌤️ *राहुकाल –  सुबह 11:06 से दोपहर 12:41 तक*
🌞 *सूर्योदय-06:21*
🌤️ *सूर्यास्त- 19:00*
👉 *दिशाशूल- पश्चिम दिशा में*
🚩 *व्रत पर्व विवरण – वरद लक्ष्मी व्रत*
💥 *विशेष- *नवमी को लौकी खाना गोमांस के समान त्याज्य है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*
 
             🌞~*वैदिक पंचांग* ~🌞
 
🌷 *वैदिक रक्षा-सूत्र ( रक्षाबंधन)* 🌷
🙏🏻 *वैदिक रक्षाबंधन – प्रतिवर्ष श्रावणी-पूर्णिमा को रक्षाबंधन का त्यौहार होता है, इस बार 30 अगस्त 2023 बुधवार को  रक्षाबंधन है।*
*पूर्णिमा तिथि का समय : 30 अगस्त 2023 बुधवार को सुबह 10:58 से 31 अगस्त, गुरुवार को सुबह 07:05 तक रहेगा ।*
*भद्राकाल का समय इस बार : 30 अगस्त 2023 (बुधवार) को सुबह 10:58 से रात्रि 9:01 तक है ।*
 
 
 *रक्षाबंधन के दिन बहनें अपने भाई को रक्षा-सूत्र बांधती हैं । यह रक्षा सूत्र यदि वैदिक रीति से बनाई जाए तो शास्त्रों में उसका बड़ा महत्व है ।*
🌷 *वैदिक रक्षा सूत्र बनाने की विधि* 🌷
🙏🏻  *इसके लिए ५ वस्तुओं की आवश्यकता होती है -*
*(१) दूर्वा (घास) (२) अक्षत (चावल) (३) केसर (४) चन्दन (५) सरसों के दाने ।*
🙏🏻  *इन ५ वस्तुओं को रेशम के कपड़े में लेकर उसे बांध दें या सिलाई कर दें, फिर उसे कलावा में पिरो दें, इस प्रकार वैदिक राखी तैयार हो जाएगी ।*
🌷 *इन पांच वस्तुओं का महत्त्व* 🌷
➡ *(१) दूर्वा – जिस प्रकार दूर्वा का एक अंकुर बो देने पर तेज़ी से फैलता है और हज़ारों की संख्या में उग जाता है, उसी प्रकार मेरे भाई का वंश और उसमे सदगुणों का विकास तेज़ी से हो । सदाचार, मन की पवित्रता तीव्रता से बढ़ता जाए । दूर्वा गणेश जी को प्रिय है अर्थात हम जिसे राखी बाँध रहे हैं, उनके जीवन में विघ्नों का नाश हो जाए ।*
➡ *(२) अक्षत – हमारी गुरुदेव के प्रति श्रद्धा कभी क्षत-विक्षत ना हो सदा अक्षत रहे ।*
➡ *(३) केसर – केसर की प्रकृति तेज़ होती है अर्थात हम जिसे राखी बाँध रहे हैं, वह तेजस्वी हो । उनके जीवन में आध्यात्मिकता का तेज, भक्ति का तेज कभी कम ना हो ।*
➡ *(४) चन्दन – चन्दन की प्रकृति शीतल होती है और यह सुगंध देता है । उसी प्रकार उनके जीवन में शीतलता बनी रहे, कभी मानसिक तनाव ना हो । साथ ही उनके जीवन में परोपकार, सदाचार और संयम की सुगंध फैलती रहे ।*
➡ *(५) सरसों के दाने – सरसों की प्रकृति तीक्ष्ण होती है अर्थात इससे यह संकेत मिलता है कि समाज के दुर्गुणों को, कंटकों को समाप्त करने में हम तीक्ष्ण बनें ।*
🙏🏻 *इस प्रकार इन पांच वस्तुओं से बनी हुई एक राखी को सर्वप्रथम गुरुदेव के श्री-चित्र पर अर्पित करें । फिर बहनें अपने भाई को, माता अपने बच्चों को, दादी अपने पोते को शुभ संकल्प करके बांधे ।*
🙏🏻 *महाभारत में यह रक्षा सूत्र माता कुंती ने अपने पोते अभिमन्यु को बाँधी थी । जब तक यह धागा अभिमन्यु के हाथ में था तब तक उसकी रक्षा हुई, धागा टूटने पर अभिमन्यु की मृत्यु हुई ।*
🙏🏻 *इस प्रकार इन पांच वस्तुओं से बनी हुई वैदिक राखी को शास्त्रोक्त नियमानुसार बांधते हैं हम पुत्र-पौत्र एवं बंधुजनों सहित वर्ष भर सुखी रहते हैं ।*
🌷 *रक्षा सूत्र बांधते समय ये श्लोक बोलें* 🌷
 *येन बद्धो बलि राजा, दानवेन्द्रो महाबलः ।*
*तेन त्वाम रक्ष बध्नामि, रक्षे माचल माचल: ।*
 🙏🏻 पंचक प्रारंभ : बुधवार, 30 अगस्त 2023 पूर्वाह्न 10:19 बजे
पंचक समाप्त: रविवार, 03 सितंबर 2023 पूर्वाह्न 10:38 बजे
 
पंचक प्रारंभ : मंगलवार, 26 सितंबर 2023 अपराह्न 08:28 बजे
 
पंचक समाप्त : शनिवार, 30 सितंबर 2023 को रात 09:08 बजे
 
 जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभाशीष
 
दिनांक 25 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 7 होगा। यह अंक वरूण ग्रह से संचालित होता है। इस अंक से प्रभावित व्यक्ति अपने आप में कई विशेषता लिए होते हैं। आप खुले दिल के व्यक्ति हैं। आप पैनी नजर के होते हैं। किसी के मन की बात तुरंत समझने की आपमें दक्षता होती है। आपकी प्रवृत्ति जल की तरह होती है। जिस तरह जल अपनी राह स्वयं बना लेता है वैसे ही आप भी तमाम बाधाओं को पार कर अपनी मंजिल पाने में कामयाब होते हैं।
 
शुभ दिनांक : 7, 16, 25
 
शुभ अंक : 7, 16, 25, 34
 
 
शुभ वर्ष : 2023
 
ईष्टदेव : भगवान शिव तथा विष्णु
 
 
शुभ रंग : सफेद, पिंक, जामुनी, मेहरून
 
कैसा रहेगा यह वर्ष
 
नौकरीपेशा व्यक्तियों के लिए समय सुखकर रहेगा। नवीन कार्य-योजना शुरू करने से पहले केसर का लंबा तिलक लगाएं। आपके कार्य में तेजी का वातावरण रहेगा। आपको प्रत्येक कार्य में जुटकर ही सफलता मिलेगी। व्यापार-व्यवसाय की स्थिति उत्तम रहेगी। अधिकारी वर्ग का सहयोग मिलेगा। मंदिर में पताका चढ़ाएं
 
 
मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope) 
आज का दिन आपके लिए कुछ खास रहने वाला है। व्यवसाय में यदि आपने कोई परिवर्तन किया, तो वह आपके लिए अच्छा रहेगा। पिछले दिनों से कुछ कामों के पूरा न होने के कारण समस्या चल रही थी, तो आपको उनकी खोज खबर अवश्य लेनी होगी। संतान से आपको किसी किए हुए वादे को पूरा करना होगा। आपकी अपने किसी मित्र से किसी बात को लेकर बेवजह झड़प हो सकती है। आप अपने सुख सुविधाओं के कुछ वस्तुओं के खरीदारी पर भी अच्छा खासा धन व्यय करेंगे।
 
 
 
वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए उतार चढ़ाव भरा रहने वाला है। आपको यदि अपने पार्टनर से कुछ कुछ समस्या चल रही थी, तो वह दूर होंगी। आप किसी को बिना मांगे सलाह देने से बचें, नहीं तो बाद में आपको उसके लिए खरी खोटी सुनने को मिल सकती है। परिवार का कोई सदस्य नौकरी के लिए घर से दूर जा सकता है। आय के कुछ नए स्रोतों को प्राप्त करेंगे, जिससे आप अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत करेंगे। परिवार में किसी मेहमान का आगमन हो सकता है।
मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा। आपको कार्यक्षेत्र में कोई नुकसान होने से आपका मन परेशान रहेगा। आप किसी धार्मिक यात्रा पर जाने की योजना बना सकते हैं। परिवार में किसी मतभेद के कारण आपके कुछ विरोधी आपके काम में रोड़ा अटकाने की कोशिश करेंगे। आपकी तरक्की के मार्ग में यदि कुछ बाधा आ रही थी, तो वह भी आज दूर होगी। परिवार में लोगों का आपको पूरा साथ मिलेगा। माता-पिता के आशीर्वाद से आपका कोई रुका हुआ काम पूरा होगा।
 
 
कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope) 
आज का दिन आपके लिए व्यर्थ के झगड़े से दूर रहने के लिए रहेगा। बहुत बड़ा निवेश करने के कारण आप परेशान रहेंगे और आपको सिरदर्द, थकान आदि जैसे समस्या महसूस हो सकती है। आपको अपने कामों को पूरा करने के लिए कोई बड़ा निर्णय लेना पड़ सकता है। आप अपनी आर्थिक स्थिति को लेकर यदि परेशान चल रहे थे, तो वह भी मजबूत होगी। आप बिजनेस की किसी योजना को लेकर अपने परिवार में बड़े सदस्यों से बातचीत कर सकते हैं। संतान को आप संस्कारों और परंपराओं का पाठ पढ़ाएंगे
सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए कुछ उलझनें लेकर आने वाला है। परिवार में किसी बात को लेकर परेशानियां बढ़ सकती हैं। आपको यदि कोई समस्या लंबे समय से चल रही है, तो वह भी आज दूर होगी। भाई की ओर से आपको कोई शुभ सूचना सुनने को मिल सकती है। कार्यक्षेत्र में आप अच्छा काम करके अधिकारियों को हैरान करेंगे, जिससे आपको वेतन वृद्धि आदि जैसी कोई शुभ सूचना सुनने को मिल सकती है। यदि आपने पहले कोई निवेश किया था, तो वह आपके लिए अच्छा लाभ अवश्य लेकर आएगा।
 
कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए तरक्की दिलाने वाला रहेगा। नौकरी कर रहे लोगों को आज प्रमोशन मिलने से उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। आप अपनी किसी गलती के कारण मुसीबत में फंस सकते हैं, इसलिए आप बहुत ही तो तोल मोलकर बोले और अपने माता-पिता के स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें। बिजनेस कर रहे लोगों को किसी से पार्टनरशिप करने से बचना होगा, नहीं तो इससे उनका कोई नुकसान हो सकता है। यदि आपने किसी खेल प्रतियोगिता में भाग लिया था, तो उसमें  आपको जीत मिल सकती है।
 
 तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope) 
आज का दिन आपके लिए तनावग्रस्त रहने वाला है। आपको अपनी आर्थिक स्थिति को लेकर किसी से मदद लेनी पड़ सकती है, लेकिन आपको किसी मामले में क्रोध दिखाने से बचना होगा। यदि आपकी तरक्की के मार्ग में कुछ बाधाएं आ रही थी, तो वह आज दूर होगी। घूमने फिरने के दौरान आपको कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हो सकती है। आपको किसी पास या दूर की यात्रा पर जाने का मौका मिल सकता है। विद्यार्थियों को अपनी शिक्षा में आ रही समस्याओं के लिए अपने गुरुजनों से बातचीत करनी होगी।
 
वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आज आपकी किसी विशेष व्यक्ति से मुलाकात होने से आपको समस्या हो सकती है। भागदौड़ अधिक रहने के कारण आप थोड़ा परेशान रहेंगे। यदि आपको कोई शारीरिक कष्ट चल रहा था, तो वह अधिक पीड़ा दे सकता है। व्यवसाय कर रहे लोग आज किसी बड़े निवेश को करने से बचें, नहीं तो कोई नुकसान उठाना पड़ सकता है। आपके घर किसी नए मेहमान का आगमन हो सकता है।
धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए व्यवसाय के मामले में कोई बड़ा नुकसान लेकर आने वाला है। परिवार के लोग आपका पूरा सहयोग करेंगे। जीवनसाथी की सेहत को लेकर आपको भागदौड़ अधिक करनी है, लेकिन किसी वाहन को चलाते समय  आपको सावधान रहना होगा, नहीं तो किसी दुर्घटना के होने का भय सता रहा है। कार्यक्षेत्र में आपके कुछ विरोधी आपको नुकसान पहुंचाने की कोशिश करेंगे, जिनसे आपको बचना होगा। आपकी तरक्की के मार्ग में यदि कुछ बधाएं आ रही थी, तो वह आज दूर होगी।
 
 
मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)
आज का दिन आर्थिक दृष्टिकोण से अच्छा रहने वाला है। आप किसी नए काम की शुरुआत कर सकते हैं। परिवार में लोगों और मित्रों से आपको भरपूर मदद मिलेगी, लेकिन बच्चों की पढ़ाई को लेकर आपको कुछ समस्या सकती है, जिसके कारण आपको तनाव बना रहेगा। आपको किसी पुरानी गलती से सबक लेना होगा। प्रेम जीवन जी रहे लोगों का अपने साथी से किसी बात को लेकर विवाद हो सकता है।  आपका कोई मित्र आपके घर दावत पर आ सकता है।
 
कुंभ दैनिक राशिफल  (Aquarius Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए स्वास्थ्य के लिहाज से अच्छा रहने वाला है। नौकरी में यदि आपका अपने साथियों से किसी बात को लेकर कोई वाद विवाद चल रहा है, तो वह दूर हो सकता है। आप किसी अजनबी पर भरोसा ना करें, नहीं तो वह आपको धोखा दे सकता है। विदेश से व्यापार कर रहे लोगों को किसी बड़ी डील को फाइनल करने का मौका मिलेगा। भाई- बहनों का आपको पूरा साथ मिलेगा। प्रतिस्पर्धा का भाव आपके अंदर बना रहेगा, लेकिन आप किसी की बातों में आकर कोई निर्णय न लें।
मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope) 
आज का दिन आपके लिए खुशनुमा रहने वाला है। आप अपने जीवनसाथी और संतान के साथ कहीं बाहर घूमने जाने की प्लानिंग कर सकते हैं, जिससे आपके और आपके जीवनसाथी के बीच रिश्ता गहरा होगा। कार्यक्षेत्र में आपकी कोई रुकी हुई डील फाइनल हो सकती है, जिससे आपको खुशी होगी। आपका कोई मित्र आपसे कोई धन संबंधित मदद मांग सकता है, जिसे आप पूरी अवश्य करेंगे। आपका किसी नए मकान, वाहन, दुकान आदि को खरीदने का सपना भी पूरा होगा।
Read more

24 August 2023: Vaidik Panchang and Horoscope

 

















RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular