वैदिक पंचांग (Vaidik Panchang)
⛅दिनांक – 06 जनवरी 2025
⛅दिन – सोमवार
⛅विक्रम संवत् – 2081
⛅अयन – दक्षिणायन
⛅ऋतु – शिशिर
⛅मास – पौष
⛅पक्ष – शुक्ल
⛅तिथि – सप्तमी शाम 06:23 तक, तत्पश्चात अष्टमी
⛅नक्षत्र – उत्तर भाद्रपद शाम 07:00 तक तत्पश्चात रेवती
⛅योग – परिघ रात्रि 02:05 जनवरी 07 तक, तत्पश्चात शिव
⛅राहु काल – प्रातः 08:43 से प्रातः 10:04 तक
⛅सूर्योदय – 07:25
⛅सूर्यास्त – 06:04
⛅दिशा शूल – पूर्व दिशा में
⛅ब्राह्ममुहूर्त – प्रातः 05:36 से 06:29 तक
⛅अभिजीत मुहूर्त – दोपहर 12:24 से दोपहर 01:07 तक
⛅निशिता मुहूर्त – रात्रि 12:19 जनवरी 07 से रात्रि 01:12 जनवरी 07 तक
⛅व्रत पर्व विवरण – श्री गुरु गोविंदसिंहजी जयंती
⛅विशेष – सप्तमी को ताड़ का फल खाने से रोग बढ़ता है व शरीर का नाश होता है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)
🔹प्राकृतिक नियमों का करें पालन, बना रहेगा स्वस्थ जीवन
🔸प्राकृतिक नियमों का पालन करने से शरीर, मन, बुद्धि का विकास तथा स्वास्थ्य की रक्षा सहज में होती है और उनकी उपेक्षा करने से अनेक समस्याओं में उलझते-जूझते जीवन का ह्रास हो जाता है । ध्यान रखने योग्य कुछ उपयोगी बातें :
🔸१] संतुलित भोजन : कई विद्यार्थी भोजन में केवल पसंदीदा खाद्य पदार्थ लेते रहते हैं लेकिन तन-मन-बुद्धि के विकास के लिए भोजन संतुलित व पोषक तत्त्वों से युक्त होना चाहिए । इसलिए विद्यार्थियों को यथासम्भव फल, सब्जियों तथा षडरस युक्त आहार लेना चाहिए । प्रोटीन शरीर-वृद्धिकारक व शक्तिप्रद हैं । अत: बच्चों के लिए दूध, छिलकेवाली दालें, शकरकंद आदि प्रोटीनयुक्त आहार विशेष सेवनिय है । सर्दियों में पर्याप्त मात्रा में एवं अन्य दिनों में अल्प मात्रा में सूखे मेवे ले सकते हैं । स्मृतिशक्ति-वृद्धि हेतु फॉस्फोरस की अधिकतावाले फल जैसे – अंजीर, बादाम, अखरोट, अंगूर, संतरा, सेब आदि का सेवन उत्तम है ।
🔸२] शारीरिक कसरत : व्यायाम व योगासन से शरीरवृद्धि तेजी से होती है तथा मानसिक व बौद्धिक विकास में भी मदद होती है । सूर्यनमस्कार, दौड़, कबड्डी, कुश्ती आदि खेलों से बच्चों को शारीरिक लाभ के साथ आपसी सहयोग, सफलता-असफलता को स्वीकार करने की वृत्ति, एकाग्रता, तन्मयता आदि के विकास का भी सुअवसर मिलता है ।
🔸३] पढ़ाई के बीच में विश्रांति : निरंतर अधिक समय तक पढ़ने से थकान व उबान का अनुभव होता है । अत: बीच-बीच में खड़े होकर पंजों के बल कूदना, पानी पीना, थोड़ी देर खुले में (जैसे छत पर) घूम के आना, देव-मानव हास्य प्रयोग करना तथा थोड़ी देर श्वासोच्छ्वास में भगवन्नाम जप अर्थात श्वास अंदर जाय तो ‘ॐ’ बाहर आये तो ‘१’ …. श्वास अंदर जाय तो ‘आनंद’ बाहर आये तो ‘२’… श्वास अंदर जाय तो ‘शांति’ व सर्तकतापूर्वक एवं हिले बिना श्वासोच्छ्वास की गिनती करनी चाहिए । इससे एकाग्रता एवं सोचने-समझने, ग्रहण करने व याद रखने की क्षमता बढ़ेगी तथा शांति, सुख व प्रसन्नता के साथ स्वास्थ-लाभ भी मिलेगा ।
🔸४] उचित समय पर निद्रा : देर रात तक जागकर टी.वी. देखते रहना, मोबाइल, इंटरनेट आदि का उपयोग – ये घातक आदतें विद्यार्थियों के समय, स्वास्थ्य व सूझबूझ को उलझा देती हैं । देर रात तक जाग के पढना भी हितकर नहीं है, इससे ज्ञानतंतु दुर्बल होते हैं व बुद्धि कमजोर होती है ।
🔸रात को जल्दी (९ बजे ) सोकर प्रात: जल्दी उठ के अध्ययन करनेवाले विद्यार्थी सूझबूझ सम्पन्न होने लगते हैं, उन्हें पढ़ा हुआ लम्बे समय तक याद रहता है । ऋषिप्रसाद – मार्च २०१९ से
🌷 सर्दियों के लिए बल व पुष्टि का खजाना 🌷
👉🏻 रात को भिगोयी हुई १ चम्मच उड़द की दाल सुबह महीन पीसकर उसमें २ चम्मच शुद्ध शहद मिलाके चाटें | १ – १.३० घंटे बाद मिश्रीयुक्त दूध पियें | पूरी सर्दी यह प्रयोग करने से शरीर बलिष्ठ और सुडौल बनता है तथा वीर्य की वृद्धि होती है |
👉🏻 दूध के साथ शतावरी का २ – ३ ग्राम चूर्ण लेने से दुबले-पतले व्यक्ति, विशेषत: महिलाएँ कुछ ही दिनों में पुष्ट जो जाती हैं | यह चूर्ण स्नायु संस्थान को भी शक्ति देता हैं |
👉🏻 रात को भिगोयी हुई ५ – ७ खजूर सुबह खाकर दूध पीना या सिंघाड़े का देशी घी में बना हलवा खाना शरीर के लिए पुष्टिकारक है |
👉🏻 रोज रात को सोते समय भुनी हुई सौंफ खाकर पानी पीने से दिमाग तथा आँखों की कमजोरी में लाभ होता है |
👉🏻 आँवला चूर्ण, घी तथा शहद समान मात्रा में मिलाकर रख लें | रोज सुबह एक चम्मच खाने से शरीर का बल, नेत्रज्योति, वीर्य तथा कांति में वृद्धि होती है | हड्डियाँ मजबूत बनती हैं |
👉🏻 १०० ग्राम अश्वगंधा चूर्ण को २० ग्राम घी में मिलाकर मिट्टी के पात्र में रख दें | सुबह ३ ग्राम चूर्ण दूध के साथ नियमित लेने से कुछ ही दिनों में बल-वीर्य की वृद्धि होकर शरीर हृष्ट-पुष्ट बनता है |
👉🏻 शक्तिवर्धक खीर : ३ चम्मच गेहूँ का दलिया व २ चम्मच खसखस रात को पानी में भिगो दें | प्रात: इसमें दूध और मिश्री डालकर पकायें | आवश्यकता अनुसार मात्रा घटा-बढ़ा सकते हैं | यह खीर शक्तिवर्धक है |
👉🏻 हड्डी जोडनेवाला हलवा : गेहूँ के आटे में गुड व ५ ग्राम बला चूर्ण डालके बनाया गया हलवा (शीरा) खाने से टूटी हुई हड्डी शीघ्र जुड़ जाती है | दर्द में भी आराम होता है |
👉🏻 सर्दियों में हरी अथवा सूखी मेथी का सेवन करने से शरीर के ८० प्रकार के वायु-रोगों में लाभ होता है |
👉🏻 सब प्रकार के उदर-रोगों में मट्ठे और देशी गाय के मूत्र का सेवन अति लाभदायक है |
आज का सुविचार
हमारी मूर्खता जब चरम सीमा पर होती है, तब हमें
हमारे माता पिता भी शत्रु की भांति लगते है॥
जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनायें बधाई और शुभ आशीष
दिनांक 6 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 6 होगा। इस अंक से प्रभावित व्यक्ति आकर्षक, विनोदी, कलाप्रेमी होते हैं। आपमें गजब का आत्मविश्वास है। इसी आत्मविश्वास के कारण आप किसी भी परिस्थिति में डगमगाते नहीं है। आपको सुगंध का शौक होगा। आप अपनी महत्वाकांक्षा के प्रति गंभीर होते हैं। 6 मूलांक शुक्र ग्रह द्वारा संचालित होता है। अत: शुक्र से प्रभावित बुराई भी आपमें पाई जा सकती है। जैसे स्त्री जाति के प्रति आपमें सहज झुकाव होगा। अगर आप स्त्री हैं तो पुरुषों के प्रति आपकी दिलचस्पी होगी। लेकिन आप दिल के बुरे नहीं है।
शुभ दिनांक : 6, 15, 24
शुभ अंक : 6, 15, 24, 33, 42, 51, 69, 78
शुभ वर्ष : 2021, 2026
ईष्टदेव : मां सरस्वती, महालक्ष्मी
शुभ रंग : क्रीम, सफेद, लाल, बैंगनी
जन्मतिथि के अनुसार भविष्यफल :
जो विद्यार्थी सीए की परीक्षा देंगे उनके लिए शुभ रहेगा। व्यापार-व्यवसाय में भी सफलता रहेगी। विवाह के योग भी बनेंगे। स्त्री पक्ष का सहयोग मिलने से प्रसन्नता रहेगी। नौकरीपेशा व्यक्ति अपने परिश्रम के बल पर उन्नति के हकदार होंगे। बैंक परीक्षाओं में भी सफलता अर्जित करेंगे। दाम्पत्य जीवन में मिली जुली स्थिति रहेगी। आर्थिक मामलों में सभंलकर चलना होगा।
आज का राशिफल
मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
आज का दिन सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों के लिए अच्छा रहने वाला है। आपको अपनी संतान की समस्याओं को सुनने के लिए उन्हें समय देना होगा, नहीं तो वह परेशान हो सकते हैं। आप अपने घर के कामों में कोई बदलाव करेंगे, जो आपके लिए अच्छे रहेंगे। आपको कुछ मौसमी बीमारियां अपनी चपेट में ले सकती हैं, इसलिए काम के साथ-साथ आपको अपनी सेहत पर भी लापरवाही नहीं करनी है। ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति से यदि आप धन उधार लेंगे, तो वह भी आपको आसानी से मिल जाएगा।
वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आपको अपने किसी काम को पूरा करने में समस्या अवश्य आएगी। आपकी तरक्की की राह में आ रही बाधाएं दूर होंगी। किसी नए घर की खरीदारी करना आपके लिए अच्छा रहेगा। आप अपने किसी मित्र के घर दावत पर जा सकते हैं। प्रेम जीवन जी रहे लोगों के अपने साथी को घूमाने फिराने लेकर जा सकते हैं, जिसमें उन्हें खर्चा भी अधिक करना होगा। आपको किसी की कोई बात बुरी लग सकती है, लेकिन फिर भी आप उनसे कुछ नहीं कहेंगे।
मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
आज का दिन आपके लिए टेंशन से भरा रहेगा। आपको कार्यक्षेत्र में भी चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा, लेकिन आप अपने कामों में ढील बिल्कुल ना दें, नहीं तो उसमें गड़बड़ी होने से आपके साथी आपसे नाराज हो सकते हैं। सरकारी योजनाओं का आपको पूरा लाभ मिलेगा। आपको अपने परिवार के सदस्यों की जरूरतों पर पूरा ध्यान देना होगा, नहीं तो माताजी आपसे किसी बात को लेकर नाराज हो सकती हैं। आज अपने से ज्यादा औरों के कामों पर ध्यान लगाएंगे, जिससे आपकी टेंशन भी बढे़गी।
कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
आज का दिन आपके लिए खुशनुमा रहने वाला है। परिवार में किसी सदस्य के विवाह की बात पक्की हो सकती है। यदि आप किसी काम को लेकर परेशान चल रहे थे, तो वह भी पूरा होगा। आप किसी लंबे टूर पर जाने की प्लानिंग कर सकते हैं, लेकिन आपको संपत्ति संबंधित बंटवारे में चुप रहना होगा। वरिष्ठ सदस्यों की सलाह आपके खूब काम आएगी। आप अपने बिजनेस में कोई बदलाव करेंगे, तो उससे आपको बाद में समस्या आने की संभावना है, इसलिए थोड़ा ध्यान देकर ही आगे बढ़ें।
सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
आज का दिन आपके लिए किसी लंबे समय से रुके हुए काम को पूरा करने के लिए रहेगा। आप किसी मनोरंजन के कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। आपकी योजनाएं पहले से फलीभूत होंगी। कोई निर्णय आपको समय से लेना बेहतर रहेगा। विद्यार्थियों को पढ़ाई-लिखाई में एकाग्र होकर जुटना होगा। संतान पक्ष की ओर से आपको कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। किसी काम के चलते आपको अकस्मात यात्रा पर जाना पड़ सकता है। आप किसी से अपनी पर्सनल बातें शेयर ना करें।
कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
आज का दिन आपके लिए अपने कामों पर पूरा ध्यान देने के लिए रहेगा। आपको वाहनों का प्रयोग सावधान रहकर करना होगा। किसी की कहीसुनी बातों में ना आए। आप अपनी तरक्की के राह पर आगे बढ़ेंगे। माता-पिता के आशीर्वाद से आपका कोई लंबे समय से रुका हुआ काम पूरा होगा। आपको किसी पैतृक संपत्ति की प्राप्ति हो सकती है। आपको कुछ बातों को नजरअंदाज करना होगा, नहीं तो आपको बड़ी समस्या का सामना करना पड़ेगा।
तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
आज का दिन आपके लिए चुनौतीपूर्ण रहने वाला है। व्यवसाय में आपके खर्चे बढ़ेंगे, जिन पर आपको लगाम अवश्य लगानी होगी। आपको अपनी किसी पारिवारिक समस्या को छोटा नहीं समझना है। आप कहीं घूमने जा सकते हैं। आपका बिजनेस पहले से ज्यादा तरक्की करेगा। यदि आपको कामों में कुछ समस्या आ रही थी, तो उसके लिए आप अनुभवी व्यक्ति से सलाह ले सकते हैं। आपका कोई प्रॉपर्टी को लेकर मामला यदि लंबे समय से कानून में विवादित चल रहा था, तो उसमें भी आपको जीत मिलेगी।
वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
आज का दिन आपके लिए सेहत के मामले में उतार-चढ़ाव से भरा रहने वाला है। आपको अपने पिताजी की बातों पर पूरा ध्यान देना होगा, नहीं तो वह नाराज हो सकते हैं। आपकी सुख-सुविधाओं में वृद्धि होगी और आपके खर्चे तो बढ़ेंगे, लेकिन उसके साथ-साथ इनकम भी बढ़ेगी, जैसे आपको उन्हें करने में कोई समस्या नहीं आएगी। आप कहीं घूमने फिरने की प्लानिंग कर सकते हैं, लेकिन आपको अपने खानपान पर थोड़ा ध्यान देना होगा। आपके किसी मित्र की आपको याद सता सकती है।
धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहने वाला है। आप अपनी संतान से किए हुए वादे को पूरा करेंगे। पिताजी आपको बिजनेस को लेकर कोई अच्छी टिप्स दे सकते हैं, जो आपके खूब काम आएगी। आप शौक की चीजों पर अच्छा खासा धन व्यय करेंगे, जिससे आपको बाद में समस्या हो सकती है। आपको अपनी आय और व्यय में संतुलन बनाकर चलने की आवश्यकता है। आप किसी से कोई वादा बहुत ही सोच विचारकर करें। आपको किसी काम के चलते अक्समात यात्रा पर जाना पड़ सकता है।
मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
आज का दिन आपके लिए समस्याओं से भरा रहने वाला है। आपको कहीं बाहर जाने से पहले कामों पर थोड़ा ध्यान देना होगा। वाहनों का प्रयोग आप सावधान रहकर करें। कार्यक्षेत्र में आपके कामों में कोई गड़बड़ी हो सकती है। आपको अपनी सेहत में यदि कोई समस्या लग रही है, तो उसके लिए आप डॉक्टरी परामर्श अवश्य लें, नहीं तो बाद में वह बढ़ सकती है। आप किसी के कहने में आकर कोई प्रॉपर्टी ना खरीदें, नहीं तो इसमें आपको बाद में कोई जोखिम अवश्य उठाना पड़ेगा।
कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
आज आपकी वाणी की सौम्यता आपको मान सम्मान दिलवाएगी। जीवनसाथी भी आपके कामों में पूरा साथ देंगे। आपको संतान की संगति पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। किसी पुराने मित्र से लंबे समय बाद मिलकर खुशी होगी। आप बच्चों के साथ कुछ समय मौज-मस्ती करने में व्यतीत करेंगे, जिससे यदि आपको किसी काम को लेकर कोई टेंशन थी, तो वह भी दूर होगी। परिवार के सदस्यों में यदि कोई मतभेद चल रहा था, तो वह भी दूर होगा।
मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
आज का दिन आपके लिए ठीक-ठाक रहने वाला है। आपको कोई काम को लेकर फैसला परिवार के सदस्यों की सहमति से ले, तो आपके लिए बेहतर रहेगा। आप अपनी पर्सनल बातें किसी बाहरी व्यक्ति से शेयर ना करें। आप नये घर या दुकान आदि की खरीदारी कर सकते हैं। आपको किसी से कोई वादा सोच समझकर करना होगा। आपको किसी की कोई बात बुरी लगेगी, लेकिन फिर भी आप कुछ नहीं कहेंगे। परिवार में किसी मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन हो सकता है। आपको अपने किसी मित्र के लिए कुछ रूपयों का इंतजाम भी करना पड़ सकता है।
Read More
5 January 2025: Vaidik Panchang and Horoscope