🙏🏻 हर हर महादेव 🙏🏻
🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞
🌤️ *दिनांक – 16 फरवरी 2023*
🌤️ *दिन – गुरुवार*
🌤️ *विक्रम संवत – 2079*
🌤️ *शक संवत -1944*
🌤️ *अयन – उत्तरायण*
🌤️ *ऋतु – शिशिर ॠतु*
🌤️ *मास – फाल्गुन ( गुजरात एवं महाराष्ट्र के अनुसार माघ)*
🌤️ *पक्ष – कृष्ण*
🌤️ *तिथि – एकादशी 17 फरवरी रात्रि 02:49 तक तत्पश्चात द्वादशी*
🌤️ *नक्षत्र – मूल रात्रि 10:53 तक तत्पश्चात पूर्वाषाढा*
*🌤️योग – वज्र 17 फरवरी रात्रि 03:36 तक तत्पश्चात सिध्दि*
🌤️ *राहुकाल – दोपहर 02:19 से शाम 03:45 तक*
*🌞 सूर्योदय- 07:09*
🌦️ *सूर्यास्त – 18:35*
👉 *दिशाशूल – दक्षिण दिशा में*
🚩 *व्रत पर्व विवरण -विजया एकादशी समार्त*
🔥 *विशेष – *हर एकादशी को विष्णुसहस्रनाम का पाठ करने से घर में सुख शांति बनी रहती है l राम रामेति रामेति । रमे रामे मनोरमे ।। सहस्त्र नाम त तुल्यं । राम नाम वरानने ।।*
💥 *आज एकादशी के दिन इस मंत्र के पाठ से विष्णु सहस्रनाम के जप के समान पुण्य प्राप्त होता है l*
💥 *एकादशी के दिन बाल नहीं कटवाने चाहिए।*
💥 *एकादशी को चावल व साबूदाना खाना वर्जित है | एकादशी को शिम्बी (सेम) ना खाएं अन्यथा पुत्र का नाश होता है।*
💥 *जो दोनों पक्षों की एकादशियों को आँवले के रस का प्रयोग कर स्नान करते हैं, उनके पाप नष्ट हो जाते हैं।*
🌞~*वैदिक पंचांग* ~🌞
🌷 *महाशिवरात्रि* 🌷
🙏🏻 *शनिवार, 18 फरवरी को महाशिवरात्रि का पर्व मनाया जाएगा। इस दिन की गई शिव पूजा से पिछले समय से चली आ रही परेशानियां खत्म हो सकती हैं और धन लाभ भी मिल सकता है। यहां जानिए शास्त्रों में बताए गए उपाए…*
👉🏻 *शिवरात्रि पर करें इन 8 में से कोई 1 उपाय, दूर हो सकती है परेशानी*
🔥 *महाशिवरात्रि पर रात में किसी शिव मंदिर में दीपक जलाएं । शिव पुराण के अनुसार कुबेर देव ने पूर्व जन्म में रात के समय शिवलिंग के पास रोशनी की थी इसी वजह से अगले जन्म में वे देवताओं के कोषाध्यक्ष बने।*
🙏🏻 *महाशिवरात्रि पर छोटा सा पारद (पारा) शिवलिंग लेकर आएं और घर के मंदिर में इसे स्थापित करें। शिवरात्रि से शुरू करके रोज इसकी पूजा करें । इस उपाय से घर की दरिद्रता दुर होती है और लक्ष्मी कृपा बनी रहती है।*
🙏🏻 *यदि आप चाहें तो शिवरात्रि पर स्फटिक के शिवलिंग की पूजा कर सकते हैं। घर के मंदिर में जल, दूध, दही, घी, शहद, और शक्कर से इस शिवलिंग को स्नान कराएं । मंत्र – ॐ नम: शिवाय । मंत्र जप कम से कम 108 बार करें।*
🙏🏻 *हनुमानजी भगवान शिव के ही अंशावतार माने गए हैं। शिवरात्रि पर हनुमान चालीसा का पाठ करने से हनुमानजी और शिवजी की प्रसन्नता प्राप्त होती है। इनकी कृपा से भक्त की सभी परेशानियां दूर हो सकती हैं।*
👩🏻 *किसी सुहागिन को सुहाग का सामान उपहार में दें । जो लोग यह उपाय करते है, उनके वैवाहिक जीवन की समस्याएं दूर हो सकती हैं। सुहाग का सामान जैसे – लाल साड़ी, लाल चूडियां, कुम -कुम आदि।*
💰 *महाशिवरात्रि पर किसी जरुरतमंद व्यक्ति को अनाज और धन का दान करें। शास्त्रों में बताया गया है कि गरिबों को दान करने से पुराने सभी पापों का असर खत्म हो सकता है और अक्षय पुण्य की प्राप्ति होती है।*
🍚 *जो लोग शिवरात्रि पर किसी बिल्व वृक्ष के नीचे खड़े होकर खीर और घी का दान करते हैं, उन्हें महालक्ष्मी की विशेष कृपा प्राप्ति होती है। ऐसे लोग जीवनभर सुख-सुविधाएं प्राप्ति करते हैं और कार्यों में सफल होते हैं।*
🌳 *शिव पुराण के अनुसार बिल्व वृक्ष महादेव का रुप है। इसलिए इसकी पूजा करें।फूल, कुम -कुम, प्रसाद आदि चीजें विशेष रुप से चढ़ाएं । इसकी पूजा से जल्दी शुभ फल मिलते हैं। शिवरात्रि पर बिल्व के पास दीपक जलाएं ।*
🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞
🌷 *महाशिवरात्रि* 🌷
🙏🏻 *शिवरात्रि का व्रत, पूजन, जागरण और उपवास करनेवाले मनुष्य का पुनर्जन्म नहीं होता है। (स्कंद पुराण)*
🙏🏻 *शिवरात्रि के समान पाप और भय मिटानेवाला दूसरा व्रत नहीं है। इसको करनेमात्र से सब पापों का क्षय हो जाता है। (शिव पुराण)*
🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞
🌷 *शिवरात्रि की रात ‘ॐ नमः शिवाय’ जप*
🙏🏻 *शिवजी का पत्रम-पुष्पम् से पूजन करके मन से मन का संतोष करें, फिर ॐ नमः शिवाय…. ॐ नमः शिवाय…. शांति से जप करते गये। इस जप का बड़ा भारी महत्त्व है। अमुक मंत्र की अमुक प्रकार की रात्रि को शांत अवस्था में, जब वायुवेग न हो आप सौ माला जप करते हैं तो आपको कुछ-न-कुछ दिव्य अनुभव होंगे। अगर वायु-संबंधी बीमारी हैं तो ‘बं बं बं बं बं’ सवा लाख जप करते हो तो अस्सी प्रकार की वायु-संबंधी बीमारियाँ गायब !*
🙏🏻 *ॐ नमः शिवाय मंत्र तो सब बोलते हैं लेकिन इसका छंद कौन सा है, इसके ऋषि कौन हैं, इसके देवता कौन हैं, इसका बीज क्या है, इसकी शक्ति क्या है, इसका कीलक क्या है – यह मैं बता देता हूँ। अथ ॐ नमः शिवाय मंत्र। वामदेव ऋषिः। पंक्तिः छंदः। शिवो देवता। ॐ बीजम्। नमः शक्तिः। शिवाय कीलकम्। अर्थात् ॐ नमः शिवाय का कीलक है ‘शिवाय’, ‘नमः’ है शक्ति, ॐ है बीज… हम इस उद्देश्य से (मन ही मन अपना उद्देश्य बोलें) शिवजी का मंत्र जप रहे हैं – ऐसा संकल्प करके जप किया जाय तो उस संकल्प की पूर्ति में मंत्र की शक्ति काम देगी।*
🙏🏻🌷💐🌻🌹🌺🍀🌸🌼🙏🏻 जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभ आशीष
दिनांक 16 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 7 होगा। इस अंक से प्रभावित व्यक्ति अपने आप में कई विशेषता लिए होते हैं। यह अंक वरूण ग्रह से संचालित होता है। आप खुले दिल के व्यक्ति हैं। आपकी प्रवृत्ति जल की तरह होती है।
जिस तरह जल अपनी राह स्वयं बना लेता है वैसे ही आप भी तमाम बाधाओं को पार कर अपनी मंजिल पाने में कामयाब होते हैं। आप पैनी नजर के होते हैं। किसी के मन की बात तुरंत समझने की आपमें दक्षता होती है।
शुभ दिनांक : 7, 16, 25
शुभ अंक : 7, 16, 25, 34
शुभ वर्ष : 2023
ईष्टदेव : भगवान शिव तथा विष्णु
शुभ रंग : सफेद, पिंक, जामुनी, मेहरून
कैसा रहेगा यह वर्ष
आपके कार्य में तेजी का वातावरण रहेगा। आपको प्रत्येक कार्य में जुटकर ही सफलता मिलेगी। व्यापार-व्यवसाय की स्थिति उत्तम रहेगी। अधिकारी वर्ग का सहयोग मिलेगा। नौकरीपेशा व्यक्तियों के लिए समय सुखकर रहेगा। नवीन कार्य-योजना शुरू करने से पहले केसर का लंबा तिलक लगाएं व मंदिर में पताका चढ़ाएं
मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope)
आज का दिन व्यवसाय कर रहे लोगों के लिए थोड़ा कमजोर रहेगा, लेकिन फिर भी वह अपनी पुरानी योजनाओं से अच्छा लाभ कमा सकते हैं, जिससे वह अपने दैनिक खर्च आसानी से निकाल पाएंगे। आप सभी क्षेत्रों में प्रभावपूर्ण प्रदर्शन करेंगे। कार्यक्षेत्र में आपको योग्यता अनुसार काम मिलने से आपकी प्रसन्नता का ठिकाना नहीं रहेगा। धार्मिक आयोजनों में भी आप बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे, जिससे आपकी छवि और निखर कर आएगी। साझेदारी में किसी काम को करना आपके लिए बेहतर रहेगा।
वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए स्वास्थ्य के मामले में कुछ नरम गरम रहने वाला है। आप अपने आवश्यक कार्यों की सूची बनाकर चलेंगे, तो आपके लिए बेहतर रहेगा और स्वास्थ्य में चल रही समस्याओं को नजरअंदाज ना करें, नहीं तो वह बाद में भी कोई बड़ी बीमारी का रूप ले सकते हैं। आप किसी समझौते पर दस्तखत बहुत ही सावधानी से करें और अपने काम के बीच में कोई दबाव महसूस ना करें। किसी जोखिम भरे काम में हाथ आजमाना आपके लिए नुकसानदायक रहेगा, इसलिए आपको सावधान रहना होगा।
मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए महत्वपूर्ण रहने वाला है। किसी भूमि पर भवन से संबंधित मामले में आपको सावधान रहना होगा। व्यवसाय में अपनी योजनाओं को बहुत ही सावधानी से चलाएं और परिवार में किसी शुभ मांगलिक कार्यक्रम के होने से खुशियां बनी रहेंगी। आप सभी का आदर व सम्मान बनाए रखेंगे, नहीं तो समस्या हो सकती हैं। आप किसी एक लक्ष्य पर फोकस बनाकर रखें, तभी आपके काम पूरे हो सकते हैं। नेतृत्व क्षमता को आज बल मिलेगा।
कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए मेहनत भरा रहने वाला है। आपको धन उधार लेने से बचना होगा। सरकारी नौकरी में कार्यरत लोग अपने अधिकारियों से किसी बहसबाजी में ना पड़ें, नहीं तो समस्या हो सकती हैं। व्यवसाय से जुड़े फैसलों को बहुत ही सोच-समझ कर लें। आर्थिक मामलों में आप किसी बाहरी व्यक्ति से सलाह मशवरा ना करें। विद्यार्थियों को मेहनत के अनुसार फल मिलने से उनकी प्रसन्नता का ठिकाना नहीं रहेगा। आपकी आज कुछ नए लोगों से मुलाकात हो सकती है, जो लाभदायक रहेगी।
सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए सुखद परिणाम लेकर आएगा। आप कुछ नयी योजनाओं का पूरा लाभ उठाएंगे और आपको कार्यक्षेत्र में किसी पर भी आंख मूंदकर भरोसा करने से बचना होगा। आपके कुछ लंबे समय से रुके हुए काम आज पूरे हो सकते हैं। आपकी सभी को साथ लेकर चलने की कोशिश कामयाब रहेगी और जीवनसाथी की ओर से आपको सहयोग व सानिध्य भरपूर मात्रा में मिलता देख रहा है। आप माताजी को ननिहाल पक्ष के लोगों से मेल मिलाप कराने लेकर जा सकते हैं।
कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)
आज का दिन आपकी सुख सुविधाओं में वृद्धि लेकर आएगा। आपकी किसी नए वाहन के खरीदने की इच्छा भी पूरी हो सकती है और आप सबके हित की सोच बनाए रखेंगे। आपको कुछ महत्वपूर्ण कामों में जल्दबाजी दिखानी होगी, तभी वह पूरे हो सकेंगे। परिवार में चल रही समस्याओं को आप किसी बाहरी व्यक्ति के सामने उजागर ना करें, नहीं तो वह इसका फायदा उठा सकता है। आप यदि संतान को कुछ जिम्मेदारियां देंगे, तो वह उन पर खरी उतरेगी। विद्यार्थियों को शिक्षा में आ रही समस्याओं से आज छुटकारा मिलेगा।
तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)
आज का दिन आपके साहस और पराक्रम में वृद्धि लेकर आएगा। आप सामाजिक कार्यक्रमों में किसी बड़े पद की प्राप्ति को पाकर प्रसन्न रहेंगे और आपको कुछ वाद-विवाद व चर्चाओं में भी सम्मिलित होने का मौका मिलेगा। सरकारी योजनाओं से जुड़कर आज आप अच्छा लाभ कमाने में कामयाब रहेंगे। आपको अपने किसी परिजन की ओर से कोई शुभ सूचना सुनने को मिल सकती है। आप अपने से ज्यादा औरों के कामों पर ध्यान लगाएंगे, जिससे आपको कोई नुकसान हो सकता है और व्यापार में आपको मन मुताबिक लाभ मिलने से आप प्रसन्न रहेंगे।
वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। घर परिवार में किसी सदस्य के विवाह प्रस्ताव पर मुहर लगने से माहौल खुशनुमा रहेगा और परिजनों का आना जाना लगा रहेगा। आपको कोई मूल्यवान वस्तु भेंट स्वरूप प्राप्त हो सकती है। आप अपने संस्कारों और परंपराओं पर पूरा जोर देंगे और कुछ बाहारी लोगों से भी मेलजोल बढ़ाने में आप कामयाब रहेंगे। आपको किसी काम को पूरे विश्वास से करना होगा, तभी वह पूरा होता दिख रहा है। संतान के स्वास्थ्य को लेकर आप थोड़ा परेशान रहेंगे।
धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)
आज का दिन रचनात्मक कार्य में आप पूरी रुचि दिखाएंगे और आपका आकर्षण देखकर आपके साथी अभी हैरान रहेंगे। आप वरिष्ठ सदस्यों की अपेक्षा पर खरे उतरेंगे। यदि आपने वादा या वचन किसी से किया था, आप उसे भी निभाने में कामयाब रहेंगे। आप कुछ अनोखी कोशिशों में आज आगे बढ़ेंगे, लेकिन आप वाणी व व्यवहार में मधुरता बनाए रखें। कला कौशल में आज निखार आएगा और व्यवसाय कर रहे लोगों को अपनी पुरानी योजनाओं से अच्छा लाभ मिल सकता है।
मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए महत्वपूर्ण रहने वाला है। आपकी दान धर्म के कार्यों के प्रति भी रुचि बढ़ेगी और आप अपने बढ़ते खर्चों पर नियंत्रण बनाए रखें, नहीं तो समस्या हो सकती है। आपको आज अपने किसी पुराने गलती से सबक लेना होगा और कामकाज की तलाश कर रहे लोगों को कोई शुभ सूचना सुनने को मिल सकती है। आप व्यापार के किसी काम से संबंधित किसी लंबी दूरी की यात्रा पर जा सकते हैं। परिवार में वरिष्ठ सदस्य से किसी वस्तु के लिए जिद ना करें, वह जल्दबाजी में यदि कोई निर्णय लेंगे, तो उसमें आपको समस्या हो सकती है।
कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)
आज का दिन कारोबार कर रहे लोगों के लिए अच्छा रहने वाला है, उन्हें कार्यक्षेत्र में कुछ नए स्त्रोतों से अच्छा लाभ मिलेगा, जिससे आपकी आय में वृद्धि होगी और गृहस्थ जीवन में कुछ समस्याएं आपको लंबे समय से परेशान कर रही थी, तो वह दूर होंगी और स्थायित्व की भावना को बल मिलेगा और स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने की आवश्यकता है। कुछ महत्वपूर्ण मामले आपके लिए समस्या बन सकते हैं, इसलिए उन्हें समय रहते पूरा करें, तो आपके लिए बेहतर रहने वाला है। शासन सत्ता का आप पूरा लाभ उठाएंगे। मित्रों के साथ आप किसी पिकनिक पर जाने की योजना बना सकते हैं।
मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)
आज के दिन आप अपनी आय और व्यय में संतुलन बना कर चलेंगे, तो आपके लिए बेहतर रहेगा। कार्यक्षेत्र में आपके कामों में कुछ अवरोध आएंगे, जिनको आप अपनी अधिकारियों की मदद से दूर करने में कामयाब रहेंगे। आपकी आज किसी अजनबी से मुलाकात हो सकती है ,जिसमें आपको सावधानी बरतनी होगी। आपकी सकारात्मक सोच का आप अच्छा लाभ उठाएंगे। मामा पक्ष से आपको धन लाभ मिलता दिख रहा है और आप अपने बजट पर पूरा ध्यान दें, नहीं तो बाद में आपको समस्या हो सकती है। यदि आपने पहले किसी को धन उधार दिया था, तो आपको वह धन भी वापस मिल सकता है।
Read more
Feb 15/23: Vaidik Panchang and Horoscope