Wednesday, March 26, 2025
Home Blog

India Clinch Gold in Men’s Regu at Sepak Takraw World Cup

0
Indian Sepak Takraw team with trophy
Indian Sepak Takraw team with trophy

Patna: India claimed the gold medal in the men’s regu event of the Sepak Takraw World Cup defeating Japan 2-1 at the Patliputra Sports Complex on Tuesday. Japan took home the silver medal. In the women’s regu event, Thailand claimed gold, while Vietnam secured silver, and India earned bronze.

This edition of the tournament saw India break its previous record, winning a total of seven medals—one gold, one silver, and five bronze—surpassing their tally of five medals in the last World Cup. The six-day event concluded today with a grand ceremony.

Bihar’s Deputy Chief Minister, Samrat Chaudhary, and Sports Minister, Surendra Mehta, presented the trophies and medals to the winners. The chief guest, Deputy CM Chaudhary, along with special guest Sports Minister Mehta and Olympian Shreyasi Singh, honoured and encouraged the victorious athletes and teams. Also in attendance were Additional Chief Secretary of the Sports Department, B. Rajender; Director General and CEO of the Bihar State Sports Authority, Raveendran Sankaran; Director of the Sports Department, Mahendra Kumar; Director of the Bihar State Sports Authority, Ravindra Nath Chaudhary; Secretary-General of the International Sepak Takraw Federation, Datuk Abdul Halim Kadir; President of the Sepak Takraw Federation of India, Yogendra Singh Dahiya; Treasurer Dr. Karunesh; and other dignitaries.

India2 1

Results

Men’s Regu Event

  • Match No. 11: Chinese Taipei vs Iran – Iran won 2-0 (15-7, 15-10)
  • Match No. 15: New Zealand vs USA – USA won 2-0 (15-11, 17-14)
  • Match No. 17: Singapore vs Sri Lanka – Singapore won 2-0 (15-3, 15-5)
  • Match No. 19: Poland vs Iran – Iran won 2-0 (15-0, 15-0)
  • Match No. 25: Japan vs Chinese Taipei – Japan won 2-0 (15-6, 15-8)
  • Match No. 26: India vs Brazil – India won 2-0 (15-2, 15-8)
  • Match No. 27: Singapore vs USA – Singapore won 2-1 (15-9, 10-15, 15-9)
  • Match No. 28: Iran vs Nepal – Iran won 2-0 (15-11, 15-8)

Women’s Regu Event

  • Match No. 13: Nepal vs India – India won 2-0 (15-7, 15-12)
  • Match No. 14: Malaysia vs Poland – Malaysia won 2-0 (15-3, 15-4)
  • Match No. 16: Vietnam vs France – Vietnam won by walkover (2-0)
  • Match No. 18: Nepal vs France – Nepal won 2-1 (8-15, 15-5, 15-10)
  • Match No. 20: Thailand vs Sri Lanka – Thailand won 2-0 (15-1, 15-3)
  • Match No. 21: Poland vs India – India won 2-0 (15-3, 15-3)
  • Match No. 22: Malaysia vs Nepal – Malaysia won 2-0 (15-4, 15-4)
  • Match No. 23: Thailand vs Vietnam – Thailand won 2-0 (15-10, 15-12)
  • Match No. 24: Sri Lanka vs France – Sri Lanka won 2-0 (15-0, 15-0)

Semifinals and Finals

  • Women’s Regu Semifinal 1 (Match No. 29): India vs Vietnam – Vietnam won 2-0 (15-7, 15-6)
  • Women’s Regu Semifinal 2: Thailand vs Malaysia – Thailand won 2-0 (15-4, 15-2)
  • Women’s Regu Final: Thailand beat Vietnam 2-0
  • Men’s Regu Final: India beat Japan 2-1 (15-11, 11-15, 17-14) to claim gold.

India and Malaysia shared the bronze in the women’s event, while Thailand dominated the women’s category, clinching gold. The tournament showcased thrilling matches and exceptional performances, concluding on a high note for the host nation.

 

School of Cricket Enter Final of Laxman Singh Memorial Cricket Tournament

0

Patna: School of Cricket secured their place in the final of the Laxman Singh Memorial Under-15 Inter-School Cricket Tournament after defeating SPS CCC by five runs in a thrilling semi-final clash.

In another quarter-final fixture of the tournament, YCC triumphed over SKP by three wickets to advance to the semi-finals.

Semi-Final Match

Held at the Krishna Cricket Ground, SPS CCC won the toss and elected to field first. School of Cricket posted a competitive total of 204 for nine in their allotted 25 overs. In response, SPS CCC fought hard but were bowled out for 199 in 24.4 overs, falling just short of the target. Piyush of the winning side, who scored 54 runs and took two wickets, was named Player of the Match.

Quarter-Final Match

SKP won the toss and opted to bat first, posting 121 all out in 18.4 overs. YCC chased down the target, reaching 124 for seven in 17.1 overs. Sunny Singh of YCC was awarded Player of the Match for his all-round contribution.

Brief Scores
School of Cricket: 204/9 in 25 overs (Alok Kumar 35, Tejaswi Chauhan 26, Piyush 54, Abhinav Sinha 42*, Nitin 22; Bhaskar Anand 3/34, Aman Patel 2/29)
SPS CCC: 199 all out in 24.4 overs (Abhijeet 37, Bhaskar Anand 30, Extras 20; Piyush 2/27, Raunak Gupta 4/40)

SKP: 121 all out in 18.4 overs (Kumar Ashok 53; Anurag Rajput 2/10, Mihir Kumar 4/26)
YCC: 124/7 in 17.1 overs (Rohit Yadav 30, Anuj Mishra 31; Mihir Kumar 4/26)

 

Sardar Patel XI and Veer Kunwar Singh Triumph in Dayanand Singh Memorial Women’s State Cricket Tournament

0

Patna: Sardar Patel XI and Veer Kunwar Singh emerged victorious in their respective matches on Monday at the Dayanand Singh Memorial Women’s State Cricket Tournament, held at Jagjivan Stadium in Khagaul. Sardar Patel XI secured a 43-run win over Batukeshwar Dutt’s team, while Veer Kunwar Singh claimed a nine-wicket victory in the day’s second fixture.

First Match

Sardar Patel XI won the toss and opted to bat first. A stellar 85 from opener Christina, coupled with Ruchi Pathak’s unbeaten 51, propelled their side to a total of 174 for three in 21 overs. In response, Batukeshwar Dutt’s batters struggled against Nandini’s bowling attack, managing only 131 for nine in their allotted overs. Nandini, named Player of the Match, delivered a standout performance, taking five wickets for just 17 runs in five overs.

Second Match

Mahatma Gandhi, winning the toss, batted first but posted a modest 99 for six in 21 overs. Chasing a target of 100, Veer Kunwar Singh dominated, reaching 103 for one in just 11 overs, thanks to Yashita Singh’s unbeaten 61 and Annaya Tiwari’s 40 not out. Yashita was awarded Player of the Match for her match-winning innings.

Brief Scores:
Sardar Patel XI: 174/3 in 21 overs (Christina 85, Ruchi Pathak 51*, Saloni Kumari 11*, Extras 16; Kahkasha Parveen 1/33, Siddhi Kumari 1/26, Sandhya Verma 1/35).
Batukeshwar Dutt: 131/9 in 21 overs (Andri 12, Swarnima Chakraborty 12, Siddhi 17*, Extras 47; Nandini Kumari 5/17, Aastha Pandey 2/17, Hema Kashish 1/19, Christina Singh 1/16).

Mahatma Gandhi: 99/6 in 21 overs (Lakshmi 41, Yashika 24*, Extras 14; Shilpi Kumari 1/9, Anushka Singh 1/27, Aanchal 1/7, Dolly 1/13).
Veer Kunwar Singh: 103/1 in 11 overs (Yashita Singh 61*, Annaya Tiwari 40*, Extras 2; Dolly 1/20).

 

Bihar Scraps 75% Attendance Rule for School Uniform and Bicycle Scheme

0
Bihar Education Minister Sunil Kumar
Bihar Education Minister Sunil Kumar

By Vishwapati

Patna: In Bihar, the requirement of 75% school attendance for students to qualify for the uniform and bicycle scheme has been abolished. Additionally, schools will now observe full summer holidays. This announcement was made by Education Minister Sunil Kumar in the Legislative Council.

Students enrolled in Bihar’s schools will now receive uniforms and bicycles at the start of the academic year, with no attendance conditions attached. While presenting the departmental budget, Sunil Kumar said that there would be no separate summer classes, ensuring children are not subjected to lessons during extreme heat.

He further announced that 29,000 schools would be provided with computers next year for students in classes six to eight, while special classes would be arranged for disabled pupils. The minister also confirmed that land would soon be allocated for Kendriya Vidyalayas.

University Sessions to Run on Schedule

Minister Sunil Kumar highlighted that Bihar ranks among the top three states in higher education funding. Over 2,000 assistant professors have been appointed, and efforts are underway to ensure timely university sessions and financial accountability. Strict action, including suspension, is being taken against education department officials involved in corruption.

44% of Teachers in Bihar Are Women

The minister said that women now make up 44% of the teaching workforce in the state, marking significant progress in women’s empowerment. Literacy rates have also seen a dramatic rise—from 40% (general) and 34% (women) in 2001 to 80% and 74%, respectively, in 2023. Additionally, 1.08 crore students benefit from the midday meal scheme.

Bihar’s Uniform and Bicycle Scheme Gains International Recognition

Minister Sunil Kumar shared that a US professor conducted research on Bihar’s uniform and bicycle initiative, presenting findings to the United Nations. This report influenced increased education funding for Zimbabwe and other nations. Last year, over 7.59 lakh students in Bihar benefited from the scheme.

(The author, Vishwapati, is a senior journalist based in Patna. He may be contacted at vishwapati25@gmail.com)

 

 

Bihar School Examination Board Declares 2025 Intermediate Results with 86.5% Pass Rate

0

By Vishwapati
Patna: The Bihar School Examination Board (BSEB) announced the Intermediate (12th) results for 2025 today during a joint press conference chaired by Board Chairman Anand Kishore and Education Minister Sunil Kumar. According to the released results, approximately 86.5% of students have passed this year.

A stream-wise breakdown shows that 82.75% of students passed in the Arts stream, 94.77% in Commerce, and 89.59% in Science.

This year, Priya Jaiswal secured the top position in the Science stream with 484 marks, becoming the state topper. Students also delivered outstanding performances in the Commerce and Arts streams.

BSEB Chairman Anand Kishore stated that, for the seventh consecutive year, Bihar has been the first in the country to declare Intermediate results. Lakhs of students from all three major streams participated in the Bihar Board examinations. With this impressive outcome, the BSEB has reinforced its strong reputation in education while maintaining its tradition of swift result declarations.

Topper List 2025:

Science:

  1. Priya Jaiswal (West Champaran) – 484 marks

2. Akash Kumar (Arwal) – 480 marks

3. Ravi Kumar (Patna) – 478 marks

Commerce:

  1. Roshni Kumari – 475 marks

2. Khushi – 473 marks

3. Srishti Kumari & Nishant Raj – 471 marks

Arts:

1.Ankita Kumar & Saqib Shah (jointly) – 473 marks

2. Anushka Kumari & Rubaiya Fatima – 471 marks

3. Three students – 470 marks

Passing Percentage 2025:

  • Arts: 82.75%
  • Commerce: 94.77%
  • Science: 89.66%
  • Overall Pass Percentage: 86.50%

(The author, Vishwapati, is a senior journalist based in Patna. He may be contacted at vishwapati25@gmail.com)

 

25 March 2025 Vaidik Panchang and Horoscope

0

वैदिक पंचांग (Vaidik Panchang)
दिनांक – 25 मार्च 2025
⛅ दिन – मंगलवार
⛅विक्रम संवत् – 2081
⛅अयन – उत्तरायण
⛅ऋतु – बसन्त
⛅मास – चैत्र
⛅पक्ष – कृष्ण
⛅तिथि – एकादशी प्रातः 03:45 मार्च 26 तक तत्पश्चात् द्वादशी
⛅नक्षत्र – श्रवण प्रातः 03:49 मार्च 26 तक तत्पश्चात् घनिष्ठा
⛅योग – शिव दोपहर 02:53 तक तत्पश्चात् सिद्ध
⛅ राहुकाल- दोपहर 03:49 से शाम 05:21 तक (अहमदाबाद मानक समयानुसार)
⛅सूर्योदय – 06:39
⛅सूर्यास्त – 06:53 (सूर्योदय एवं सूर्यास्त अहमदाबाद मानक समयानुसार)
⛅दिशा शूल – उत्तर दिशा में
⛅ब्राह्ममुहूर्त – प्रातः 05:05 से प्रातः 05:52 तक (अहमदाबाद मानक समयानुसार)
⛅अभिजीत मुहूर्त – दोपहर 12:21 से दोपहर 01:10 तक
⛅निशिता मुहूर्त – रात्रि 12:22 मार्च 26 से रात्रि 01:09 मार्च 26 तक (अहमदाबाद मानक समयानुसार)
⛅व्रत पर्व विवरण – पापमोचनी एकादशी
25 मार्च को चावल न खायें एवं व्रत उपवास 26 मार्च ।
⛅ विशेष – एकादशी को शिम्बी (सेम) खाने से पुत्र का नाश होता है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)

🌷 पापमोचनी एकादशी व्रत 🌷
{ आज 25 मार्च 2025,मंगलवार }

पापमोचनी एकादशी चैत्र मास { गुजरात एवं महाराष्ट्र के अनुसार फाल्गुन } के कृष्ण पक्ष की एकादशी को मनाई जाती है‘ पापमोचनी’ यानी “पाप” का अर्थ है ‘अधर्म या बुरे कार्य’ ..और “मोचनी” का अर्थ है ‘मुक्ति या हरने वाली’
यानी कि “पाप” का जो ‘हरण करें मुक्ति दिलाये’ उसे “पापमोचनी एकादशी” कहते हैं 🙏

पापमोचनी एकादशी पापों को नष्ट करने वाली एकादशी है। यह व्रत व्यक्ति को उसके सभी पापों से मुक्त कर उसके लिये मोक्ष का मार्ग दिखाता है। इस एकादशी के दिन भगवान विष्णु जी का पूजन करने से अतिशुभ फलों की प्राप्ति होती है🙏

👉 एकादशी व्रत कथा 👇

🙏🏻 महाराज युधिष्ठिर ने भगवान श्रीकृष्ण से चैत्र (गुजरात महाराष्ट्र के अनुसार फाल्गुन ) मास के कृष्णपक्ष की एकादशी के बारे में जानने की इच्छा प्रकट की तो प्रभु श्री कृष्ण बोले: ‘राजेन्द्र ! मैं तुम्हें इस विषय में एक पापनाशक उपाख्यान सुनाऊँगा, जिसे चक्रवर्ती नरेश मान्धाता के पूछने पर महर्षि लोमश ने कहा था ।’

🙏🏻 मान्धाता ने पूछा : भगवन् ! मैं लोगों के हित की इच्छा से यह सुनना चाहता हूँ कि चैत्र मास के कृष्णपक्ष में किस नाम की❓ एकादशी होती है, उसकी क्या विधि है❓ तथा उससे किस फल की प्राप्ति होती है❓ कृपया ये सब बातें मुझे बताइये 🙏

🙏🏻 लोमशजी ने कहा : नृपश्रेष्ठ ! पूर्वकाल की बात है । अप्सराओं से सेवित चैत्ररथ नामक वन में, जहाँ गन्धर्वों की कन्याएँ अपने किंकरो के साथ बाजे बजाती हुई विहार करती हैं, मंजुघोषा नामक अप्सरा मुनिवर मेघावी को मोहित करने के लिए गयी । वे महर्षि चैत्ररथ वन में रहकर ब्रह्मचर्य का पालन करते थे । मंजुघोषा मुनि के भय से आश्रम से एक कोस दूर ही ठहर गयी और सुन्दर ढंग से वीणा बजाती हुई मधुर गीत गाने लगी । मुनिश्रेष्ठ मेघावी घूमते हुए उधर जा निकले और उस सुन्दर अप्सरा को इस प्रकार गान करते देख बरबस ही मोह के वशीभूत हो गये । मुनि की ऐसी अवस्था देख मंजुघोषा उनके समीप आयी और वीणा नीचे रखकर उनका आलिंगन करने लगी । मेघावी भी उसके साथ रमण करने लगे । रात और दिन का भी उन्हें भान न रहा । इस प्रकार उन्हें बहुत दिन व्यतीत हो गये । मंजुघोषा देवलोक में जाने को तैयार हुई । जाते समय उसने मुनिश्रेष्ठ मेघावी से कहा: ‘ब्रह्मन् ! अब मुझे अपने देश जाने की आज्ञा दीजिये ।’

🙏🏻 मेघावी बोले : देवी ! जब तक सवेरे की संध्या न हो जाय तब तक मेरे ही पास ठहरो ।

🙏🏻 अप्सरा ने कहा : विप्रवर ! अब तक न जाने कितनी ही संध्याँए चली गयीं ! मुझ पर कृपा करके बीते हुए समय का विचार तो कीजिये !

🙏🏻 लोमशजी ने कहा : राजन् ! अप्सरा की बात सुनकर मेघावी चकित हो उठे । उस समय उन्होंने बीते हुए समय का हिसाब लगाया तो मालूम हुआ कि उसके साथ रहते हुए उन्हें सत्तावन वर्ष हो गये । उसे अपनी तपस्या का विनाश करनेवाली जानकर मुनि को उस पर बड़ा क्रोध आया । उन्होंने शाप देते हुए कहा: ‘पापिनी ! तू पिशाची हो जा ।’ मुनि के शाप से दग्ध होकर वह विनय से नतमस्तक हो बोली : ‘विप्रवर ! मेरे शाप का उद्धार कीजिये । सात वाक्य बोलने या सात पद साथ साथ चलनेमात्र से ही सत्पुरुषों के साथ मैत्री हो जाती है । ब्रह्मन् ! मैं तो आपके साथ अनेक वर्ष व्यतीत किये हैं, अत: स्वामिन् ! मुझ पर कृपा कीजिये 🙏’

🙏🏻 मुनि बोले : भद्रे ! क्या करुँ ❓ तुमने मेरी बहुत बड़ी तपस्या नष्ट कर डाली है । फिर भी सुनो । चैत्र कृष्णपक्ष में जो एकादशी आती है उसका नाम है ‘पापमोचनी ।’ वह शाप से उद्धार करनेवाली तथा सब पापों का क्षय करनेवाली है । सुन्दरी ! उसीका व्रत करने पर तुम्हारी पिशाचता दूर होगी ।

🙏🏻 ऐसा कहकर मेघावी अपने पिता मुनिवर च्यवन के आश्रम पर गये । उन्हें आया देख च्यवन ने पूछा : ‘बेटा ! यह क्या किया ❓ तुमने तो अपने पुण्य का नाश कर डाला !’

🙏🏻 मेघावी बोले : पिताजी ! मैंने अप्सरा के साथ रमण करने का पातक किया है । अब आप ही कोई ऐसा प्रायश्चित बताइये, जिससे पातक का नाश हो जाय ।

🙏🏻 च्यवन ने कहा : बेटा ! चैत्र कृष्णपक्ष में जो ‘पापमोचनी एकादशी’ आती है, उसका व्रत करने पर पापराशि का विनाश हो जायेगा ।

🙏🏻 पिता का यह कथन सुनकर मेघावी ने उस व्रत का अनुष्ठान किया । इससे उनका पाप नष्ट हो गया और वे पुन: तपस्या से परिपूर्ण हो गये । इसी प्रकार मंजुघोषा ने भी इस उत्तम व्रत का पालन किया । ‘पापमोचनी’ का व्रत करने के कारण वह पिशाचयोनि से मुक्त हुई और दिव्य रुपधारिणी श्रेष्ठ अप्सरा होकर स्वर्गलोक में चली गयी ।

🙏🏻 भगवान श्रीकृष्ण कहते हैं : राजन् ! जो श्रेष्ठ मनुष्य ‘पापमोचनी एकादशी’ का व्रत करते हैं उनके सारे पाप नष्ट हो जाते हैं । इसको पढ़ने और सुनने से सहस्र गौदान का फल मिलता है । ब्रह्महत्या, सुवर्ण की चोरी, सुरापान और गुरुपत्नीगमन करनेवाले महापातकी भी इस व्रत को करने से पापमुक्त हो जाते हैं । यह व्रत बहुत पुण्यमय है ।

👉 एक अन्य कथा 👇

पापमोचनी का एक दूसरा छोटा सा प्रसंग भी आता है🙏 एक बार सभी पाप एकादशी व्रत के कारण अग्नि से जलने लगे और प्रभु श्री नारायण के पास गए और प्रभु श्री नारायण से कहने लगे हे प्रभु आपके भक्तगण एकादशी का व्रत करने से हम अग्नि से जलने लगे हैं हमसे यह ताप सहा नहीं जाता है😰 हे प्रभु आप ही ने हमें बनाया हुआ है🙏 तो अब हम कहां जाए❓🙏

तब प्रभु श्री नारायण उन सभी पापों से कहने लगे की आप एकादशी के दिन अन्न में जाकर छुप जाइए जिससे आपकी रक्षा होगी ! तब से लेकर आज तक इसीलिए एकादशी के दिन अन्न को ग्रहण नहीं किया जाता क्योंकि अन्न में एकादशी के दिन सभी पापों का वास होता है🙏

👉 श्री पद्मपुराण के अनुसार 👇

एकादशी के दिन यदि एक ही आँवला मिल जाये तो उसके सामने गंगा, गया, काशी और पुष्कर आदि तीर्थ कोई विशेष महत्व नहीं रखते 🙏

एकादशी के दिन आंवले के रस से स्नान जरूर करें
{ नहाने की पानी की बाल्टी में कुछ बुंदे आंवले के रस की मिला दे } एवं प्रभु श्री हरि विष्णु को आंवला अर्पित करें 🙏

{ आंवले के रस की बोतल पतंजलि आयुर्वेदिक स्टोर पर या अन्य आयुर्वेदिक स्टोर पर आपको मिल जाएगी }

🌷 विशेष 🌷

एकादशी के पूरे दिन एवं रात्रि मे जागरण के लिए जहां तक संभव हो वहां तक टीवी चैनल पर प्रसारित होने वाली सभी धार्मिक- आध्यात्मिक चैनल जैसे कि आस्था टीवी चैनल ,आस्था भजन चैनल, आस्था गुजराती चैनल,संस्कार चैनल, सत्संग चैनल ,शुभ चैनल, धर्म संदेश {अरिहंत} चैनल ,साधना चैनल, संतवाणी चैनल, ईश्वर चैनल, दिशा चैनल ,श्रद्धा चैनल , वैदिक चैनल, दिव्य चैनल, सुभारती चैनल विगेरे…विगेरे… विविध प्रकार की सभी स्वदेशी चैनल ……….जो कि पूरे दिन और रात्रि में यानी कि 24 घंटे आरती,भजन- कीर्तन, श्री हनुमानचालीसा ,श्री सुंदरकांड ,श्रीमद् भागवत कथा , श्री शिव महापुराण कथा, श्री राम कथा, श्री देवी भागवत कथा,श्री गीता ज्ञान, श्री भक्त माल कथा जो कि कई सालों से निरंतर प्रसारित करती है …..हम यही सभी धार्मिक चैनलों के साथ जुड़कर रात्रि जागरण के लिए …या फिर अपने समय के अनुकूल कभी भी सभी धार्मिक चैनलों के साथ जुड़ के भक्ति में लीन हो सकते हैं🙏

मेरा🙋‍♂️ निवेदन रहेगा 👏👏कि सभी सनातन प्रेमी हमारी स्वदेशी धार्मिक चैनलों का उपयोग अवश्य करें और भावभक्ति में लीन हो जाए और बाकी लोगों को भी ज्यादा से ज्यादा जोड़ें 🙏

🌷 एकादशी मंत्र 🌷

| राम रामेति रामेति |
| रमे रामे मनोरमे |
| सहस्त्रनाम ततुल्यं |
| राम नाम वरानने |

एकादशी के दिन इस मंत्र👆 का जप करने से श्री विष्णु सहस्त्रनाम जप के समान पुण्य फल प्राप्त होता है🙏

🌷श्री हरि शरणम🌷

पापमोचनी,कामदा, वरुथिनी,मोहिनी,अपरा, निर्जला, योगिनी, देवशयनी, कामिका, पवित्रा, अजा,परिवर्तिनी, इंदिरा, पापांकुशा, रमा,देव प्रबोधिनी, उत्पत्ति,मोक्षदा, सफला, पुत्रदा, षटतिला, जया, विजया, आमलकी,
अधिक मास की अन्य 2
कमला {पद्मिनी}, परमा,

एकादशी के इन 👆26 नामों के स्मरण से भी सभी एकादशियो के व्रत करने का पुण्य प्राप्त होता हैं🙏

कलयुग केवल नाम अधारा सुमिर सुमिर नर उतरहि पारा🙏

{कलयुग में केवल नाम👆 मात्र से ही भवसागर को पार किया जा सकता है यह कलयुग की बहुत बड़ी विशेषता है}

नामसंकीर्तन यस्य सर्वपापप्रणाशनम्।
प्रणामो दुःखशमनस्तं नमामि हरिं परम्

👉 मंत्र :- एकादशी के दिन इनमें👇 से किसी भी मंत्र का 108 बार जाप अवश्‍य करना चाहिए।

1} ॐ विष्णवे नम:🙏

2} ॐ नमो भगवते वासुदेवाय🙏

3} श्रीकृष्ण गोविन्द हरे मुरारी। हे नाथ नारायण वासुदेवाय🙏

4} ॐ नारायणाय विद्महे। वासुदेवाय धीमहि। तन्नो विष्णु प्रचोदयात्🙏

5} ॐ नमो नारायण। श्री मन नारायण नारायण हरि हरि🙏

6} “हरे राम हरे राम, राम राम हरे हर”
“हरे कृष्ण हरे कृष्ण, कृष्ण कृष्ण हरे हरे”🙏

🙏 ओम नमो नारायणाय 🙏

।। आञ्जनेय हनुमान ।।

हनुमानजी का जन्म त्रेतायुग मे अंजना के पुत्र के रूप में चैत्र शुक्ल की पूर्णिमा की महानिशा में हुआ। अंजना के पुत्र होने के कारण ही हनुमानजी को आञ्जनेय नाम से भी जाना जाता है जिसका अर्थ होता है ‘अंजना द्वारा उत्पन्न’। उनका एक नाम पवनपुत्र भी है जिसका शास्त्रों में सबसे ज्यादा उल्लेख मिलता है। शास्त्रों में हनुमानजी को वातात्मज भी कहा गया है, वातात्मज यानी जो वायु से उत्पन्न हुआ हो।

पुराणों में कथा है कि केसरी और अंजना के विवाह के बाद वह संतान सुख से वंचित थे। अंजना अपनी इस पीड़ा को लेकर मतंग ऋषि के पास गईं, तब मंतग ऋषि ने उनसे कहा- पप्पा (कई लोग इसे पंपा सरोवर भी कहते हैं) सरोवर के पूर्व में नरसिंह आश्रम है, उसकी दक्षिण दिशा में नारायण पर्वत पर स्वामी तीर्थ है वहां जाकर उसमें स्नान करके, बारह वर्ष तक तप और उपवास करने पर तुम्हें पुत्र सुख की प्राप्ति होगी।

अंजना ने मतंग ऋषि और अपने पति केसरी से आज्ञा लेकर तप किया और बारह वर्ष तक केवल वायु पर ही जीवित रहीं। एक बार अंजना ने ‘शुचिस्नान’ करके सुंदर वस्त्राभूषण धारण किए, तब वायु देवता ने अंजना की तपस्या से प्रसन्न होकर उनके कर्णरन्ध्र में प्रवेश कर उसे वरदान दिया कि तेरे यहां सूर्य, अग्नि और सुवर्ण के समान तेजस्वी, वेद-वेदांगों का मर्मज्ञ, विश्वन्द्य महाबली पुत्र होगा।

दूसरी कथा के अनुसार-
अंजना ने मतंग ऋषि एवं अपने पति केसरी से आज्ञा लेकर नारायण पर्वत पर स्वामी तीर्थ के पास अपने आराध्य शिवजी की तपस्या शुरू की। तपस्या से प्रसन्न होकर शिवजी ने उन्हें वरदान मांगने को कहा, अंजना ने कहा कि साधु के श्राप से मुक्ति पाने के लिए उन्हें शिव के अवतार को जन्म देना है इसलिए शिव बालक के रूप में उनकी कोख से जन्म लें। ‘तथास्तु’ कहकर शिव अंतर्ध्यान हो गए।

इस घटना के बाद एक दिन अंजना शिव की आराधना कर रही थीं और दूसरी तरफ अयोध्या में, इक्ष्वाकु वंशी महाराज अज के पुत्र और अयोध्या के महाराज दशरथ, अपनी तीन रानियों के कौशल्या, सुमित्रा और कैकेयी साथ पुत्र रत्न की प्राप्ति के लिए, श्रृंगी ऋषि को बुलाकर ‘पुत्र कामेष्टि यज्ञ’ के साथ यज्ञ कर रहे थे। यज्ञ की पूर्णाहुति पर स्वयं अग्निदेव ने प्रकट होकर श्रृंगी को खीर का एक स्वर्ण पात्र (कटोरी) दिया और कहा ‘ऋषिवर! यह खीर राजा की तीनों रानियों को खिला दो।

राजा की इच्छा अवश्य पूर्ण होगी। ‘जिसे तीनों रानियों को खिलाना था लेकिन इस दौरान एक चमत्कारिक घटना हुई, एक पक्षी उस खीर की कटोरी में थोड़ा सा खीर अपने पंजों में फंसाकर ले गया और तपस्या में लीन अंजना के हाथ में गिरा दिया। अंजना ने शिव का प्रसाद समझकर उसे ग्रहण कर लिया और इस प्रकार हनुमानजी का जन्‍म हुआ। शिव भगवान का अवतार कहे जाने वाले हनुमानजी को मारूति के नाम से भी जाना जाता है।

🔹गृह के समीपस्थ वृक्ष 🔹

🔸 ईशान में आँवला शुभदायक है ।
🔸 ईशान – पूर्व में कटहल एवं आम शुभदायक हैं ।

🔸 (३) घरके पास काँटेवाले, दूधवाले तथा फलवाले वृक्ष स्त्री और सन्तान की हानि करनेवाले हैं । यदि इन्हें काटा न जा सके तो इनके पास शुभ वृक्ष लगा दें ।

🔸 काँटेवाले वृक्ष शत्रु से भय देनेवाले, दूधवाले वृक्ष धनका नाश करनेवाले और फलवाले वृक्ष सन्तानका नाश करनेवाले हैं । इनकी लकड़ी भी घरमें नहीं लगानी चाहिये-

आसन्नाः कण्टकिनो रिपुभयदाः क्षीरिणोऽर्थनाशाय ।
फलिनः प्रजाक्षयकरा दारूण्यपि वर्जयेदेषाम् ॥
(बृहत्संहिता ५३। ८६)

(४) बदरी कदली चैव दाडिमी बीजपूरिका।

प्ररोहन्ति गृहे यत्र तद्गृहं न प्ररोहति ॥

🔸 (समरांगणसूत्रधार ३८ । १३१) ‘बेर, केला, अनार तथा नींबू जिस घरमें उगते हैं, उस घर की वृद्धि नहीं होती । ‘

🔸 अश्वत्थं च कदम्बं च कदलीबीजपूरकम् । गृहे यस्य प्ररोहन्ति स गृही न प्ररोहति ॥

🔸 (बृहद्दैवज्ञ० ८७ ९) ‘पीपल, कदम्ब, केला, बीजू नींबू ये जिस घरमें होते हैं, उसमें रहनेवाले की वंशवृद्धि नहीं होती ।’

🔸 (५) घर के भीतर लगायी हुई तुलसी मनुष्यों के लिये कल्याणकारिणी, धन-पुत्र प्रदान करनेवाली, पुण्यदायिनी तथा हरिभक्ति देनेवाली होती है । प्रातःकाल तुलसीका दर्शन करनेसे सुवर्ण दानका फल प्राप्त होता है ।

जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभ आशीष

दिनांक 25 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 7 होगा। यह अंक वरूण ग्रह से संचालित होता है। इस अंक से प्रभावित व्यक्ति अपने आप में कई विशेषता लिए होते हैं। आप खुले दिल के व्यक्ति हैं। आप पैनी नजर के होते हैं। किसी के मन की बात तुरंत समझने की आपमें दक्षता होती है। आपकी प्रवृत्ति जल की तरह होती है। जिस तरह जल अपनी राह स्वयं बना लेता है वैसे ही आप भी तमाम बाधाओं को पार कर अपनी मंजिल पाने में कामयाब होते हैं।

शुभ दिनांक : 7, 16, 25

शुभ अंक : 7, 16, 25, 34

शुभ वर्ष : 2026

ईष्टदेव : भगवान शिव तथा विष्णु

शुभ रंग : सफेद, पिंक, जामुनी, मेहरून

जन्मतिथि के अनुसार भविष्यफल :

नौकरीपेशा व्यक्तियों के लिए समय सुखकर रहेगा। नवीन कार्य-योजना शुरू करने से पहले केसर का लंबा तिलक लगाएं। आपके कार्य में तेजी का वातावरण रहेगा। आपको प्रत्येक कार्य में जुटकर ही सफलता मिलेगी। व्यापार-व्यवसाय की स्थिति उत्तम रहेगी। अधिकारी वर्ग का सहयोग मिलेगा। मंदिर में पताका चढ़ाएं।

आज का राशिफल

मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
आज का दिन आपके लिए लाभदायक रहने वाला है। जीवनसाथी को आप किसी नए बिजनेस की शुरुआत कर सकते हैं। आपके परिवार के किसी सदस्य के स्वास्थ्य में अकस्मात गिरावट आने से आपकी भागदौड़ लगी रहेगी। आपको अपने आर्थिक प्रयासों में तेजी लानी होगी। आप किसी पूजा-पाठ आदि का अपने घर में आयोजन कर सकते हैं। आप किसी की कहीसुनी बातों पर भरोसा बिल्कुल ना करें। राजनीति की ओर कदम बढ़ा रहे लोगों को कुछ मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा।

वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
आज का दिन आपके लिए पारिवारिक रिश्तों में मजबूती लेकर आएगा। आपकी आय के सोर्स बढ़ेंगे। आप अपनी जरूरत की आवश्यकताओं की पूर्ति आसानी से कर सकेंगे, लेकिन आप पारिवारिक कामों को कल पर न टालें। आपके घर के किसी सदस्य को आज सम्मान की प्राप्ति हो सकती हैं। सरकारी नौकरी में कार्यरत लोगों को प्रमोशन मिलेगा। विद्यार्थियों के उच्च शिक्षा के मार्ग प्रशस्त होंगे। घूमने-फिरने के दौरान आपको कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी।

मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
आज का दिन नौकरीपेशा जातकों के लिए अच्छा रहने वाला है। आपको आज कुछ कर्ज उतारने में कठिनाइयां आएंगी। आपकी सेहत में उतार-चढ़ाव रहने से आपका मन परेशान रहेगा। सामाजिक कार्यक्रमों में आप बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे। गृहस्थ जीवन जी रहे लोगों की अपने साथी से खटपट होने की संभावना है। आप किसी से मांगकर वाहन ना चलाएं, नहीं तो कोई दुर्घटना होने की संभावना है। भाईचारे की भावना आपके मन में रहेगी। आपको किसी नए काम में सोच समझकर हाथ बढ़ाना होगा।

कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
आज का दिन आपके लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा। आप अपने कामों में कुछ बदलाव करेंगे, तो आपके लिए अच्छा रहने वाला है। आप किसी नई संपत्ति भूमि-वाहन आदि की खरीदारी करने की प्लानिंग कर सकते हैं। आपके घर किसी अतिथि का आगमन हो सकता है। आपको अपने भाइयों से संपत्ति को लेकर लड़ाई-झगड़ा होने की संभावना है। आपके घर किसी मांगलिक कार्यक्रम की तैयारी शुरू हो सकती हैं। आपको किसी से कोई वादा सोच समझकर करना होगा।

सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
आज के दिन आपके लिए अपने आसपास रह रहे विरोधियों से सावधान रहने के लिए रहेगा। आपको अनजान लोगों से दूरी बनाकर रखनी होगी। आपके बिजनेस में आपको कोई सरकारी टेंडर मिल सकता है। आप कुछ नई योजनाओं को शामिल करेंगे। आपकी कोई मन की इच्छा पूरी होने से खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। वरिष्ठ सदस्यों का आपको पूरा सहयोग मिलेगा। आपको कोई निवेश बहुत ही सोच समझकर करना होगा।

कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
आज का दिन आपके लिए उलझनों से भरा रहने वाला है। आपको एक साथ कई काम हाथ लगने से आपकी व्याकाग्रता बढ़ेगी। आपको मन में चल रही उलझनों पूरा ध्यान देना होगा। कोई पुराना लेनदेन चुकता होगा। आप किसी प्रतियोगिता में सोच समझकर हाथ बढ़ाएं। माता-पिता के आशीर्वाद से आपका कोई रुका हुआ काम पूरा होगा। आपकी आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर रहेगी। आपको अचानक लाभ मिलने से खुशियां बढ़ेंगी।

तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
आज का दिन आपके लिए अकस्मात लाभ दिलाने वाला रहेगा। दोस्तों के साथ आप कुछ समय मौज-मस्ती करने में व्यतीत करेंगे। आपको अपने बिजनेस में चल रही समस्याओं का समाधान ढूंढना होगा। भाई-बहनों से रिश्ते में यदि कुछ अनबन चल रही थी, तो वह भी दूर होगी। आप अपने घर के रिनोवेशन पर भी अच्छा खासा धन खर्च करेंगे। आपको कुछ ईर्ष्यालु और झगड़ालु लोगों से दूरी बनाकर रखना बेहतर रहेगा। आपकी सुविधाएं बढ़ेंगी, जो आपको खुशी देंगी।

वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
आज का दिन आपके लिए खुशनुमा रहने वाला है। आपको किसी दूर रह रहे परिजन से कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। पारिवारिक बिजनेस में कामों में आप कोई बदलाव करने के बारे में सोच विचारकर सकते हैं। आपको किसी दूर रहे परिजन की याद सता सकती है। आपका कोई नया शेयर मार्केट इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं। आप किसी प्रॉपर्टी की डील को लेकर यदि परेशान थे, तो वह भी फाइनल होगी।

धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
आज के दिन आपकी निर्णय लेने की क्षमता बेहतर रहेगी। आपको मित्रों और रिश्तेदारों का पूरा सहयोग मिलेगा। सामाजिक क्षेत्रों से जुड़कर आप अच्छा नाम कमाएंगे। आपको किसी पुराने मित्र से लंबे समय बाद मिलकर खुशी होगी। विद्यार्थियों को बौद्धिक व मानसिक बोझ से छुटकारा मिलेगा। आपको अपने माता-पिता की सेवा के लिए भी कुछ समय निकालना होगा। आप अपने कामों को किसी दूसरे पर ना छोड़े, तो उन्हें पूरा करने में समस्या आएगी।

मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
आज का दिन आपके लिए इनकम के सोर्स को बढ़ाने वाला रहेगा। आपका कोई कानूनी मामला आपके लिए खुशियां लेकर आ सकता है। धर्म के कार्य में भी आप काफी ध्यान देंगे, जिससे आपके मन को सुकून मिलेगा। संतान किसी प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करके आपको अच्छा लाभ देगी। आपको किसी सरकारी योजना का पूरा लाभ मिलेगा। जीवनसाथी को लेकर आप कहीं बाहर घूमाने-फिराने लेकर जा सकते हैं।

कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
आज का दिन आपके लिए लंबे समय से रुके हुए कामों को पूरा करने के लिए रहेगा। आप किसी यात्रा पर जाएं, तो वाहनों का प्रयोग सावधान रहकर करें, जिससे रुके हुए धन की आपको प्राप्ति हो सकती है। यदि आपकी कोई प्रिय व मूल्यवान वस्तु खो गई थी, तो उसके आपको मिलने की पूरी संभावना है। भौतिक सुख-सुविधाओं में वृद्धि होगी। आप अपने खर्चो को लेकर थोड़ा सा सतर्क रहे। आपकी संतान आपकी उम्मीदों पर खरी उतरेगी।

मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
आज का दिन आपके लिए ठीक-ठाक रहने वाला है, लेकिन आप अपनी सेहत पर पूरा ध्यान दें। संतान के करियर को लेकर आपको थोड़ी टेंशन रहने वाली है, जिसके लिए आप उन्हें कुछ एग्जाम की तैयारी भी करवाएंगे। आप अपने वैवाहिक जीवन में नवीनता ला सके, तो आपके लिए बेहतर रहने वाला है। आप अच्छी सोच से कार्यक्षेत्र में किसी विपरीत परिस्थिति के बाद भी माहौल को सामान्य बनाने में कामयाब रहेंगे। आप परिवार के सदस्यों के साथ किसी मांगलिक कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे।

Also Read

24 March Vaidik Panchang and Horoscope

 

India bag another bronze medal in Sepak Takraw World Cup

0

Patna: India won a bronze medal in the mixed quad event on the fifth day of the Sepak Takraw World Cup 2025 at the Patliputra Sports Complex in Patna on Monday. India clinched a total of 5 medals so far. In the Regu event that started today, both the Indian girls and boys teams have reached the quarter finals, the semi final and final matches will be played on Tuesday on the last day of the World Cup.

Results:

Mixed Quad Event
Semi Final
Match No. 13
Thailand vs Vietnam
Thailand won the first set 15-9 2nd set 17-14 (2-0)

Mixed Quad Event
Semi Final
Match No. 14
India vs Myanmar
Myanmar won the first set 13-15 2nd set 9-15 (0-2)

Mixed Quad Event
Final
Match No. 15
Myanmar vs Thailand
Thailand won the first set 8-15 2ND 7-15 (0-2)

Mixed Quad Event
Thailand-Gold
Myanmar-Sliver
India and Vietnam joint Bronze

Men’s Regu Event
Match No. 1
India vs New Zealand
India won the first set 15-5 2nd set 15-11 (2-0)

Men’s Regu Event
Match No. 3
Brazil vs Singapore
Singapore won the first set 1-15 second set 6-15 (0-2)

Men’s Regu Event
Match No. 4
Chinese Taipei vs Poland
Chinese Taipei won the first set 15-0 second set 15-0 (2-0)

Men’s Regu Event
Match No. 5
Japan vs Nepal
Japan won the first set 15-9 second set 15-6 (2-0)

Men’s Regu Event
Match No. 9
India vs USA
India won the first set 17-16 second set 15-11 (2-0)

Men’s Regu Event
Match No. 10
Japan vs France
Japan won the first set 15-9 second set 15-6 (2-0)

Sepak Takraw2 1 3

Men’s Regu Event
Match No. 12
Brazil vs Sri Lanka
Brazil won the first set 15-12 second set 15-9 (2-0)
Match No. 2
Vietnam vs Sri Lanka
Vietnam won the first set 15-3 and the second set 15-3 (2-0)

Women’s Regu Event
Match No. 6
Nepal vs Poland
Nepal won the first set 15-4 and the second set 15-9 (2-0)

Women’s Regu Event
Match No. 7
Malaysia vs India
India won the first set 12-15 and the second set 11-15 (0-2)

Women’s Regu Event
Match No. 8
Thailand vs France
Thailand won the first set 15-0 and the second set 15-0 (2-0)

 

Shriram Khel Maidan and SPS CCC Move into Semi-Finals in Laxman Singh Memorial Under-15 Cricket Tournament

0

Patna: Shriram Khel Maidan and SPS CCC secured their places in the semi-finals of the Laxman Singh Memorial Under-15 Inter-School Cricket Tournament at Krishna Cricket Ground on Monday. In the quarter-finals, Shriram Khel Maidan triumphed over Sudarshan XI by 97 runs, while SPS CCC defeated SPCA by three wickets.

In the first match, Sudarshan XI won the toss and opted to field first. Batting first, Shriram Khel Maidan posted a strong total of 206 for 7 in 21 overs, with Ronik top-scoring with a brilliant 98 runs. In response, Sudarshan XI managed only 109 for 6 in their allotted overs. Ronik of the winning team was named Player of the Match, with the award presented by Shravan Kumar Agrawal, national spokesperson of the Rashtriya Lok Janshakti Party.

Laxman Singh Cricket2 1

The second match saw SPCA win the toss and bat first, scoring 145 all out in 22.4 overs, thanks to Utkarsh’s 52. Chasing the target, SPS CCC reached 146 for 7 in 18.1 overs, securing victory. Rajiv Ranjan (29 runs and 2 wickets) was adjudged Player of the Match for his all-round performance.

Brief Scores:

Shriram Khel Maidan: 206/7 in 21 overs (Ronik 98, Deepak 48; Kumar Abhinav 2/57)
Sudarshan XI: 109/6 in 21 overs (Sameer 23, Kumar Priyanshu 23; Sachin 2/15)

SPCA: 145 all out in 22.4 overs (Utkarsh 52, Himanshu Raj 35; Bhaskar Anand 3/35)
SPS CCC: 146/7 in 18.1 overs (Abhijeet 78, Rajiv Ranjan 29; Himanshu Raj 4/39)

 

Bihar Police to Introduce Drone Unit to Combat Crime

0
Drone
Drone

By Vishwapati
Patna: The Bihar Police will now utilise drones to help control crime. A dedicated drone police unit is set to be established soon, which will strengthen law and order in the state. This unit will play a crucial role in traffic management and raid operations, particularly in cracking down on liquor and sand smuggling. The Special Task Force (STF) will serve as its nodal agency.

Bihar Police Take Progressive Steps

According to information from the Police Headquarters, work has already begun to set up the drone unit. Once operational, its services will be deployed following a specific Standard Operating Procedure (SOP). The Bihar Police are developing this hi-tech security unit with assistance from the Tamil Nadu and Uttarakhand Police, as well as Air Force.

The Chennai Police have already implemented a similar unit, and Bihar is now advancing in the same direction.

Deployment of Drones

Officers and personnel assigned to the drone police unit will soon undergo specialised training to ensure effective operations. The Bihar Police will obtain different drone licences based on weight classifications. Currently, drones are already being used to curb illegal liquor production and unauthorised sand mining in the Diara region.

Now, the question remains as to when the Bihar Police’s drone unit will be fully operational. Only time will tell. However, one thing is certain—the use of drones will undoubtedly aid in crime control.

(The author, Vishwapati, is a senior journalist based in Patna. He may be contacted at vishwapati25@gmail.com)

 

ED Seizes ₹8 Crore in Properties Linked to Railway Claims Tribunal Scam

0

By Vishwapati
Patna: In a significant development in a money laundering case tied to the Railway Claims Tribunal scam, the Enforcement Directorate (ED) has seized two dozen properties worth over ₹8 crore today. The agency has also sought the conviction of the accused in court.

The case involves fraudulent compensation claims using fake certificates, leading to the embezzlement of ₹100 crore. Among those named by the ED for prosecution are lawyers Vidyanand Singh, Parmanand Sinha, Rinki Sinha, Archana Sinha, Vijay Kumar, Nirmala Kumar, and the firm M/s Harjig Business and Development Private Limited.

The ED initiated its investigation following irregularities in railway death claim cases involving unidentified individuals, as well as an FIR registered by the Central Bureau of Investigation (CBI) in the criminal matter.

Key Findings of the Investigation

The probe revealed that fraudulent claims were filed concerning railway-related deaths, with only a small portion of the compensation reaching the genuine claimants. The majority was siphoned off by the conspirators. Advocate Vidyanand Singh and his legal team were found to have settled over 900 claims, all approved by Judge RK Mittal.

Supreme Court’s Directive to CBI

The CBI registered the case on the orders of the Supreme Court. A bench comprising Justice Ranjan Gogoi and Justice Uday U. Lalit had directed investigative agencies to take appropriate action. The scam involved fake claims filed under the names of railway employees.

Details of the Scam

The fraud pertains to deceitfully obtaining compensation for injuries and deaths in railway accidents. The matter came to light following a complaint by the railways. The CBI’s Patna team filed a case under various sections, including criminal conspiracy and fraud, uncovering embezzlement of around ₹100 crore. The investigation implicated judicial officers, lawyers, and railway officials.

ED’s Further Discoveries

The ED found that Vidyanand Singh and his associates opened bank accounts in claimants’ names without their knowledge, using their signatures and thumb impressions to divert funds. Approximately ₹10.27 crore was transferred from claimants’ accounts to the lawyers’ accounts.

To conceal the illicit proceeds, the lawyers’ wives acquired 24 properties in Patna, Nalanda, Gaya, and New Delhi under a company name. Earlier this year, the ED conducted raids in Patna and Nalanda, leading to the arrest of Vidyanand Singh, Parmanand Sinha, and Vijay Kumar. All three remain in judicial custody.

(The author, Vishwapati, is a senior journalist based in Patna. He may be contacted at vishwapati25@gmail.com)