8 January 2025: Vaidik Panchang and Horoscope

0
52
Lord Shiva with his family

वैदिक पंचांग (Vaidik Panchang)
⛅दिनांक – 08 जनवरी 2025
⛅दिन – बुधवार
⛅विक्रम संवत् – 2081
⛅अयन – दक्षिणायन
⛅ऋतु – शिशिर
⛅मास – पौष
⛅पक्ष – शुक्ल
⛅तिथि – नवमी दोपहर 02:25 तक, तत्पश्चात दशमी
*⛅नक्षत्र – अश्विनी शाम 04:29 तक तत्पश्चात भरणी *
⛅योग – सिद्ध रात्रि 08:23 तक, तत्पश्चात साध्य
⛅राहु काल – दोपहर 12:47 से दोपहर 02:08 तक
⛅सूर्योदय – 07:26
⛅सूर्यास्त – 06:06
⛅दिशा शूल – उत्तर दिशा में
⛅ब्राह्ममुहूर्त – प्रातः 05:37 से 06:30 तक
⛅अभिजीत मुहूर्त – कोई नहीं
⛅निशिता मुहूर्त – रात्रि 12:20 जनवरी 09 से रात्रि 01:13 जनवरी 09 तक
⛅विशेष – नवमी को लौकी खाना गौमाँस के समान त्याज्य है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)

श्रीमद्भागवत कथा सुनने के लाभ
भागवत की कथा अर्थात भगवान की कथा तो है ही पर भगवान की कथा बिना भक्तो की कथा के अधूरी है.
इसलिए हर शास्त्र में पुराण में भगवान की कथा के साथ साथ भक्तो की कथा भी आती है.नवधा भक्ति में सबसे पहली भक्ति श्रवण ही है.

जो हम कानो से सुनते है वही हमारे ह्रदय में प्रवेश करता है,और फिर वही हम बोलते है.यदि हम कथा सुनते है तो मुख से कथा ही निकलेगी.

“जिन्ह हरि कथा सुनी नहीं काना, श्रवण रन्ध्र अहि भवन समाना”

संतजन कथा सुनने के चार लाभ बताते है-

– तृष्णा रहित वृति
– अन्तः करण की शुद्धि
– अनन्य भक्ति
– भक्तो से प्रीति
तृष्णा रहित वृति – यदि कथा ईमानदारी से कही और सुनी जाए तो दोनों कहने और सुनने वाले को पाने की अभिलाषा नहीं रह जाती.
इसलिए सुनने वह ये निश्चय करके कथा में बैठे कि कथा मनोरजन नहीं है,मनो मंथन है.कथा एक आईना है,

जिसमे हम स्वयं को देखने आये है,सामान्य आईना सिर्फ बाहरी रूप रंग दिखाता है और कथा आतंरिक भावों को दिखाती है,कि हम वास्तव में क्या है.

और सुनानेवाले अर्थात वक्ता कथा को व्यापार या रोजी रोटी का साधन न समझे.सुनने वाला तो एक ही काम कर रहा है

केवल सुन ही रहा है पर वक्ता दो काम एक साथ कर रहा है एक तो सुना रहा है साथ साथ सुन भी रहा है.जब ऐसी ईमानदारी रखेगे तो फिर तृष्णा रहित वृति हो जाती है

अन्तःकरण की शुद्धि – सत्संग कथा झाड़ू है जैसे खुला मैदान है दो तीन बार झाड़ू लगा दो सब साफ़ हो जाता है,इसलिए अपने अतः करण में सत्संग की झाड़ू लगाते रहो,
जैसे यदि हम कुछ दिनों के लिए कही बाहर जाते है और लौट कर आने पर हम देखते है कि जब हम गए थे तब सब खिडकी दरवाजे बंद करके गए थे फिर भी धूल कैसे आ गई.
इसी तरह यदि कोई संत ही क्यों न हो यदि उसने सत्संग के दरवाजे बंद कर दिए तो उनके अंदर भी मैल ,धूल जमा हो जाती है.

इसलिए जैसे घर को साफ रखने के लिए बार बार झाड़ू लगाते है वैसे ही अंत करण को शुद्ध रखने के लिए कथा रूपी,सत्संग रूपी झाड़ू लगाते रहिये.

अनन्य भक्ति – जब किसी के बारे में सुनते रहते है जिसे हमने कभी नहीं देखा तो बार बार उसके बारे में सुनते रहने से स्वतः ही हमारे अंदर उसके लिए प्रेम जाग्रत हो जाता है.
इसी तरह जब हम बार बार कथा सुनते है तो ठाकुर जी के चरणों में हमारी स्वतः ही भक्ति जाग्रत हो जाती है.जैसे लोभी को धन कामी को स्त्री ऐसे ही हमें श्यामा श्याम प्यारे लगने लगते है.

भक्तो से प्रीति – भक्त तो भगवान से सदा ही प्रार्थना करता है कि हे नाथ ऐसे विषयी पुरुष जो केवल स्त्री धन पुत्र आदि में लगे हुए है
का संग भी स्वप्न में भी न हो हमारा कोई अपराध को तो सूली पर चढा दो ,हलाहल विष पिला दो ,हाथी के नीचे कुचलवा दो, सिह को खिला दो,
इतना होने पर भी दुःख नहीं मिलेगा पर जो संत से विमुख है,हरि से विमुख है ,गुरु से विमुख है जो भगवान और भक्तो से प्रेम न करता हो, उनसे हमारा कोई सम्बन्ध ना हो।

आज का सुविचार
निद्रा एवम् निंदा पर, जो व्यक्ति विजय प्राप्त कर लेता है, उसे कोई भी नहीं दुखी नहीं कर सकता है॥

जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभ आशीष
दिनांक 8 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 8 होगा। इस दिन जन्मे व्यक्ति धीर गंभीर, परोपकारी, कर्मठ होते हैं। आपकी वाणी कठोर तथा स्वर उग्र है। आप भौतिकतावादी है। आप अदभुत शक्तियों के मालिक हैं। यह ग्रह सूर्यपुत्र शनि से संचालित होता है। आप अपने जीवन में जो कुछ भी करते हैं उसका एक मतलब होता है। कई बार आपके कार्यों का श्रेय दूसरे ले जाते हैं। आपके मन की थाह पाना मुश्किल है। आपको सफलता अत्यंत संघर्ष के बाद हासिल होती है।
शुभ दिनांक : 8, 17, 26
शुभ अंक : 8, 17, 26, 35, 44
शुभ वर्ष : 2027, 2042
ईष्टदेव : हनुमानजी, शनि देवता
शुभ रंग : काला, गहरा नीला, जामुनी
जन्मतिथि के अनुसार भविष्यफल :
व्यापार-व्यवसाय की स्थिति उत्तम रहेगी। नौकरीपेशा व्यक्ति प्रगति पाएंगे। बेरोजगार प्रयास करें, तो रोजगार पाने में सफल होंगे। सभी कार्यों में सफलता मिलेगी। जो अभी तक बाधित रहे है वे भी सफल होंगे। राजनैतिक व्यक्ति भी समय का सदुपयोग कर लाभान्वित होंगे। शत्रु वर्ग प्रभावहीन होंगे, स्वास्थ्य की दृष्टि से समय अनुकूल ही रहेगा।

आज का राशिफल

मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
आज का दिन आपके लिए उन्नति दिलाने वाला रहेगा। व्यापार करने वाले जातकों के लिए दिन अच्छा लाभ लेकर आएगा। आप उन्नति के राह पर आगे बढ़ेंगे। आपके काम में यदि कुछ रुकावटें आ रही थी, तो वह भी दूर होती दिख रही हैं। परिवार में किसी सदस्य को नौकरी मिलने से घर से दूर जाना पड़ सकता है। आपको अपने पारिवारिक मामलों पर पूरा ध्यान देने की आवश्यकता है। संतान पक्ष की ओर से आपको कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। आज कामों में आपके कुछ नए विरोधी उत्पन्न हो सकते हैं।

वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
आज के दिन आपको किसी प्रकार के जोखिम को लेने से बचना होगा। पिताजी की सेहत की आपको चिंता हो सकती है। कार्यक्षेत्र में आपको कोई जिम्मेदारी भरा काम मिलने से कठिनाईयां आएंगी। आपको अपने खर्चों को लेकर टेंशन बनी रहेगी। ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति से आपको धन उधार लेने से बचना होगा। संतान आपसे किसी चीज की फरमाइश कर सकती है, जिसे आप पूरी अवश्य करेंगे। आपको अपने बढ़ते खर्चों पर लगाम लगाने की आवश्यकता है।

मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आप अपनी अच्छी सोच से कार्यक्षेत्र में लाभ उठाएंगे। काम को लेकर यदि आपने किसी से धन उधार लिया था, तो वह आपसे वापस मांग सकते हैं। आप अपने बिजनेस को विदेशों तक ले जाने की कोशिश में कामयाब रहेंगे। नौकरी का आपको कोई ऑफर आ सकता है। प्रतिस्पर्धा का भाव आपके मन में बना रहेगा। आपको एक के बाद खुशखबरी सुनने को मिलेगी। वैवाहिक जीवन में खुशियां भरपूर रहेंगी।

कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
आज का दिन आपकी कार्यकुशलता को बढ़ाने वाला रहेगा। आप अत्यधिक लाभ के चक्कर में छुटपुट लाभ पर ध्यान नहीं देंगे। यदि परिवार के सदस्यों में कोई वाद-विवाद चल रहा है, तो आप उसे मिल बैठकर दूर करने की कोशिश करें। आप शौक मौज की चीजों पर अच्छा खासा धन खर्च करेंगे। किसी काम को लेकर आप अति उत्साहित होंगे, तो इससे आपके काम बिगड़ सकते हैं। माता-पिता के आशीर्वाद से आपका कोई रुका हुआ काम पूरा होगा। आपको कार्यक्षेत्र में अपनी कार्य कुशलता से कोई नया पद मिल सकता है।

सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
आज का दिन आपके लिए अनुकूल रहने वाला है। बिजनेस में आप किसी के साथ पार्टनरशिप ना करें। आप अपनी भावनाओं पर काबू रखें, क्योंकि आप कोई गलत निर्णय ले सकते हैं। दीर्घकालीन योजनाओं को गति मिलेगी। सेहत में उतार-चढ़ाव बना रहेगा। यदि आपका धन कहीं फंसा हुआ था, तो उसके भी आपको मिलने की संभावना है। माता-पिता के आशीर्वाद से आपका कोई रुका हुआ काम पूरा होगा। किसी पुराने मित्र से लंबे समय बाद मिलकर खुशी होगी।

कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
आज का दिन आपके लिए अप्रत्याशित लाभ दिलाने वाला रहेगा। आपको अपने कामों को पूरा करने में काफी मेहनत करनी होगी। किसी से आप आज अपने कामों को लेकर कोई सलाह ना लें। ऑनलाइन व्यापार कर रहे लोगों को कोई नुकसान हो सकता है। आप किसी नई प्रॉपर्टी की डील को फाइनल कर सकते हैं, जो आपके लिए अच्छी रहेगी। माताजी की सेहत में कोई पेट संबंधित समस्या हो सकती है। जीवनसाथी का सहयोग और सानिध्य आपको भरपूर मात्रा में मिलेगा।

तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
आज का दिन सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों के लिए अच्छा रहने वाला है। आपके मान सम्मान में वृद्धि होने से आपकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा, जो लोग सिंगल हैं, उनकी अपने साथी से मुलाकात हो सकती हैं। भाई-बहनों का आपको पूरा साथ मिलेगा। कुछ नए संपर्क से आपको जोड़ने का आपको मौका मिलेगा। बिजनेस में डूबा हुआ धन आपको मिल सकता है, जिससे आपको खुशी होगी। परिवार में किसी सदस्य के विवाह की बात पक्की हो सकती है।

वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
आज का दिन आपके लिए सावधानी बरतने के लिए रहेगा। आप अपने खर्चों को लेकर थोड़ा ध्यान दें। सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों को कोई पुरस्कार से सम्मानित किया जा सकता है। जो लोग बैंकिंग क्षेत्र में कार्यरत हैं, उन्हें प्रमोशन मिल सकता है। आपको किसी से किए हुए वादे को पूरा करना होगा। नौकरी में आपको मन मुताबिक काम ना मिलने से थोड़ी टेंशन अवश्य रहेगी। कुछ विरोधी आपके कामों में विघ्न डालने की कोशिश करेंगे। संपत्ति को लेकर कोई लड़ाई-झगड़ा होने की संभावना है।

धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
आज का दिन आपके लिए ठीक-ठाक रहने वाला है। आपको अपने किसी करीबी से कोई खुशखबरी सुनने को मिलेगी। संतान को किसी नई नौकरी का ऑफर आ सकता है। आप अपने जीवनसाथी के साथ मिल बैठकर कुछ पुरानी बातों को लेकर बातचीत करेंगे। आपको किसी मामले को धैर्य और साहस से निपटाने की आवश्यकता है, नहीं तो समस्याएं बढ़ सकती हैं। आपके मन में किसी बात को लेकर कलह बनी रहेगी। भाई-बहनों का आपको पूरा साथ मिलेगा।

मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
आज का दिन आपके लिए सुखद परिणाम लेकर आएगा। आपको किसी दूर रह रहे परिजन से कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। कार्यक्षेत्र में आपको मन मुताबिक लाभ मिलने से खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। यदि आपने कार्यक्षेत्र में कोई परिवर्तन किया, तो उसके भी आपको मिलने की पूरी संभावना है। आपका पूजा-पाठ में खूब मन लगेगा। आपको किसी शुभ और मांगलिक कार्यक्रम में सम्मिलित होने का मौका मिलेगा। विद्यार्थी अपनी पढ़ाई-लिखाई में कुछ ढील दे सकते हैं।

कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
आज का दिन आपके लिए अचानक लाभ दिलाने वाला रहेगा। जीवनसाथी से यदि आपकी किसी बात को लेकर कहासुनी चल रही थी, वह भी दूर होगी और आप उन्हे कहीं घूमाने लेकर जा सकते हैं। आपकी किसी पुराने मित्र से लंबे समय बाद मुलाकात होगी। किसी नए काम में आप अपने पिताजी की राय से आगे बढ़ें, तो आपके लिए बेहतर रहेगा। भाग्य का आपको पूरा साथ मिलेगा। आप अपनी आय और व्यय में तालमेल बनकर चले, नहीं तो बाद में समस्या हो सकती है।

मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है। परिवार में किसी सदस्य की ओर से आपको कोई सरप्राइज गिफ्ट मिल सकता है, जिसके बाद आपकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा, क्योंकि आपका बिजनेस भी पहले से बेहतर रहेगा। आपको अकस्मात धन लाभ मिलने से आपकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा, लेकिन संतान की कोई पुरानी बीमारी उभर सकती है, जिस पर आपको लापरवाही बिल्कुल नहीं दिखानी है। कोई काम करने में यदि आपको समस्या आ रही थी, तो वह भी दूर हो सकती है।

Read More

7 January 2025: Vaidik Panchang and Horoscope

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here