Oct 17/22: Vaidik Panchang and Horoscope

0
202
*🌞~ आज का हिन्दू पंचांग ~🌞*
*⛅दिनांक – 17 अक्टूबर 2022*
*⛅दिन – सोमवार*
*⛅विक्रम संवत् – 2079*
*⛅शक संवत् – 1944*
*⛅अयन – दक्षिणायन*
*⛅ऋतु – शरद*
*⛅मास – कार्तिक (गुजरात एवं महाराष्ट्र में अश्विन मास)*
*⛅पक्ष – कृष्ण*
*⛅तिथि – सप्तमी सुबह 09:29 तक तत्पश्चात अष्टमी*
*⛅नक्षत्र – पुनर्वसु 18 अक्टूबर प्रातः 05:13 तक तत्पश्चात पुष्य*
*⛅योग – शिव शाम 04:02 तक तत्पश्चात सिद्ध*
*⛅राहु काल – शाम 04:46 से 06:13 तक*
*⛅सूर्योदय – 06:37*
*⛅सूर्यास्त – 06:12*
*⛅दिशा शूल – पूर्व दिशा में*
*⛅ब्राह्ममुहूर्त – प्रातः 04:58 से 05:48 तक*
*⛅निशिता मुहूर्त – रात्रि 12:00 से 12:50 तक*
*⛅व्रत पर्व विवरण – तुला संक्रांति*
*⛅ विशेष – सप्तमी को ताड़ का फल खाया जाय तो वह रोग बढ़ानेवाला तथा शरीर का नाशक होता है । अष्टमी को नारियल का फल खाने से बुद्धि का नाश होता है । (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)* 
 
*🌹 तुला संक्रांति – 17 अक्टूबर 2022🌹*
 
*🌹 पुण्य काल : दोपहर 12:24 से सूर्यास्त तक*
 
*🌹इसमें किया गया जप, ध्यान, दान व पुण्यकर्म अक्षय होता है ।*
 
*🔹सुखमय जीवन की अनमोल कुंजियाँ🔹*
 
*🔹सुख-समृद्धि व प्रेमवृद्धि हेतु🔹*
 
*🌹 गुरुवार को अपने हाथ से पहली रोटी बनाकर उस पर शुद्ध देशी घी से स्वस्तिक का चिह्न बनायें और उस पर थोड़ा सा गुड़ रख के देशी गाय को खिला दें । खिलाते समय मानसिक रूप से ‘ॐ गुरुदेवाय नमः’ का जप करें । इससे परिवार में सुख-समृद्धि तो अवश्य ही आयेगी, साथ ही पति की आयु में और सास-बहू के आपसी प्रेम में वृद्धि होगी ।*
 
*🔹शंकालु स्वभाव की निवृत्ति🔹*
 
*🔹यदि पति या पत्नी का शंकालु स्वभाव है तो शयनकक्ष में मोरपंख इस तरह लगायें कि कक्ष में प्रवेश करते समय और सोते समय मोरपंख दिखाई दे । इससे काफी हद तक शंकालु स्वभाव शांत हो जायेगा ।*
 
*🔹सकारात्मक वातावरण हेतु🔹*
 
*🔹ससुराल में यदि बहू के कार्यों का अनावश्यक विरोध किया जाता हो तो बहू सबके प्रति शुभ भाव रखे और प्रत्येक अमावस्या को घर में नमक मिले पानी से पोंछा लगाये । इससे घर में सकारात्मक वातावरण बनेगा ।*
 
*🔹घर की बाधाएँ दूर करने के लिए🔹*
 
*🔹प्रातःकाल दीपक जलाकर उसमें २ अखंडित लौंग डाल दें । उसके बाद घर से प्रस्थान करें । कार्य में आनेवाली बाधाएँ नष्ट हो जायेंगी ।*
 
 
*🔹जकड़ाहट, आमवात, गठिया, जोड़ों का दर्द आदि हो तो…*
 
*(१) शरीर जकड़ा हुआ है, आमवात, जोड़ों का दर्द, घुटनों का दर्द आदि की शिकायत ज्यादा है तो भोजन के समय १ गिलास गुनगुना पानी रखो । उसमें अदरक के रस की १०-१२ बूँदें डाल दो अथवा चौथाई ग्राम (१ चनाभर) सोंठ चूर्ण मिला दो । भोजन के बीच-बीच में २-२ घूँट वह पानी पियो ।*
 
*(२) ८० ग्राम लहसुन की कलियाँ कूट के १०० ग्राम अरंडी के तेल में डाल दें और गरम करें । कलियाँ जल जायें तो वह तेल उतार के रख लें । इससे घुटनों की, जोड़ों की मालिश करने से फायदा होता है ।*
 
 
🙏🏻 हर हर महादेव 🙏🏻
              🌞 ~ *वैदिक पंचांग* ~🌞
 
🌷 *संक्रांति* 🌷
➡ *17 अक्टूबर 2012 सोमवार को संक्रांति (पुण्यकाल : दोपहर 12:24 से सूर्यास्त तक)*
🙏🏻 *इसमें किया गया जप, ध्यान, दान व पुण्यकर्म अक्षय होता है ।*
            🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞
 
🌷 *धनतेरस के दिन यमदीपदान* 🌷
➡ *22 अक्टूबर 2022 शनिवार को धनतेरस है ।*
🙏🏻 *इस दिन यम-दीपदान जरूर करना चाहिए। ऐसा करने से अकाल मृत्यु का भय समाप्त होता है। पूरे वर्ष में एक मात्र यही वह दिन है, जब मृत्यु के देवता यमराज की पूजा सिर्फ दीपदान करके की जाती है। कुछ लोग नरक चतुर्दशी के दिन भी दीपदान करते हैं।*
👉🏻 *स्कंदपुराण में लिखा है*
🌷 *कार्तिकस्यासिते पक्षे त्रयोदश्यां निशामुखे ।*
*यमदीपं बहिर्दद्यादपमृत्युर्विनिश्यति ।।*
➡ *अर्थात कार्तिक मासके कृष्णपक्ष की त्रयोदशी के दिन सायंकाल में घर के बाहर यमदेव के उद्देश्य से दीप रखने से अपमृत्यु का निवारण होता है ।*
👉🏻 *पद्मपुराण में लिखा है*
🌷 *कार्तिकस्यासिते पक्षे त्रयोदश्यां तु पावके।*
*यमदीपं बहिर्दद्यादपमृत्युर्विनश्यति।।*
➡ *कार्तिक कृष्णपक्ष की त्रयोदशी को घर से बाहर यमराज के लिए दीप देना चाहिए इससे दुर्गम मृत्यु का नाश होता है।*  
🔥 *यम-दीपदान सरल विधि*
*यमदीपदान प्रदोषकाल में करना चाहिए । इसके लिए आटे का एक बड़ा दीपक लें। गेहूं के आटे से बने दीप में तमोगुणी ऊर्जा तरंगे एवं आपतत्त्वात्मक तमोगुणी तरंगों (अपमृत्यु के लिए ये तरंगे कारणभूत होती हैं) को शांत करने की क्षमता रहती है । तदुपरान्त स्वच्छ रुई लेकर दो लम्बी बत्तियॉं बना लें । उन्हें दीपक में एक -दूसरे पर आड़ी इस प्रकार रखें कि दीपक के बाहर बत्तियों के चार मुँह दिखाई दें । अब उसे तिल के तेल से भर दें और साथ ही उसमें कुछ काले तिल भी डाल दें । प्रदोषकाल में इस प्रकार तैयार किए गए दीपक का रोली , अक्षत एवं पुष्प से पूजन करें । उसके पश्चात् घर के मुख्य दरवाजे के बाहर थोड़ी -सी खील अथवा गेहूँ से ढेरी बनाकर उसके ऊपर दीपक को रखना है । दीपक को रखने से पहले प्रज्वलित कर लें और दक्षिण दिशा (दक्षिण दिशा यम तरंगों के लिए पोषक होती है अर्थात दक्षिण दिशा से यमतरंगें अधिक मात्रा में आकृष्ट एवं प्रक्षेपित होती हैं) की ओर देखते हुए चार मुँह के दीपक को खील आदि की ढेरी के ऊपर रख दें । ‘ॐ यमदेवाय नमः ’ कहते हुए दक्षिण दिशा में नमस्कार करें ।*
🔥 *यम दीपदान का मन्त्र :*
*मृत्युना पाशदण्डाभ्यां कालेन श्यामया सह |*
*त्रयोदश्यां दीपदानात् सूर्यजः प्रीयतां मम ||*
➡ *इसका अर्थ है, धनत्रयोदशीपर यह दीप मैं सूर्यपुत्रको अर्थात् यमदेवताको अर्पित करता हूं । मृत्युके पाशसे वे मुझे मुक्त करें और मेरा कल्याण करें ।*
 
📖)*
             🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞 
 
जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभ आशीष
 
🙏🍀दिनांक 17 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 8 होगा। आप अपने जीवन में जो कुछ भी करते हैं उसका एक मतलब होता है। आपके मन की थाह पाना मुश्किल है। आपको सफलता अत्यंत संघर्ष के बाद हासिल होती है। कई बार आपके कार्यों का श्रेय दूसरे ले जाते हैं।
 
यह ग्रह सूर्यपुत्र शनि से संचालित होता है। इस दिन जन्मे व्यक्ति धीर गंभीर, परोपकारी, कर्मठ होते हैं। आपकी वाणी कठोर तथा स्वर उग्र है। आप भौतिकतावादी है। आप अदभुत शक्तियों के मालिक हैं।
 
 
शुभ दिनांक : 8, 17, 26
 
शुभ अंक : 8, 17, 26, 35, 44
 
 
शुभ वर्ष : 2024, 2042
 
ईष्टदेव : हनुमानजी, शनि देवता
 
 
शुभ रंग : काला, गहरा नीला, जामुनी
 
कैसा रहेगा यह वर्ष
शत्रु वर्ग प्रभावहीन होंगे, स्वास्थ्य की दृष्टि से समय अनुकूल ही रहेगा। सभी कार्यों में सफलता मिलेगी। जो अभी तक बाधित रहे है वे भी सफल होंगे। व्यापार-व्यवसाय की स्थिति उत्तम रहेगी।
 
राजनैतिक व्यक्ति भी समय का सदुपयोग कर लाभान्वित होंगे। नौकरीपेशा व्यक्ति प्रगति पाएंगे। बेरोजगार प्रयास करें, तो रोजगार पाने में सफल होंगे
 
मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope) 
आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। आप भाईचारे को बढ़ावा देंगे,लेकिन आप आज कुछ पारिवारिक परिस्थितियों को देखकर परेशान हो सकते है। परिवार में चल रही कलह लंबे समय तक पैर पसार सकती है। भाइयों को आज आपका पूरा साथ मिलेगा। आप सामाजिक कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे और आपकी अच्छी सोच से लोग आपसे प्रसन्न रहेंगे। गृहस्थ जीवन जी रहे लोग आज घर और बाहर तालमेल बनाए रखें,नहीं तो साथी आपसे नाराज हो सकते हैं।
 
वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)
आज का दिन आपके धन-धान्य में वृद्धि लेकर आएगा। आज बिजनेस कर रहे कुछ लोगों से मिलकर बढ़ाने में कामयाब रहेंगे। आप भावनाओं में बहकर कोई निर्णय ले सकते हैं,जो आपके लिए समस्या बन जाएगा। आपको आज जीवनस्तर में वृद्धि करने का मौका मिलेगा। परिवार में लोग आज आपकी बातों से प्रसन्न रहेंगे। आपको योग और व्यायाम से अपने शरीर को अच्छा रखना होगा। जो लोग प्रेम जीवन जी रहे हैं उनके तनाव में आज कमी आएगी।
 
मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)
आज का दिन बैंकिंग क्षेत्र में कार्यरत लोगों के लिए अच्छा रहने वाला है। आपकी बातों से आज आपका कोई मित्र आपसे नाराज हो सकता है। छोटे व्यापारी किसी बड़े काम में हाथ आजमाने की सोच सकते हैं। आपको आज नकारात्मक सोच को अपने ऊपर हावी होने से रोकना होगा,नहीं तो आपका कोई बड़ा नुकसान हो सकता है। माता पिता की सेवा में आज आप कुछ समय अवश्य लगाएंगे,लेकिन संतान आज आपकी उम्मीदों पर खरी उतरेगी।
 
कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope) 
आज के दिन यदि स्वास्थ्य में कुछ समस्या आ रही थी तो उसमें सुधार आएगा। आपको आज विदेश में नौकरी करने का मौका मिल सकता है। आज आपको यदि कोई धन सम्बन्धित समस्या चल रही समस्या आ रही है,तो उसके लिए आप अपने पिताजी से बातचीत कर सकते हैं। जीवनसाथी के कुछ पुराने रोग आज फिर से उभर सकते हैं,जिन्हें नजरअंदाज करने से बचना होगा।
 
सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)
आज के दिन आपके लिए आवश्यक कार्य को करने के लिए रहेगा। आज आप अपने धन संबंधित समस्याओं को लेकर परेशान तो रहेंगे,लेकिन फिर भी अपने दैनिक खर्च आसानी से निकाल पाएंगे। संतान से आज आपकी किसी बात पर झड़प हो सकती है,जिसमें आपको चुप रहना बेहतर रहेगा। आपका कोई लंबे समय से रुका हुआ काम आ सकता है। आज आप किसी सरकारी काम को करें तो उसके नियम व कानूनों का पूरा ध्यान रखें।
 
कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। आज आप कार्यक्षेत्र में अपनी अच्छी सोच का पूरा लाभ उठाएंगे। कला व कौशल से जुड़े लोग आज अपने करियर को संवारने की कोशिश में लगे रहेंगे। बिजनेस कर रहे लोगों को धन लाभ के अवसरों पर चलना होगा,तभी अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत दे पाएंगे। आपको अपनी किसी पिछली की गई गलती के लिए कार्यक्षेत्र में अधिकारियों से डांट खानी पड़ सकती है। आपको आज किसी छोटी दूरी की यात्रा पर जाने का मौका मिलेगा।
 
तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope) 
आज का दिन आपके लिए विशेष रूप से फलदायक रहेगा। कार्यक्षेत्र में अपनी बात लोगों के सामने रखनी होगी,इसका आपको पूरा लाभ मिलेगा। आप धार्मिक कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे और नौकरी कर रहे लोगों को आज तबादला मिल सकता है और करियर की दिशा में आगे बढ़ेंगे। जो लोग कारोबार करना चाह रहे हैं तो उनके लिए बेहतर रहेगा। आपको आज अपने निजी मामलों को भी सुनना होगा। यदि बाहर लोगों के सामने आए,तो उसके लिए आपको समस्या होगी। आज आपका कोई मित्र आपसे मिलने आ सकता है।
 
वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)
आज का दिन आपके स्वास्थ्य के लिए कुछ नरम गरम रहने वाला है। आप अपने कुछ महत्वपूर्ण कार्यों को आसानी से पूरा कर पाएंगे। यदि कुछ मामले लंबे समय से लंबित चल रहे हैं,तो उसमें आज आपको जीत अवश्य मिलेगी। आज बड़ों का सहयोग व सानिध्य पाकर आपकी काफी सारी समस्याएं हल होंगी। आज आप आर्थिक मामलों में सजग रहें व आपकी अच्छी सोच आज कार्यक्षेत्र में आपको मान सम्मान दिलाएगी और परिवार के लोग भी आज आपसे प्रसन्न रहेंगे। छोटे बच्चों के साथ आज आप कुछ समय मौज मस्ती में व्यतीत करेंगे।
 
धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)
आज आप किसी आवश्यक काम के अचानक आने से अपनी दिनचर्या में कुछ इधर-उधर कर सकते हैं। आपको आज अपने कानूनी मामलों में ढील बरतने से बचना होगा। आज आप किसी गलत बात का अनदेखा ना करें। व्यापार कर रहे लोगों का करियर आज चमकेगा और वह वरिष्ठ सदस्यों की सलाह पर चलेंगे। आप आज दांपत्य जीवन में सुख व सानिध्य से प्रसन्न रहेंगे। व्यापार कर रहे लोग आज किसी को साझेदार ना बनाएं। बिजनेस कर रहे लोगों की योजनाओं को आज गति मिलेगी।
 
मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा। आज आपको करियर में चल रही समस्या को नजरअंदाज नहीं करना है और कार्यक्षेत्र में आपको सावधान व सतर्क होकर काम करना होगा। आप कुछ नियमों से चलेंगे तो आप इसका पूरा लाभ उठाएंगे। आपको कार्यक्षेत्र से अपने अधिकारियों का भरोसा जीतना होगा तभी आपको तरक्की मिलेगी। आप अपनी मेहनत से किसी बड़े मुकाम को हासिल करेंगे,लेकिन आपको अपने बढ़ते हुए खर्चों पर लगाम लगानी होगी।
 
कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए अपने कुछ आवश्यक कार्य को पूरा करने पर ध्यान देने के लिए रहेगा जिसके लिए आपको अपने कुछ महत्वपूर्ण काम को भी पीछे छोड़ सकते हैं। आपकी सोच कार्यक्षेत्र में लोगों को आपकी ओर आकर्षित करेगी। कला कौशल से सभी लोग प्रभावित होंगे। आर्थिक मामलों में यदि कुछ समस्या आ रही थी,तो उसमें भी फैसला आपके पक्ष में हो सकता है। विद्यार्थी परीक्षा में पूरी मेहनत करेंगे,तभी वह सफलता हासिल कर सकेंगे। आप अपने अध्ययन व अध्यात्म की ओर पूरा ध्यान देंगे। मित्रों के साथ आप किसी यात्रा पर जाने का प्लान बना सकता है।
 
मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)
आज का दिन गृहस्थ जीवन जी रहे लोगों के निजी संबंधों में यदि कुछ तनाव चल रहा है तो उसे समाप्त करने के लिए रहेगा। आप कार्यक्षेत्र में किसी रूकावट के बाद बहुत तेजी से काम में आगे बढ़ेंगे। आज आपको किसी सरकारी योजना का भी लाभ मिलता दिख रहा है। आपको जल्दबाजी में कोई निर्णय नहीं लेना है और परिवार के सदस्यों के साथ कुछ समय से मौज मस्ती करने में व्यतीत करेंगे। आज आपको अपने किसी काम के पूरा होने से अहंकार लाने से बचना होगा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here