Wednesday, January 22, 2025
Home Astrology Nov10/22: Vaidik Panchang and Horoscope

Nov10/22: Vaidik Panchang and Horoscope

*🌞~ आज का हिन्दू पंचांग ~🌞*
*⛅दिनांक – 10 नवम्बर 2022*
*⛅दिन – गुरुवार*
*⛅विक्रम संवत् – 2079*
*⛅शक संवत् – 1944*
*⛅अयन – दक्षिणायन*
*⛅ऋतु – हेमंत*
*⛅मास – मार्गशीर्ष ( गुजरात एवं महाराष्ट्र में कार्तिक मास )*
*⛅पक्ष – कृष्ण*
*⛅तिथि – द्वितीया शाम 06:32 तक तत्पश्चात तृतीया*
*⛅नक्षत्र – रोहिणी 11 नवम्बर प्रातः 05:08 तक तत्पश्चात मृगशिरा*
*⛅योग – परिघ रात्रि 09:13 तक तत्पश्चात शिव*
*⛅राहु काल – दोपहर 01:47 से 03:10 तक*
*⛅सूर्योदय – 06:50*
*⛅सूर्यास्त – 05:57*
*⛅दिशा शूल – दक्षिण दिशा में*
*⛅ब्राह्ममुहूर्त – प्रातः 05:07 से 05:58 तक*
*⛅निशिता मुहूर्त – रात्रि 11:58 से 12:49 तक*
*⛅व्रत पर्व विवरण -*
*⛅विशेष – द्वितीया को बृहती (छोटा बैंगन या कटेहरी) खाना निषिद्ध है । (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-38)*
 
*🔹 मांगलिक हो तो… 🔹*
 
*🔹 बेटी बड़ी हो गयी मुझे उसकी बहुत चिंता है ! अरे ! फिक्र फेंक कुँए में । मंगल का ग्रह हो तो तेल और सिन्दूर का चोला हनुमानजी को चढ़ा दो सात मंगलवार । और  एक मंत्र है “अं राम अं ।” अं राम अं ।” २१ -२१ माला जप करें अपने आप मंगल शांत हो जायेगा । मांगलिक छोरा हो छोरी हो उसकी चिंता मत करो । मैं भगवान की …भगवान मेरे हैं । वासुदेव सर्वमिति ।*
 
*🌹खजूर खाओ, सेहत बनाओ !🌹*
 
*🌹 खजूर मधुर, शीतल, पौष्टिक व सेवन करने के बाद तुरंत शक्ति-स्फूर्ति देनेवाला है । यह रक्त, मांस व वीर्य की वृद्धि करता है । हृदय व मस्तिष्क को शक्ति देता है । वात, पित्त व कफ इन तीनों दोषों का शामक है । यह मल व मूत्र को साफ लाता है । खजूर में कार्बोहाइड्रेट्स, प्रोटीन्स, कैल्शियम, पोटैशियम, मैग्नेशियम, फॉस्फोरस, लौह आदि प्रचुर मात्रा में पाये जाते हैं । ‘अमेरिकन कैंसर सोसायटी’ के अनुसार शरीर को एक दिन में 20-35 ग्राम डाएटरी फाइबर (खाद्य पदार्थों में स्थित रेशा) की जरूरत होती है, जो खजूर खाने से पूरी हो जाती है ।*
 
*🌹 खजूर रातभर पानी में भिगोकर सुबह लेना लाभदायक है । कमजोर हृदयवालों के लिए यह विशेष उपयोगी है । खजूर यकृत (लीवर) के रोगों में लाभकारी है । रक्ताल्पता में इसका नियमित सेवन लाभकारी है । नींबू के रस में खजूर की चटनी बनाकर खाने से भोजन की अरुचि मिटती है । खजूर का सेवन बालों को लम्बे, घने और मुलायम बनाता है ।*
 
*🔷 औषधि-प्रयोग 🔷*
 
*🌹 मस्तिष्क व हृदय की कमजोरी : रात को खजूर भिगोकर सुबह दूध या घी के साथ खाने से मस्तिष्क व हृदय की पेशियों को ताकत मिलती है । विशेषतः रक्त की कमी के कारण होनेवाली हृदय की धड़कन व एकाग्रता की कमी में यह प्रयोग लाभदायी है ।*
 
*🌹 शुक्राल्पता : खजूर उत्तम वीर्यवर्धक है । गाय के घी अथवा बकरी के दूध के साथ लेने से शुक्राणुओं की वृद्धि होती है । इसके अतिरिक्त अधिक मासिक स्राव, क्षयरोग, खाँसी, भ्रम (चक्कर), कमर व हाथ-पैरों का दर्द एवं सुन्नता तथा थायरॉइड संबंधी रोगों में भी यह लाभदायी है ।*
 
*🌹 कब्जनाशक : खजूर में रेचक गुण भरपूर है । 8-10 खजूर 200 ग्राम पानी में भिगो दें, सुबह मसलकर इनका शरबत बना लें । फिर इसमें 300 ग्राम पानी और डालकर गुनगुना करके खाली पेट चाय की तरह पियें । कुछ देर बाद दस्त होगा । इससे आँतों को बल और शरीर को स्फूर्ति भी मिलेगी । उम्र के अनुसार खजूर की मात्रा कम-ज्यादा करें ।*
 
*🌹 नशा-निवारक : शराबी प्रायः नशे की झोंक में इतनी शराब पीते हैं कि उसका यकृत नष्ट होकर मृत्यु का कारण बन जाता है । इस स्थिति में ताजे पानी में खजूर को अच्छी तरह मसलते हुए शरबत बनायें । यह शरबत पीने से शराब का विषैला प्रभाव नष्ट होने लगता है ।*
 
*🌹 आँतों की पुष्टि : खजूर आँतों के हानिकारक जीवाणुओं को नष्ट करता है, साथ ही खजूर के विशिष्ट तत्त्व ऐसे जीवाणुओं को जन्म देते हैं जो आँतों को विशेष शक्तिशाली तथा अधिक सक्रिय बनाते हैं ।*
 
*🌹 हृदयरोगों में : लगभग 50 ग्राम गुठलीरहित छुहारे (खारक) 250 मि.ली. पानी में रात को भिगो दें । सुबह छुहारों को पीसकर पेस्ट बना के उसी बचे हुए पानी में घोल लें । इसे प्रातः खाली पेट पी जाने से कुछ ही माह में हृदय को पर्याप्त सबलता मिलती है । इसमें 1 ग्राम इलायची चूर्ण मिलाना विशेष लाभदायी है ।*
 
*🌹 तन-मन की पुष्टि : दूध में खजूर उबाल के बच्चों को देने से उन्हें शारीरिक-मानसिक पोषण मिलता है व शरीर सुदृढ़ बनता है ।*
 
*🌹 शैयामूत्र : जो बच्चे रात्रि में बिस्तर गीला करते हों, उन्हें दो छुहारे रात्रि में भिगोकर सुबह दूध में उबाल के दें ।*
 
*🌹 बच्चों के दस्त में : बच्चों के दाँत निकलते समय उन्हें बार-बार हरे दस्त होते हों या पेचिश पड़ती हो तो खजूर के साथ शहद को अच्छी तरह फेंटकर एक-एक चम्मच दिन में 2-3 बार चटाने से लाभ होता है ।*
 
*🔷 सावधानी : आजकल खजूर को वृक्ष से अलग करने के बाद रासायनिक पदार्थों के द्वारा सुखाया जाता है । ये रसायन शरीर के लिए हानिकारक होते हैं । अतः उपयोग करने से पहले खजूर को अच्छी तरह से धो लें । धोकर सुखाने के बाद इन्हें विभिन्न प्रकार से उपयोग किया जा सकता है ।*
 
*🔶 मात्रा : 5 से 7 खजूर अच्छी तरह धोकर रात को भिगो के सुबह खायें । बच्चों के लिए 2-4 खजूर पर्याप्त है । दूध या घी में मिलाकर खाना विशेष लाभदायी है ।*
 
🌷 *मार्गशीर्ष मास* 🌷
🙏🏻 *मार्गशीर्ष हिन्दू धर्म का नौवाँ महीना है। मार्गशीर्ष को अग्रहायण नाम भी दिया गया है। अग्रहायण शब्द ‘आग्रहायणी’ नक्षत्र से संबंधित है जो मृगशीर्ष या मृगशिरा का ही दूसरा नाम है । अग्रहायण का तद्भव रूप ‘अगहन’ है । इस वर्ष 09 नवंबर 2022 (उत्तर भारत हिन्दू पञ्चाङ्ग के अनुसार) से मार्गशीर्ष का आरम्भ हो रहा है। (गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार अभी कार्तिक मास चल रहा है) वैदिक काल से मार्गशीर्ष माह का विशेष महत्व रहा है। प्राचीन समय में मार्गशीर्ष से ही नववर्ष का प्रारम्भ माना जाता था। मार्गशीर्ष माह में सनातन संस्कृति के दो प्रमुख विवाह संपन्न हुए थे। शिव विवाह तथा राम विवाह। मार्गशीर्ष शुक्ल पंचमी को राम विवाह तो सर्वविदित है ही साथ ही शिवपुराण, रुद्रसंहिता, पार्वतीखण्ड के अनुसार सप्तर्षियों के समझाने से हिमवान ने शिव के साथ अपनी पुत्री का विवाह मार्गशीर्ष माह में निश्चित किया था ।*
👉🏻 *श्रीमद्भागवतगीता में श्रीकृष्ण स्वयं कहते हैं “मासानां मार्गशीर्षोऽहं नक्षत्राणां तथाभिजित्” अर्थात मैं महीनों में मार्गशीर्ष और नक्षत्रों में अभिजित् हूँ।*
👉🏻 *स्कन्दपुराण, वैष्णवखण्ड के अनुसार “मार्गशीर्षोऽधिकस्तस्मात्सर्वदा च मम प्रियः ।। उषस्युत्थाय यो मर्त्यः स्नानं विधिवदाचरेत् ।। तुष्टोऽहं तस्य यच्छामि स्वात्मानमपि पुत्रक ।।” श्रीभगवान कहते हैं की मार्गशीर्ष मास मुझे सदैव प्रिय है। जो मनुष्य प्रातःकाल उठकर मार्गशीर्ष में विधिपूर्वक स्नान करता है, उस पर संतुष्ट होकर मैं अपने आपको भी उसे समर्पित कर देता हूँ।*
💥 *मार्गशीर्ष में सप्तमी, अष्टमी मासशून्य तिथियाँ हैं। मासशून्य तिथियों में मंगलकार्य करने से वंश तथा धन का नाश होता है।*
👉🏻 *महाभारत अनुशासन पर्व अध्याय 106 के अनुसार “मार्गशीर्षं तु वै मासमेकभक्तेन यः क्षिपेत्। भोजयेच्च द्विजाञ्शक्त्या स मुच्येद्व्याधिकिल्बिषैः।। सर्वकल्याणसम्पूर्णः सर्वौषधिसमन्वितः। कृषिभागी बहुधनो बहुधान्यश्च जायते।।” जो मार्गशीर्ष मास को एक समय भोजन करके बिताता है और अपनी शक्ति के अनुसार ब्राह्माण को भोजन कराता है, वह रोग और पापों से मुक्त हो जाता है । वह सब प्रकार के कल्याणमय साधनों से सम्पन्न तथा सब तरह की औषधियों (अन्न-फल आदि) से भरा-पूरा होता है। मार्गशीर्ष मास में उपवास करने से मनुष्य दूसरे जन्म में रोग रहित और बलवान होता है। उसके पास खेती-बारी की सुविधा रहती है तथा वह बहुत धन-धान्य से सम्पन्न होता है ।*
👉🏻 *स्कन्दपुराण, वैष्णवखण्ड के अनुसार “मार्गशीर्षं समग्रं तु एकभक्तेन यः क्षिपेत् ।। भोजयेद्यो द्विजान्भक्त्या स मुच्येद्व्याधिकिल्विषैः।।” जो प्रतिदिन एक बार भोजन करके समूचे मार्गशीर्ष को व्यतीत करता है और भक्तिपूर्वक ब्राह्मणों को भोजन कराता है, वह रोगों और पातकों से मुक्त हो जाता है।*
👉🏻 *शिवपुराण के अनुसार मार्गशीर्ष में चाँदी का दान करने से वीर्य की वृद्धि होती है। शिवपुराण विश्वेश्वर संहिता के अनुसार मार्गशीर्ष में अन्नदान का सर्वाधिक महत्व है “मार्गशीर्षे ऽन्नदस्यैव सर्वमिष्टफलं भवेत् ॥ पापक्षयं चेष्टसिद्धिं चारोग्यं धर्ममेव च॥” अर्थात मार्गशीर्ष मास में केवल अन्नका दान करने वाले मनुष्यों को ही सम्पूर्ण अभीष्ट फलों की प्राप्ति हो जाती है | मार्गशीर्षमास में अन्न का दान करने वाले मनुष्य के सारे पाप नष्ट हो जाते हैं |*
🙏🏻 *मार्गशीर्ष माह में मथुरापुरी निवास करने का बहुत महत्व है। स्कन्दपुराण में स्वयं श्रीभगवान, ब्रह्मा से कहते हैं -*
🌷 *“पूर्णे वर्षसहस्रे तु तीर्थराजे तु यत्फलम् । तत्फलं लभते पुत्र सहोमासे मधोः पुरे ।।” अर्थात तीर्थराज प्रयाग में एक हजार वर्ष तक निवास करने से जो फल प्राप्त होता है, वह मथुरापुरी में केवल अगहन (मार्गशीर्ष) में निवास करने से मिल जाता है।*
🙏🏻 *मार्गशीर्ष मास में विश्वदेवताओं का पूजन किया जाता है कि जो गुजर गये उनके आत्मा शांति हेतु ताकि उनको शांति मिले | जीवनकाल में तो बिचारेशांति न लें पाये और चीजों में उनकी शांति दिखती रही पर मिली नहीं | तो मार्गशीर्ष मास में विश्व देवताओं के पूजन करते है भटकते जीवों के सद्गति हेतु |*

Best sellers

दिनांक 10 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 1 होगा। आप राजसी प्रवृत्ति के व्यक्ति हैं। आपको अपने ऊपर किसी का शासन पसंद नहीं है। आप साहसी और जिज्ञासु हैं। आपका मूलांक सूर्य ग्रह के द्वारा संचालित होता है।
 
आप सौन्दर्यप्रेमी हैं। आपमें सबसे ज्यादा प्रभावित करने वाला आपका आत्मविश्वास है। इसकी वजह से आप सहज ही महफिलों में छा जाते हैं। आप अत्यंत महत्वाकांक्षी हैं। आपकी मानसिक शक्ति प्रबल है। आपको समझ पाना बेहद मुश्किल है। आप आशावादी होने के कारण हर स्थिति का सामना करने में सक्षम होते हैं।
 
 
शुभ दिनांक : 1, 10, 19, 28
 
शुभ अंक : 1, 10, 19, 28, 37, 46, 55, 64, 73, 82
 
शुभ वर्ष : 2026, 2044, 2053, 2062
 
ईष्टदेव : सूर्य उपासना तथा मां गायत्री
 
शुभ रंग : लाल, केसरिया, क्रीम,
 
कैसा रहेगा यह वर्ष
स्वास्थ्य की दृष्टि से यह वर्ष उत्तम रहेगा। पारिवारिक मामलों में महत्वपूर्ण कार्य होंगे। अविवाहितों के लिए सुखद स्थिति बन रही है। विवाह के योग बनेंगे। नौकरीपेशा के लिए समय उत्तम हैं। पदोन्नति के योग हैं। बेरोजगारों के लिए भी खुशखबर है इस वर्ष आपकी मनोकामना पूरी होगी। यह वर्ष आपके लिए अत्यंत सुखद रहेगा। अधूरे कार्यों में सफलता मिलेगी
 
मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope) 
आज का दिन आपके लिए कुछ खास रहने वाला है। आपको अपने जीवनसाथी द्वारा कोई खास वस्तु प्राप्त हो सकती है,जिसकी अभिलाषा आप लंबे समय से कर रहे थे। आपको अत्यधिक तले भुने भोजन से परहेज रखना होगा,नहीं तो आपको कोई पेट में गड़बड़ी आदि जैसी समस्या हो सकती है। घर परिवार में सभी आपकी बात का मान रखेंगे और कार्यक्षेत्र में भी आपके द्वारा दिए गए सुझाव लोगों को पसंद आएंगे। आपके घर किसी धार्मिक कार्यक्रम के आयोजन से मेहमानों का आना जाना लगा रहेगा और छोटे बच्चे मौज मस्ती करते नजर आएंगे।
 
वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)
आज किसी राजनीतिक कार्य के पूरा होने से आपकी साख चारों ओर फैलेगी। व्यवसाय के कुछ दीर्घकालीन योजनाओं को गति मिलने से आप उनसे अच्छा लाभ कमाने में कामयाब रहेंगे और आपकी आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर रहेगी। रोजगार की तलाश कर रहे लोगों को भी कुछ समय और परेशान होना होगा। मामा पक्ष से आपको धन लाभ मिलता दिख रहा है। आप किसी व्यक्ति को बिना मांगे सलाह ना दें,नहीं तो इसके लिए बाद में आपको पछतावा होगा। यदि आपकी कुछ पारिवारिक रिश्तों में अनबन चल रही है,तो उसे आप मिल बैठकर सुलझाएं,तो आप अपने रिश्तो में चल रही खटास को काफी हद तक समाप्त कर पाएंगे।
 
मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। आप अपनी सूझबूझ से किसी बड़ी से बड़ी मुश्किल से आसानी से बाहर निकल सकते हैं। यदि आप कहीं नए निवेश की योजना बना रहे हैं,तो बहुत ही सोच समझ कर बनाएं,नहीं तो आपका धन फंस सकता है। प्रॉपर्टी डीलिंग का कार्य कर रहे लोग अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं। आपको अपने व्यवसाय में अचानक लाभ मिलने से आपकी प्रसन्नता का ठिकाना नहीं रहेगा। आप अति उत्साहित होकर काम कल पर टाल सकते हैं। आपको किसी कानूनी मामले में लापरवाही नहीं करनी है। आपका कोई कार्य आज आपके लिए समस्या बन सकता है,इसलिए बहुत ही सोच समझकर आगे बढ़ें।
 
कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope) 
आज आप शासन सत्ता का पूरा लाभ उठाएंगे। घर परिवार में आपको संतान की समस्याओं को सुनकर उनका समाधान निकालना होगा और आप किसी बड़े लक्ष्य के चक्कर में छोटे लक्ष्य के ऊपर बिल्कुल ध्यान नहीं देंगे। कामकाज की तलाश कर रहे लोगों के लिए आज दिन अनुकूल रहेगा और बिजनेस में भी तेजी आएगी। आपको अपने परिजनों से किसी समस्या को लेकर बातचीत करनी होगी,तभी आप उसका समाधान खोज पाएंगे। आपके प्रियजन आज आपसे किसी बात पर वाद विवाद में पड़ सकते हैं। माता जी से आप अपने मन की किसी बात को बता सकते हैं,जिससे आपका मानसिक बोझ भी कम होगा। विद्यार्थियों को शिक्षा में सफलता पाने के लिए कठिन परिश्रम करना होगा।
 
सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)
आज का दिन आपकी पद-प्रतिष्ठा को बढ़ाने वाला रहेगा। यदि आपने किसी को धन उधार दिया,तो आपका वह धन फंस सकता है। घर परिवार में आप सबके सहयोग से आगे बढ़ेंगे और किसी नई गाड़ी को घर लेकर आ सकते हैं। आपके कुछ महत्वपूर्ण मामलों में आप लापरवाही बिल्कुल ना बरतें,नहीं तो आपको बाद में समस्या होगी। सामाजिक मामलों को बल मिलेगा और आप कुछ उपलब्धियां भी हासिल करेंगे। विद्यार्थियों को विदेशों से शिक्षा ग्रहण करने जाने का मौका मिल सकता है। आप अपनी आय व व्यय में संतुलन बनाए रखें,नहीं तो बाद में आपको धन की कमी का सामना करना पड़ सकता है। आपको किसी निवेश में बहुत अधिक धन नहीं लगाना है,नहीं तो बाद में समस्या हो सकती है।
 
कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए भाग्य के दृष्टिकोण से उत्तम रहने वाला है। आपके महत्वपूर्ण लक्ष्य सफल होंगे। संतान घर से दूर शिक्षा ग्रहण करने के लिए जा सकती है। आपकी आय बढ़ने से आपका मन प्रसन्न रहेगा। नौकरी में कार्यरत लोगों को तरक्की मिलती दिख रही है। आप सभी मामलों में एक्टिव रहेंगे,जिससे आपके शत्रु आपका कुछ नहीं बिगाड़ पाएंगे,लेकिन आप अपनी शान शौकत की कुछ वस्तुओं की खरीदारी भी कर सकते हैं। पिताजी को कोई पैरों में दर्द आदि जैसी समस्या हो सकती है। आपके कुछ सरकारी काम अटक सकते हैं,जिनमें आपको किसी व्यक्ति की मदद की आवश्यकता होगी।
 
तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope) 
आज आपका स्वास्थ्य कुछ नरम गरम रहने वाला है और आपकी किसी रसूखदार व्यक्ति से मुलाकात होगी,जो आपके लिए लाभदायक रहेगी। यदि आपका कोई छुपा हुआ राज है,तो वह लोगों के सामने आ सकता है,जो आपके लिए समस्या बनेगा। आप किसी की दी हुई सलाह पर ना चले,नहीं तो समस्या हो सकती है। आप कार्यक्षेत्र में किसी कार्य को जल्दबाजी में कर कोई बड़ी गलती कर सकते हैं। आप अपने बिजनेस में सामान्य लाभ कमा कर अपनी आवश्यकताओं की पूर्ति कर पाएंगे। माता-पिता के आशीर्वाद से आपको कोई नई संपत्ति की प्राप्ति होती दिख रही है।
 
वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। आप अपने भाई-बहनों से चल रही अनबन को बातचीत के जरिए समाप्त करेंगे और आप साझेदारी में किसी व्यवसाय को चलाने की सोच सकते हैं,लेकिन उसमें आपको पार्टनर की पूरी जांच पड़ताल करनी होगी। आप मन से परेशान रहेंगे,लेकिन आप लोगों को दिखाएंगे नहीं। निजी जीवन में आप तालमेल बनाने में कामयाब रहेंगे और अपने साथी के लिए कोई उपहार लेकर आ सकते हैं। आपको अपने रुके हुए कार्यों को समय रहते पूरा करना होगा,नहीं तो बाद में वह आपके लिए समस्या बन सकते हैं। आपकी किसी मन की इच्छा की पूर्ति होने से आप किसी धार्मिक यात्रा पर जा सकते हैं।
 
धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)
आज का दिन जनकल्याण से जुड़े कार्यों को करने के लिए बेहतर रहेगा। आपके विरोधी सक्रिय रहेंगे,लेकिन आप उनसे सावधान रहें। कामकाज में आप अपनी पूरी जिम्मेदारी निभाएं व अपना काम किसी पर ना टालें। आप अपने डेली रूटीन में एक्सरसाइज और योग को अपनाकर अपने शरीर को चुस्त तंदुरुस्त बनाने में कामयाब रहेंगे। आप जल्दबाजी में कोई निर्णय ना लें,नहीं तो बाद में आपको इसके लिए पछतावा होगा। आप किसी नए व्यक्ति पर आंख मूंदकर भरोसा ना करें,क्योकि वह आपके भरोसे को तोड़ सकता है। अविवाहित जातकों के लिए उत्तम विवाह के प्रस्ताव आएंगे। आपको सहजता से आगे बढ़ना होगा। आपके कुछ पुराने रोग हैं,आज फिर से उभर सकते हैं।
 
मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आपको किसी प्रॉपर्टी की खरीदारी बहुत ही सावधानी से करनी होगी। जीवनसाथी के करियर में आ रही समस्या को लेकर आप परेशान रहेंगे,जिसके कारण आप उनके लिए किसी छोटे-मोटे व्यवसाय को कर सकते हैं। आप घर परिवार में सबको साथ लेकर चलेंगे और किसी पिकनिक पर जाने की योजना भी बना सकते है,लेकिन आप अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें,नहीं तो आपको आज शरीर व हाथ पैरों में दर्द आदि जैसी समस्या हो सकती है। कार्यक्षेत्र में यदि आपके जूनियर से कोई गलती हो,तो आपको बड़प्पन दिखाते हुए उन्हें माफ करना होगा।
 
कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)
आज आपको अपने परिवार में सदस्यों के प्रति आदर व सम्मान बनाए रखना होगा व आप अपनी सुख सुविधाओं की वस्तुओं के प्राप्ति आसानी से कर पाएंगे। कुछ पारिवारिक मामलों में आज आप सहायता दिखाएं व अपने गुस्से पर नियंत्रण रखें,नहीं तो आपकी अनबन हो सकती है। आपको अपने अंदर अहंकार की भावना को नहीं लाना है व सकारात्मकता से सभी निर्णयों व सभी फैसलों को लेना होगा। आपके कुछ करीबी आपके मित्र के रूप में शत्रु हो सकते हैं,उनसे आप सावधान रहें। यदि आप किसी यात्रा पर जाने की तैयारी कर रहे हैं,तो उसमें वाहन बहुत ही सावधानी से चलाएं। बिजनेस कर रहे लोग यदि किसी व्यक्ति से सलाह मशवरा करें,तो किसी अनुभवी व्यक्ति से करें,तो आपके लिए बेहतर रहेगा।
 
मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)
आज का दिन विद्यार्थियों के लिए अच्छा रहने वाला है वह परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन करके अपने सीनियर व अपने अध्यापकों को हैरान कर देंगे। आपका आत्मविश्वास भरपूर रहेगा और व्यवसाय कर रहे लोग भी अपनी बात अपने अधिकारियों के सामने पूरी हिम्मत से रख पाएंगे,जिससे उनके काफी काम भी पूरे हो सकेंगे। जो लोग सरकारी संस्थाओं से जुड़े हैं,उन्हें आज कोई अच्छा पद मिल सकता है। आप किसी कानूनी मामले में जिम्मेदार व्यक्ति से सलाह मशवरा करें,तो ही बेहतर रहेगा,नहीं तो कोई आपको गलत राह दिखा सकता है। आपका अपने परिजनों से यदि कुछ बात विवाद चल रहा था,तो वह समाप्त होगा और नज़दीकियां बढेगी
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular