5 January 2025: Vaidik Panchang and Horoscope

0
169
Lord Shiva with his family

वैदिक पंचांग (Vaidik Panchang)
⛅दिनांक – 05 जनवरी 2025
⛅दिन – रविवार
⛅विक्रम संवत् – 2081
⛅अयन – दक्षिणायन
⛅ऋतु – शिशिर
⛅मास – पौष
⛅पक्ष – शुक्ल
⛅तिथि – षष्ठी रात्रि 08:15 तक, तत्पश्चात सप्तमी
⛅नक्षत्र – पूर्व भाद्रपद रात्रि 08:18 तक तत्पश्चात उत्तर भाद्रपद
⛅योग – व्यतिपात सुबह 07:32 तक, तत्पश्चात वरियान प्रातः 04:51 जनवरी 06 तक
⛅राहु काल – शाम 04:48 से शाम 06:09 तक
⛅सूर्योदय – 07:25
⛅सूर्यास्त – 06:04
⛅दिशा शूल – पश्चिम दिशा में
⛅ब्राह्ममुहूर्त – प्रातः 05:36 से 06:29 तक
⛅अभिजीत मुहूर्त – दोपहर 12:24 से दोपहर 01:07 तक
⛅निशिता मुहूर्त – रात्रि 12:19 जनवरी 06 से रात्रि 01:12 जनवरी 06 तक
⛅व्रत पर्व विवरण – स्कंद षष्ठी, त्रिपुष्कर योग, रवि योग, सर्वार्थसिद्धि योग (प्रातः 07:22 से प्रातः 07:22 जनवरी 06 तक)
⛅विशेष – षष्ठी को नीम की पत्ती, फल या दातुन मुँह में डालने से नीच योनियों की प्राप्ति होती है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)

🔸जिनको नौकरी नहीं मिलती या मिलती है पर छूट जाती है वे लोग आदित्य ह्रदय स्तोत्र का पाठ करें और पूजा की जगह पर शांत बैठो, अधीर मत बनो, डोरे धागे या तावीज बांधने के चक्कर में न पड़ो । शांत बैठ कर आज्ञा चक्र पर तिलक कर के बंद आँखों से उधर देखते हुए ” ॐ श्रीं नमः” “ॐ ह्रीं नमः” जपें और बैठ कर १५ मिनट ध्यान करें । फिर आँखों की पलकें बंद करके आज्ञा चक्र पर ध्यान केन्द्रित करो और शुभ संकल्प करो । और ओमकार का ध्यान करते हुए शांत बैठें मनोरथ सिद्ध होंगे बाहर का कोई सहारा लेने की कोई जरुरत नहीं ।

🔹श्रीमद् भगवदगीता माहात्म्य🔹

🔸जो मनुष्य भक्तियुक्त होकर नित्य एक अध्याय का भी पाठ करता है, वह रुद्रलोक को प्राप्त होता है और वहाँ शिवजी का गण बनकर चिरकाल तक निवास करता है ।

🔸हे पृथ्वी ! जो मनुष्य नित्य एक अध्याय एक श्लोक अथवा श्लोक के एक चरण का पाठ करता है वह मन्वंतर तक मनुष्यता को प्राप्त करता है ।

🔸जो मनुष्य गीता के दस, सात, पाँच, चार, तीन, दो, एक या आधे श्लोक का पाठ करता है वह अवश्य दस हजार वर्ष तक चन्द्रलोक को प्राप्त होता है । गीता के पाठ में लगे हुए मनुष्य की अगर मृत्यु होती है तो वह (पशु आदि की अधम योनियों में न जाकर) पुनः मनुष्य जन्म पाता है ।

जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभ आशीष
आप बेहद भाग्यशाली हैं कि आपका जन्म 5 तारीख को हुआ है। 5 का मूलांक भी 5 ही होता है। ऐसे व्यक्ति अधिकांशत: मितभाषी होते हैं। कवि, कलाकार तथा अनेक विद्याओं के जानकार होते हैं। आपमें गजब की आकर्षण शक्ति होती है। आपमें लोगों को सहज अपना बना लेने का विशेष गुण होता है। अनजान व्यक्ति की मदद के लिए भी आप सदैव तैयार रहते हैं।

आपमें किसी भी प्रकार का परिवर्तन करना मुश्किल है। अर्थात अगर आप अच्छे स्वभाव के व्यक्ति हैं तो आपको कोई भी बुरी संगत बिगाड़ नहीं सकती। अगर आप खराब आचरण के हैं तो दुनिया की कोई भी ताकत आपको सुधार नहीं सकती। लेकिन सामान्यत: 5 तारीख को पैदा हुए व्यक्ति सौम्य स्वभाव के ही होते हैं।

शुभ दिनांक : 1, 5, 7, 14, 23

शुभ अंक : 1, 2, 3, 5, 9, 32, 41, 50

शुभ वर्ष : 2030, 2032, 2034, 2050, 2059, 2052

ईष्टदेव : देवी महालक्ष्मी, गणेशजी, मां अम्बे।

शुभ रंग : हरा, गुलाबी, जामुनी, क्रीम

जन्मतिथि के अनुसार भविष्यफल :
दाम्पत्य जीवन में मधुर वातावरण रहेगा। अविवाहित भी विवाह में बंधने को तैयार रहें। व्यापार-व्यवसाय में प्रगति से प्रसन्नता रहेगी। यह वर्ष सफलताओं भरा रहेगा। अभी तक आ रही परेशानियां भी इस वर्ष दूर होती नजर आएंगी। परिवारिक प्रसन्नता रहेगी। संतान पक्ष से खुशखबर आ सकती है। नौकरीपेशा व्यक्तियों के लिए यह वर्ष निश्चय ही सफलताओं भरा रहेगा

आज का राशिफल

मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
आज का दिन व्यापार कर रहे लोगों के लिए अच्छा रहने वाला है। आपको कोई बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है। यदि आपका किसी पार्टनर से कोई वाद-विवाद चल रहा था, तो वह भी दूर होगा। आपकी संतान के विवाह में आ रही बाधा भी दूर होगी। दोस्तों के साथ आप कहीं पिकनिक आदि पर जाने की योजना बना सकते हैं। आपको अपनी संतान से किए हुए वादे को पूरा करना होगा, नहीं तो वह आपसे नाराज हो सकते हैं। आपको राजनीति में किसी बड़े नेता से मिलने का मौका मिलेगा।

वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
आज का दिन आपके लिए महत्वपूर्ण रहने वाला है। आपका कोई लंबे समय से रुका हुआ काम पूरा होगा। नौकरी में कार्यरत लोगों को अपने टारगेट को पूरा करना होगा। कुछ विशेष व्यक्तियों से आपको मिलने का मौका मिलेगा। आपके भाई व बहनों से यदि किसी बात को लेकर खटपट पर चल रही थी, तो वह भी दूर होगी। आप किसी नए वाहन को अपने घर लेकर आ सकते हैं। आप व्यापार में कोई परिवर्तन ना करें, नहीं तो बाद में आपको कुछ समस्याएं हो सकती हैं।

मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
आज का दिन आपके लिए किसी नए काम को करने के लिए रहेगा। आपकी कोई मन की इच्छा पूरी होगी। यदि आपको किसी काम को लेकर कोई चिंता चल रही थी, तो वह भी दूर होती दिख रही है। आप किसी से धन बहुत ही सोच विचारकर ले। आप अपने मनमौजी स्वभाव के कारण कुछ कामों को कल पर टालने की कोशिश करेंगे। आपको आलस्य को दूर भगाना होगा। जीवनसाथी के लिए आप कोई सरप्राइज गिफ्ट लेकर आ सकते हैं। आपकी किसी से कोई बहसबाजी हो सकती है।

कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
आज का दिन आपके लिए स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से कमजोर रहने वाला है। मौसम का विपरीत प्रभाव आपके स्वास्थ्य पर पड़ेगा। व्यापार में कुछ मुश्किलें आ सकती हैं। परिवार में यदि संपत्ति को लेकर कोई वाद-विवाद चल रहा था, तो वह भी दूर होगा। आपको अपने कामों को लेकर जल्दबाजी नहीं दिखानी है। किसी काम को लेकर आपको योजना बनाकर चलना होगा। आपके बिजनेस में दीर्घकालीन योजनाओं को गति मिलेगी।

सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
आज का दिन आपके लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा। आप किसी मनोरंजन के कार्यक्रम में सम्मिलित हो सकते हैं। आपको किसी विरोधी की बातों में आने से बचना होगा। किसी नए काम में आप बहुत ही सोच विचारकर हाथ बढ़ाएं। यदि आपने पार्टनरशिप में कोई डील फाइनल की थी उसमें आपको अच्छा लाभ मिलेगा। आपको संतान की संगति को लेकर टेंशन रहेगी। कुछ पारिवारिक मामलों को लेकर जीवनसाथी से आपकी किसी पारिवारिक बात को लेकर झड़प हो सकती है।

कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
आज का दिन आपके लिए समस्याओं से भरा रहने वाला है। यदि आपने किसी समस्या को छोटा समझा, तो बाद में वह बड़ी हो सकती है। आपको अपनी आय को ध्यान में रखकर व्यय करना बेहतर रहेगा। आपके खर्च आपको परेशान करेंगे। आप संतान को कोई नौकरी से संबंधित फार्म भरवा सकते हैं। आपने यदि किसी से कोई वादा किया था, तो उसे भी पूरा करने की पूरी कोशिश करेंगे। वरिष्ठ सदस्य यदि आपको किसी काम को लेकर कोई सलाह दे, तो आप उस पर अमल अवश्य करें।

तुला⚖ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
आज का दिन आपके लिए चुनौतीपूर्ण रहने वाला है। आपके कामों में यदि कुछ रुकावट आ रही थी, तो वह भी दूर होगी। आपके बौद्धिक और मानसिक बोझ से छुटकारा मिलेगा। आप काम को लेकर काफी यात्राएं करेंगे, जो लोग सिंगल हैं, उनकी अपने साथी से मुलाकात हो सकती हैं। नौकरी में बदलाव करने के बारे में आप सोच विचारकर सकते हैं। आपको किसी काम को लेकर दूसरे पर डिपेंड नहीं रहना है। ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति से यदि रिश्तों में खटपट चल रही थी, तो वह भी दूर होगी।

वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
आज का दिन आपके लिए चिंताग्रस्त रहने वाला है। पारिवारिक मामलों में आपको पूरा ध्यान देना होगा। माताजी की सेहत में गिरावट आने से आप परेशान रहेंगे। आप अपने घर के रिनोवेशन पर भी अच्छा खासा धन खर्च कर सकते हैं। आपकी किसी आदत को लेकर परिवार के सदस्य परेशान रहेंगे। विद्यार्थी किसी स्कॉलरशिप से संबंधित एग्जाम की तैयारी कर सकते हैं। आपको अपनी वाणी व व्यवहार पर संयम रखने की आवश्यकता है।

धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहने वाला है। आप अपने बिजनेस के कामों को लेकर किसी छोटी दूरी की यात्रा पर जा सकते हैं। आप किसी से धन उधार लेने से बचें। आपके परिवार का कोई सदस्य आपसे काम को लेकर कोई मदद मांग सकता है। आपके आस-पड़ोस में कोई वाद-विवाद की स्थिति उत्पन्न हो, तो आप उसमें चुप रहें। किसी कानूनी मामले में आपको अनुभवी व्यक्तियों से सलाह की आवश्यकता होगी, तभी उसका निपटारा हो सकेगा।

मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। आप किसी काम को लेकर लंबी दूरी की यात्रा पर जाएंगे, जो आपके लिए अच्छी रहेगी। आपका कोई बनता हुआ काम बिगड़ सकता है। पारिवारिक मामलों में आपको पूरा ध्यान देना होगा। आपका किसी नए मित्र से मुलाकात होगी। जीवनसाथी की ओर से आपको कोई सरप्राइज गिफ्ट मिल सकता है। आपकी कोई मन की इच्छा पूरी होने से खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। सामाजिक कार्यों में आप बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे।

कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
आज के दिन आपको वाणी व व्यवहार पर संयम रखना होगा। आप किसी वाद-विवाद से दूर रहें। किसी काम के सिलसिले में आपको लंबी दूरी की यात्रा पर जाना पड़ सकता है। आप यदि अपने कामों को लेकर किसी दूसरे पर डिपेंड रहेंगे, तो उसमें कोई गड़बड़ी हो सकती है। बिजनेस में आपको कोई बड़ा टेंडर मिल सकता है। आप किसी काम को लेकर कोई बड़ा इन्वेस्टमेंट ना करें, नहीं तो उसमें आपको नुकसान होने की संभावना है। आपको अपनी पारिवारिक समस्याओं को लेकर टेंशन रहेगी।

मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
आज का दिन आपके लिए कोई निर्णय बहुत ही सोच विचारकर लेने के लिए रहेगा। अपनी पर्सनल बातें किसी बाहरी व्यक्ति से शेयर ना करें। परिवार में आपकी साख चारों ओर फैलेगी। यदि आप किसी को काम को लेकर कोई सलाह देंगे, तो वह उस पर अमल अवश्य करेंगे। आप अपने घर किसी इलेक्ट्रॉनिक आइटम लेकर आ सकते हैं। संतान यदि किसी प्रतियोगिता में भाग लेगी, तो उसमें उन्हें सफलता अवश्य मिलेगी। आपकी किसी नए काम के प्रति रुचि जागृत हो सकती है। करियर में आप कुछ बदलाव करने के बारे में सोच सकते हैं।

Read more

4 January 2025: Vaidik Panchang and Horoscope

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here