Nov 20/22: Vaidik Panchang and Horoscope

0
196
*🌞~ आज का हिन्दू पंचांग ~🌞*
*⛅दिनांक – 20 नवम्बर 2022*
*⛅दिन – रविवार*
*⛅विक्रम संवत् – 2079*
*⛅शक संवत् – 1944*
*⛅अयन – दक्षिणायन*
*⛅ऋतु – हेमंत*
*⛅मास – मार्गशीर्ष ( गुजरात एवं महाराष्ट्र में कार्तिक मास )*
*⛅पक्ष – कृष्ण*
*⛅तिथि – एकादशी सुबह 10:41 तक तत्पश्चात द्वादशी*
*⛅नक्षत्र – हस्त रात्रि 12:36 तक तत्पश्चात चित्रा*
*⛅योग – प्रीति रात्रि 11:04 तक तत्पश्चात आयुष्मान*
*⛅राहु काल – शाम 04:32 से 05:54 तक*
*⛅सूर्योदय – 06:56*
*⛅सूर्यास्त – 05:54*
*⛅दिशा शूल – पश्चिम दिशा में*
*⛅ब्राह्ममुहूर्त – प्रातः 05:12 से 06:04 तक*
*⛅निशिता मुहूर्त – रात्रि 11:59 से 12:52 तक*
*⛅व्रत पर्व विवरण – उत्पति एकादशी*
*एकादशी तिथि में चावल खाना वर्जित है ।*
 
*🌹 उत्पत्ति एकादशी : 20 नवम्बर 2022 🌹*
 
*👉 एकादशी व्रत के पुण्य के समान और कोई पुण्य नहीं है ।*
*👉 जो पुण्य सूर्यग्रहण में दान से होता है, उससे कई गुना अधिक पुण्य एकादशी के व्रत से होता है ।*
*👉 जो पुण्य गौ-दान, सुवर्ण-दान, अश्वमेघ यज्ञ से होता है, उससे अधिक पुण्य एकादशी के व्रत से होता है ।*
*👉 एकादशी करनेवालों के पितर नीच योनि से मुक्त होते हैं और अपने परिवारवालों पर प्रसन्नता बरसाते हैं । इसलिए यह व्रत करने वालों के घर में सुख-शांति बनी रहती है ।*
*👉 धन-धान्य, पुत्रादि की वृद्धि होती है ।*
*👉 कीर्ति बढ़ती है, श्रद्धा-भक्ति बढ़ती है, जिससे जीवन रसमय बनता है ।*
*👉 परमात्मा की प्रसन्नता प्राप्त होती है । पूर्वकाल में राजा नहुष, अंबरीष, राजा गाधी आदि जिन्होंने भी एकादशी का व्रत किया, उन्हें इस पृथ्वी का समस्त ऐश्वर्य प्राप्त हुआ । भगवान शिवजी ने नारद से कहा है : एकादशी का व्रत करने से मनुष्य के सात जन्मों के पाप नष्ट हो जाते हैं, इसमे कोई संदेह नहीं है । एकादशी के दिन किये हुए व्रत, गौ-दान आदि का अनंत गुना पुण्य होता है ।*
 
*🔹एकादशी में क्या करें, क्या न करें ?🔹*
 
*🌹1. एकादशी को लकड़ी का दातुन तथा पेस्ट का उपयोग न करें । नींबू, जामुन या आम के पत्ते लेकर चबा लें और उँगली से कंठ शुद्ध कर लें । वृक्ष से पत्ता तोड़ना भी वर्जित है, अत: स्वयं गिरे हुए पत्ते का सेवन करें ।*
 
*🌹2. स्नानादि कर के गीता पाठ करें, विष्णु सहस्रनाम का पाठ करें ।*
 
*🌹हर एकादशी को श्री विष्णु सहस्रनाम का पाठ करने से घर में सुख शांति बनी रहती है l*
 
*🌹राम रामेति रामेति । रमे रामे मनोरमे ।। सहस्त्र नाम त तुल्यं । राम नाम वरानने ।।*
 
*एकादशी के दिन इस मंत्र के पाठ से श्री विष्णु सहस्रनाम के जप के समान पुण्य प्राप्त होता है l*
 
*🌹3. `ॐ नमो भगवते वासुदेवाय’ इस द्वादश अक्षर मंत्र अथवा गुरुमंत्र का जप करना चाहिए ।*
 
*🌹4. चोर, पाखण्डी और दुराचारी मनुष्य से बात नहीं करना चाहिए, यथा संभव मौन रहें ।*
 
*🌹5. एकदशी के दिन भूल कर भी चावल नहीं खाना चाहिए न ही किसी को खिलाना चाहिए । इस दिन फलाहार अथवा घर में निकाला हुआ फल का रस अथवा दूध या जल पर रहना लाभदायक है ।*
 
*🌹6. व्रत के ( दशमी, एकादशी और द्वादशी ) – इन तीन दिनों में काँसे के बर्तन, मांस, प्याज, लहसुन, मसूर, उड़द, चने, कोदो (एक प्रकार का धान), शाक, शहद, तेल और अत्यम्बुपान (अधिक जल का सेवन) – का सेवन न करें ।*
 
*🌹7. फलाहारी को गोभी, गाजर, शलजम, पालक, कुलफा का साग इत्यादि सेवन नहीं करना चाहिए ।आम, अंगूर, केला, बादाम, पिस्ता इत्यादि अमृत फलों का सेवन करना चाहिए ।*
 
*🌹8. जुआ, निद्रा, पान, परायी निन्दा, चुगली, चोरी, हिंसा, मैथुन, क्रोध तथा झूठ, कपटादि अन्य कुकर्मों से नितान्त दूर रहना चाहिए ।*
 
*🌹9. भूलवश किसी निन्दक से बात हो जाय तो इस दोष को दूर करने के लिए भगवान सूर्य के दर्शन तथा धूप-दीप से श्रीहरि की पूजा कर क्षमा माँग लेनी चाहिए ।*
 
*🌹10. एकादशी के दिन घर में झाड़ू नहीं लगाएं । इससे चींटी आदि सूक्ष्म जीवों की मृत्यु का भय रहता है ।*
 
*🌹11. इस दिन बाल नहीं कटवाने चाहिए ।*
 
*🌹12. इस दिन यथाशक्ति अन्नदान करें किन्तु स्वयं किसीका दिया हुआ अन्न कदापि ग्रहण न करें ।*
 
*🌹13. एकादशी की रात में भगवान विष्णु के आगे जागरण करना चाहिए (जागरण रात्र 1 बजे तक) ।*
 
*🌹14. जो श्रीहरि के समीप जागरण करते समय रात में दीपक जलाता है, उसका पुण्य सौ कल्पों में भी नष्ट नहीं होता है ।*
 
*🔹 इस विधि से व्रत करनेवाला उत्तम फल को प्राप्त करता है*।
 
🙏🏻 हर हर महादेव 🙏🏻
🔥 *विशेष – हर एकादशी को श्री विष्णु सहस्रनाम का पाठ करने से घर में सुख शांति बनी रहती है l राम रामेति रामेति । रमे रामे मनोरमे ।। सहस्त्र नाम त तुल्यं । राम नाम वरानने ।।*
💥 *आज एकादशी के दिन इस मंत्र के पाठ से विष्णु सहस्रनाम के जप के समान पुण्य प्राप्त होता है l*
💥 *एकादशी के दिन बाल नहीं कटवाने चाहिए।*
💥 *एकादशी को चावल व साबूदाना खाना वर्जित है | एकादशी को शिम्बी (सेम) ना खाएं अन्यथा पुत्र का नाश होता है।*
💥 *जो दोनों पक्षों की एकादशियों को आँवले के रस का प्रयोग कर स्नान करते हैं, उनके पाप नष्ट हो जाते हैं।*
               🌞~*वैदिक पंचांग* ~🌞
 
🌷 *उत्पत्ति एकादशी* 🌷
🌷 *एकादशी व्रत के लाभ* 🌷
➡️ *19 नवम्बर 2022 शनिवार सुबह 10:30 से 20 नवम्बर, रविवार को सुबह 10:41 तक एकादशी है।*
💥 *विशेष – 20 नवम्बर, रविवार को एकादशी का व्रत उपवास रखें ।*
🙏🏻 *उत्पत्ति एकादशी ( व्रत करने से धन, धर्म और मोक्ष की प्राप्ति होती है | – पद्म पुराण )*
         🌞 ~ *वैदिक पंचांग* ~ 🌞
 
🌷 *स्नान के साथ पायें अन्य लाभ* 🌷
 🐄 *गोमय से ( देशी गौ-गोबर को पानी में मिलाकर उससे ) स्नान करने पर लक्ष्मीप्राप्ति होती है तथा गोमूत्र से स्नान करने पर पाप-नाश होता है | गोदुग्ध से स्नान करने पर बलवृद्धि एवं दही से स्नान करने पर लक्ष्मी की वृद्धि होती है | ( अग्निपुराण : २६७.४-५)*
🙏🏻 *
          🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞
 
🌷 *पौष्टिक खजूर* 🌷
🔹 *१३२ प्रकार की बीमारियों को जड़ से उखाडनेवाला, त्रिदोषनाशक खजूर तुरंत शक्ति – स्फूर्ति देनेवाला, रक्त – मांस व वीर्य की वृद्धि करनेवाला, कब्जनाशक, कान्तिवर्धक, ह्रदय व मस्तिष्क का टॉनिक है |* 
💥 *सेवन – विधि : बच्चों के लिए २ से ४ और बड़ों के लिए ४ से ७ |*

Best sellers

दिनांक 20 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 2 होगा। आप अत्यधिक भावुक होते हैं। आप स्वभाव से शंकालु भी होते हैं। दूसरों के दु:ख-दर्द से आप परेशान हो जाना आपकी कमजोरी है। ग्यारह की संख्या आपस में मिलकर दो होती है इस तरह आपका मूलांक दो होगा। इस मूलांक को चंद्र ग्रह संचालित करता है। चंद्र ग्रह मन का कारक होता है।
 
चंद्र के समान आपके स्वभाव में भी उतार-चढ़ाव पाया जाता है। आप अगर जल्दबाजी को त्याग दें तो आप जीवन में बहुत सफल होते हैं। आप मानसिक रूप से तो स्वस्थ हैं लेकिन शारीरिक रूप से आप कमजोर हैं। चंद्र ग्रह स्त्री ग्रह माना गया है। अत: आप अत्यंत कोमल स्वभाव के हैं। आपमें अभिमान तो जरा भी नहीं होता।
 
 
शुभ दिनांक : 2, 11, 20, 29
 
शुभ अंक : 2, 11, 20, 29, 56, 65, 92
शुभ वर्ष : 2027, 2029, 2036
 
ईष्टदेव : भगवान शिव, बटुक भैरव
 
शुभ रंग : सफेद, हल्का नीला, सिल्वर ग्रे
 
कैसा रहेगा यह वर्ष
लेखन से संबंधित मामलों में सावधानी रखना होगी। बगैर देखे किसी कागजात पर हस्ताक्षर ना करें। किसी नवीन कार्य योजनाओं की शुरुआत करने से पहले बड़ों की सलाह लें। व्यापार-व्यवसाय की स्थिति ठीक-ठीक रहेगी। स्वास्थ्य की दृष्टि से संभल कर चलने का वक्त होगा। पारिवारिक विवाद आपसी मेलजोल से ही सुलझाएं। दखलअंदाजी ठीक नहीं रहेगी
 
मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope) 
आज का दिन आपके लिए कुछ खर्चा भरा रहने वाला है। आप अपनी संतान के कुछ बढ़ते हुए खर्चों को लेकर परेशान रहेंगे,जिनके लिए आप उनसे बातचीत करेंगे। व्यापार कर रहे लोगों के किए गए प्रयास आज रंग लाएंगे। कुछ महत्वपूर्ण मामलों में आप धैर्य बनाए रखें। लेनदेन आज बहुत ही सावधानी से करें,नहीं तो कोई आपको गलत सलाह दे सकता है। आपको किसी कार्यक्षेत्र में आ रही समस्याओं को अपनी बुद्धि का प्रयोग करके सुलझाना होगा व आप अपने कार्यक्षेत्र में चल रही बातों को किसी से शेयर ना करें, नहीं तो समस्या हो सकती है।
 
वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए प्रसन्नता दिलवाने वाला रहेगा। आपको निजी मामलों को घर से बाहर ले जाने से बचना होगा। प्रेम जीवन जी रहे लोग साथी की बातों में आकर कहीं गलत निवेश कर सकते हैं। आपको अपने किसी मित्र की सेहत की चिंता सता सकती है, जिनके लिए आप कुछ धन भी उधार ले सकते हैं। आपके सांसारिक सुख भोग के साधनों में वृद्धि होने से आप प्रसन्न रहेंगे,लेकिन आपने यदि किसी से पहले कोई वादा किया था,तो उसे आज आपको पूरा करना होगा।
 
मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए हर क्षेत्र में सफलता दिलाने वाला रहेगा। आप कार्यक्षेत्र में किसी भी बहसबाजी में पड़ने से बचें। आपने किसी को बिना मांगे सलाह दी,तो बाद में आपको समस्या हो सकती है। व्यवसाय की कुछ योजनाओं को आज फिर से शुरू करेंगे, जिनसे आप अच्छा लाभ भी आसानी से कमा पाएंगे। पारिवारिक रिश्तों में यदि कुछ अनबन चल रही थी,तो आपको अपने करीबियों की बात सुननी होगी। आपकी आय में वृद्धि होने से आर्थिक स्थिति को मजबूती मिलेगी,जिससे आप अपनी धन संबंधित समस्याओं को आसानी से पूरा कर पाएंगे। विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा के मार्ग प्रशस्त होंगे।
 
कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope) 
आज का दिन सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों के लिए उत्तम रहने वाला है। विदेशों से जो लोग बिजनेस करते हैं,उन्हें कोई शुभ सूचना सुनने को मिल सकती है,जो लोग रोजगार की तलाश में दर-दर भटक रहे हैं,उन्हें अभी कुछ समय और परेशान होना होगा, उसके बाद ही कोई राहत मिलती दिख रही है। आप अपने रक्त संबंधित रिश्तों पर पूरा जोर देंगे। यदि परिवार के किसी सदस्य से संबंधित कोई फैसला लेना पड़े,तो उसे भावुकता व विनम्रता में ना लें। आपका कोई पुराना करीबी आज आपसे लंबे समय बाद मिलने आ सकता है।
 
सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)
आज का दिन आपके साहस और पराक्रम में वृद्धि लेकर आएगा। आप धन-धान्य से भरपूर रहेंगे। आपको किसी पैतृक संपत्ति की प्राप्ति होती दिख रही है,लेकिन पारिवारिक मामलों में आप रुचि बनाए रखें,नहीं तो समस्या हो सकती है। आपको भाइयों से चल रही अनबन को बातचीत के जरिए सुलझाना होगा। आप किसी भव्य आयोजन का हिस्सा बनेंगे। यदि आप किसी नए बिजनेस की शुरुआत करना चाहते हैं,तो अभी कुछ समय रुकना बेहतर रहेगा। आपके घर अतिथि आगमन से आपका धन खर्च बढ़ सकता है।
 
कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)
आज का दिन रचनात्मक कार्यों से जुड़े लोगों के लिए अच्छा रहने वाला है। आप ससुराल पक्ष के लोगों से मेल मिलाप करने जा सकते हैं। आपके साहस व पराक्रम में वृद्धि होने से आप आगे बढ़ेंगे और कोई किसी नई वस्तु की प्राप्त हो सकती है। आपको बिजनेस में यदि कुछ कमी आ रही है,तो उसके लिए आप किसी अनुभवी व्यक्ति से सलाह मशवरा करें,तो आपको बेहतर रहेगा। शेयर मार्केट से जुड़े लोगों के लिए आज का दिन अच्छा रहने वाला है और आप अच्छा धन कमाने में कामयाब रहेंगे। आप अपने माता-पिता को किसी धार्मिक यात्रा पर लेकर जा सकते हैं।
 
तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope) 
आज का दिन आपके लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा। आपकी कुछ रुकी हुई योजनाओं को गति मिलेगी। आप आज दिखावे में कोई काम ना करें, इससे आपका धन और समय दोनों ही व्यर्थ होगा। आप अपने निवेश पूर ध्यान दें। अपने विरोधियों से सावधानी बरतें। आज दिल खोलकर निवेश करें। आपके मन में यदि कोई बात चल रही है,तो उसे अपने किसी साथी से शेयर करने से बचें,नहीं तो इसका फायदा उठा सकते हैं। आप राजनीति में सबके हित और सबको साथ लेकर चलने की सोच सकते हैं, लेकिन जिसमें आप नाकामयाब रहेंगे। आप किसी बड़ी सोच से काम लेंगे।
 
वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए ऊर्जावान रहने वाला है। आप एक्स्ट्रा एनर्जी से भरपूर रहने के कारण प्रत्येक कार्य को करने के लिए तत्पर रहेंगे और कुछ रुके हुए मामले गति पकड़ेंगे। आज रिश्तों में नई ताजगी आएगी। आपको किसी नए व्यवसाय की शुरुआत करना बेहतर रहेगा। भाई- बहनों से आपको धन संबंधित मामले में पूरा साथ मिलेगा। आपका कोई महत्वपूर्ण निर्णय लेना पड़ सकता है। अविवाहित जातकों के लिए उत्तम विवाह के प्रस्ताव आएंगे,लेकिन आपका कोई मित्र आपसे धन उधार मांग सकता है। आपको एक से अधिक स्त्रोतों से आय प्राप्त होने से आपका मन प्रसन्न रहेगा।
 
धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। आपके अंदर दया व धर्म की भावना रहेगी और ऑनलाइन कार्य कर रहे लोग किसी बड़े लाभ को पाकर प्रसन्न रहेंगे। आपको किसी विदेशी कंपनी में काम करने को मिल सकता है आप उत्साह से काम में आगे बढ़ेंगे। आपको कुछ उपलब्धियों के मिलने से मन प्रसन्न रहेगा। बड़ों के सहयोग से आप सभी क्षेत्रों में बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं। आप अपने साथ-साथ औरों के कामों पर भी ध्यान लगाएंगे,लेकिन आपको किसी को बिना मांगे सलाह देने से बचना होगा,नहीं तो समस्या आ सकती है।
 
मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए किसी धार्मिक कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए रहेगा। आप किसी मामले में आस्था और विश्वास बनाए रखें। आपकी अध्यात्म के प्रति रुचि बढ़ सकती है,लेकिन आपको लाभ के अवसर मिलते रहेंगे,जिन्हे पहचान कर आप उन पर चल कर अच्छा लाभ कमाने में कामयाब रहेंगे। आप अपने मित्रों और सहकर्मियों का पूरा साथ देंगे। वरिष्ठ सदस्यों से आपको प्रेम व स्नेह मिलता रहेगा। आप भाग्य के भरोसे यदि किसी काम को छोड़ेंगे,तो उसमें आप सफलता हासिल करेंगे। आपकी किसी पुरानी गलती के लिए आज आपको डांट खानी पड़ सकती है।
 
कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से उत्तम रहने वाला है। आपको परिवार के किसी सदस्य के करियर से संबंधित कोई फैसला वरिष्ठ सदस्यों की मदद से लेना होगा। शीध्रता व भावुकता में कोई निर्णय ना लें। किसी भी विपरीत परिस्थिति में भी आपको क्रोध करने से बचना होगा। आज आप अपनी परंपराओं पर पूरा ध्यान देंगे। अपने परिवार के सदस्यों के साथ आप कुछ आनंदमय समय व्यतीत करेंगे। आपको कुछ आवश्यक कार्यों को समय रहते पूरा करना होगा,नहीं तो बाद में आपको कोई नुकसान उठाना पड़ सकता है।
 
मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)
आज आपके स्थायित्व की भावना को बल मिलेगा। साझेदारी में किसी काम को करना आज आपके लिए नुकसान दे सकता है। आपको किसी भूमि व वाहन के मामले में अपने भाइयों से सलाह मशवरा अवश्य करना होगा। आपके कुछ घर परिवार में चल रहे लड़ाई झगड़े से आपको छुटकारा मिलेगा। दांपत्य जीवन में मधुरता बनी रहेगी। आपका कोई मित्र आपके घर दावत पर आ सकता है,जिससे आपका खर्च बढेगा। किसी संपत्ति से आपको लाभ मिल सकता है। आपको किसी काम में बड़प्पन दिखाते हुए आगे बढ़ना होगा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here