Wednesday, January 22, 2025
Home Astrology Nov 6/22: Vaidik Panchang and Horoscope

Nov 6/22: Vaidik Panchang and Horoscope

🌞~ आज का हिन्दू पंचांग ~🌞*
*⛅दिनांक – 06 नवम्बर 2022*
*⛅दिन – रविवार*
*⛅विक्रम संवत् – 2079*
*⛅शक संवत् – 1944*
*⛅अयन – दक्षिणायन*
*⛅ऋतु – हेमंत*
*⛅मास – कार्तिक*
*⛅पक्ष – शुक्ल*
*⛅तिथि – त्रयोदशी शाम 04:28 तक तत्पश्चात चतुर्दशी*
*⛅नक्षत्र – रेवती रात्रि 12:04 तक तत्पश्चात अश्विनी*
*⛅योग – वज्र रात्रि 11:50 तक तत्पश्चात सिद्धि*
*⛅राहु काल – शाम 04:35 से 05:59 तक*
*⛅सूर्योदय – 06:47*
*⛅सूर्यास्त – 05:59*
*⛅दिशा शूल – पश्चिम दिशा में*
*⛅ब्राह्ममुहूर्त – प्रातः 05:05 से 05:56 तक*
*⛅निशिता मुहूर्त – रात्रि 11:58 से 12:49 तक*
*⛅व्रत पर्व विवरण -*
 
*🔹कार्तिक मास के अंतिम तीन दिन🔹*
 *( 06, 07 एवं 08 नवम्बर 2022 )*
 
*🌹 कार्तिक मास की त्रयोदशी से पूनम तक के अंतिम तीन दिन पुण्यमयी तिथियाँ मानी जाती हैं । इनका बड़ा विशेष प्रभाव माना गया है । अगर कोई कार्तिक मास के सभी दिन स्नान नहीं कर पाये तो उसे अंतिम तीन दिन सुबह सूर्योदय से तनिक पहले स्नान कर लेने से सम्पूर्ण कार्तिक मास के प्रातः स्नान के पुण्यों की प्राप्ति कही गयी है जैसे कहीं अनजाने में जूठा खा लिया है तो उस दोष को निवृत्त करने के लिए बाद में आँवला, बेर या गन्ना चबाया जाता है । इससे उस दोष से आदमी मुक्त होता है, बुद्धि स्वस्थ हो जाती है । जूठा खाने से बुद्धि मारी जाती है । जूठे हाथ सिर पर रखने से बुद्धि मारी जाती है, कमजोर होती है । इसी प्रकार दोषों के शमन और भगवदभक्ति की प्राप्ति के लिए कार्तिक के अंतिम तीन दिन प्रातः स्नान, श्रीविष्णुसहस्रनाम’ और ‘गीता’ पाठ विशेष लाभकारी है । आप इनका फायदा उठाना*।
 
*🔹 रविवार विशेष🔹*
 
*🔹 रविवार के दिन स्त्री-सहवास तथा तिल का तेल खाना और लगाना निषिद्ध है । (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-38)*
 
*🔹 रविवार के दिन मसूर की दाल, अदरक और लाल रंग का साग नहीं खाना चाहिए । (ब्रह्मवैवर्त पुराण, श्रीकृष्ण खंडः 75.90)*
 
*🔹 रविवार के दिन काँसे के पात्र में भोजन नहीं करना चाहिए । (ब्रह्मवैवर्त पुराण, श्रीकृष्ण खंडः 75)*
 
*🔹 रविवार सूर्यदेव का दिन है, इस दिन क्षौर (बाल काटना व दाढ़ी बनवाना) कराने से धन, बुद्धि और धर्म की क्षति होती है ।*
 
*🔹 रविवार को आँवले का सेवन नहीं करना चाहिए ।*
 
*🔹 स्कंद पुराण के अनुसार रविवार के दिन बिल्ववृक्ष का पूजन करना चाहिए । इससे ब्रह्महत्या आदि महापाप भी नष्ट हो जाते हैं ।*
 
*🔹 रविवार के दिन पीपल के पेड़ को स्पर्श करना निषेध है ।*
 
*🔹 रविवार के दिन तुलसी पत्ता तोड़ना वर्जित है ।*
 
*🔹आयुर्वेद के श्रेष्ठ आचार्य श्री वाग्भट्टजी द्वारा वर्णित कुछ प्रयोग🔹*
 
*🔹अस्थिरोग : जिनकी अस्थियाँ जकड़ गयी हों, टूट गयी हों, टेढ़ी-मेढ़ी हो गयी हों अथवा जिनकी अस्थियों में पीड़ा होती हो, उनके लिए शीत ऋतु में लहसुन का उचित मात्रा में सेवन बहुत लाभदायी है । लहसुन के छिलके उतारकर रात को खट्टी छाछ में भिगोकर रखें । सुबह धोके पीसकर रस निकालें । एक से चार ग्राम रस में उतना ही तिल का तेल अथवा घी मिलाकर पियें । आहार सात्त्विक, सुपाच्य लें ।*
 
*🔹सावधानी : लहसुन तामसी होने के कारण रुग्णावस्था में भी इसका सेवन औषधवत् करना चाहिए ।*
 
*🔹वातव्याधि : १०-१५ तुलसी के पत्ते, १ या २ काली मिर्च व १०-१५ ग्राम गाय का घी मिलाकर खाने से वातव्याधि में लाभ होता है ।*
 
*🔹खाँसी : आधा चम्मच तुलसी का रस और उतना ही अदरक का रस मिलाकर लेने से लाभ होता है ।*
💥 *रविवार के दिन मसूर की दाल, अदरक और लाल रंग का साग नहीं खाना चाहिए।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, श्रीकृष्ण खंडः 75.90)*
💥 *रविवार के दिन काँसे के पात्र में भोजन नहीं करना चाहिए।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, श्रीकृष्ण खंडः 75)*
💥 *स्कंद पुराण के अनुसार रविवार के दिन बिल्ववृक्ष का पूजन करना चाहिए। इससे ब्रह्महत्या आदि महापाप भी नष्ट हो जाते हैं।*
 
       🌞~*वैदिक पंचांग* ~🌞
 
🌷 *वैकुंठ चतुर्दशी के दिन सुख समृद्धि बढ़ाने* 🌷
➡ *06 नवम्बर 2022 रविवार को (वैकुंठ चतुर्दशी उपवास) 07 नवम्बर, सोमवार को वैकुंठ (चतुर्दशी पूजन)  है |*
🙏🏻 *देवीपुराण के अनुसार इस दिन जौ के आटे की रोटी बनाकर माँ पार्वती को भोग लगाया जाता है और प्रसाद में वो रोटी खायी जाती है | माँ पार्वती को भोग लगाकर जौ की रोटी प्रसाद में जो खाते है उनके घर में सुख और संम्पति बढती जायेगी, ऐसा देवीपुराण में लिखा है | वैकुंठ चतुर्दशी के दिन अपने-अपने घर में जौ की रोटी बनाकर माँ पार्वती को भोग लगाते समय ये मंत्र बोले –*
🌷 *ॐ पार्वत्यै नम:*
🌷 *ॐ गौरयै नम:*
🌷 *ॐ उमायै नम:*
🌷 *ॐ शंकरप्रियायै नम:*
🌷 *ॐ अंबिकायै नम:*
🙏🏻 *माँ पार्वती का इन मंत्रों से पूजन करके जौ की रोटी का भोग उनको लगायें, फिर घर में सब रोटी खायें | जौ का दलिया, जौ के आटे की रोटी खानेवाले जब तक जियेंगे तब तक उनकी किडनी बढ़िया रहेंगी, किडनी कभी ख़राब नहीं होगी | शरीर में कही भी सूजन हो किडनी में सूजन, लीवर में सूजन, आतों में सूजन है तो जौ की रोटी खायें, इससे सब तकलीफ दूर हो जाती है |*
 

Best sellers

             🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞
 
🌷 *चन्द्रग्रहण* 🌷
 
👉🏻 *08 नवम्बर 2022 मंगलवार को खंडग्रास चन्द्रग्रहण (भारत में दिखेगा, नियम पालनीय। सूरत में ग्रहण समय शाम 06:02 से शाम 06:18 तक अन्य शहरों के ग्रहण समयों हेतु लिंक bit.ly/grahan2022)*
 
              🌞 ~ *वैदिक पंचांग* ~🌞
 
🌷 *ग्रहण में क्या करें, क्या न करें* 🌷
🌘 *चन्द्रग्रहण और सूर्यग्रहण के समय संयम रखकर जप-ध्यान करने से कई गुना फल होता है। श्रेष्ठ साधक उस समय उपवासपूर्वक ब्राह्मी घृत का स्पर्श करके ‘ॐ नमो नारायणाय’ मंत्र का आठ हजार जप करने के पश्चात ग्रहणशुद्धि होने पर उस घृत को पी ले। ऐसा करने से वह मेधा (धारणशक्ति), कवित्वशक्ति तथा वाक् सिद्धि प्राप्त कर लेता है।*
🌘 *सूर्यग्रहण या चन्द्रग्रहण के समय भोजन करने वाला मनुष्य जितने अन्न के दाने खाता है, उतने वर्षों तक ‘अरुन्तुद’ नरक में वास करता है।*
🌘 *सूर्यग्रहण में ग्रहण चार प्रहर (12 घंटे) पूर्व और चन्द्र ग्रहण में तीन प्रहर (9) घंटे पूर्व भोजन नहीं करना चाहिए। बूढ़े, बालक और रोगी डेढ़ प्रहर (साढ़े चार घंटे) पूर्व तक खा सकते हैं।*
🌘 *ग्रहण-वेध के पहले जिन पदार्थों में कुश या तुलसी की पत्तियाँ डाल दी जाती हैं, वे पदार्थ दूषित नहीं होते। पके हुए अन्न का त्याग करके उसे गाय, कुत्ते को डालकर नया भोजन बनाना चाहिए।*
🌘 *ग्रहण वेध के प्रारम्भ में तिल या कुश मिश्रित जल का उपयोग भी अत्यावश्यक परिस्थिति में ही करना चाहिए और ग्रहण शुरू होने से अंत तक अन्न या जल नहीं लेना चाहिए।*
🌘 *ग्रहण के स्पर्श के समय स्नान, मध्य के समय होम, देव-पूजन और श्राद्ध तथा अंत में सचैल (वस्त्रसहित) स्नान करना चाहिए। स्त्रियाँ सिर धोये बिना भी स्नान कर सकती हैं।*
🌘 *ग्रहण पूरा होने पर सूर्य या चन्द्र, जिसका ग्रहण हो उसका शुद्ध बिम्ब देखकर भोजन करना चाहिए।*
🌘 *ग्रहणकाल में स्पर्श किये हुए वस्त्र आदि की शुद्धि हेतु बाद में उसे धो देना चाहिए तथा स्वयं भी वस्त्रसहित स्नान करना चाहिए।*
🌘 *ग्रहण के स्नान में कोई मंत्र नहीं बोलना चाहिए। ग्रहण के स्नान में गरम जल की  अपेक्षा ठंडा जल, ठंडे जल में भी दूसरे के हाथ से निकाले हुए जल की अपेक्षा अपने हाथ से निकाला हुआ, निकाले हुए की अपेक्षा जमीन में भरा हुआ, भरे हुए की अपेक्षा बहता हुआ, (साधारण) बहते हुए की अपेक्षा सरोवर का, सरोवर की अपेक्षा नदी का, अन्य नदियों की अपेक्षा गंगा का और गंगा की अपेक्षा भी समुद्र का जल पवित्र माना जाता है।*
🌘 *ग्रहण के समय गायों को घास, पक्षियों को अन्न, जरूरतमंदों को वस्त्रदान से अनेक गुना पुण्य प्राप्त होता है।*
🌘 *ग्रहण के दिन पत्ते, तिनके, लकड़ी और फूल नहीं तोड़ने चाहिए। बाल तथा वस्त्र नहीं निचोड़ने चाहिए व दंतधावन नहीं करना चाहिए। ग्रहण के समय ताला खोलना, सोना, मल-मूत्र का त्याग, मैथुन और भोजन – ये सब कार्य वर्जित हैं।*
🌘 *ग्रहण के समय कोई भी शुभ व नया कार्य शुरू नहीं करना चाहिए।*
🌘 *ग्रहण के समय सोने से रोगी, लघुशंका करने से दरिद्र, मल त्यागने से कीड़ा, स्त्री प्रसंग करने से सुअर और उबटन लगाने से व्यक्ति कोढ़ी होता है। गर्भवती महिला को ग्रहण के समय विशेष सावधान रहना चाहिए।*
🌘 *तीन दिन या एक दिन उपवास करके स्नान दानादि का ग्रहण में महाफल है, किन्तु संतानयुक्त गृहस्थ को ग्रहण और संक्रान्ति के दिन उपवास नहीं करना चाहिए।*
🌘 *भगवान वेदव्यासजी ने परम हितकारी वचन कहे हैं- ‘सामान्य दिन से चन्द्रग्रहण में किया गया  पुण्यकर्म (जप, ध्यान, दान आदि) एक लाख गुना और सूर्यग्रहण में दस लाख गुना फलदायी होता है। यदि गंगाजल पास में हो तो चन्द्रग्रहण में एक करोड़ गुना और सूर्यग्रहण में दस करोड़ गुना फलदायी होता है।’*
🌘 *ग्रहण के समय गुरुमंत्र, इष्टमंत्र अथवा भगवन्नाम-जप अवश्य करें, न करने से मंत्र को मलिनता प्राप्त होती है।*
🌘 *ग्रहण के अवसर पर दूसरे का अन्न खाने से बारह वर्षों का एकत्र किया हुआ सब पुण्य नष्ट हो जाता है। (स्कन्द पुराण)*
🌘 *भूकंप एवं ग्रहण के अवसर पर पृथ्वी को खोदना नहीं चाहिए।(देवी भागवत)*
🌘 *अस्त के समय सूर्य और चन्द्रमा को रोगभय के कारण नहीं देखना चाहिए।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, श्रीकृष्णजन्म खं. 75.24)*
🙏🏻 
 
📖 *
             🌞 ~ *वैदिक पंचांग* ~ 🌞
 
🙏🏻🌷🌻🌹🍀🌺🌸🍁💐🙏🏻 
 
निरंजन को हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभ आशीष
दिनांक 6 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 6 होगा। इस अंक से प्रभावित व्यक्ति आकर्षक, विनोदी, कलाप्रेमी होते हैं। आपमें गजब का आत्मविश्वास है। इसी आत्मविश्वास के कारण आप किसी भी परिस्थिति में डगमगाते नहीं है। आपको सुगंध का शौक होगा।
 
आप अपनी महत्वाकांक्षा के प्रति गंभीर होते हैं। 6 मूलांक शुक्र ग्रह द्वारा संचालित होता है। अत: शुक्र से प्रभावित बुराई भी आपमें पाई जा सकती है। जैसे स्त्री जाति के प्रति आपमें सहज झुकाव होगा। अगर आप स्त्री हैं तो पुरुषों के प्रति आपकी दिलचस्पी होगी। लेकिन आप दिल के बुरे नहीं है।
 
 
शुभ दिनांक : 6, 15, 24
 
शुभ अंक : 6, 15, 24, 33, 42, 51, 69, 78
 
 
शुभ वर्ष : 2021, 2026
 
ईष्टदेव : मां सरस्वती, महालक्ष्मी
 
 
शुभ रंग : क्रीम, सफेद, लाल, बैंगनी
 
कैसा रहेगा यह वर्ष
जो विद्यार्थी सीए की परीक्षा देंगे उनके लिए शुभ रहेगा। व्यापार-व्यवसाय में भी सफलता रहेगी। विवाह के योग भी बनेंगे। स्त्री पक्ष का सहयोग मिलने से प्रसन्नता रहेगी।
 
नौकरीपेशा व्यक्ति अपने परिश्रम के बल पर उन्नति के हकदार होंगे। बैंक परीक्षाओं में भी सफलता अर्जित करेंगे। दाम्पत्य जीवन में मिली जुली स्थिति रहेगी। आर्थिक मामलों में सभंलकर चलना होगा
 
मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope) 
आज का दिन आपके लिए किसी आवश्यक कार्य को करने के लिए रहेगा। आपको अपने किसी जरूरी काम में लापरवाही नहीं करनी है,नहीं तो बाद में वह आपके लिए कोई समस्या लेकर आ सकता है। आपको अपने धन को  बहुत ही सोच विचार कर खर्च करना होगा,नहीं तो लोग उससे उधार मांग सकते हैं। आपको विदेश में रह रहे किसी परिजन की ओर से कोई शुभ सूचना सुनने को मिल सकती है। आपको कामकाज के सिलसिले में छोटी दूरी की यात्रा पर जाना पड़ सकता है और आपके कुछ करीबी आज आपकी किसी बात से नाराज रहेंगे।
 
वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए आय के नए नए अवसर खोलेगा। आपको आय में बढ़ोतरी होने से आर्थिक स्थिति को मजबूती मिलेगी और जो लोग किसी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं,उन्हें अभी कुछ और मेहनत करनी होगी,उसके बाद ही उन्हें सफलता मिलती दिख रही है। आप अपने किसी कानूनी कार्य को लेकर तनावग्रस्त रहेंगे,जिसमें आप परिवार में वरिष्ठ सदस्यों से भी मदद ले सकते हैं। आपको पारिवारिक रिश्तों में चल रही अनुबंध को समाप्त करने के बाद ही रिश्तों में प्यार बना रहेगा। परिवार के किसी सदस्य के लिए आपको कोई महत्वपूर्ण निर्णय लेना पड़ सकता है।
 
मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)
आज आपके अंदर एक नई ऊर्जा का संचार रहेगा,जिसके बाद आप निसंकोच आगे बढ़ेंगे और कार्यक्षेत्र में भी आप किसी की परवाह किए बिना अपने कामों पर पूरा ध्यान लगाएंगे। कारोबार कर रहे लोगों को अपने मामलों को आप ही सुलझाना होगा। यदि उन्होंने उसमें किसी से सलाह मशवरा किया है,तो उन्हें कोई गलत सलाह दे सकता है। आप धैर्य व संयम बनाए रखें,तभी आप किसी काम को आसानी से पूरा कर पाएंगे। कार्यक्षेत्र में कार्यरत लोगों की प्रतिभा ओर निखर कर आएगी,जिससे उनके कुछ साथी भी उनके कार्य में उनका पूरा साथ देंगे।
 
कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope) 
आज आपको अपनी आय- व्यय के लिए बजट बनाकर चलना होगा,तभी आप उसे आसानी से पूरा कर पाएंगे। लेन-देन के मामले में आज आपको सहजता बनाए रखनी होगी,तभी वह आसानी से पूरे हो पाएंगे। आपके अध्यात्म के प्रति रुचि बढ़ने से आपका मन प्रसन्न रहेगा। आप किसी धार्मिक यात्रा पर जा सकते हैं,जिसमें आप अपने माता पिता को लेकर जाएं तो आपके लिए बेहतर रहेगा। जो लोग एक नौकरी को छोड़कर दूसरी में जाना चाहते हैं,तो उनकी वह इच्छा पूरी हो सकती है,क्योंकि उन्हें कोई बेहतर ऑफर आ सकता है। आपको अपने वरिष्ठ सदस्यों की बातों का मान रखना होगा।
 
सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)
आज आपको शीघ्रता व भावुकता में किसी निर्णय को नहीं लेना है,नहीं तो आपको समस्या हो सकती है। आपकी किसी अप्रत्याशित व्यक्ति से मुलाकात होगी,जो आपके लिए समस्या खड़ी कर सकता है। आपको अपने आवश्यक कार्य को समय रहते पूरा करना होगा,नहीं तो समस्या हो सकती है। आपके खान-पान में गड़बड़ होने के कारण आपको कोई पेट संबंधित समस्या आ सकती है। आपको अति उत्साहित होने से बचना होगा,नहीं तो लोग आपके इस कमजोरी का पूरा फायदा उठाएंगे। कार्यक्षेत्र में आपको कोई मन मुताबिक काम मिलने से आपका मन प्रसन्न रहेगा।
 
कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहने वाला है। आप यदि जीवनसाथी से कोई बात कहेंगे,तो उसे पूरी भी अवश्य करेंगे और आपको कोई पैतृक संपत्ति की प्राप्ति होती दिख रही है। आप किसी भूमि,मकान, दुकान आदि की खरीदारी बहुत ही सावधानी से करें,नहीं तो कोई आपके साथ धोखा कर सकता है,जो लोग साझेदारी में किसी व्यवसाय को चला रहे हैं,उसमें उन्हें अच्छा लाभ हो सकता है,लेकिन उन्हें पार्टनर की बातों में आकर कोई निर्णय नहीं लेना है। स्थायित्व को बल मिलेगा और सक्रियता बनी रहेगी। घर परिवार में आप बड़प्पन दिखा कर आगे बढ़ेंगे।
 
 
तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope) 
आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहने वाला है। आपके साथ कोई ठगी हो सकता है,क्योंकि आपको कोई गलत राह बता सकता है। आप मेहनत व लगन से काम करके आगे बढ़ेंगे और कुछ अच्छे कामों को अंजाम देंगे। व्यापार कर रहे लोगों के प्रयास रंग लाएंगे। आपको अपने स्वास्थ्य में चल रही समस्या को नजरअंदाज नहीं करना है। आपके किसी जोखिम भरे काम में हाथ डालने से बचना होगा,नहीं तो आप अपने धन की हानि करा सकते हैं। आपको जल्दबाजी में किए गए काम से आज समस्या हो सकती है। नौकरीपेशा लोगों के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा।
 
वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए महत्वपूर्ण रहने वाला है।  आपको कार्यक्षेत्र में अपने सहकर्मियों का विश्वास जीतना होगा,तभी वह आपका साथ दे पाएंगे। आप अपने मित्रों के साथ कुछ सुखद पल व्यतीत करेंगे। आपके चेहरे की चमक देखकर परिवार के सदस्य भी प्रसन्न रहेंगे। आपको किसी परिवार के सदस्य से किए हुए वादे को पूरा करना होगा। आपके कुछ निजी मामलों में आपको सफलता मिलती दिख रही है। आप अपने संतान से किसी कार्य पर बातचीत कर सकते हैं,जो आपकी समस्या बनेगी। आपको कोई लेनदेन से संबंधित मामला परेशान कर सकता है।
 
धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)
आज का दिन आपकी आर्थिक स्थिति में मजबूती लेकर आएगा। आपको आय के अधिक स्त्रोत प्राप्त होने से आपका मन प्रसन्न रहेगा। गृहस्थ जीवन में चल रही अनबन आपके लिए समस्या बनेगी,लेकिन आपको किसी पारिवारिक मसले को बातचीत के जरिए सुलझाना होगा,नहीं तो वह आपके लिए समस्या लेकर आ सकता है। आप समय रहते व्यवसाय की योजनाओं पर ध्यान लगाएं,नहीं तो वह लटक सकती हैं। आपकी अपने करीबियों से रिश्तो में चल रही अनबन से सुधार होगा और  मित्रों के साथ आपका विश्वास और गहरा होगा। आप अपने निजी कार्यों पर पूरा फोकस रखें।
 
मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)
आज जनकल्याण से जुड़े लोगों के लिए दिन अच्छा रहने वाला है,उन्हें कुछ सामाजिक कार्यक्रमों का हिस्सा बनने का मौका मिलेगा और आप कुछ नए लोगों से भी मेलजोल बढ़ाने में कामयाब रहेंगे,जिससे आपके मित्रों की संख्या में भी इजाफा होगा। आपकी किसी नई वाहन को खरीदने की इच्छा पूरी होगी। आप अपनी जिम्मेदारियों से पीछे नहीं हटेंगे,जिससे आपके साथी भी आपकी तारीफ करते नजर आएंगे। आपको बहुत जल्दबाजी में कोई निर्णय नहीं लेना है,नहीं तो आपको समस्या हो सकती है। विद्यार्थी विदेशों से शिक्षा ग्रहण करना चाहते हैं,तो उन्हें कोई मौका मिल सकता है।
 
कुंभ दैनिक राशिफल  (Aquarius Daily Horoscope)
आज का दिन नौकरी की तलाश कर रहे लोगों के लिए कोई खुशखबरी लेकर आएगा,लेकिन उन्हें अपने किसी काम की चिंता सता सकती है और व्यक्तिगत मामलों में आपको सावधान रहना होगा। परिवार के कुछ मसले आज घर से बाहर जा सकते हैं,जो आपकी समस्या बनेंगे। आपके घर किसी मेहमान का आगमन होने से खुशियां बनी रहेंगी। आप पूजा पाठ के किसी भव्य आयोजन में शामिल हो सकते हैं। आपको काम के सिलसिले में किसी यात्रा पर जाना पड़ सकता है,जो आपके लिए लाभदायक रहेगी और आपकी कोई डील भी फाइनल हो सकती है।
 
मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए कोई शुभ सूचना लेकर आ सकता है। आपको अपने किसी लक्ष्य की ओर अग्रसर होना होगा,तभी आप उसे पूरा कर पाएंगे। कई काम एक साथ हाथ लगने से आपके व्याकाग्रता बढ़ सकती है,जो आपकी समस्या का कारण बनेगी, लेकिन फिर भी आपके विभिन्न प्रयास रंग लाएंगे। आप साहस व पराक्रम से आगे बढ़ेंगे और किसी की कोई चिंता नहीं करेंगे। आपका किसी संपत्ति का सौदा यदि होने जा रहा था,तो वह अच्छा मुनाफा देकर जा सकता है। आपको रचनात्मक कार्यों में विश्वास रखना होगा,तभी वह पूरे हो पाएंगे। आपके करीबियों से आपको कोई सहयोग मिल सकता है।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular