Wednesday, January 22, 2025
Home Astrology Nov 9/22: Vaidik Panchang and Horoscope

Nov 9/22: Vaidik Panchang and Horoscope

*🌞~ आज का हिन्दू पंचांग ~🌞*
*⛅दिनांक – 09 नवम्बर 2022*
*⛅दिन – बुधवार*
*⛅विक्रम संवत् – 2079*
*⛅शक संवत् – 1944*
*⛅अयन – दक्षिणायन*
*⛅ऋतु – हेमंत*
*⛅मास – मार्गशीर्ष ( गुजरात एवं महाराष्ट्र में कार्तिक मास )*
*⛅पक्ष – कृष्ण*
*⛅तिथि – प्रतिपदा शाम 05:16 तक तत्पश्चात द्वितीया*
*⛅नक्षत्र – कृतिका 10 नवम्बर प्रातः 01:39 तक तत्पश्चात रोहिणी*
*⛅योग – वरीयान रात्रि 09:18 तक तत्पश्चात परिघ*
*⛅राहु काल – दोपहर 12:23 से 01:47 तक*
*⛅सूर्योदय – 06:49*
*⛅सूर्यास्त – 05:58*
*⛅दिशा शूल – उत्तर दिशा में*
*⛅ब्राह्ममुहूर्त – प्रातः 05:06 से 05:58 तक*
*⛅निशिता मुहूर्त – रात्रि 11:58 से 12:49 तक*
*⛅व्रत पर्व विवरण -*
*⛅विशेष – प्रतिपदा को कूष्माण्ड (कुम्हड़ा, पेठा) न खाये, क्योंकि यह धन का नाश करने वाला है । (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-38)*
 
*🌹मार्गशीर्ष मास :- ( 09 नवम्बर से 08 दिसम्बर 2022 )*
 
*🌹 मार्गशीर्ष मास की माहात्म्य 🌹*
 
*🌹1. मार्गशीर्ष मास में कपूर का दीपक जला के भगवान को अर्पण करनेवाला अश्वमेध यज्ञ का फल पाता है और कुल का उद्धार कर देता है ।*
*( स्कंद पुराण,वैष्णव खण्ड, मार्गशीर्ष मास माहात्म्य :8.38)*
 
*🌹2. मार्गशीर्ष मास में विष्णुसहस्त्र नाम, भगवत गीता और गजेन्द्रमोक्ष पाठ की खूब महिमा है । इन तीनों का पाठ अवश्य करें ।*
 
*🌹3. इस मास में ‘श्रीमद भागवत’ ग्रन्थ को देखने की भी महिमा है । स्कन्द पुराण में लिखा है की घर में अगर भागवत हो तो एक बार दिन में उसको प्रणाम करना चाहिए ।*
 
*🌹4. इस मास में अपने गुरु को,  इष्ट को “ॐ दामोदराय नमः” कहते हुए प्रणाम करने की बड़ी भारी महिमा है ।*
 
*🌹5. शंख में तीर्थ का पानी भरो और घर में जो पूजा का स्थान है उसमें भगवान – गुरु उनके ऊपर से शंख घुमाकर भगवान का नाम बोलते हुए वो जल घर की दीवारों पर छाटों उससे घर में शुद्धि बढ़ती है, शांति बढ़ती है और कलेश झगड़े दूर होते है ।*
 
*🔹सर्दियों के लिए बल व पुष्टि का खजाना🔹* 
 
*👉 रात को भिगोयी हुई १ चम्मच उड़द की डाल सुबह महीन पीसकर उसमें २ चम्मच शुद्ध शहद मिला के चाटें । १ – १.३० घंटे बाद मिश्रीयुक्त दूध पियें । पूरी सर्दी यह प्रयोग करने से शरीर बलिष्ठ और सुडौल बनता है तथा वीर्य की वृद्धि होती है ।*
 
*👉 दूध के साथ शतावरी का २ – ३ ग्राम चूर्ण लेने से दुबले-पतले व्यक्ति, विशेषत: महिलाएँ कुछ ही दिनों में पुष्ट जो जाती हैं । यह चूर्ण स्नायु संस्थान को भी शक्ति देता हैं ।)*
 
*👉 रात को भिगोयी हुई ५ – ७ खजूर सुबह खाकर दूध पीना या सिंघाड़े का देशी घी में बना हलवा खाना शरीर के लिए पुष्टिकारक है ।*
 
*👉 रोज रात को सोते समय भुनी हुई सौंफ खाकर पानी पीने से दिमाग तथा आँखों की कमजोरी में लाभ होता है ।*
 
*👉 आँवला चूर्ण, घी तथा शहद समान मात्रा में मिलाकर रख लें । रोज सुबह एक चम्मच खाने से शरीर के बल, नेत्रज्योति, वीर्य तथा कांति में वृद्धि होती है । हड्डियाँ मजबूत बनती हैं ।*
 
*👉 १०० ग्राम अश्वगंधा चूर्ण को २० ग्राम घी में मिलाकर मिट्टी के पात्र में रख दें । सुबह ३ ग्राम चूर्ण दूध के साथ नियमित लेने से कुछ ही दिनों में बल-वीर्य की वृद्धि होकर शरीर हृष्ट-पुष्ट बनता है ।*
 
*👉 शक्तिवर्धक खीर : ३ चम्मच गेहूँ का दलिया व २ चम्मच खसखस रात को पानी में भिगो दें । प्रात: इसमें दूध और मिश्री डालकर पकायें । आवश्यकता अनुसार मात्रा घटा-बढ़ा सकते हैं । यह खीर शक्तिवर्धक है ।*
 
*👉 हड्डी जोड़नेवाला हलवा : गेहूँ के आटे में गुड़ व ५ ग्राम बला चूर्ण डाल के बनाया गया हलवा (शीरा) खाने से टूटी हुई हड्डी शीघ्र जुड़ जाति है । दर्द में भी आराम होता है ।*
 
*👉 सर्दियों में हरी अथवा सुखी मेथी का सेवन करने से शरीर के ८० प्रकार के वायु-रोगों में लाभ होता है ।*
 
*👉 सब प्रकार के उदर-रोगों में मठ्ठे और देशी गाय के मूत्र का सेवन अति लाभदायक है । (गोमूत्र न मिल पाये तो गोझरण अर्क का उपयोग कर सकते हैं ।)*
 
*🔹नारियल के पानी से वायु होता हो तो🔹* 
 
*🔹नारीयल का पानी गुनगुना करके पीयो, उसमे जरा-सा नमक, जरा-सा एक कालीमिर्च का पावडर मिला के लें, वो नारियल का वायु काट देगा ।
 
🌷 *घर के झगड़े* 🌷
👉🏻 *घर के सभी लोग रसोईघर में हाथ-पैर धोकर ज़मीन पर बैठकर साथ मिलकर भोजन करें तो घर के झगड़े शांत होंगे और सुख समृद्धि बढ़ेगी ।*
🙏🏻 *
                🌞~*वैदिक पंचांग* ~🌞
 
🌷 *थकान भगाने के लिए* 🌷
➡️ *दोनों नथुनों से श्वास लिया, रोका और दायें नथुने से ही छोड़ा | ऐसा १० बार किया और अँगूठे के पासवाली पहली ऊँगली और अँगूठा – दोनों के अग्रभागों को आपस में मिला के कुछ मिनट शवासन में पड़े रहे |*
*कैसी भी थकान हो और शरीर टूटता हो, आराम ! यह थकान को भगाने का रामबाण इलाज है !*
🙏🏻 *
                🌞~*वैदिक पंचांग* ~🌞
 
🌷 *आर्थिक कष्ट निवृति योग* 🌷
➡ *09 नवम्बर 2022 बुधवार को मार्गशीर्ष कृष्ण प्रतिपदा (गुजरात एवं महाराष्ट्र के अनुसार कार्तिक कृष्ण प्रतिपदा) है ।*
🙏🏻 *अगर कोई आदमी गरीबी से बहुत पीड़ित हो …पैसों की तंगी से बहुत पीड़ित हो और कर्जे का ब्याज भरते-भरते परेशान हो गया हो बहुत तकलीफ सहन करनी पड़ती हो तो मार्गशीर्ष कृष्ण प्रतिपदा (गुजरात एवं महाराष्ट्र के अनुसार कार्तिक कृष्ण प्रतिपदा) को रात के समय गुरुदेव का पुजन कर दिया …*  *मानसिक या दिया जलाकर ।*
*फिर भगवान विष्णु का स्मरन कर के*
🌷 *“मंगलम भग्वान विष्णु, मंगलम गरुध ध्वज |*
*मंगलम पुण्डरीकाक्ष, मंगलाय तनो हरि ।”*
👉🏻 *फिर 6 मंत्र बोले भगवान का स्मरण करते हुए:-*
🌷 *ॐ  वैश्‍वानराय नम:*
🌷 *ॐ  अग्‍नयै नम:*
🌷 *ॐ  हविर्भुजै नम:*
🌷 *ॐ  द्रविणोदाय नम:*
🌷 *ॐ  संवर्ताय नम:*
🌷 *ॐ  ज्‍वलनाय नम:*

Best sellers

              🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞
 
🙏🍀🌷🌻🌺🌸🌹🍁🙏 
 
जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभ आशीष
अंक ज्योतिष का सबसे आखरी मूलांक है नौ। आपके जन्मदिन की संख्या भी नौ है। यह मूलांक भूमि पुत्र मंगल के अधिकार में रहता है। आप बेहद साहसी हैं। आपके स्वभाव में एक विशेष प्रकार की तीव्रता पाई जाती है। आप सही मायनो में उत्साह और साहस के प्रतीक हैं।
 
मंगल ग्रहों में सेनापति माना जाता है। अत: आप में स्वाभाविक रूप से नेतृत्त्व की क्षमता पाई जाती है। लेकिन आपको बुद्धिमान नहीं माना जा सकता। मंगल के मूलांक वाले चालाक और चंचल भी होते हैं। आपको लड़ाई-झगड़ों में भी विशेष आनंद आता है। आपको विचित्र साहसिक व्यक्ति कहा जा सकता है।
शुभ दिनांक : 9, 18, 27
 
शुभ अंक : 1, 2, 5, 9, 27, 72
शुभ वर्ष : 2025, 2036, 2045
 
ईष्टदेव : हनुमान जी, मां दुर्गा।
शुभ रंग : लाल, केसरिया, पीला
 
कैसा रहेगा यह वर्ष
अपनी शक्ति का सदुपयोग कर प्रगति की और अग्रसर होंगे। पारिवारिक विवाद सुलझेंगे। महत्वपूर्ण कार्य योजनाओं में सफलता मिलेगी। अधिकार क्षेत्र में वृद्धि संभव है। नौकरी में आ रही बाधा दूर होगी। स्वास्थ्य भी ठीक रहेगा। राजनैतिक व्यक्ति सफलता का स्वाद चख सकते हैं। मित्रों स्वजनों का सहयोग मिलने से प्रसन्नता रहेगी
 
मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope) 
आज का दिन आपके लिए अनुकूल परिणाम लेकर आएगा। आप अपने परिजनों पर आंख मूंदकर भरोसा करेंगे और उन्हें अपने दिल की सारी बातें बता देंगे, लेकिन वह बाद में आपकी इस कमजोरी का फायदा उठा सकते हैं, इसलिए आपको सावधान रहने की आवश्यकता है। यदि आपने पहले किसी से धन उधार लिया था, तो वह भी आपसे वापस मांग सकता है और आपका कोई प्रॉपर्टी संबंधित मुद्दा चल रहा है, तो उसमें भी आपको जीत मिलती दिख रही है, लेकिन  परिवार में किसी मांगलिक कार्यक्रम के होने से आज खुशियां बनी रहेंगी।
 
वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए भागदौड़ भरा रहने वाला है। आपको अच्छी सोच होने से किसी नए काम की शुरुआत करने का मौका मिलेगा, लेकिन आपको कोई वाहन चलाते समय सावधानी बरतनी होगी व दस्तखत बहुत ही देखभाल कर करें। आपका कोई संतान के करियर से संबंधित मामला यदि परिवार में चल रहा है, तो उसमें आपको अपनी राय लोगों के सामने रखनी होगी और आपके परिवार में किसी अहम जिम्मेदारी को आसानी से पूरा कर पाएंगे। आपका किसी मित्र से आज कोई वाद विवाद चल रहा है, तो वह सुलझ सकता है।
 
मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)
आज आप यदि किसी सरकारी योजना में यदि धन लगाएं, तो उसके नीति व नियमों को पहले पढ़ें। यदि आपने ऐसा नहीं किया, तो बाद में आपको कोई समस्या हो सकती है। यदि आप आज व्यापार संबंधित कोई निर्णय ले, तो उसमें वरिष्ठ सदस्यों से बातचीत अवश्य करें। भाई व बहनों से आपको प्रत्येक सहयोग मिलेगा, लेकिन पारिवारिक रिश्तों में यदि प्रेम की कमी आ गई थी, तो आपको उसे पूरा करना मुश्किल होगा। आपके किसी नए काम के लिए किए गए प्रयास सफल होंगे और जीवन साथी से आप किसी छोटी बात पर बहस बाजी में पड़ सकते हैं।
 
कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope) 
आज का दिन आपके प्रभाव व प्रताप में वृद्धि दिलाने वाला रहेगा। आप अपनी आर्थिक स्थिति को सुधारने की पूरी कोशिश करेंगे, इसलिए आप नौकरी के साथ-साथ किसी छोटे-मोटे पार्ट टाइम कार्य में भी हाथ आजमाने की सोच सकते हैं। आपकी वह इच्छा आज पूरी होगी। संतान को यदि विदेश से शिक्षा ग्रहण करने के लिए भेजना चाहते हैं, तो आज वह भी आपकी उम्मीदों पर खरी उतरेगी। आप कोई बड़ी उपलब्धि हासिल करके लोगों को आश्चर्यचकित कर सकते हैं।
 
सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। ननिहाल पक्ष से आपको धन लाभ मिलता दिख रहा है। व्यापार में आपकी कुछ रुकी हुई योजनाएं फिर से शुरू होने से आपको अच्छा लाभ देकर जा सकती हैं। आपको किसी नौकरी से संबंधित मामले में अपने किसी जूनियर से बातचीत नहीं करनी है, नहीं तो वह आपकी बातें लीक कर सकता है।  सट्टेबाजी अथवा शेयर मार्केट में निवेश करना आज आपके लिए बेहतर रहने वाला है। जो लोग किसी सरकारी संस्था अथवा किसी व्यवसाय से जुड़े हैं, तो उन्हें आज कुछ जिम्मेदारी भरे काम करने होगे। 
 
कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)
आज का दिन भाग्य के दृष्टिकोण से उत्तम रहने वाला है, जो लोग किसी नए काम की शुरुआत करना चाहते हैं, तो वह आज कर सकते हैं, उन्हें भाग्य का साथ मिलने से उनका काम अच्छा चलेगा। आप किसी यात्रा पर जाने की योजना बना रहे हैं तो माता-पिता से सलाह लेकर जाना ही बेहतर रहेगा। बातचीत करके जाए, तो यह आपके लिए बेहतर रहेगा। आप किसी धार्मिक आयोजन में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे और आपका वह काम भी आसानी से पूरा हो जाएगा। कारोबार कर रहे लोग आज किसी अच्छे मुनाफे को कमा कर प्रसन्न रहेंगे, जिससे उन्हें अपनी आर्थिक स्थिति की कोई चिंता नहीं रहेगी।
 
तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope) 
आज का दिन आपके वैवाहिक जीवन  के लिए तनावग्रस्त रहने वाला है, क्योंकि आपके जीवन साथी की सेहत में गिरावट आने के कारण परेशान रहेंगे। यदि आपने किसी काम को किया है, तो उसके लिए आप धैर्य बनाए रखें, तभी वह पूरा हो सकेगा। आप आज सहज गति से आगे बढ़ें। यदि आपने जल्दी-जल्दी छलांग लगाई, तो आप किसी गलत काम में फंस सकते हैं। शीघ्रता व भावुकता में आज कोई भी निर्णय लेने से बचें, नहीं तो आपके आगे कोई समस्या आ सकती है। आपको आज किसी बंटवारे संबंधी मामलों में बोलने से बचना होगा, नहीं तो लोग आपको ही गलत समझेंगे।
 
वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)
आज का दिन व्यापार कर रहे लोगों के लिए उत्तम रहने वाला है। आप अपने कुछ कामों को लेकर चिंता ग्रस्त रहेंगे और उन्हें करने के चक्कर में आप अपने कुछ जरूरी कामों को कल पर टाल सकते हैं। आप अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभाएंगे। आप आज भूमि, भवन आदि की खरीदारी कर सकते हैं और आप आज समय रहते किसी मामले को बातचीत के जरिए सुलझा लें, तो यह भी आपके लिए बेहतर रहेगा।
 
धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)
आज आपको अत्यधिक लाभ के चक्कर में व्यवसाय की कुछ योजनाओं पर ध्यान नहीं देना है। यदि आपने ऐसा किया, तो बाद में आपको समस्या आ सकती है। आप अच्छे लाभ के चक्कर में छुटपुट लाभ के अवसरों को हाथ से नहीं जानें देंगे। आप अपनी मेहनत व लगन से जिस भी कार्य को करेंगे, उसमें आप सफलता अवश्य हासिल करेंगे। आपको अपने अधिकारियों का पूरा साथ मिलेगा। मेहनत से आप जिस भी कार्य को करेंगे वह आपके लिए सफलता लेकर आएगा।
 
मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए रचनात्मक कार्यों से जुड़े लोगों के लिए अच्छा रहने वाला है। विद्यार्थी परीक्षा में अच्छी सफलता हासिल करके नाम व शोहरत कमाएंगे। आप अपने कुछ मित्रों से चल रही अनबन को बातचीत के जरिए समाप्त कर लें। आप कार्यक्षेत्र में अपनी पद व प्रतिष्ठा के बढ़ने से घमंड में आ सकते हैं। आप अपने अनुकूल व्यवहार से अपने चारों के वातावरण को सुखमय बना पाएंगे। व्यवसाय कर रहे लोगों के लिए दिन मजबूत रहने वाला है, क्योंकि उन्हें आज कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।
 
कुंभ दैनिक राशिफल  (Aquarius Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए करियर को लेकर कुछ समस्याएं लेकर आ सकता है। आप अपनी नौकरी में किसी गलती के होने के कारण परेशान रहेंगे। आप किसी दूसरी नौकरी की तलाश भी करते रहे, तो वह आपके लिए बेहतर रहेगा। आपने यदि आवेश में आकर कोई निर्णय लिया, तो बाद में आपको इसके लिए पछतावा होगा। आपको अपनी पैतृक संपत्ति संबंधित बंटवारे में आज सही का साथ देना होगा। यदि आपने किसी गलत व्यक्ति की हां में हां मिलाई, तो बाद में आप किसी मुसीबत में आ सकते हैं। आपको बड़ों की बात माननी व समझनी होगी, तभी आप किसी मुश्किल से बाहर निकल पाएंगे।
 
मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)
आज का दिन व्यवसाय कर रहे लोगों के लिए कुछ कमजोर रहने वाला है। जो लोग नौकरी में कार्यरत हैं, उन्हें अपनी योग्यता व अनुभव का पूरा लाभ मिलेगा, जिससे वह किसी अच्छे पद की प्राप्ति भी कर सकते हैं। आपको अपने पारिवारिक मामलों में रुचि दिखानी होगी व उनमें लापरवाही ना बरतें, नहीं तो आपसी रिश्ते में खटास पैदा हो सकती है। आप सभी से बातचीत करते समय वाणी की मधुरता बनाए रखें, तभी आप अपना काम आसानी से निकलवा पाएंगे। आपको किसी सामाजिक चर्चा में सम्मिलित होने का मौका मिलेगा। आप कुछ सामाजिक गतिविधियों में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular