Nov 13/22: Vaidik Panchang and Horoscope

0
213
🌞~ आज का हिन्दू पंचांग ~🌞*
*⛅दिनांक – 13 नवम्बर 2022*
*⛅दिन – रविवार*
*⛅विक्रम संवत् – 2079*
*⛅शक संवत् – 1944*
*⛅अयन – दक्षिणायन*
*⛅ऋतु – हेमंत*
*⛅मास – मार्गशीर्ष ( गुजरात एवं महाराष्ट्र में कार्तिक मास )*
*⛅पक्ष – कृष्ण*
*⛅तिथि – पंचमी रात्रि 12:51 तक तत्पश्चात षष्ठी*
*⛅नक्षत्र – आर्द्रा सुबह 10:18 तक तत्पश्चात पुनर्वसु*
*⛅योग – साध्य रात्रि 10:51 तक तत्पश्चात शुभ*
*⛅राहु काल – शाम 04:33  से 05:56 तक*
*⛅सूर्योदय – 06:52*
*⛅सूर्यास्त – 05:56*
*⛅दिशा शूल – पश्चिम दिशा में*
*⛅ब्राह्ममुहूर्त – प्रातः 05:08 से 06:00 तक*
*⛅निशिता मुहूर्त – रात्रि 11:58 से 12:50 तक*
*⛅व्रत पर्व विवरण -*
 
*🔹दीपक की दिशा🔹*
 
*👉 दीपक अपने से दक्षिण दिशा की तरफ रखने से प्राण हानि होती है ।*
 
*👉 दीपक अपने से नैऋत्य दिशा की तरफ रखने से विस्मृति कारक उर्जा बनती है ।*
 
*👉 दीपक अपने से पश्चिम दिशा की तरफ रखने से शांतिदायक होता है ।*
 
*👉 दीपक अपने से वायव्य दिशा की तरफ रखने से सम्पत्तिनाशक होता है ।*
 
*👉 दीपक अपने से उत्तर दिशा की तरफ रखने से स्वास्थ्य व धन प्रदायक होता है ।*
 
*👉 दीपक अपने से ईशान कोण दिशा की तरफ रखने से कल्याणकारक होता है ।*
 
*🔹बुद्धि बढ़ाने के ढेर सारे उपाय🔹*
 
*१] दिव्य प्रेरणा-प्रकाश पुस्तक में (पृष्ठ २ पर ) एक मंत्र लिखा है, उसको पढ़कर दूध में देखोगे और वह दूध पियोगे तो बुद्धि बढ़ेगी, बल बढ़ेगा ।*
 
*मंत्र :*
*ॐ नमो भगवते महाबले पराक्रमाय मनोभिलाषितं मनः स्तंभ कुरु कुरु स्वाहा ।*
 
*२] मंत्रजप और अनुष्ठान से बुद्धि विकसित होती है ।*
 
*३] भगवच्चिंतन करके ॐकार का गुंजन करके शांत होओगे तो बुद्धि बढ़ेगी ।*
 
*४] श्वासोच्छवास में भगवान् सूर्यनारायण का ध्यान करने से भी फायदा होगा ।*
 
*५] श्रद्धा, भक्ति और गुरुजनों के सत्संग से भी बुद्धि उन्नत होती है ।*
 
*७] भगवद-ध्यान से तो बुद्धि को बढ़ना ही है ।*
 
*८] स्मृतिशक्ति बढ़ानी है तो कानों में अँगूठे के पासवाली पहली उँगलियाँ डालकर लम्बा श्वास लो फिर होंठ बंद रख के कंठ से ‘ॐ ॐ ॐ ॐ ॐ… ’ ऐसा उच्चारण करो । इस प्रकार १० बार करो । इस भ्रामरी प्राणायाम से स्मृति बढ़ेगी, बुद्धू विद्यार्थी भी अच्छे अंक लायेंगे ।*
     
*🌹 पंचमहाभूतों के तन्मात्रों की रचना 🌹*
 
*🌹 पंचमहाभूतों के सात्त्विक तन्मात्र से मन और ज्ञानेन्द्रियाँ बनती हैं, राजस तन्मात्र से कर्मेन्द्रियाँ और प्राण बनते हैं तथा तामस तन्मात्र से विषय और बाह्य पदार्थ बनते हैं ।*
 
*🌹 मन चार प्रसिद्ध हैं : मन, बुद्धि, चित्त, अहंकार । इसीको अंत:करण-चतुष्टय कहते हैं ।*
 
*🌹 ज्ञानेन्द्रियाँ पाँच है : श्रोत (कान), त्वक (त्वचा), चक्षु (नेत्र), रसना (जिव्हा) और घ्राण (नासिका) ।*
 
*🌹 कर्मेन्द्रियाँ पाँच है : वाक्, पाणि (हाथ), पाद (पैर), उपस्थ (जननेंद्रिय) और पायु (गुदा) ।*
 
*🌹 प्राण दस है : इनमें पाँच मुख्य प्राण है – प्राण, अपान, समान, उदान और व्यान ।*   
 
*🌹 पाँच उपप्राण हैं  – नाग, कूर्म, कृकल, देवदत्त 
   
    🌞~*वैदिक पंचांग* ~🌞
 
🌷 *स्वास्थ्यवर्धक खजूर* 🌷
➡ *खजूर मधुर, शीतल, पौष्टिक व सेवन करने के बाद तुरंत शक्ति-स्फूर्ति देनेवाला है | यह रक्त, मांस व वीर्य की वृद्धि करता है | ह्रदय व मस्तिष्क को शक्ति देता है | वात, पित्त व कफ इन तीनों दोषों का शामक है | यह मल व मूत्र को साफ लाता है | खजूर में कार्बोहाइड्रेटस, प्रोटीन्स, कैल्शियम, पोटैशियम, मैग्नेशियम, लौह आदि प्रचुर मात्रा में पाया जाता है | ‘ अमेरिकन कैंसर सोसाइटी ‘ के अनुसार शरीर को एक दिन में २०-३५ ग्राम डाएटरी फाइबर (खाद्य पदार्थों में स्थित रेशा) की जरुरत होती है, जो खजूर खाने से पूरी हो जाती है |*
➡ *खजूर रात भर पानी में भिगोकर सुबह लेना लाभदायक है | खजूर रक्त को बढ़ाता है और यकृत (लीवर) के रोगों में लाभकारी है | रक्ताल्पता में इसका नियमित सेवन लाभकारी है | नींबू के रस में खजूर की चटनी बनाकर खाने से भोजन की अरुचि मिटती है | खजूर का सेवन बालों को लंबा, घना और मुलायम बनाता है |*
💊 *औषधि-प्रयोग* 💊
👉🏻 *कब्जनाशक : खजूर में रेचक गुण भरपूर है | ८-१० खजूर २०० ग्राम पानी में भिगों दें,सुबह मसलकर इनका शरबत बना लें | फिर इसमें ३०० ग्राम पानी और डालकर गुनगुना गर्म करें | खाली पेट चाय की की तरह पी जायें | कुछ देर बाद दस्त होगा | इससे आँतों को बल और शरीर को स्फूर्ति भी मिलेगी | उम्र के अनुसार खजूर की मात्रा कम-ज्यादा करें |*
👉🏻 *नशा निवारक : शराबी प्राय: नशे की झोंक में इतनी शराब पी जाता है की उसका यकृत नष्ट होकर मृत्यु का कारण बन सकता है | इस स्थिति में ताजे पानी में खजूर को अच्छी तरह मसलते हुए शरबत बनायें | यह शरबत पीने से शराब का विषैला प्रभाव नष्ट होने लगता है |*
👉🏻 *आँतों की पुष्टि : खजूर आँतों के हनिकारक जीवाणुओं को नष्ट करता है, साथ ही खजूर के विशिष्ट तत्त्व ऐसे जीवाणुओं को जन्म देते हैं जो आँतों को विशेष शक्तिशाली तथा अधिक सक्रिय बनाते हैं |*
👉🏻 *हृदय रोगों में : लगभग ५० ग्राम गुठली रहित छुहारे (खारक) २५० मी. ली. पानी में रात को भिगो दें | सुबह छुहारों को पीसकर पेस्ट बना के उसी बचे हुए पानी में घोल लें | इसे प्रात: खाली पेट पी जाने से कुछ ही माह में ह्रदय को पर्याप्त सबलता मिलती है | इसमें १ ग्राम इलायची चूर्ण मिलाना विशेष लाभदायी है |*
👉🏻 *तन-मन की पुष्टि : बच्चों को दूध में खजूर उबाल के देने से उन्हें शारीरिक-मानसिक पोषण मिलता है व शरीर सुदृढ़ बनता है |*
👉🏻 *शैयामूत्र : जो बच्चे रात्रि में बिस्तर गीला करते हों, उन्हें दो छुहारे रात्रि में भिगोकर सुबह दूध में उबाल के दें |*
👉🏻 *बच्चों के दस्त में : बच्चों के दाँत निकलते समय उन्हें बार बार गारे दस्त होते हों या पेचिश पड़ती हो तो खजूर के साथ शहद को अच्छी तरह फेंटकर एक-एक चमच दिन में २-३ बार चटाने से लाभ होता है |*
👉🏻 *मस्तिष्क व हृदय की कमजोरीः रात को खजूर भिगोकर सुबह दूध या घी के साथ खाने से मस्तिष्क व हृदय की पेशियों को ताकत मिलती है। विशेषतः रक्त की कमी के कारण होने वाली हृदय की धड़कन व एकाग्रता की कमी में यह प्रयोग लाभदायी है।*
👉🏻 *मलावरोधः रात को भिगोकर सुबह दूध के साथ लेने से पेट साफ हो जाता है।* 
👉🏻 *कृशताः खजूर में शर्करा, वसा (फैट) व प्रोटीन्स विपुल मात्रा में पाये जाते हैं। इसके नियमित सेवन से मांस की वृद्धि होकर शरीर पुष्ट हो जाता है।*
👉🏻 *रक्ताल्पताः खजूर रक्त को बढ़ाकर त्वचा में निखार लाता है।*
👉🏻 *शुक्राल्पताहा खजूर उत्तम वीर्यवर्धक है। गाय के घी अथवा बकरी के दूध के साथ लेने से शुक्राणुओं की वृद्धि होती है। इसके अतिरिक्त अधिक मासिक स्राव, क्षयरोग, खाँसी, भ्रम(चक्कर), कमर व हाथ पैरों का दर्द एवं सुन्नता तथा थायराइड संबंधी रोगों में भी यह लाभदायी है।*
💥 *सावधानी* 💥 
❌ *- आजकल खजूर को वृक्ष से अलग करने के बाद रासायनिक पदार्थों के द्वारा सुखाया जाता है | ये रसायन शरीर के लिए हानिकारक होते है | अत: उपयोग करने से पहले खजूर को अच्छी तरह से धों लें | धोकर सुखाने के बाद इन्हें विभिन्न प्रकार से उपयोग किया जा सकता है |*
❌ *- Diabities वाले खजूर की जगह पर किशमिश का उपयोग करना |*

Best sellers

 🙏🍀🌷🌻🌺🌸🌹🍁🙏
 
 जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभ आशीष
दिनांक 13 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 4 होगा। इस अंक से प्रभावित व्यक्ति जिद्दी, कुशाग्र बुद्धि वाले, साहसी होते हैं। आपका जीवन संघर्षशील होता है। इनमें अभिमान भी होता है। ऐसे व्यक्ति को जीवन में अनेक परिवर्तनों का सामना करना पड़ता है।
 
जैसे तेज स्पीड से आती गाड़ी को अचानक ब्रेक लग जाए ऐसा उनका भाग्य होगा। लेकिन यह भी निश्चित है कि इस अंक वाले अधिकांश लोग कुलदीपक होते हैं। ये लोग दिल के कोमल होते हैं किन्तु बाहर से कठोर दिखाई पड़ते हैं। इनकी नेतृत्त्व क्षमता के लोग कायल होते हैं।
 
 
शुभ दिनांक : 4, 8, 13, 22, 26, 31,
 
शुभ अंक : 4, 8,18, 22, 45, 57,
 
शुभ वर्ष : 2031, 2040, 2060
 
ईष्टदेव : श्री गणेश, श्री हनुमान
 
शुभ रंग : नीला, काला, भूरा
 
कैसा रहेगा यह वर्ष
मान-सम्मान में वृद्धि होगी, वहीं मित्र वर्ग का सहयोग मिलेगा। नवीन व्यापार की योजना प्रभावी होने तक गुप्त ही रखें। यह वर्ष पिछले वर्ष के दुष्प्रभावों को दूर करने में सक्षम है। आपको सजग रहकर कार्य करना होगा। शत्रु पक्ष पर प्रभावपूर्ण सफलता मिलेगी। नौकरीपेशा प्रयास करें तो उन्नति के चांस भी है। विवाह के मामलों में आश्चर्यजनक परिणाम आ सकते हैं। परिवारिक मामलों में सहयोग के द्वारा सफलता मिलेगी।
 
मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope) 
आज का दिन आपके लिए अनुकूल परिणाम लेकर आएगा। आप परिवार में वरिष्ठ सदस्यों की बात का पूरा मान रखेंगे और उनके आदर सत्कार में कोई कमी नहीं छोड़ेंगे। आपको किसी पिछली की गई गलती से कुछ सबक लेना होगा, नहीं तो बाद में आपको समस्या आ सकती है। आपके अंदर एनर्जी रहने के कारण आप अपने साथ-साथ दूसरों के कामों पर भी ध्यान लगाएंगे,जो बाद में आपके लिए परेशानी बन सकते हैं। सामाजिक गतिविधियों से जुड़ने का आपको मौका मिलेगा और राजनीति में कार्यरत लोग कोई अच्छा पद पा सकते हैं।
 
वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आप धन-धान्य से भरपूर रहने के कारण खुले हाथ से खर्चा करेंगे और परिवार के सदस्यों के लिए कुछ कपड़े व आभूषण भी लेकर आ सकते हैं। छोटे बच्चों के साथ आप मौज मस्ती करते नजर आएंगे और आपको अपने रक्त संबंधी रिश्तों में बहुत ही तोलमोल कर बोलना होगा,नहीं तो वहां लोगों को आपकी बात बुरी लग सकती है,जो लोग किसी नए व्यवसाय की योजना बना रहे हैं,तो उनकी वह इच्छा आज पूरी होगी,लेकिन आपके पिताजी को कोई आंखों से संबंधित समस्या हो सकती है।
 
मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। सामाजिक क्षेत्र में कार्यरत लोगों की साख चारों ओर फैलेगी और उन्हें एक के बाद एक खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। अविवाहित जातकों के जीवन में किसी नए मेहमान की दस्तक हो सकती है। आप अपने आसपास के लोगों से मेलजोल बढ़ाने में कामयाब रहेंगे। आपकी आज कुछ आध्यात्मिक विषयों में पूरी रुचि दिखानी होगी और आपके किए गए प्रयासों में आपको पूरी सफलता मिलेगी। घर से दूर नौकरी में कार्यरत लोग आज परिवार के सदस्यों से मिलने आ सकते हैं।
 
कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope) 
आज आपको अपने धन को बहुत ही सोच समझकर खर्च करना होगा। आज किसी भी दिखावे में ना आए और आप अपने जो मित्र के रूप में शत्रु हैं,उनसे सावधान रहें नहीं तो आपके साथ कोई ठगी कर सकता है। आप अपने आपसी रिश्तों में सामंजस्य बनाए रखें,नहीं तो समस्या आ सकती है। यदि कुछ जिम्मेदारियां आपके ऊपर आयी हैं,तो आपको उन्हे बखूबी निभाना होगा,तभी आप लोगों की आंखों का तारा बन पाएंगे और संतान पक्ष की ओर से आपको कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है।
 
सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)
आज आपको अपने अंदर सकारात्मक सोच को बनाए रखना होगा। यदि आपने कोई निर्णय किसी के बहकावे में आकर लिया तो बाद में आपको समस्या हो सकती है। आपको बड़ों का पूरा साथ मिलेगा और किसी काम को समय पर आसानी से पूरा कर पाएंगे। आर्थिक मामलों में आप सावधान रहें। आपके साहस और पराक्रम में वृद्धि होने से आप किसी नए काम की शुरुआत बिना सोचे समझे कर सकते हैं। आपको किसी कार्य को करने से पहले अपने साथी से चल रही समस्याओं पर बातचीत करनी होगी। बहन के विवाह में कोई बाधा रही थी,तो वह भी आज समाप्त होगी।
 
कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)
आज का दिन आपकी पद व प्रतिष्ठा को बढ़ाने वाला रहेगा। आपको किसी पैतृक संपत्ति संबंधित विवाद में सावधानी से काम लेना होगा,नहीं तो संतान आपकी किसी बात पर नाराज हो सकती है। आपको अपने किसी परिवार के सदस्य के विवाह की चिंता सता रही थी,तो आज विवाह प्रस्ताव पर मुहर लगने से वह चिंता समाप्त होगी और आप कुछ रिलैक्स महसूस करेंगे। आपकी किसी नौकरी को बदलने की इच्छा पूरी हो तो सकती है,लेकिन अभी पुरानी में ही आप टिके रहें,तो आपके लिए बेहतर रहने वाला है। विद्यार्थी अपने गुरुजनों से किसी बात को लेकर उलझ सकते हैं।
 
तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope) 
आज किसी काम को पूरा करने के लिए आपका विश्वास अडिग रहेगा और आप अपने खर्चों की एक सूची बनाएं,तो यही आपके लिए बेहतर रहने वाला है। आप बिना सोचे समझें किसी नए निवेश में हाथ नहीं डाल सकते हैं जिससे आपको बाद में समस्या होगी। परिवार के किसी सदस्य की सेहत में यदि पहले से कुछ गिरावट चल रही थी,तो उनके कष्ट बढ़ सकते हैं जिसके बाद आप भागदौड़ में लगे रहेंगे। आपका कोई मित्र आपकी सेहत को लेकर आपसे बातचीत कर सकता है। अध्ययन व अध्यात्म के कार्यों में आप बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे,जिससे आपके कुछ नये मित्र भी बनेंगे और आपको कुछ नए नेताओं से मिलने का मौका भी अवश्य मिलेगा।
 
वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)
आज आपको सेहत के प्रति समझौता नहीं करना है। यदि आप किसी मांगलिक कार्यक्रम में जाएं,तो वहां भी आपको अत्यधिक तले भुने भोजन करने से बचना होगा,जो आपके लिए कोई नुकसानदायक हो सकता हैं। आज आप अपनी वाणी के कारण मुसीबत में आ सकते हैं,क्योंकि कार्यक्षेत्र में आप अपने किसी अधिकारी से ज्यादा बोल सकते हैं,जो आपके लिए समस्या लेकर आएगा और यदि आपने किसी काम में लापरवाही दिखाई,तो बाद में आपको इसके लिए समस्या हो सकती है। आप कार्यक्षेत्र से जुड़े कुछ निर्णय बहुत ही सूझबूझ से लेकर लोगों को आश्चर्यचकित कर सकते हैं।
 
धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)
आज का दिन कारोबार कर रहे लोगों के लिए उत्तम रहने वाला है। आप संतान की शिक्षा में आ रही समस्याओं को लेकर उनके गुरुजनों से बातचीत करेंगे,तो जीवन में सरसता बनी रहेगी और आपकी सूझबूझ से लिया गया कोई निर्णय आपके लिए खुशी लेकर आ सकता है। स्थायित्व को बल मिलने से प्रसन्न रहेंगे। आप खान पान में लापरवाही न बरतें। इसीलिए योग व व्यायाम पर पूरा जोर दें और उन्हें अवश्य करें,तभी आप अपने शरीर को स्वस्थ्य रख पाएंगे। बिजनेस की योजना बना रहे लोगों के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा।
 
मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए मेहनत व लगन से किसी कार्य को पूरा करने के लिए रहेगा। आपको आज नौकरी में यदि अधिकारी कोई जिम्मेदारी सौंपे,तो उसमें लापरवाही बिल्कुल ना बरतें और खर्चो पर आप अंकुश लगाए रखें,तभी आप भविष्य के लिए कुछ सेविंग करने में कामयाब रहेंगे और यदि आपने पहले से किसी से धन उधार लिया था,तो वह भी आपसे वापस मांग सकता है,जिसके बाद आप काफी हद तक रिलैक्स महसूस करेंगे,लेकिन आपकी कुछ जिम्मेदारियां आज आपके लिए कोई नई समस्या लेकर आ सकती हैं फिर भी आप उन्हें बखूबी निभाएंगे।
 
कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)
आज का दिन आप आर्थिक मामलों में सजग रहेंगे,क्योंकि आपके कुछ धन संबंधित मामले आपके लिए नई समस्या लेकर आ सकते हैं और आपका ध्यान अध्ययन के प्रति रुचि बढ़ने से आपका मन प्रसन्न रहेगा। आपको आज कोई काम सहजता से करना होगा,तभी वह समय पर पूरा हो पाएगा। सरकारी नौकरी से जुड़े जातकों को प्रमोशन मिल सकता है,जिसके बाद वह एक स्थान से दूसरे स्थान पर जा सकते हैं। आप अपने मनोबल को ऊंचा करके अपनी सोच में कुछ बदलाव लाएंगे,जिससे संतान भी आपकी बातों से प्रसन्न रहेगी।
 
मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए सुख समृद्धि दिलाने वाला रहेगा। लेकिन आप अपने घर में चल रहे वाद-विवाद को आप परेशान रहेंगे,जो आपके किसी करीबी की मदद से समाप्त हो सकता है,जिससे परिजनों के बीच नजदीकियां आएगी। आप अपने परिवार के किसी सदस्य से किसी वस्तु के लिए जिद कर सकते हैं और वह आपको अवश्य लाकर देंगे। आज आप वाहन बहुत ही सावधानी से चलाएं,नहीं तो कोई समस्या खड़ी हो सकती है। बिजनेस कर रहे लोगों के लिए दिन अच्छा रहने वाला है,क्योंकि वह अच्छा लाभ कमा सकते हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here