🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻
🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞
🌤️ *दिनांक – 13 जनवरी 2024*
🌤️ *दिन – शनिवार*
🌤️ *विक्रम संवत – 2080*
🌤️ *शक संवत -1945*
🌤️ *अयन – दक्षिणायन*
🌤️ *ऋतु – शिशिर ॠतु*
🌤️ *मास – पौष*
🌤️ *पक्ष – शुक्ल*
🌤️ *तिथि – द्वितीया सुबह 11:11 तक तत्पश्चात तृतीया*
🌤️ *नक्षत्र – श्रवण दोपहर 12:49 तक तत्पश्चात धनिष्ठा*
🌤️ *योग – वज्र सुबह 10:14 तक तत्पश्चात सिद्धि*
🌤️ *राहुकाल – सुबह 10:03 से सुबह 11:25 तक*
🌞 *सूर्योदय-07:19*
🌤️ *सूर्यास्त- 18:14*
👉 *दिशाशूल – पूर्व दिशा में*
🚩 *व्रत पर्व विवरण- पंचक (आरंभ :रात्रि 11:35)*
💥 *विशेष – द्वितीया को बृहती (छोटा बैगन या कटेहरी) खाना निषिद्ध है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*
यदि घर-परिवार में अक्सर किसी न किसी का स्वास्थ्य खराब रहता हो या दुर्घटना होती रहती हो तो शनिवार के दिन दीपक में 3 लौंग डाल कर पीपल के पेड़ के नीचे जलाएं.
💥 *ब्रह्म पुराण’ के 118 वें अध्याय में शनिदेव कहते हैं- ‘मेरे दिन अर्थात् शनिवार को जो मनुष्य नियमित रूप से पीपल के वृक्ष का स्पर्श करेंगे, उनके सब कार्य सिद्ध होंगे तथा मुझसे उनको कोई पीड़ा नहीं होगी। जो शनिवार को प्रातःकाल उठकर पीपल के वृक्ष का स्पर्श करेंगे, उन्हें ग्रहजन्य पीड़ा नहीं होगी।’ (ब्रह्म पुराण’)*
💥 *शनिवार के दिन पीपल के वृक्ष का दोनों हाथों से स्पर्श करते हुए ‘ॐ नमः शिवाय।’ का 108 बार जप करने से दुःख, कठिनाई एवं ग्रहदोषों का प्रभाव शांत हो जाता है। (ब्रह्म पुराण’)*
💥 *हर शनिवार को पीपल की जड़ में जल चढ़ाने और दीपक जलाने से अनेक प्रकार के कष्टों का निवारण होता है ।(पद्म पुराण)*
🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞
🌷 *व्यतिपात योग* 🌷
➡️ *14 जनवरी 2024 रविवार को सुबह 06:23 से रात्रि 02:40 (15 जनवरी 02:40) तक व्यतिपात योग है।*
🙏🏻 *व्यतिपात योग की ऐसी महिमा है कि उस समय जप पाठ प्राणायम, माला से जप या मानसिक जप करने से भगवान की और विशेष कर भगवान सूर्यनारायण की प्रसन्नता प्राप्त होती है जप करने वालों को, व्यतिपात योग में जो कुछ भी किया जाता है उसका १ लाख गुना फल मिलता है।*
🙏🏻 *वाराह पुराण में ये बात आती है व्यतिपात योग की।*
🙏🏻
🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞
🌷 *उत्तरायण विशेष* 🌷
➡️ *15 जनवरी 2024 सोमवार को (पुण्यकाल सूर्योदय से सूर्यास्त तक मकर संक्राति (उत्तरायण) है।*
🙏🏻 *जिनके जीवन में अर्थ का अभाव… पैसों की तंगी बहुत देखनी पड़ती है जिनको कोई बहुत परेशान कर रहा है जिनके शरीर में रोग रहते हैं ..मिटते नहीं हैं उन सभी के लिए ये योग बहुत सुन्दर है क्या करें ?*
🙏🏻 *तपस्या कर सकें तो बहुत अच्छा है .. नमक -मिर्च नहीं खाना उस दिन आदित्यह्रदय स्त्रोत्र का पाठ भी जरुर करें ..जितना हो सके १/२/३ बार… जो आप चाहते हैं …सुबह स्नान आदि करके श्वास गहरा लेके रोकना …गायत्री मंत्र बोलना …संकल्प करना …”हम ये चाहते हैं प्रभु !…ऐसा हो ..” फिर श्वास छोड़ना … ऐसा ३ बार जरुर करें फिर अपना गुरु मंत्र का जप करें और सूर्य भगवन को अर्घ दें तो ये २१ मंत्र बोलें*
🌷 *ॐ सूर्याय नमः*
🌷 *ॐ रवये नमः*
🌷 *ॐ भानवे नमः*
🌷 *ॐ आदित्याय नमः*
🌷 *ॐ मार्तण्डाय नमः*
🌷 *ॐ भास्कराय नमः*
🌷 *ॐ दिनकराय नमः*
🌷 *ॐ दिवाकराय नमः*
🌷 *ॐ मरिचये नमः*
🌷 *ॐ हिरणगर्भाय नमः*
🌷 *ॐ गभस्तिभीः नमः*
🌷 *ॐ तेजस्विनाय नमः*
🌷 *ॐ सहस्त्रकिरणाय नमः*
🌷 *ॐ सहस्त्ररश्मिभिः नमः*
🌷 *ॐ मित्राय नमः*
🌷 *ॐ खगाय नमः*
🌷 *ॐ पूष्णे नमः*
🌷 *ॐ अर्काय नमः*
🌷 *ॐ प्रभाकराय नमः*
🌷 *ॐ कश्यपाय नमः*
🌷 *ॐ श्री सवितृ सूर्य नारायणाय नमः*
🙏🏻 *पौराणिक सूर्य भगवान की स्तुति का मंत्र अर्घ देने से पहले बोले :-*
🌷 *”जपा कुसुम संकाशं काश्य पेयम महा द्युतिम । तमो अरिम सर्व पापघ्नं प्रणतोस्मी दिवाकर ।।”*
🙏🏻 *गाय को कुछ घास आदि डाल दें ।*
🙏🏻
🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞
पंचक प्रारंभ:
शनिवार (13 जनवरी 2024) रात 11:35 बजे
पंचक समाप्त:
गुरुवार (18 जनवरी 2024) सुबह 03:33 बजे
पौष पुत्रदा एकादशी : 20 जनवरी 2024
तिथि प्रारम्भ – 20 जनवरी 2024, शाम 07 बजकर 26 मिनट पर।
तिथि समाप्त – 21 जनवरी 2024, शाम 07 बजकर 26 मिनट पर।”
प्रदोष
09 जनवरी 2024 मंगलवार भौम प्रदोष व्रत (कृष्ण)
23 जनवरी 2024 मंगलवार भौम प्रदोष व्रत (शुक्ल
🙏🏻🌷💐🌸🌼🌹🍀🌺💐🙏🏻
जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभाशीष
दिनांक 13 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 4 होगा। इस अंक से प्रभावित व्यक्ति जिद्दी, कुशाग्र बुद्धि वाले, साहसी होते हैं। आपका जीवन संघर्षशील होता है। इनमें अभिमान भी होता है। ऐसे व्यक्ति को जीवन में अनेक परिवर्तनों का सामना करना पड़ता है।
जैसे तेज स्पीड से आती गाड़ी को अचानक ब्रेक लग जाए ऐसा उनका भाग्य होगा। लेकिन यह भी निश्चित है कि इस अंक वाले अधिकांश लोग कुलदीपक होते हैं। ये लोग दिल के कोमल होते हैं किन्तु बाहर से कठोर दिखाई पड़ते हैं। इनकी नेतृत्त्व क्षमता के लोग कायल होते हैं।
शुभ दिनांक : 4, 8, 13, 22, 26, 31,
शुभ अंक : 4, 8,18, 22, 45, 57,
शुभ वर्ष : 2031, 2040, 2060
ईष्टदेव : श्री गणेश, श्री हनुमान
शुभ रंग : नीला, काला, भूरा
कैसा रहेगा यह वर्ष
मान-सम्मान में वृद्धि होगी, वहीं मित्र वर्ग का सहयोग मिलेगा। नवीन व्यापार की योजना प्रभावी होने तक गुप्त ही रखें। यह वर्ष पिछले वर्ष के दुष्प्रभावों को दूर करने में सक्षम है। आपको सजग रहकर कार्य करना होगा। शत्रु पक्ष पर प्रभावपूर्ण सफलता मिलेगी। नौकरीपेशा प्रयास करें तो उन्नति के चांस भी है। विवाह के मामलों में आश्चर्यजनक परिणाम आ सकते हैं। परिवारिक मामलों में सहयोग के द्वारा सफलता मिलेगी।
मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए पद व प्रतिष्ठा में वृद्धि लेकर आने वाला है। आप पर बड़ों का साथ व सहयोग बना रहेगा। शुभ कार्यों में आपके पूरे रुचि रहेगी। आपको किसी काम की लेकर अक्समात यात्रा पर जाना पड़ सकता है। आप अपने डेली रूटीन को बनाए रखें, नहीं तो आपके काफी कम रुक सकते हैं। आपको कुछ नए संपर्कों से लाभ मिलेगा। आप किसी जोखिम भरे काम में हाथ डालने से बचे नहीं तो उसमें आपको समस्या आ सकती है। माता-पिता के आशीर्वाद से आपका कोई रुका हुआ काम पूरा हो सकता है। शिक्षा के क्षेत्र में जुड़े लोगों को प्रमोशन मिलने की संभावना बनती दिख रही है।
वृषभ दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए आध्यात्म के कार्य से जुड़कर नाम कमाने के लिए रहेगा। आपका कामों पर पूरा फोकस रहेगा। आपको संतान की संगति की ओर विशेष ध्यान देना होगा,नहीं तो आपको उसे पूरा करने में समस्या आ सकती है। आप किसी की सलाह पर चलकर अच्छा नाम कमाएंगे। कार्य क्षेत्र में आपको अधिकारियों का पूरा साथ मिलेगा। आपको किसी पुराने मित्र से लंबे समय बाद मिलने का मौका मिल सकता है। आप अपनी किसी पुरानी योजना को लेकर परेशान रहेंगे। यदि आपने उसमें धन लगाया,तो वह आपके लिए नुकसान लेकर आ सकती हैं। आपको यदि पार्टनरशिप में किसी काम को करने का मौका मिले,तो वह आपके लिए अच्छा रहेगा।
मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए मेहनत और लग्न से काम करने के लिए रहेगा। व्यापार में आपको अच्छा लाभ मिलने वाला है। शिक्षा से जुड़े लोगों को मन मुताबिक काम मिल सकता है। आपका किसी नए मकान को खरीदने का सपना पूरा होगा। आप किसी से धन ना लें नहीं तो आपको उसे पूरा करने में समस्या होगी। आपके माता जी का कोई पुराना रोग फिर से उभर सकता है,जिसके कारण आपके कामों में समस्या आएगी। कार्यक्षेत्र में कोई आपके कामों को लेकर विरोध कर सकता है। आपका मन पूजा पाठ में खूब लगेगा जिसे देखकर परिवार के सदस्य प्रसन्न रहेंगे।
कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए बहुत ही सूझबूझ से आगे बढ़ाने के लिए रहेगा। व्यापार में आपको अच्छा लाभ मिलने से आपकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। औद्योगिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों को सावधान रहने की आवश्यकता है। आप सबको लेकर चलने की कोशिश में कामयाब रहेंगे। आप कोई जरूरी निर्णय बहुत ही सोच विचार कर लें नहीं तो समस्या आ सकती है। आप अपने कामों के लिए योजना बनाएं तभी वह पूरी हो सकती हैं। यदि आपने साझेदारी में किसी काम को किया है तो उससे आपको अच्छा लाभ मिलने की संभावना बनती दिख रही है। शेयर मार्केट में निवेश करने वाले लोग दिल खोलकर निवेश कर सकते हैं।
सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए चुनौतीपूर्ण रहने वाला है। आपको किसी जोखिम भरे काम में हाथ डालने से बचना होगा। नौकरी में कार्यरत लोगों को आज सावधान रहने की आवश्यकता है। आप आज अति उत्साहित होने से बच्चे नहीं तो आपसे कोई गलती हो सकती है। सामाजिक क्षेत्र में कार्यरत लोग अपने कामों से एक अच्छी जगह बनाने में कामयाब रहेंगे। आप किसी पुरानी योजना को लेकर परेशान रहेंगे। निर्णय लेने की क्षमता का आज आपको पूरा लाभ मिलेगा। आपको अपने सहकर्मियों से कोई भी बात नहीं छुपानी है। माता-पिता के आशीर्वाद से आज आपका कोई रुका हुआ काम पूरा होगा।
कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा। आप व्यक्तिगत प्रदर्शन से अच्छा नाम कमाएंगे। कार्य क्षेत्र में आज आपको पूरा साथ मिलेगा लेकिन शारीरिक समस्याओं के कारण आज आप थोड़ा परेशान रहेंगे। कामकाज में आज दिल ना दे नहीं तो आपके काम में कर सकते हैं। आज आप अपनी ऊर्जा को सही कामों में लगे तो आपके लिए बेहतर रहेगा नहीं तो आपके काम रुक सकते हैं। आपको किसी पुराने मित्र से लंबे समय बाद मिलकर खुशी होगी। आपकी तरक्की के नए-नए मार्ग खुलेंगे। आपने यदि किसी से कुछ कर्ज लिया था तो उसे भी आप काफी हद तक उतारने में सफल रहेंगे।
तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए आनंद में रहने वाला है। आपको कुछ निजी मामलों पर पूरा फोकस बनाए रखना होगा। आप अपनी आर्थिक स्थिति को लेकर कोई महत्वपूर्ण निर्णय ले सकते हैं। संतान की तरक्की में आ रही बाधा दूर होगी। आपको माताजी से किसी किए हुए वादे को पूरा करना होगा। आपको अपने काम में आ रही समस्याओं को लेकर अपने किसी मित्र से बातचीत करनी पड़ सकती है। आपका कोई परिचय आज आपसे किसी बात को करना राज हो सकता है। विद्यार्थियों का किसी परीक्षा को देना होगा। आज आप किसी धार्मिक आयोजन में सम्मिलित हो सकते हैं।
वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। कुछ नए संपर्कों का आज आपको लाभ मिलेगा। भाई बंधुओं से नजदीकी बढ़ेगी। आपको किसी लक्ष्य पर पूरा फोकस बनाए रखना होगा। नहीं तो आपको उसे पूरा करने में समस्या होगी। आपकी किसी काम में यदि आपको समस्या आ रही थी वह आज दूर हो सकती है। आपका कोई विरोधी आज आपको परेशान करने की कोशिश कर सकता है। आपको व्यापार में किसी को साझेदार बनने से बचना चाहिए वह आपको धोखा दे सकता है। माता जी के आशीर्वाद से आज आपका कोई रुका हुआ काम पूरा हो सकता है।
धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए मिश्रित रुप से फलदायक रहने वाला है। आप अपनी बुद्धि में विवेक से आज वह सब कुछ पा सकते हैं जिनकी आपके पास कमी थी। संतान को संस्कारों में परंपराओं का पाठ पढ़ाएंगे। आप कुछ नए लोगों से मेलजोल बढ़ाने में कामयाब रहेंगे। आपके घर आज किसी अतिथि का आगमन हो सकता है। आपको किसी से धन उधार लेने से बचना होगा नहीं तो आपको उसे पूरा करने में समस्या हो सकती है। विद्यार्थियों को किसी प्रतियोगिता में भाग लेने का मौका मिल सकता है।
मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए महत्वपूर्ण रहने वाला है। व्यापार में आज आपको अच्छा उछाल देखने को मिलेगा । आप अपनी वाणी के मधुरता बनाए रखें तभी आप लोगों को अपनी और आकर्षित कर पाएंगे। आपको कुछ महत्वपूर्ण विषयों को लेकर पिताजी से बातचीत करनी होगी। कार्यक्षेत्र में आपके दिए का सुझावों का स्वागत होगा जिससे आपको खुशी होगी। आपको किसी पुराने मित्र से लंबे समय बाद मिलने का मौका मिलेगा। आपको किसी पुराने निवेश से आज अच्छा लाभ मिल सकता है। आपके मार्ग में यदि कुछ बाधाएं आ रही थी तो वह आज दूर होगी।
कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए लेनदेन के मामले में सावधानी बरतने के लिए रहेगा। आप अपनी जिम्मेदारी बहुत ही सावधानी से पूरी करें नहीं तो आपसे कोई चूक हो सकती है। आपको अपने बढ़ते खर्चों पर नियंत्रण बनाए रखना होगा। जो जातक विदेश जाकर शिक्षा ग्रहण करना चाहते हैं कोई अच्छा अवसर हाथ लग सकता है। आपको किसी निवेश संबंधी योजना में बहुत ही सूझबूझ कर धन लगाना होगा । कामकाज को लेकर यदि आप परेशान चल रहे हैं तो आपकी वह समस्या पूरी दूर हो सकती है। विद्यार्थियों को अपने पढ़ाई लिखाई में आ रही समस्याओं के कारण आज अपने सीनियर से मदद लेनी पड़ सकती है।
मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए आर्थिक दृष्टिकोण से मजबूत रहने वाला है। आपको वरिष्ठ सदस्यों का पूरा सहयोग मिलेगा। मित्रों के साथ आप कुछ यादगार पल व्यतीत करेंगे। आपको कार्य क्षेत्र में लोगों की बातों में आने से बचना होगा,नहीं तो आपका कोई नुकसान हो सकता है। आपका कोई बड़ा लक्ष्य पूरा हो सकता है और आपको कोई सूचना सुनने को मिल सकती है। आपकी किसी पुरानी गलती से आज पर्दा उठ सकता है। संतान पक्ष की ओर से आपको कोई खुशखबरी मिल सकती हैं। आप कोई जरूरी जानकारी किसी दूसरे के सामने उजागर न करें, नहीं तो समस्या हो सकती है।