🙏🏻 हर हर महादेव 🙏🏻
🌞~ आज का हिन्दू पंचांग ~🌞*
*⛅दिनांक – 13 फरवरी 2023*
*⛅दिन – सोमवार*
*⛅विक्रम संवत् – 2079*
*⛅शक संवत् – 1944*
*⛅अयन – उत्तरायण*
*⛅ऋतु – शिशिर*
*⛅मास – फाल्गुन (गुजरात, महाराष्ट्र में माघ)*
*⛅पक्ष – कृष्ण*
*⛅तिथि – सप्तमी सुबह 09:45 तक ततपश्चात अष्टमी*
*⛅नक्षत्र – विशाखा रात्रि 02:36 तक तत्पश्चात अनुराधा*
*⛅योग – वृद्धि दोपहर 02:17 तक तत्पश्चात ध्रुव*
*⛅राहु काल – सुबह 08:39 से 10:04 तक*
*⛅सूर्योदय – 07:14*
*⛅सूर्यास्त – 06:34*
*⛅चंद्रोदय – रात्रि 01:19*
*⛅दिशा शूल – पूर्व दिशा में*
*⛅ब्राह्ममुहूर्त – प्रातः 05:32 से 06:23 तक*
*⛅निशिता मुहूर्त – रात्रि 12:28 से 01:19 तक*
*⛅व्रत पर्व विवरण – श्रीनाथजी पाटोत्सव (नाथद्वारा), विष्णुपदी-कुम्भ संक्रांति, शबरी माता जयंती*
*⛅विशेष – सप्तमी को ताड़ का फल खाया जाय तो वह रोग बढ़ानेवाला तथा शरीर का नाशक होता है । अष्टमी को नारियल का फल खाने से बुद्धि का नाश होता है । (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*
*🔹विष्णुपदी संक्रांति : 13 फरवरी 2023*🔹
*🌹 पुण्यकाल : 13 फरवरी सूर्योदय से सुबह 09:57 तक*
*🌹 विष्णुपदी संक्रांति में किये गये जप-ध्यान व पुण्यकर्म का फल लाख गुना होता है । (पद्म पुराण)*
*🔹अपने हाथ में ही अपना आरोग्य – भाग (२)🔹*
*🔸१०) सभी अंगों में पुष्टिदायक तेल की मालिश अवश्य करानी चाहिए सिर में कान में और पैरों में तो विशेष रूप से करानी चाहिए । कराने से वायु तथा कफ मिटता है, थकान मिटती है, शक्ति तथा सुख की प्राप्ति होती है, नींद अच्छी आती है, शरीर का वर्ण सुधरता है, शरीर में कोमलता आती है, आयुष्य की वृद्धि होती है तथा देह की पुष्टि होती है ।*
*🔸(११) सिर में मालिश किया हुआ तेल सभी इन्द्रियों को तृप्त करता है, दृष्टि को बल देता है, सिर के दर्दों को मिटाता है। बाल में तेल पहुँचने से बाल घने, लम्बे तथा मुलायम होते हैं । लंबे समय तक टिकते हैं और बाल काले बने रहते हैं तथा सिर को भी भरा हुआ रखता है ।*
*🔸(१२) नित्य कान में तेल डालने से कान में रोग या मैल नहीं होता । गले के बाजू की नाड़ी तथा दाढ़ी अकड नहीं जाती । बहुत ऊँचे से सुनना या बहरापन नहीं होता । कान में रस आदि पदार्थ डालने हों तो भोजन से पहले डालना हितकर है ।*
*🔸(१३) पैरों पर तेल मसलने से पाँव मजबूत होते हैं। नींद अच्छी आती है, आँख स्वच्छ रहती है तथा पैर झूठे नहीं पड़ जाते, श्रम से अकड़ नहीं जाते, संकोच प्राप्त नहीं करते तथा फटते भी नहीं । जिस तरह गरुड़ के पास साँप नहीं जाते उसी तरह कसरत के अभ्यासी और तेल की मालिश करानेवाले के पास रोग नहीं जाते । नहाते समय तेल का उपयोग किया हो तो वह तेल रोंगटों के छिद्रों, शिराओं के समूह तथा धमनियों के द्वारा सम्पूर्ण शरीर को तृप्त करता है तथा बल प्रदान करता है ।*
*🔸(१४) जिस तरह मूल में सिंचित वृक्षों के पत्ते आदि वृद्धि प्राप्त करते हैं उसी तरह अंगों पर तेल मलवानेवाले मानवों की तेल से सिंचित धातुएँ पुष्टि प्राप्त करती हैं ।*
*🔸(१५) बुखार से पीड़ित, कब्जियतवाले, जिसने जुलाब लिया हो, जिसे उल्टी हुई हो, उसे कभी भी तेल की मालिश नहीं करनी चाहिये ।*
*🔸(१६) मुँह पर तेल मलने से आँखें मजबूत होती हैं, गाल पुष्ट होते हैं, फोड़े तथा फुन्सियाँ नहीं होती और मुँह कमल के समान सुशोभित होता है ।*
*🔸(१७) जो मनुष्य प्रतिदिन आँवले से स्नान करता है उसके बाल जल्दी सफेद नहीं होते और वह सौ वर्ष तक जीवित रहता है ।*
*🔸(१८) दर्पण में देहदर्शन करना यह मंगलरूप है, कांतिकारक है, पुष्टिदाता है, बल तथा आयुष्य को बढ़ाने वाला है और पाप तथा अलक्ष्मी का नाश करनेवाला ।*
*🔸(१९) जो मनुष्य सोते समय बिजोरे के पत्तों का चूर्ण शहद के साथ चाटता है वह सुखपूर्वक सो सकता है ।*
*🔸(२०) जो मानव सूर्योदय से पूर्व आठ आधे चुल्लू भर पानी पीने का नियम रखता है वह रोग और बुढ़ापे से मुक्त रहकर सौ वर्ष के उपरांत भी जीवित रहता है ।*
*🔹कार्यों में सफलता-प्राप्ति हेतु🔹*
*🔸जो व्यक्ति बार-बार प्रयत्नों के बावजूद सफलता प्राप्त न कर पा रहा हो अथवा सफलता-प्राप्ति के प्रति पूर्णतया निराश हो चुका हो, उसे प्रत्येक सोमवार को पीपल वृक्ष के नीचे सायंकाल के समय एक दीपक जला के उस वृक्ष की ५ परिक्रमा करनी चाहिए । इस प्रयोग को कुछ ही दिनों तक सम्पन्न करनेवाले को उसके कार्यों में धीरे-धीरे सफलता प्राप्त होने लगती है ।*
पंचक
19 फरवरी रात्रि 1.15 से 23 फरवरी रात्रि 3.43 तक
19 मार्च प्रात: 11.16 से 23 मार्च दोपहर 2.09 तक
15 अप्रैल सायं 6.44 से 19 अप्रैल रात्रि 11.54 तक
12 मई रात्रि 12.16 से 17 मई प्रात: 7.38 तक
9 जून प्रात: 6.02 से 13 जून दोपहर 1.33 तक
6 जुलाई दोपहर 1.38 से 10 जुलाई सायं 6.58 तक
जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभ आशीष
दिनांक 13 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 4 होगा। इस अंक से प्रभावित व्यक्ति जिद्दी, कुशाग्र बुद्धि वाले, साहसी होते हैं। आपका जीवन संघर्षशील होता है। इनमें अभिमान भी होता है। ऐसे व्यक्ति को जीवन में अनेक परिवर्तनों का सामना करना पड़ता है।
जैसे तेज स्पीड से आती गाड़ी को अचानक ब्रेक लग जाए ऐसा उनका भाग्य होगा। लेकिन यह भी निश्चित है कि इस अंक वाले अधिकांश लोग कुलदीपक होते हैं। ये लोग दिल के कोमल होते हैं किन्तु बाहर से कठोर दिखाई पड़ते हैं। इनकी नेतृत्त्व क्षमता के लोग कायल होते हैं।
शुभ दिनांक : 4, 8, 13, 22, 26, 31,
शुभ अंक : 4, 8,18, 22, 45, 57,
शुभ वर्ष : 2031, 2040, 2060
ईष्टदेव : श्री गणेश, श्री हनुमान
शुभ रंग : नीला, काला, भूरा
कैसा रहेगा यह वर्ष
मान-सम्मान में वृद्धि होगी, वहीं मित्र वर्ग का सहयोग मिलेगा। नवीन व्यापार की योजना प्रभावी होने तक गुप्त ही रखें। यह वर्ष पिछले वर्ष के दुष्प्रभावों को दूर करने में सक्षम है। आपको सजग रहकर कार्य करना होगा।
शत्रु पक्ष पर प्रभावपूर्ण सफलता मिलेगी। नौकरीपेशा प्रयास करें तो उन्नति के चांस भी है। विवाह के मामलों में आश्चर्यजनक परिणाम आ सकते हैं। परिवारिक मामलों में सहयोग के द्वारा सफलता मिलेगी।
मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए मेहनत से कार्य करने के लिए रहेगा। आप लोगों की आगे बढ़ चढ़कर मदद करेंगे, लेकिन कुछ लोग इसे आपका स्वार्थ समझ सकते हैं। आप औरों के साथ-साथ अपने कामों का भी पूरा ध्यान दें, नहीं तो आपके कुछ काम पीछे रह सकते हैं और आप अपने आस-पड़ोस में हो रहे वाद-विवाद में ना पड़ें, नहीं तो वह आपके लिए समस्या लेकर आ सकता है। यदि आपको कोई कानूनी संबंधित मामला चल रहा है, तो उसमें भी आपको काफी हद तक राहत मिलेगी।
वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। घर परिवार में चल रही अनबन आपको बातचीत के जरिए सुलझाना होगी और कार्यक्षेत्र में आपकी जिम्मेदारी बढ़ने से काम का बोझ भी बढ़ सकता है, जिसके कारण आपको मानसिक तनाव रहेगा, लेकिन फिर भी आप अपने कामों को समय से पूरा करके देंगे। आपको यदि कोई सलाह दे, तो आपको सलाह पर बहुत ही सोच विचारकर चलना होगा। रक्त संबंधी रिश्ते में मजबूती आएगी और आप सबको साथ लेकर चलने की कोशिश में लगे रहेंगे।
मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए उत्तरदायित्वों की पूर्ति के लिए रहेगा। आपको काफी कठिनाइयों के बावजूद अपने किसी निर्णय के लिए आज खुशी होगी। यदि परिवार में कोई सदस्य आपसे मदद मांगे, तो आप उसकी मदद अवश्य करें। आपको रुका हुआ धन मिलने से आपकी प्रसन्नता का ठिकाना नहीं रहेगा और आप किसी नए वाहन की खरीदारी कर सकते हैं। आपको अचानक से कोई लाभ मिल सकता है और आपके यदि कुछ कर्ज चल रहे थे, तो उन्हें भी आप काफी हद तक उतारने की पूरी कोशिश करेंगे।
कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए कुछ समस्याओं भरा रहने वाला है। आपको एक से अधिक स्त्रोतों से आय की प्राप्त होती दिख रही है और आप किसी आवेश में आकर कोई निर्णय लेंगे, तो आप कोई भारी गलती कर सकते हैं और अधिकारियों से आपको उसके लिए डांट खानी पड़ सकती है। आप अपने से ज्यादा औरों के बारे में सोचेंगे। आपके कई काम एक साथ हाथ आने से आपकी व्याकाग्रता बढे़गी, लेकिन फिर भी आप अपने आवश्यक कार्य को समय से पहले पूरा करें व उन्हें कल पर ना टाले।
सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)
आज का दिन आपके चारों ओर का वातावरण खुशमय रहने वाला है और बिजनेस कर रहे लोग अपनी किसी बड़ी डील के फाइनल होने से प्रसन्न रहेंगे और आपको एक के बाद एक खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। नौकरी की तलाश कर रहे लोग कोई बेहतर अवसर पा सकते हैं। आपके कुछ विरोधी आपके ऊपर हावी होने की कोशिश तो करेंगे, लेकिन वह आपके तेज को देखकर आपस में लड़कर ही नष्ट हो जाएंगे। माता-पिता के सहयोग से आप किसी छोटे-मोटे काम की शुरुआत करने में भी कामयाब रहेंगे।
कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। आप अपनी दिनचर्या में कुछ बदलाव करेंगे, तो यह आपके लिए कुछ समस्या लेकर आ सकता है और विद्यार्थियों को अपनी शिक्षा में आ रही समस्याओं को नजरअंदाज नहीं करना है व कामों पर पूरा ध्यान लगाएं। आपका कोई मित्र आपका फायदा उठा सकता है, जिससे आपको सावधान रहने की आवश्यकता है। आप किसी के बहकावे में आकर कोई निर्णय न ले, नहीं तो बाद में आपको उसके लिए पछतावा होगा। संतान को यदि आपको जिम्मेदारियां देंगे, तो वह उन पर खरी उतरेगी।
तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए कुछ उलझनों से भरा रहने वाला है। प्रेम जीवन जी रहे लोग साथी के व्यवहार को लेकर परेशान रहेंगे, उन्हें उनका कभी खट्टा, कभी मीठा व्यवहार समझ नहीं आएगा, जिसके कारण दोनों के बीच कहासुनी हो सकती है और आपके रिलेशन खराब हो सकते हैं। आपको किसी नौकरी की तैयारी बहुत ही सावधानी से करनी होगी और पूरी मेहनत और लगन से आगे बढ़े, तभी आप सफलता हासिल कर सकेंगे। आपको आज कार्यक्षेत्र में अपने कुछ राज को गुप्त रखना होगा।
वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)
आज का दिन नौकरी कर रहे लोगों के लिए अच्छा रहने वाला है, उनकी अधिकारियों की बात मानकर पदोन्नति अथवा वेतन वृद्धि हो सकती है, लेकिन आपको किसी की मदद करने से पीछे नहीं होना है। आप अपने साथ-साथ औरों के कामों पर भी ध्यान लगाएंगे, जिसके कारण आप से कोई गलती हो सकती है। परिवार में किसी सदस्य के विवाह प्रस्ताव पर मुहर लगने से माहौल खुशनुमा रहेगा। आप छोटी दूरी की यात्रा पर जा सकते हैं, जो आपके लिए लाभदायक रहेगी।
धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)
आज आपको जल्दबाजी में किसी काम को करने से बचना होगा। आप दिखावे के चक्कर में कोई काम ना करें, नहीं तो आपसे कोई गलती हो सकती है और आपने यदि अपने किसी महत्वपूर्ण कार्य में ढील बरती, तो बाद में आपको इसके लिए पछतावा होगा। किसी संपत्ति की खरीदारी करते समय उसके जरूरी कागजातों पर दस्तक बहुत ही देखभाल कर करें नहीं तो आप कोई गलत काम कर सकते हैं। आपको अपने परिवार में किसी सदस्य की ओर से कोई वस्तु भेट स्वरूप प्राप्त हो सकती है।
मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। यदि आपने कोई मन्नत मांगी हुई थी, तो वह पूरी हो सकती है, जिसके पूरा होने से परिवार में आज किसी जश्न का आयोजन हो सकता है। आप किसी पर आंख मूंदकर भरोसा ना करें, नहीं तो वह आपके भरोसे को तोड़ सकता है। आपको संतान पक्ष की ओर से कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है और आपने यदि पहले किसी से कुछ कर्ज लिया था, तो वह आज उस धन को वापस मांग सकते हैं।
कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए उत्तम रूप से फलदायक रहने वाला है। नौकरी में कार्यरत लोगों को प्रमोशन मिलने से उनकी प्रसन्नता का ठिकाना नहीं रहेगा और उन्हें एक स्थान से दूसरे स्थान पर भी जाना पड़ सकता है। आपकी माता जी को यदि कोई स्वास्थ्य समस्या चल रही थी, तो वह भी आज काफी हद तक दूर होगी, जिससे आपकी चिंता भी कम होगी। विद्यार्थियों ने यदि किसी परीक्षा को दिया था, तो उसके परिणाम आ सकते हैं। आपकी आज किसी नये वाहन को खरीदने की इच्छा भी पूरी हो सकती है।
मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आपको अपनी फिजूलखर्ची पर रोक लगायें व किसी को दिखावे के चक्कर में शान शौकत आदि की वस्तुओं की ज्यादा खरीदारी ना करें, नहीं तो इससे आप अपने संचय धन को भी काफी हद तक समाप्त करेंगे और आपके परिवार में किसी सदस्य को सरकारी नौकरी मिलने से माहौल खुशनुमा रहेगा। आपका कोई पुराना परिचित आपसे लंबे समय बाद मुलाकात करने आ सकता है। बिजनेस कर रहे लोग अपनी योजनाओं पर पूरा ध्यान लगाएं
If you have missed it
Feb 12/23: Vaidik Panchang and Horoscope