24 December 2024: Vaidik Panchang and Horoscope

0
105

वैदिक पंचांग (Vaidik Panchang)
⛅दिनांक – 24 दिसम्बर 2024
⛅दिन – मंगलवार
⛅विक्रम संवत् – 2081
⛅अयन – दक्षिणायन
⛅ऋतु – शिशिर
⛅मास – पौष
⛅पक्ष – कृष्ण
⛅तिथि – नवमी शाम 07:52 तक, तत्पश्चात दशमी
⛅नक्षत्र – हस्त दोपहर 12:17 तक तत्पश्चात चित्रा
⛅योग – शोभन शाम 08:54 तक, तत्पश्चात अतिगण्ड
⛅राहु काल – दोपहर 03:20 से शाम 04:41 तक
⛅सूर्योदय – 07:21
⛅सूर्यास्त – 05:56
⛅दिशा शूल – उत्तर दिशा में
⛅ब्राह्ममुहूर्त – प्रातः 05:31 से 06:25 तक
⛅अभिजीत मुहूर्त – दोपहर 12:18 से दोपहर 01:01 तक
⛅निशिता मुहूर्त- रात्रि 12:13 दिसम्बर 25 से रात्रि 01:06 दिसम्बर 25 तक
⛅विशेष – नवमी को लौकी खाना गौमाँस के सामान त्याज्य है ।

🔹आरती में कपूर का उपयोग क्यों ?🔹

🔸सनातन संस्कृति में पुरातन काल से आरती में कपूर जलाने की परम्परा है । आरती के बाद आरती के ऊपर हाथ घुमाकर अपनी आँखों पर लगाते हैं, जिससे दृष्टी -इन्द्रिय सक्रिय हो जाती है । पूज्य बापूजी के सत्संग -वचनामृत में आता है : “आरती करते हैं तो कपूर जलाते हैं । कपूर वातावरण को शुद्ध करता है, पवित्र वातावरण की आभा पैदा करता है । घर में देव-दोष है, पितृ -दोष हैं, वास्तु -दोष हैं, भूत -पिशाच का दोष है या किसीको बुरे सपने आते हैं तो कपूर की ऊर्जा उन दोषों को नष्ट कर देती है ।

🔸बोलते हैं कि संध्या होती है तो दैत्य-राक्षस हमला करते हैं इसलिए शंख , घंट बजाना चाहिए, कपूर जलाना चाहिए, आरती-पूजा करनी चाहिए अर्थात संध्या के समय और सुबह के समय वातावरण में विशिष्ट एवं विभिन्न प्रकार के जीवाणु होते हैं जो श्वासोच्छवास के द्वारा हमारे शरीर में प्रवेश करके हमारी जीवनरक्षक जीवनरक्षक कोशिकाओं से लड़ते हैं । तो देव-असुर संग्राम होता है, देव माने सात्त्विक कण और असुर माने तामसी कण । कपूर की सुगंधि से हानिकारक जीवाणु एवं विषाण रूपी राक्षस भाग जाते हैं ।

🔸वातावरण में जो अशुद्ध आभा है इससे तामसी अथवा निगुरे लोग जरा-जरा बात में खिन्न होते हैं, पीड़ित होते हैं लेकिन कपूर और आरती का उपयोग करनेवालों के घरों में ऐसे कीटाणुओं का, ऐसो हलकी आभा का प्रभाव नहीं टिक सकता है ।

🔸अत: घर में कभी-कभी कपूर जलाना चाहिए, गूगल का धूप करना चाहिए । कभी-कभी कपूर की १ – २ छोटी-छोटी गोली मसल के घर में छिटक देनी चाहिए । उसकी हवा से ऋणायान बनते हैं, जो हितकारी हैं । वर्तमान के माहौल में घर में दीया जलाना अथवा कपूर की कभी-कभी आरती कर लेना अच्छा है ।

सुख-समृद्धि से जुड़ी हैं ये 6 परंपराएं:विष्णु पूजा, गीता पाठ, गाय की सेवा सहित इन 6 शुभ कामों से घर में बनी रहती है सुख-शांति

जीवन में सुख-शांति बनी रहे, इसके लिए शास्त्रों में कई शुभ काम बताए हैं। पद्मपुराण का एक श्लोक है, जिसमें 6 ऐसे शुभ कामों का जिक्र है, जिन्हें करने से घर-परिवार में सुख-समृद्धि बनी रहती है।

🚩विष्णुरेकादशी गीता तुलसी विप्रधेनव:।

असारे दुर्गसंसारे षट्पदी मुक्तिदायिनी।।

•पद्मपुराण के इस श्लोक में 6 शुभ काम बताए गए हैं, जिन्हें हमें करते रहना चाहिए

⚜इन 6 कामों में पहला शुभ काम है विष्णु पूजा
विष्णु जी पुरुषार्थ के प्रतीक माने गए हैं। विष्णु जी हमें कर्म करते रहने की प्रेरणा देते हैं। इनकी पूजा करने का भाव यही है कि हम सदैव कर्मशील रहें और अपने कर्तव्यों का पालन करें। श्रीहरि ऐश्वर्य, सुख-समृद्धि और शांति के स्वामी हैं। इनकी पूजा करने से भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी हो सकती हैं।

⚜दूसरा काम है एकादशी व्रत
पद्म पुराण के मुताबिक सुख-समृद्धि देने वाला दूसरा काम है एकादशी व्रत करना। ये व्रत भगवान विष्णु के लिए किया जाता है। हिन्दी पंचांग के अनुसार हर माह में 2 एकादशियां आती हैं। एक कृष्ण पक्ष में और एक शुक्ल पक्ष में। दोनों ही एकादशियों पर व्रत करने की परंपरा है। महीने में दो बार व्रत करने से धर्म लाभ के साथ ही स्वास्थ्य लाभ भी मिलते हैं। व्रत करने के पाचन तंत्र को आराम मिलता है और पेट से जुड़े कई रोगों में राहत मिलती है।

⚜तीसरा काम है गीता पाठ
श्रीमद् भागवत गीता को श्रीकृष्ण का स्वरूप माना जाता है। जो लोग नियमित रूप से गीता पाठ करते हैं और गीता के सूत्रों को जीवन में उतार लेने से हमारी सभी समस्याएं दूर हो सकती हैं।

⚜चौथा काम है तुलसी पूजा
घर में तुलसी लगाने की परंपरा पुराने समय से चली आ रही है। तुलसी घर के आसपास पवित्रता और सकारात्मकता बनाए रखती है। विष्णु जी की पूजा तुलसी के बिना पूरी नहीं होती है। तुलसी की देखभाल करने और पूजा करने से देवी लक्ष्मी की भी कृपा मिलती है, क्योंकि तुलसी को देवी लक्ष्मी का ही एक स्वरूप माना जाता है।

⚜पांचवां काम है संत-महात्मा और विद्वानों की संगत में रहना
माता-पिता, गुरु के साथ ही ज्ञानी, संत-महात्मा, पूजा कराने वाले ब्राह्मण का सदैव सम्मान करना चाहिए। संतों की संगत में रहने से हमें अच्छे-बुरे कामों की जानकारी मिलती है। संतों की सीख को जीवन में उतार लेने से हमारी सभी बाधाएं खत्म हो सकती हैं।

⚜छठा काम है गाय की सेवा करना
शास्त्रों में गाय को माता कहा गया है। मान्यता है कि जिन घरों में गाय होती है, वहां सभी देवी-देवता वास करते हैं। गाय से प्राप्त होने वाले दूध, मूत्र और गोबर का कई दवाओं में उपयोग किया जाता है। हमें नियमित रूप से गौ माता की सेवा करनी चाहिए, अगर अपने घर में गाय नहीं पाल सकते हैं तो किसी गौशाला में जाकर गायों की सेवा करें, गायों की देखभाल के लिए धन दान करें।

जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभाशीष

दिनांक 24 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 6 होगा। आपमें गजब का आत्मविश्वास है। इसी आत्मविश्वास के कारण आप किसी भी परिस्थिति में डगमगाते नहीं है। आपको सुगंध का शौक होगा। इस अंक से प्रभावित व्यक्ति आकर्षक, विनोदी, कलाप्रेमी होते हैं।

आप अपनी महत्वाकांक्षा के प्रति गंभीर होते हैं। अगर आप स्त्री हैं तो पुरुषों के प्रति आपकी दिलचस्पी होगी। लेकिन आप दिल के बुरे नहीं है। 6 मूलांक शुक्र ग्रह द्वारा संचालित होता है। अत: शुक्र से प्रभावित बुराई भी आपमें पाई जा सकती है। जैसे स्त्री जाति के प्रति आपमें सहज झुकाव होगा।

शुभ दिनांक : 6, 15, 24

शुभ अंक : 6, 15, 24, 33, 42, 51, 69, 78

शुभ वर्ष : 2022, 2026

ईष्टदेव : मां सरस्वती, महालक्ष्मी

शुभ रंग : क्रीम, सफेद, लाल, बैंगनी

जन्मतिथि के अनुसार भविष्यफल :

नौकरीपेशा व्यक्ति अपने परिश्रम के बल पर उन्नति के हकदार होंगे। बैक परीक्षाओं में भी सफलता अर्जित करेंगे। दाम्पत्य जीवन में मिली जुली स्थिति रहेगी। आर्थिक मामलों में सभंलकर चलना होगा। लेखन संबंधी मामलों के लिए उत्तम होती है। जो विद्यार्थी सीए की परीक्षा देंगे उनके लिए शुभ रहेगा। व्यापार-व्यवसाय में भी सफलता रहेगी। विवाह के योग भी बनेंगे। स्त्री पक्ष का सहयोग मिलने से प्रसन्नता रहेगी।

आज का राशिफल

मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
आज का दिन आपके लिए चुनौतियों से भरा रहने वाला है। आपको अपने परिवार के सदस्यों से किसी बात को लेकर खटपट होने की संभावना है। आपको अपने स्वभाव में बदलाव लाना होगा, नहीं तो इससे आपके आसपास रह रहे लोगों को हमेशा समस्या बनी रहेगी। आप अपने कामों में कोई गलती करने से बचें। आपको अपनी फिटनेस पर पूरा ध्यान होगा। जीवनसाथी के साथ आप कहीं घूमने फिरने जाने की प्लानिंग कर सकते हैं। आप अपने कामों में कोई बदलाव सोच समझकर करें।

वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
आज का दिन आपके लिए कुछ खास रहने वाला है। आपका मनोबल ऊंचा रहेगा। आपका आत्मविश्वास और बढ़ेगा। आप अपनी प्रतिभा को उभारने की कोशिश में लगे रहेंगे। आपकी दिनचर्या अस्त-व्यस्त रहेगी। बिजनेस में आपको कोई बड़ी उपलब्धि मिलने से खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। आपको भरोसेमंद लोगों से मिलने का मौका मिलेगा। स्वास्थ्य में किसी बात को लेकर यदि कोई समस्या चल रही है, तो वह बढ़ सकती है।

मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
आज का दिन आपके लिए कुछ नया करने के लिए रहेगा। आप अपने घर में कुछ बदलाव करेंगे, जिसके लिए आपके परिवार के सदस्यों से विचार विमर्श करने की आवश्यकता है। आपको अपनी आर्थिक स्थिति को लेकर थोड़ी टेंशन रहेगी। संतान आपकी उम्मीदों पर खरी उतरेगी। परिवार में किसी मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन होने से सदस्यों में उत्साह बना रहेगा। आप किसी जोखिम भरे काम में बहुत ही सोच विचारकर हाथ डालें, नहीं तो समस्याएं बढ़ सकती हैं।

कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
आज का दिन आपके लिए आध्यात्म के कार्यों से जुड़कर नाम कमाने के लिए रहेगा। आपको अपने कामों से मानसिक शांति मिलेगी। यदि आपका कोई सरकारी काम लंबे समय से रुका हुआ था, तो वह भी पूरा हो सकता है। किसी पुराने मित्र से लंबे समय बाद मिलकर आपको खुशी होगी। कार्यक्षेत्र में आपका दबदबा भरपूर रहेगा। सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे लोगों के प्रयास बेहतर रहेंगे। आपको धन-धान्य में वृद्धि होगी। आप अपने कामों को लेकर लापरवाही बिल्कुल ना करें।

सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
आज का दिन आपके लिए सामाजिक कार्यक्रमों से जुड़कर नाम कमाने के लिए रहेगा। संतान को करियर से जुड़ी समस्या चल रही थी, तो वह भी दूर होती दिख रही है। आप अपने घर के रिनोवेशन पर भी अच्छा खासा धन खर्च करेंगे। आपको कोई पेट संबंधित समस्या हो सकती है, इसलिए आप अपने खान-पान में बदलाव लाएं। जीवनसाथी आपसे किसी पारिवारिक समस्या को लेकर बातचीत कर सकती है। आपको कुछ अजनबी लोगों से दूरी बनाकर रखना बेहतर रहेगा।

कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
आज का दिन आपके लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा। किसी पैतृक संपत्ति संबंधित मामले में आपको जीत मिलेगी। आपको कुछ अनुभवी व्यक्तियों से काम को लेकर सलाह लेनी पड़ सकती हैं। आपने यदि किसी से कोई धन को लेकर वादा किया था, तो उसे भी आप पूरा करने की पूरी कोशिश करेंगे। परिवार में कोई सदस्य आपके किसी बात को लेकर आपसी वाद-विवाद में पड़ सकता है। आपको अपने निजी कामों को पूरा करने के लिए भी समय निकालना होगा। आपके मन में परस्पर सहयोग की भावना बनी रहेगी।

तुला⚖ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
आज का दिन आपके लिए ठीक-ठाक रहने वाला है। भाग्य का आपको पूरा साथ मिलेगा। आप अपने कार्यक्षेत्र में कामों को जी जान लगाकर पूरा करेंगे। बिजनेस कर रहे लोगों को के सामने कोई बड़ा कंपीटीटर आ सकता है, इसलिए आपको बेहतर करने की कोशिश करनी होगी। परिवार के सदस्यों के साथ आप किसी यात्रा पर जाने की तैयारी कर सकते हैं। परिवार में किसी सदस्य के विवाह को लेकर विचार विमर्श हो सकता है। आपको किसी नई प्रॉपर्टी की खरीदारी करना अच्छा रहेगा।

वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
आज का दिन आपके लिए अनुकूल रहने वाला है। आपका कोई महत्वपूर्ण निर्णय आपको समस्या दे सकता है। आपको बेवजह कामों को लेकर टेंशन रहेगी। माताजी से किए हुए बातें को आपको समय रहते पूरा करना होगा। कार्यक्षेत्र में भी आपको मन मुताबिक काम ना मिलने से आप परेशान रहेंगे। संतान को किसी कोर्स में दाखिला मिल सकता है। आपको धैर्य और संयम से काम लेने की जरूरत है। आप अपने आवश्यक कामों पर पूरा ध्यान दें। ससुराल पक्ष का कोई व्यक्ति आपसे मिलने आ सकता है।

धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
आज का दिन आपके लिए कुछ खास रहने वाला है, क्योंकि आपको कुछ विशेष व्यक्तियों से मिलने का मौका मिलेगा। जो युवा रोजगार को लेकर परेशान चल रहे हैं, उन्हें भी कोई अच्छा अवसर हाथ लग सकता है। आप अपने मन में नकारात्मक विचारों को न रखें। राजनीति में आपको थोड़ा सोच समझकर हाथ बढ़ाने की आवश्यकता है। आपको बिजनेस में किसी पर भरोसा करने से बचना है। आपने यदि किसी से धन उधार लिया था, तो वह आपसे वापस मांग सकते हैं।

मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
आज का दिन आपके लिए कुछ विशेषकर दिखाने के लिए रहेगा। राजनीति में कार्यरत लोग अपने कामों पर पूरा ध्यान दें। आपको महिला मित्रों से सावधान रहने की आवश्यकता है। कुछ अपरिचित लोगों से आपको दूरी बनाकर रखना बेहतर रहेगा। यदि आपको कुछ धन संबंधी समस्या चल रही थी, तो वह भी दूर होगी। आपको किसी से कोई जरूरी जानकारी शेयर करने से बचना होगा। प्रेम जीवन जी रहे लोगों को साथी की कोई बात बुरी लग सकती है, जो दोनों के बीच लड़ाई-झगड़े की वजह बनेगी।

कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
आज का दिन आपके लिए महत्वपूर्ण रहने वाला है। आप किसी प्रॉपर्टी को खरीदने और बेचने की योजना बना सकते हैं। आपको किसी काम को लेकर जल्दबाजी नहीं दिखानी है। कुछ अनुभवी व्यक्तियों का आपको लाभ मिलेगा। परिवार में यदि किसी काम को लेकर कुछ समस्या चल रही थी, तो उस पर आप पूरा ध्यान दें। आपको कोई नई उपलब्धि मिलने की संभावना है। आपको किसी बात को लेकर बेवजह क्रोध करने से बचना होगा।

मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
आज का दिन आपके लिए कुछ नए संपर्कों से लाभ लेकर आएगा। आपका समय धन को लेकर अच्छा है, क्योंकि आपका आपका डूबा हुआ धन मिलने की संभावना है। सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोग अपने विचारों से लोगों को अपनी ओर आकर्षित करेंगे। विद्यार्थियों को पढ़ाई-लिखाई में ढील देने से बचना होगा, नहीं तो बाद में उन्हें समस्याएं आ सकती हैं। आप अपने दोस्तों के साथ मौज-मस्ती करने में काफी समय व्यतीत करेंगे, जिससे आपको टेंशनों से छुटकारा मिलेगा।

Read More

23 December 2024: Vaidik Panchang and Horoscope

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here