9 December 2024: Vaidik Panchang and Horoscope

0
75

वैदिक पंचांग (Vaidik Panchang)
⛅दिनांक – 09 दिसम्बर 2024
⛅दिन – सोमवार
⛅विक्रम संवत् – 2081
⛅अयन – दक्षिणायन
⛅ऋतु – हेमन्त
⛅मास – मार्गशीर्ष
⛅पक्ष – शुक्ल
⛅तिथि – अष्टमी प्रातः 08:02 तक, तत्पश्चात नवमी प्रातः 06:01 दिसम्बर 10 तक, तत्पश्चात दशमी
⛅नक्षत्र – पूर्व भाद्रपद दोपहर 02:56 तक तत्पश्चात उत्तर भाद्रपद
⛅योग – सिद्धि रात्रि 01:06 दिसम्बर 10 तक तत्पश्चात व्यतीपात
⛅राहु काल – प्रातः 08:30 से प्रातः 09:51 तक
⛅सूर्योदय – 07:14
⛅सूर्यास्त – 05:50
⛅दिशा शूल – पूर्व दिशा में
⛅ब्राह्ममुहूर्त – प्रातः 05:23 से 06:16 तक
⛅अभिजीत मुहूर्त – दोपहर 12:11 से 12:54 तक
⛅निशिता मुहूर्त- रात्रि 12:06 दिसम्बर 10 से रात्रि 12:59 दिसम्बर 10 तक
⛅विशेष – अष्टमी को नारियल का फल खाने से बुद्धि का नाश होता है व नवमी को लौकी खाना गौमाँस के सामान त्याज्य है । (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)

🌷 तुलसी को पानी अर्पण से पुण्य 🌷
🌿 अपने घर में तुलसी का पौधा अवश्य लगाना चाहिए उसकी हवा से भी बहुत लाभ होते हैं और तुलसी को एक ग्लास पानी अर्पण करने से सवा मासा सुवर्ण दान का फल मिलता है।

🌷 दीर्घायु और आरोग्य वृद्धि के लिए 🌷
🙏🏻 विष्णु धर्मोत्तर ग्रंथ में बताया है कि जिनके परिवार में ज्यादा बीमारी …..जल्दी-जल्दी किसी की मृत्यु हो जाती है वे लोग मार्गशीर्ष मास में शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि के दिन (दशमी तिथि के स्वामी यमराज है मृत्यु के देवता | ) भगवान धर्मराज यमराज का मानसिक पूजन करें, और हो सके तो घी की आहुति दें |
🙏🏻 एक दिन पहले से हवन की छोटी सी व्यवस्था कर लेना घी से आहुति डाले इससे दीर्घायु, आरोग्य और ऐश्वर्य तीनों की वृद्धि होती है विष्णु धर्मोत्तर ग्रंथ में बताया है | आहुति डालते समय ये मंत्र बोले–
💥 विशेष – [ ध्यान रखे जिसके घर में तकलीफे है वो जरुर आहुति डाले और डालते समय स्वाहा बोले और जो आहुति न डाले तो वो नम: बोले | ]
🌷 ॐ यमाय नम:
🌷 ॐ धर्मराजाय नम:
🌷 ॐ मृत्यवे नम:
🌷 ॐ अन्तकाय नम:
🌷 ॐ कालाय नम:
🙏🏻 ये पाँच मंत्र बोले ज्यादा देर तक आहुति डाले तो भी अच्छा है |
🙏🏻 अकाल मृत्यु घर में न हो, जल्दी-जल्दी किसी की मृत्यु न हो उसके लिए घर में अमावस्या के दिन गीता का सातवां अध्याय पढना चाहिये | पाठ पूरा हो जाय तो सूर्य भगवान को अर्घ्य देना चाहिये कि हमारे घर में सबकी लंबी आयु हो और जो पहले गुजर गये है हे भगवान उनकी आत्मा को शांति दे और आज के गीता पाठ का पुण्य ये उनको पहुँचे | ॐ नमो भगवते वासुदेवाय करके वो जल चढ़ा दे |
🙏🏻 और हो सके तो ….भगवान ने पैसा दिया हो थोडा बहुत तो उस अमावस्या को गरीब बच्चों – बच्चीयों को चार–पाँच बच्चों को खाना देकर आये सब्जी-रोटी थोडा कुछ मीठा हलवा बना ले थोडा-सा गरीब बच्चों को दे आये | सेवा भी हो जायेगी और जो गुजर गये है वो हम पर राजी हो जायेंगे |
💥 विशेष – 10 दिसम्बर 2024 मंगलवार को मार्गशीर्ष मास के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि है।

गिरिराजजी का 56 ( छप्पन ) भोग

भगवान को लगाए जाने वाले भोग की बड़ी महिमा है। इनके लिए 56 प्रकार के व्यंजन परोसे जाते हैं, जिसे छप्पन भोग कहा जाता है। यह भोग रसगुल्ले से शुरू होकर दही, चावल, पूरी, पापड़ आदि से होते हुए इलायची पर जाकर खत्म होता है।

अष्ट पहर भोजन करने वाले बालकृष्ण भगवान को अर्पित किए जाने वाले छप्पन भोग के पीछे कई रोचक कथाएँ हैं। ऐसा भी कहा जाता है कि यशोदाजी बालकृष्ण को एक दिन में अष्ट पहर भोजन कराती थी। अर्थात्–बालकृष्ण आठ बार भोजन करते थे।

जब इन्द्र के प्रकोप से सारे व्रज को बचाने के लिए भगवान श्रीकृष्ण ने गोवर्धन पर्वत को उठाया था, तब लगातार सात दिन तक भगवान ने अन्न जल ग्रहण नहीं किया। आठवें दिन जब भगवान ने देखा कि अब इन्द्र की वर्षा बन्द हो गई तब सभी व्रजवासियों को गोवर्धन पर्वत से बाहर निकल जाने को कहा, तब दिन में आठ प्रहर भोजन करने वाले व्रज के नन्दलाल कन्हैया का लगातार सात दिन तक भूखा रहना उनके व्रजवासियों और मैया यशोदा के लिए बड़ा कष्टप्रद हुआ। भगवान के प्रति अपनी अन्नय श्रद्धा भक्ति दिखाते हुए सभी व्रजवासियो सहित यशोदा जी ने 7 दिन और अष्ट पहर के हिसाब से 7X8= 56 व्यंजनो का भोग बाल कृष्ण को लगाया।

श्रीमद्भागवत के अनुसार, गोपिकाओं ने एक माह तक यमुना में भोर में ही न केवल स्नान किया, अपितु कात्यायनी माँ की अर्चना भी इस मनोकामना से की, कि उन्हें नन्दकुमार ही पति रूप में प्राप्त हों। श्रीकृष्ण ने उनकी मनोकामना पूर्ति की सहमति दे दी। व्रत समाप्ति और मनोकामना पूर्ण होने के उपलक्ष्य में ही उद्यापन स्वरूप गोपिकाओं ने छप्पन भोग का आयोजन किया।

ऐसा भी कहा जाता है कि गौलोक में भगवान श्रीकृष्ण राधाजी के साथ एक दिव्य कमल पर विराजते हैं। उस कमल की तीन परतें होती हैं। प्रथम परत में “आठ” दूसरी में “सोलह” और तीसरी में “बत्तीस पंखुड़िया” होती हैं। प्रत्येक पंखुड़ी पर एक प्रमुख सखी और मध्य में भगवान विराजते हैं। इस तरह कुल पंखुड़ियों संख्या छप्पन होती है। 56 संख्या का यही अर्थ है।

छप्पन भोग इस प्रकार हैं :-

1.भक्त(भात), 2.सूप(दाल), 3.प्रलेह(चटनी), 4.सदिका (कढ़ी), 5.दधिशाकजा (दही शाक की कढ़ी), 6.सिखरिणी (सिखरन), 7.अवलेह (शरबत), 8.बालका (बाटी), 9.इक्षु खेरिणी (मुरब्बा), 10.त्रिकोण (शर्करा युक्त), 11.बटक (बड़ा), 12.मधु शीर्षक (मठरी), 13.फेणिका (फेनी), 14.परिष्टाश्च (पूरी), 15.शतपत्र (खजला), 16.सधिद्रक (घेवर), 17.चक्राम (मालपुआ), 18.चिल्डिका (चोला), 19.सुधाकुंडलिका (जलेबी), 20.धृतपूर (मेसू), 21.वायुपूर (रसगुल्ला), 22.चन्द्रकला (पगी हुई), 23.दधि (महारायता), 24.स्थूली (थूली), 25.कर्पूरनाड़ी (लौंगपूरी), 26.खंड मंडल (खुरमा), 27.गोधूम (दलिया), 28.परिखा, 29.सुफलाढय़ा (सौंफ युक्त), 30.दधिरूप (बिलसारू), 31.मोदक (लड्डू), 32.शाक (साग), 33.सौधान (अधानौ अचार), 34.मंडका (मोठ), 35.पायस (खीर) 36.दधि (दही), 37.गोघृत, 38.हैयंगपीनम (मक्खन), 39.मंडूरी (मलाई), 40.कूपिका (रबड़ी), 41.पर्पट (पापड़), 42.शक्तिका (सीरा), 43.लसिका (लस्सी), 44.सुवत, 45.संघाय (मोहन), 46.सुफला (सुपारी), 47.सिता (इलायची), 48.फल, 49.तांबूल, 50.मोहन भोग,51.लवण,52.कषाय,53.मधुर,54.तिक्त,55.कटु,56.अम्ल

🌞 श्री सीताराम 🌞

उमा राम मृदुचित करुनाकर। बयर भाव सुमिरत मोहि निसिचर॥

भावार्थ:- (शिवजी कहते हैं-) हे उमा! श्री रामजी बड़े ही कोमल हृदय और करुणा की खान हैं। (वे सोचते हैं कि) राक्षस मुझे वैरभाव से ही सही, स्मरण तो करते ही हैं॥

देहिं परम गति सो जियँ जानी। अस कृपाल को कहहु भवानी॥
अस प्रभु सुनि न भजहिं भ्रम त्यागी। नर मतिमंद ते परम अभागी

भावार्थ:- ऐसा हृदय में जानकर वे उन्हें परमगति (मोक्ष) देते हैं। हे भवानी! कहो तो ऐसे कृपालु (और) कौन हैं? प्रभु का ऐसा स्वभाव सुनकर भी जो मनुष्य भ्रम त्याग कर उनका भजन नहीं करते, वे अत्यंत मंदबुद्धि और परम भाग्यहीन हैं॥

श्री तुलसी उवाच

विश्वास के साथ विवेक की आवश्यकता है कि नहीं ? और तुलसीदासजी इस प्रश्न का भी समाधान देते हैं।

चित्रकूट में पाकरि और वटवृक्ष ही नहीं, अपितु जामुन का वृक्ष भी है। जामुन के वृक्ष को लेकर जो धारणाएं प्रचलित हैं, उन्हें तो आप जानते होंगे। जामुन का फल स्वादिष्ट तो होता ही है, पर इसमें औषधमूलक गुण प्रमुख है। यह ऐसा वृक्ष है कि जिसके छिलके, पत्ती फल और गुठली इत्यादि सभी का उपयोग आयुर्वेद में किया जाता है।

विशेष रूप से मधुमेह में इसके अवयवों का उपयोग किया जाता है। फल को आप गणेशजी को अर्पित करके लें पर गुठलियों का भी चूर्ण बनाकर सेवन करने की परंपरा है। लोग विनोद में रहते हैं कि गणेशजी लड्डू बहुत खाते हैं इसलिए लगता है डायबिटीज के कारण उनको जामुन खाने की आवश्यकता पड़ती है। मधुमेह रोग बड़ा विकट है, और ऐसा विकट रोग भी जिससे समाप्त हो जाता है वह जामुन है। यह रोग शर्करा की वृद्धि का रोग है। यद्यपि शर्करा से शरीर शक्ति पाता है पर जब वही शर्करा पच नहीं पाती तो व्यक्ति को रोगी बना देती है। और भई ! शरीर के मधुमेह से मन का मधुमेह अधिक दुखदायी है।

🔹स्वस्थ रहने के सरल सूत्र🔹(Simple formula to stay healthy)

🔸प्रतिदिन योगासन करें, सम्भव न हो तो खुले हवादार स्थान में टहलें । सुबह की ताजी व शुद्ध वायु से शरीर में स्फूर्ति आती है तथा जीवनीशक्ति का विकास होता है ।

🔸रोज सुबह खाली पेट नीम की १५-२० पत्तियाँ खाने से उनमें विद्यमान जीवाणुनाशक ‘इजेडिरेक्टिन’ रसायन यकृत (लीवर) को स्वस्थ व मजबूत बनाता है । यह प्रयोग मोटापा घटाकर शरीर को सुडौल बनाता है ।

🔸भोजन में तेल, नमक व गर्म मसालों की मात्रा अधिक नहीं होनी चाहिए । ये कई रोगों की जड़ हैं ।

🔸आँवला, नींबू, अदरक, हरड़ का उपयोग किसी-न-किसी रूप में प्रतिदिन करना चाहिए । ( रविवार और शुक्रवार को आँवला नहीं खाना चाहिए ।)

🔸 सौंफ को चबाकर खाने से या उसका रस चूसने से अथवा ४-५ ग्राम सौंफ का चूर्ण गर्म पानी के साथ लेने से अफरा में लाभ होता है ।

🔸गुनगुना पानी ३-३ घंटे के अंतराल पर पीने से अपच में राहत मिलती है ।

जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभ आशीष

अंक ज्योतिष का सबसे आखरी मूलांक है नौ। आपके जन्मदिन की संख्या भी नौ है। यह मूलांक भूमि पुत्र मंगल के अधिकार में रहता है। आप बेहद साहसी हैं। आपके स्वभाव में एक विशेष प्रकार की तीव्रता पाई जाती है। आप सही मायनो में उत्साह और साहस के प्रतीक हैं। मंगल ग्रहों में सेनापति माना जाता है। अत: आप में स्वाभाविक रूप से नेतृत्त्व की क्षमता पाई जाती है। लेकिन आपको बुद्धिमान नहीं माना जा सकता। मंगल के मूलांक वाले चालाक और चंचल भी होते हैं। आपको लड़ाई-झगड़ों में भी विशेष आनंद आता है। आपको विचित्र साहसिक व्यक्ति कहा जा सकता है।

शुभ दिनांक : 9, 18, 27

शुभ अंक : 1, 2, 5, 9, 27, 72

शुभ वर्ष : 2025, 2036, 2045

ईष्टदेव : हनुमान जी, मां दुर्गा।

शुभ रंग : लाल, केसरिया, पीला

जन्मतिथि के अनुसार भविष्यफल :
अपनी शक्ति का सदुपयोग कर प्रगति की और अग्रसर होंगे। पारिवारिक विवाद सुलझेंगे। महत्वपूर्ण कार्य योजनाओं में सफलता मिलेगी। अधिकार क्षेत्र में वृद्धि संभव है। नौकरी में आ रही बाधा दूर होगी। स्वास्थ्य भी ठीक रहेगा। राजनैतिक व्यक्ति सफलता का स्वाद चख सकते हैं। मित्रों स्वजनों का सहयोग मिलने से प्रसन्नता रहेगी।

आज का राशिफल

मेष दैनिक राशिफल (Aaj Ka Mesh Rashifal)
आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आपको किसी की कोई बात बुरी लग सकती हैं। आप अपने लेनदेन से संबंधित मामलों में ढील बिल्कुल ना दें, नहीं तो इससे कोई बात बुरी लगेगी। आपको जीवनसाथी की ओर से कोई सरप्राइज गिफ्ट मिल सकता है। परिवार में कोई शुभ और मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन हो सकता है, जिससे परिवार के सभी सदस्य व्यस्त रहेंगे और आपकी खुशियों का ठिकाना नहीं रहेगा।

वृषभ दैनिक राशिफल (Aaj Ka Vrishabh Rashifal)
आज का दिन आपके लिए उलझनों से भरा रहने वाला है। आपका कई काम एक साथ हाथ लगने से आपकी व्याकाग्रता बढ़ेगी। आप किसी से कोई वादा बहुत ही सोच समझकर करें, क्योंकि आपको उसे पूरा करने में समस्या आएगी। सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोग अपने कामों में ढील दे सकते हैं, जिससे लोग आपकी चुगली लगा सकते हैं और उनका कोई नुकसान भी होने की संभावना है। आपके ऊपर काम अधिक रहने के कारण मानसिक तनाव बना रहेगा।

मिथुन दैनिक राशिफल (Aaj Ka Mithun Rashifal)
आज का दिन आपके लिए परोपकार के कार्य से जुड़कर नाम कमाने के लिए रहेगा। आपका धार्मिक कार्य में खूब मन लगेगा, जिससे आपको खुशी मिलेगी। आप किसी बाहरी व्यक्ति के मामले में बेवजह ना बोले, नहीं तो कोई लड़ाई झगड़ा होने की संभावना है। विद्यार्थियों को पढ़ाई-लिखाई में एकजुट होकर जुटना होगा, तभी वह किसी परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। आपका कोई बॉस आपके ऊपर काम की कुछ जिम्मेदारी का बोझ डाल सकते हैं, जिसे आपको पूरा करना होगा।

कर्क दैनिक राशिफल (Aaj Ka Kark Rashifal)
आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। कार्यक्षेत्र में आपको कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। किसी काम को लेकर यदि कोई समस्या चल रही थी, तो वह भी दूर होगी। आपकी किसी नए काम को करने के प्रति रुचि जागृत हो सकती हैं। आपको अपने किसी पुराने काम को पूरा करने पर ध्यान देना होगा। किसी काम को आप दूसरों के भरोसे ना छोड़ें। आपको मेहनत का पूरा फल मिलेगा। आपको अपनी संतान की संगति पर विशेष ध्यान देना होगा।

सिंह दैनिक राशिफल (Aaj Ka Singh Rashifal)
आज का दिन आपके लिए सेहत के लिहाज से कमजोर रहने वाला है। आप अपनी सेहत पर पूरा ध्यान दें। पारिवारिक मामलों को आप मिल बैठकर दूर करें, तो आपके लिए बेहतर रहेगा। आप किसी से कोई बात बहुत सोच समझकर करें, नहीं तो आपकी कोई बात बुरी लग सकती है। ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति की आपसे खटपट हो सकती है। नौकरी में आपके बॉस आपको प्रमोशन दे सकते हैं, जिस कारण आपको एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाना पड़ सकता है।

कन्या दैनिक राशिफल (Aaj Ka Kanya Rashifal)
आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है। आपको अपने जीवनसाथी के करियर में तरक्की करते देख खुशी होगी। आपकी कोई मन की इच्छा पूरी होने से आप अपने घर किसी पूजा-पाठ व भजन कीर्तन आदि का आयोजन कर सकते हैं, जो आपके लिए अच्छा रहेगा। नौकरी में आपको प्रमोशन मिलने से खुशी होगी। आपकी किसी नए काम के प्रति रुचि जागृत हो सकती है। आप अपनी एनर्जी को इधर-उधर व्यर्थ ना करें।

तुला दैनिक राशिफल (Aaj Ka Tula Rashifal)
आज आप मौज मस्ती के मूड में रहेंगे। आपको कहीं घूमने-फिरने जाने का भी मौका मिलेगा। अपने जीवनसाथी को आप कही शॉपिंग पर लेकर जा सकते हैं। आपका डूबा धन मिलने से आपको खुशी होगी। आपकी कोई पुरानी गलती परिवार के सदस्यों के सामने आ सकती है। आप अपने भाई-बहनों से यदि कोई मदद मांगेंगे, तो वह भी मिलने में आपको कोई समस्या आएगी। किसी नए वाहन की खरीदारी करना आपके लिए अच्छा रहेगा।

वृश्चिक दैनिक राशिफल (Aaj Ka Vrishchik Rashifal)
आज आपकी किसी नई प्रॉपर्टी मिलने की इच्छा प्राप्ति हो सकती है जो आपके लिए अच्छा रहेगा। आपके घर किसी अतिथि का आगमन होने से माहौल खुशनुमा रहेगा। किसी सदस्य के विवाह के बात पक्की हो सकती है। आपको अपनी नौकरी में कामों पर पूरा ध्यान देना होगा, क्योंकि काम में कोई गड़बड़ी होने से आपको समस्या होगी। राजनीतिक की ओर कदम बढ़ा रहे लोग अपने कामों पर पूरा ध्यान देना होगा।

धनु दैनिक राशिफल (Aaj Ka Dhanu Rashifal)
आज का दिन आपके लिए मान-सम्मान में वृद्धि लेकर आने वाला है। आपको किसी काम को लेकर जल्दबाजी दिखाने से बचना होगा। कार्यक्षेत्र में आपको कोई उपलब्धि मिलने से आपकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। आप अपने घर किसी पूजा पाठ आदि का आयोजन कर सकते हैं, जो आपके लिए अच्छा रहेगा। आपको किसी की कहीसुनी बातों में आकर किसी लड़ाई-झगड़े में नहीं पड़ना है। आपको किसी नई काम में सोच समझकर आगे बढ़ना होगा।

मकर दैनिक राशिफल (Aaj Ka Makar Rashifal)
आज का दिन आपके लिए उन्नति की राह आगे बढ़ने के लिए रहेगा। आपको अपने किसी पुराने मित्र से लंबे समय बाद मिलकर खुशी होगी। आपका कोई काम यदि अटका हुआ था, तो उसके भी पूरे होने की संभावना है। यदि कोई प्रिय वस्तु खो हो गयी थी, तो उसके भी मिलने की संभावना है। आप अपनी ऊर्जा को सही कामों में लगाये, नहीं तो इससे आपका कोई काम लटक सकता है। आपको अपने आसपास रह रहे विरोधियों की बातों में आने से बचना होगा।

कुंभ दैनिक राशिफल (Aaj Ka Kumbh Rashifal)
आज का दिन आपके लिए ठीक-ठाक रहने वाला है। आप अपनी वाणी और व्यवहार पर संयम रखे, नहीं तो कोई बेवजह का विवाद के खड़ा होने की संभावना है। संतान आपकी उम्मीदों पर खरी उतरेगी। आपको अपने पारिवारिक मामलों पर पूरा ध्यान देना होगा। आपको राजनीति का हिस्सा बनने से बचना होगा, क्योंकि कार्यक्षेत्र में आपके खिलाफ कोई षड्यंत्र रचने की कोशिश करेगा। किसी मित्र से आपका कोई लड़ाई झगड़ा होने की संभावना है।

मीन दैनिक राशिफल (Aaj Ka Meen Rashifal)
आज का दिन आपके लिए आर्थिक दृष्टिकोण से अच्छा रहने वाला है। आपको आपका डूबा हुआ धन मिलने की संभावना है। यदि कोई प्रॉपर्टी की डील लंबे समय से अटकी हुई थी, तो वह भी फाइनल हो सकती है। आपको जीवनसाथी की ओर से कोई खुशखबरी सुनने को मिलेगी। आप अपने पारिवारिक मामलों में थोड़ा ध्यान दें। संतान आपकी उम्मीदों पर खरी उतरेगी। विद्यार्थियों को पढ़ाई लिखाई में कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है

Read more

8 December 2024: Vaidik Panchang and Horoscope

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here