🙏🏻 हर हर महादेव 🙏🏻
🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞
🌤️ *दिनांक – 13 दिसम्बर 2022*
🌤️ *दिन – मंगलवार*
🌤️ *विक्रम संवत – 2079*
🌤️ *शक संवत -1944*
🌤️ *अयन – दक्षिणायन*
🌤️ *ऋतु – हेमंत ॠतु*
🌤️ *मास – पौष (गुजरात एवं महाराष्ट्र के अनुसार मार्गशीर्ष)*
🌤️ *पक्ष – कृष्ण*
🌤️ *तिथि – पंचमी रात्रि 09:21 तक तत्पश्चात षष्ठी*
🌤️ *नक्षत्र – अश्लेशा 14 दिसम्बर रात्रि 02:33 तक तत्पश्चात मघा*
🌤️ *योग – वैधृति 14 दिसम्बर प्रातः 06:55 तक तत्पश्चात विष्कम्भ*
🌤️ *राहुकाल – शाम 03:16 से शाम 04:37 तक*
🌞 *सूर्योदय – 07:08*
🌦️ *सूर्यास्त – 17:57*
👉 *दिशाशूल – उत्तर दिशा में*
🚩 *व्रत पर्व विवरण-
🔥 *विशेष – पंचमी को बेल खाने से कलंक लगता है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*
🌞~*वैदिक पंचांग* ~🌞
🌷 *राशि विशेष* 🌷
👉🏻 *मेष और वृश्चिक राशि जिनकी है, उनके जीवन में अगर विघ्न, कष्ट और समस्याये आती है | तो उनको चाहिए मेष और वृश्चिक राशि के स्वामी मंगल है | मंगल गायत्री का जप किया करें |*
🌷 *मंगल गायत्री मंत्र ॐ अंगारकाय विद्महे | शक्तिहस्ताय धीमहि | तन्नो भौम प्रचोदयात |…. ॐ मंगलाय नम: ||*
➡ *ये मंगल गायत्री बोले और हर मंगलवार को मसूर की दाल के दाने थोड़े पक्षियों को डाल दे | और जब स्नान करें तो लाल चंदन का पाउडर मिल जाये तो एक चुटकी पाउडर बाल्टी में डाल दिया थोडा हिलाकर उससे स्नान कर दे | बहुत फायदा होगा |*
👉🏻 *वृषभ और तुला राशि जिनकी है वो शुक्रवार को खीर बना लें | उसमे दूध न दिखे चावल पक जाये (दूध और चावल ) शुक्रवार के दिन वो थोड़ी ठंडी करके गौ माता ( देशी गाय ) को खिलाये | पक्षियों कों थोड़े शुक्रवार को चावल के दाने डाल दे | और थोडा इलायची पाउडर, थोडासा केसर पानी में डाल दिया स्नान कर लिया बहुत लाभ होगा |*
👉🏻 *मिथुन और कन्या राशि उसके स्वामी बुध हैं | कन्या राशि के स्वामी राहू भी माने गये हैं | इस राशिवालों को चाहिए की बुधवार को हरे मूंग थोडे से पक्षियों को डाल दे नहीं तो गाय को दे सकते है | और ॐ गं गणपतये नमः जप करें, विष्णुसहस्त्रनाम का पाठ करें, गुरुमंत्र का जप जादा करें |*
👉🏻 *कर्क राशि जिनकी है उसके स्वामी चंद्रदेव माने गये है | कर्क राशिवालों को चाहिए की यथाशक्ति थोड़े चावल पक्षियों को डाले और सोमवार को शिवलिंग पर दूध, जल चढ़ाकर मंत्र बोले –*
🌷 *ॐ त्रयम्बकं यजामहे सुगंधिं पुष्टिवर्धनम् उर्व्वारुकमिव बन्धानान्मृत्यो मृक्षीय मामृतात् ।*
➡ *ये भी याद न रहे तो – ॐ हरि ॐ ॐ करते हुए दूध , जल चढ़ा दिया | चंद्रमा को अर्घ्य दे दिया शुक्ल पक्ष में , दूज से पूनम तक अगर न कर पायें तो हर पूनम को दें चद्रंमा को अर्घ्य और मन में बोले की भगवान ने गीता में अपने कहाँ है – नक्षत्र का अधिपति मैं ही हूँ मेरा अर्घ्य स्वीकार करों और मेरे जीवन में दुःख, दरिद्रता दूर करों, तो बहुत फायदा होगा |*
*👉सिंह राशि जिनकी है इसके स्वामी सूर्य हैं | नित्य सूर्य को अर्घ्य देना चाहिए | अगर सिंह राशिवालों को अगर तकलीफ आती है तो गेहूँ के दाने थोड़े रोज नहीं तो हर रविवार को पक्षियों को डालने चाहिए | और गेहूँ के आटे की रोटी और गुड़ गाय को खिला दे, गाय न मिले तो किसी गरीब को दे दे और गुरुमंत्र का जप खूब करें | रविवार को विशेष ऐसे लोग जिनकी सिंह राशि है जप जादा करें |*
👉🏻 *धनु और मीन जिनकी राशि है | इसके स्वामी भगवान ब्रहस्पतिजी है | लेकिन मीन के स्वामी केतु भी बताये जाते है | तो धनु और मीन राशिवालों को चाहिए की गुरु के प्रति भक्ति खूब बढ़ाये क्योंकि इसके स्वामी ब्रहस्पतिजी है | धनु और मीन राशि जिनकी है वो रोज थोड़ी देर गुरुदेव की तस्वीर सामने रखकर मंत्र बोले – ॐ ऐं क्लीं ब्रहस्पतये नम : |…… ॐ ऐं क्लीं ब्रहस्पतये नम : |*
➡ *गुरुवार को आम के पेड़ को चावल, जल, चने के दाने मिलाकर चढ़ा सकते है और बैठकर थोड़ी देर गुरुमंत्र का जप कर लें | धनु और मीन राशिवाले गुरु उपासना करनी ही चाहिए और मीन राशि वालों को गणपति का जप – ॐ गं गणपतये नमः करना चाहिए | आप जब सत्संग में बैठते है गुरुदेव के तो पूरा ध्यान गुरुदेव के वचनों में होता है वो आदमी गणपतिजी की उपासना कर रहा है | उसकी हर क्षण गणेश पूजा हो रही है | क्योंकि गणेश विवेक की देवता है भगवान गणेश |*
👉🏻 *मकर और कुंभ राशि जिनकी है | इसके स्वामी शनिदेवता है | तो इन राशिवालों को चाहिए की हनुमान चालीसा का पाठ पूरी ना पढ़ सके तो –*
➡ *मनोजवं मारुततुल्य वेगं जितेन्द्रियं बुद्धिमतां वरिष्ठं | वातात्मजं वानरयूथ मुख्यं श्री राम दूतं शरणं प्रपद्ये ||*
💥 *पूरा याद न रहा तो – श्रीरामदूतं शरणम प्रपद्ये | श्रीरामदूतं शरणम प्रपद्ये |*
🙏🍀🌷🌻🌺🌸🌹🍁🙏
जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभ आशीष
दिनांक 13 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 4 होगा। इस अंक से प्रभावित व्यक्ति जिद्दी, कुशाग्र बुद्धि वाले, साहसी होते हैं। आपका जीवन संघर्षशील होता है। इनमें अभिमान भी होता है। ऐसे व्यक्ति को जीवन में अनेक परिवर्तनों का सामना करना पड़ता है।
जैसे तेज स्पीड से आती गाड़ी को अचानक ब्रेक लग जाए ऐसा उनका भाग्य होगा, लेकिन यह भी निश्चित है कि इस अंक वाले अधिकांश लोग कुलदीपक होते हैं। ये लोग दिल के कोमल होते हैं किन्तु बाहर से कठोर दिखाई पड़ते हैं। इनकी नेतृत्त्व क्षमता के लोग कायल होते हैं।
शुभ दिनांक : 4, 8, 13, 22, 26, 31,
शुभ अंक : 4, 8,18, 22, 45, 57,
शुभ वर्ष : 2031, 2040, 2060
ईष्टदेव : श्री गणेश, श्री हनुमान
शुभ रंग : नीला, काला, भूरा
कैसा रहेगा यह वर्ष
मान-सम्मान में वृद्धि होगी, वहीं मित्र वर्ग का सहयोग मिलेगा। नवीन व्यापार की योजना प्रभावी होने तक गुप्त ही रखें। यह वर्ष पिछले वर्ष के दुष्प्रभावों को दूर करने में सक्षम है। आपको सजग रहकर कार्य करना होगा। शत्रु पक्ष पर प्रभावपूर्ण सफलता मिलेगी। नौकरीपेशा प्रयास करें तो उन्नति के चांस भी है। विवाह के मामलों में आश्चर्यजनक परिणाम आ सकते हैं। परिवारिक मामलों में सहयोग के द्वारा सफलता मिलेगी
मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए खुशियों भरा रहने वाला है,क्योंकि आपका कोई पुराना कर्ज आप चुका सकते हैं और आप अपने लंबे समय से रुके हुए कार्य को भी काफी हद तक निपटाएंगे। आपकी किसी पुराने गलती के कारण आपको समस्या हो सकती है। विद्यार्थियों को इधर-उधर के कामों पर ध्यान लगाने से अच्छा है कि वह अपनी पढ़ाई पर ध्यान लगाएं,तभी वह सफलता हासिल कर सकेंगे। आपको अपने माता-पिता से अपने मन में चल रही कुछ उलझनों पर बातचीत करनी होगी।
वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)
आज के दिन आपको स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने के लिए रहेगा। आपको कोई पेट संबंधी समस्या हो सकती है,जिसे नजरअंदाज बिल्कुल ना करें और कार्यक्षेत्र में आपके अधिकारी आपकी बातों से प्रसन्न रहेंगे और आपको कोई बड़ा पद भी सौंप सकते हैं,जिसके बाद आपको समस्या होगी। यदि आपने परिवार में किसी सदस्य से कोई वादा किया था,तो आपको उसे पूरा करना होगा,नहीं तो वह आपसे नाराज हो सकते हैं। आपका कोई मित्र आपसे यदि धन उधार मांगे,तो आपको उसे बहुत ही सोच विचारकर
मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए उन्नति दिलाने वाला रहेगा। आपके पद प्रतिष्ठा में आज वृद्धि होगी,जिसे देखकर आपको प्रसन्नता होगी और आपकी यदि कुछ पारिवारिक रिश्तों में अनबन चल रही थी,तो उससे भी आपको काफी हद तक छुटकारा मिलेगा। आज आप जीवनसाथी को कहीं घुमाने फिराने लेकर जा सकते हैं और उनके लिए कोई उपहार लेकर आ सकते हैं। आप अपने माता-पिता की सेवा के लिए भी कुछ समय निकालेंगे,जिससे आपको मानसिक संतुष्टि मिलेगी,लेकिन आपका कोई पुराना लेनदेन आपके लिए समस्या बन सकता है,जिसे आपको समय रहते निपटाना होगा।
कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। जो विद्यार्थी विदेशो से शिक्षा ग्रहण करना चाहते हैं,तो उनकी वह इच्छा पूरी हो सकती है,क्योंकि उन्हें कोई ऑफर आ सकता है। घर परिवार में आपको किसी की कोई बात बुरी लग सकती है,लेकिन फिर भी आप उससे कुछ नहीं कह पाएंगे,जो लोग जीवनसाथी के करियर को लेकर चिंतित चल रहे हैं वह उनके लिए कोई छोटा-मोटा व्यवस्था कराने की सोच सकते हैं। आप आपको कार्यक्षेत्र में अपनी आंख व कान दोनों खुले रखकर काम करना होगा,नहीं तो कोई आपके काम को बिगाड़ने की पूरी कोशिश कर सकता है।
सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए धन संबंधित मामले में उत्तम रहने वाला है। यदि आपने पहले किसी को धन उधार दिया,तो वह आपको वापस मिल सकता है। आप अपने मित्रों के साथ किसी मनोरंजन के कार्यक्रमो में सम्मिलित हो सकते हैं और नौकरी में कार्यरत लोगों को आज तरक्की मिलती दिख रही है,जो उनकी प्रसन्नता का कारण बनेगी। आपको किसी भी निवेश को करने से पहले उसकी जांच पड़ताल करनी होगी,नहीं तो समस्या हो सकती हैं। आप अपने शत्रुओं से चल रही अनबन को बहुत ही सूझबूझ से निपटाएं।
कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है। संतान पक्ष की ओर से आपको कुछ चिंता बनी रहेगी,क्योंकि संतान की शिक्षा में आ रही समस्याओं के लिए आप यात्रा पर भी जा सकते हैं। बिजनेस कर रहे लोगों के लिए आज का दिन ठीक-ठाक रहेगा। उनकी कोई बड़ी डील फाइनल हो सकती है,लेकिन नौकरी में कार्यरत लोग अपने कार्यक्षेत्र में कोई बदलाव चाहते हैं,तो उन्हें अभी कुछ समय पुरानी में ही टिके रहना बेहतर रहेगा। आप यदि किसी यात्रा पर जाए,तो उसमें अपने कीमती सामान संभालकर रखें,नहीं तो उनके खोने व चोरी होने का भय सता रहा है।
तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए परोपकार के कार्य में बढ़-चढ़कर हिस्सा के लेने के लिए रहेगा,लेकिन अपने स्वास्थ्य के प्रति भी सचेत रहें यदि आपने उसमें लापरवाही बरती तो आपको समस्या हो सकती है। आपके सांसारिक सुख के साधनों में वृद्धि होगी और किसी कानूनी मामले में आपको मन मुताबिक जीत ना मिलने से आप परेशान रहेंगे। आप किसी धार्मिक अनुष्ठान में भी भाग ले सकते हैं। आपको किसी छोटे लाभ के चक्कर में बड़े लाभ को हाथ से नहीं जाने देना है,नहीं तो समस्या हो सकती है।
वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)
आज का दिन प्रेम जीवन जी रहे लोगों के लिए उत्तम रहने वाला है और आज किसी काम को हड़बड़ी में करने से बचें। आपने यदि किसी वाद विवाद को बढ़ाया,तो वह आपके लिए समस्या बन सकता है और आपको कार्यक्षेत्र में निश्चित आय मिलने से भी आप अपने खर्चों को बहुत ही सूझबूझ दिखाकर करेंगे। आज आपको किसी यात्रा पर जाते समय वाहन बहुत ही सावधानी से चलाना होगा,नहीं तो समस्या हो सकती है और आपको किसी से बातचीत करते समय वाणी की मधुरता को बनाए रखना होगा।
धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए कुछ खर्च भरा रहने वाला है। आपको जिस काम को लेकर समस्या चल रही है,तो वह दूर हो सकती है,लेकिन आपको किसी भी सौदे को बहुत ही सोच विचार कर करना होगा,नहीं तो आपको हानि हो सकती है। कार्यक्षेत्र में आपके कुछ विरोधी आपके बनते हुए कामों को बिगाड़ने की कोशिश करेंगे,जिनसे आपको बचने की पूरी कोशिश करनी होगी। आपको किसी काम को लेकर चिंता बनी रहेगी। संतान के करियर से संबन्धित कोई निर्णय जीवनसाथी से बातचीत करके लें।
मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए किसी नई प्रॉपर्टी की खरीदारी के लिए रहेगा। आप यदि किसी संपत्ति का सौदा करें,तो वह आपको अच्छा लाभ देकर जाएगा। आज आप आपकी सुख सुविधाओं पर भी काफी धन व्यय करेंगे। आपको किसी काम में निवेश बहुत ही सोच समझकर करना होगा, नहीं तो समस्या हो सकती है। नौकरी कर रहे लोगों के लिए आज सुख-शांति बनी रहेगी। रोजगार की तलाश कर रहे लोगों को अपने मन मुताबिक काम मिलने से उनकी प्रसन्नता का ठिकाना नहीं रहेगा।
कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए लाभदायक रहने वाला है। आपको किसी कानूनी मामले में जीत मिलने से आपका मन प्रसन्न रहेगा और आप किसी से हंसी मजाक करने से बचें,नहीं तो उन्हें आपकी कोई बात बुरी लग सकती है। जीवनसाथी के सहयोग से आपका कोई रुका हुआ काम आसानी से पूरा होगा। आपको लेनदेन के मामले में कोई भी जल्दबाजी करने से बचना होगा व बहुत ही सूझबूझ दिखाकर काम करें,नहीं तो समस्या हो सकती है। आपके घर मित्रों व सगे संबंधियों का आना जाना लगा रहेगा।
मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए आनदंमय रहने वाला है। आपको अपने खान-पान में मनपसंद भोजन मिलने से आप प्रसन्न रहेंगे और आप किसी मांगलिक कार्यक्रम में सम्मिलित हो सकते हैं। आपको घर व बाहर किसी दूसरे के काम में हस्तक्षेप करने से बचना होगा,नहीं तो वह आपके लिए समस्या बन सकता है। बिजनेस कर रहे लोगों को मन मुताबिक लाभ नहीं मिलेगा,लेकिन फिर भी वह अपने दैनिक खर्च आसानी से निकाल पाएंगे। आपको किसी जोखिम भरे काम में हाथ आजमाने से बचना होगा और आप अधिक भागदौड़ से भी बचें