हर हर महादेव
वैदिक पंचांग (Vaidik Panchang)
दिनांक – 31 जुलाई 2024
दिन – बुधवार
विक्रम संवत् – 2081
शक संवत -1946
अयन – दक्षिणायन
ऋतु – वर्षा
मास – श्रावण (गुजरात महाराष्ट्र अनुसार आषाढ)
पक्ष – कृष्ण
तिथि – एकादशी शाम 03:55 तक तत्पश्चात द्वादशी
नक्षत्र – रोहिणी सुबह 10:12 तक तत्पश्चात मृगशिरा
योग – ध्रुव दोपहर 02:14 तक तत्पश्चात व्याघात
राहु काल – दोपहर 12:45 से दोपहर 02:23 तक
सूर्योदय – 06:13
सूर्यास्त – 19:17
दिशा शूल – उत्तर दिशा मे
व्रत पर्व विवरण- कामिका एकादशी
विशेष – हर एकादशी को श्री विष्णु सहस्रनाम का पाठ करने से घर में सुख शांति बनी रहती है l राम रामेति रामेति । रमे रामे मनोरमे ।। सहस्त्र नाम त तुल्यं । राम नाम वरानने ।।
आज एकादशी के दिन इस मंत्र के पाठ से विष्णु सहस्रनाम के जप के समान पुण्य प्राप्त होता है l
एकादशी के दिन बाल नहीं कटवाने चाहिए।
एकादशी को चावल व साबूदाना खाना वर्जित है | एकादशी को शिम्बी (सेम) ना खाएं अन्यथा पुत्र का नाश होता है।
जो दोनों पक्षों की एकादशियों को आँवले के रस का प्रयोग कर स्नान करते हैं, उनके पाप नष्ट हो जाते हैं।
एकादशी व्रत के लाभ
30 जुलाई 2024 मंगलवार को शाम 04:44 से 31 जुलाई, बुधवार को शाम 03:55 तक एकादशी है।
विशेष – 31 जुलाई 2024 बुधवार को एकादशी का व्रत (उपवास) रखें।
कामिका एकादशी ( व्रत व रात्रि – जागरण करनेवाला मनुष्य न तो कभी भयंकर यमराज का दर्शन करता है और न कभी दुर्गति में ही पड़ता है | व्रत से सम्पूर्ण पृथ्वी के दान के समान फल मिलता है | यह एकादशी सब पातकों को हरनेवाली है तथा इसके स्मरणमात्र से वाजपेय यज्ञ का फल मिलता है | )
प्रदोष व्रत
हिंदू पंचांग के अनुसार, प्रत्येक महिने की दोनों पक्षों की त्रयोदशी तिथि पर प्रदोष व्रत किया जाता है। ये व्रत भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए किया जाता है। इस बार 01 अगस्त, गुरुवार को प्रदोष व्रत है। इस दिन भगवान शिव की विशेष पूजा की जाती है। प्रदोष पर व्रत व पूजा कैसे करें और इस दिन क्या उपाय करने से आपका भाग्योदय हो सकता है, जानिए…
ऐसे करें व्रत व पूजा
प्रदोष व्रत के दिन सुबह स्नान करने के बाद भगवान शंकर, पार्वती और नंदी को पंचामृत व गंगाजल से स्नान कराएं।
इसके बाद बेल पत्र, गंध, चावल, फूल, धूप, दीप, नैवेद्य (भोग), फल, पान, सुपारी, लौंग, इलायची भगवान को चढ़ाएं।
पूरे दिन निराहार (संभव न हो तो एक समय फलाहार) कर सकते हैं) रहें और शाम को दुबारा इसी तरह से शिव परिवार की पूजा करें।
भगवान शिवजी को घी और शक्कर मिले जौ के सत्तू का भोग लगाएं। आठ दीपक आठ दिशाओं में जलाएं।
भगवान शिवजी की आरती करें। भगवान को प्रसाद चढ़ाएं और उसीसे अपना व्रत भी तोड़ें।उस दिन ब्रह्मचर्य का पालन करें|
ये उपाय करें
सुबह जल्दी उठकर स्नान आदि करने के बाद तांबे के लोटे से सूर्यदेव को अर्ध्य देें। पानी में आकड़े के फूल जरूर मिलाएं। आंकड़े के फूल भगवान शिवजी को विशेष प्रिय हैं । ये उपाय करने से सूर्यदेव सहित भगवान शिवजी की कृपा भी बनी रहती है और भाग्योदय भी हो सकता है।
सभी को गायत्री मंत्र का जाप प्रतिदिन अवश्य करना चाहिए “”गायत्री मंत्र भूर्भुवः स्वः तत्सवितुर्वरेण्यं भर्गो देवस्य धीमहि धियो यो नः प्रचोदयात्”” के जाप से व्यक्ति हर कष्ट से मुक्ति पा सकता है। गायत्री मंत्र का जाप शरीर को निरोगी बनाने और शिक्षा के क्षेत्र में भी सफलता दिलाने में कारगर है। इस मंत्र के जाप से पढ़ाई में ध्यान लगने लगता है। मन के दुख, द्वेष, पाप, भय, शोक जैसे नकारात्मक चीजों का अंत हो जाता है। इस मंत्र के जाप से मनुष्य मानसिक तौर पर जागृत हो जाता है। साथ ही कहा जाता है कि इस मंत्र में इतनी ऊर्जा है कि नियमित रूप से तीन बार इसका जाप करने से सारी नकारात्मक शक्तियां नष्ट हो जाती हैं। रोजाना तीन बार गायत्री मंत्र का जाप करना चाहिए माना जाता है कि इस मंत्र का जाप करने से व्यक्ति को मानसिक शांति मिलती है और जीवन में खुशियों का संचार होता है. इस मंत्र का प्रयोग हर सफलता के लिए सिद्ध माना गया है. सच्चे मन और विधि पूर्वक गायत्री मंत्र का जाप जीवन के लिए कल्याणकारी साबित होता है. यह मंत्र रोग और शत्रुओं पर विजय दिलाता है.
पंचक
जुलाई 23 जुलाई, मंगलवार 9:19 पूर्वाह्न 27 जुलाई, शनिवार 12:59 अपराह्न
एकादशी
कामिका एकादशी (श्रावण कृष्ण) 31 जुलाई 2023
पवित्रा एकादशी (श्रावण शुक्ल) 16 अगस्त 2023
प्रदोष
01 अगस्त 2024, गुरुवार गुरु प्रदोष व्रत (कृष्ण)
17 अगस्त 2024, शनिवार शनि प्रदोष व्रत (शुक्ल
अमावस्या
अगस्त 4, 2024, रविवार श्रावण अमावस्या प्रारम्भ – 03:50 pm अगस्त 03 समाप्त – 04:42 pm अगस्त 04
जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभाशीष
दिनांक 31 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 4 होगा। आपका जीवन संघर्षशील होता है। इनमें अभिमान भी होता है। ये लोग दिल के कोमल होते हैं किन्तु बाहर से कठोर दिखाई पड़ते हैं। इस अंक से प्रभावित व्यक्ति जिद्दी, कुशाग्र बुद्धि वाले, साहसी होते हैं। ऐसे व्यक्ति को जीवन में अनेक परिवर्तनों का सामना करना पड़ता है। इनकी नेतृत्व क्षमता के लोग कायल होते हैं। जैसे तेज स्पीड से आती गाड़ी को अचानक ब्रेक लग जाए ऐसा उनका भाग्य होगा। लेकिन यह भी निश्चित है कि इस अंक वाले अधिकांश लोग कुलदीपक होते हैं।
शुभ दिनांक : 4, 8, 13, 22, 26, 31,
शुभ अंक : 4, 8,18, 22, 45, 57,
शुभ वर्ष : 2031, 2040 2060,
ईष्टदेव : श्री गणेश, श्री हनुमान,
शुभ रंग : नीला, काला, भूरा,
जन्मतिथि के अनुसार भविष्यफल :
परिवारिक मामलों में सहयोग के द्वारा सफलता मिलेगी। नवीन व्यापार की योजना प्रभावी होने तक गुप्त ही रखें। मान-सम्मान में वृद्धि होगी, वहीं मित्र वर्ग का सहयोग मिलेगा। यह वर्ष पिछले वर्ष के दुष्प्रभावों को दूर करने में सक्षम है। आपको सजग रहकर कार्य करना होगा। विवाह के मामलों में आश्चर्यजनक परिणाम आ सकते हैं। नौकरीपेशा प्रयास करें तो उन्नति के चांस भी है। शत्रु पक्ष पर प्रभावपूर्ण सफलता मिलेगी
आज का राशिफल
मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा। कार्यक्षेत्र में आपको अपने कामों के बढ़ने से घबराने की आवश्यकता नहीं है। आपको आपकी मेहनत का पूरा फल मिलेगा और आपने यदि किसी से कोई वादा किया, तो उसे समय रहते पूरा करने की कोशिश करेंगे। यदि आपकी कोई प्रॉपर्टी की डील फाइनल करने जा रहे थे, तो वह फाइनल होते-होते लटक सकती है। आपको अपने किसी मित्र की याद सता सकती है।
वृषभ दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए खर्चों को बढ़ाने के लिए रहेगा। व्यवसाय कर रहे लोगों को कार्यक्षेत्र में किसी तकनीकी समस्या के कारण कोई नुकसान हो सकता है। आप अपने घर को रेनोवेट कराने पर भी अच्छा खासा ध्यान देंगे। आपको किसी अपनी सेहत में कोई जोखिम उठाने से बचना होगा और आपके सामने कुछ मनचाहे खर्च आएंगे, जिनको लेकर आपको समस्या होती रहेगी और आपकी आर्थिक स्थिति भी कमजोर हो सकती हैं।
मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए अनुकूल रहने वाला है। आपके काम में यदि कुछ रुकावटें चल रही थी, तो वह दूर होंगे। आपको किसी विपरीत परिस्थिति में धैर्य बनाए रखने की आवश्यकता है और आपका मन उलझनों से भरा रहेगा। आपको लंबे समय बाद कहीं से फंसा हुआ धन मिलता दिख रहा है। आपका कोई लेनदेन से संबंधित मामला सुलझेगा। आप करियर को लेकर कोई निर्णय जल्दबाजी में न लें, नहीं तो उसमें आपसे कोई गड़बड़ी होने की संभावना है।
कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए तरक्की दिलाने वाला रहेगा। आपको कमाई के नए-नए स्रोत मिलेंगे। आपको महिला मित्रों से सावधान रहने की आवश्यकता है। विद्यार्थी यदि किसी प्रतियोगिता में भाग लेंगे, तो उसमें उन्हें जीत मिलेगी। आपकी किसी नए काम के प्रति रुचि जागृत हो सकती है। आपको अपने किसी मित्र की याद सता सकती हैं और आपकी संतान आपसे किसी काम को लेकर बातचीत करेंगी। विद्यार्थियों को अपनी पढ़ाई लिखाई के साथ-साथ किसी कोर्स के बारे में भी सोचना है।
सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए वाणी और व्यवहार पर नियंत्रण बनाए रखने के लिए रहेगा। आपको अपने कामों से एक नई पहचान मिलेगी और आपके शत्रु आपके कामों में विघ्न डालेगे, इसलिए आपको लेनदेन बहुत ही सावधान रहकर करना होगा और किसी डील को आप साझेदारी में फाइनल करने से बचें, नहीं तो समस्या हो सकती है। आपका कोई परिजन लंबे समय बाद आपसे मेल मुलाकात करने आ सकता है। नौकरी को लेकर आपको सतर्क रहने की आवश्यकता है।
कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। आपको किसी काम को लेकर योजना बनाकर आगे बढ़ाना बेहतर रहेगा। यदि आपको अपने परिवार में किसी सदस्य की सेहत की चिंता सता रही थी, तो उनके कष्टों में कमी हो सकती है। पारिवारिक जीवन में चल रही समस्याओं से आपको निजात मिलेगी। भाई व बहनों का आपको पूरा साथ मिलेगा। आपकी किसी नए काम के प्रति रुचि जागृत हो सकती है। आपको अपने किसी मित्र के लिए कुछ रूपयों का इंतजाम भी करना पड़ सकता है।
तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए किसी नए वाहन की खरीदारी के लिए अच्छा रहने वाला है। राजनीति में कार्यरत लोगों को अपने कामों के प्रति सावधानी बरतनी होगी। आपका कोई विरोधी आपके कामों में रोड़ा अटकाने की कोशिश करेगा। आपको अपने किसी दूर रह रहे परिजन से शुभ सूचना सुनने को मिल सकती है। आपको अपने बिजनेस को लेकर योजना बनाकर आगे बढ़ाना बेहतर रहेगा। विद्यार्थियों को मन मुताबिक परिणाम मिलने से वह प्रसन्न रहेंगे।
वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए तनावग्रस्त रहने वाला है। आपको अपनी संतान के करियर को लेकर चिंता रहेगी। आपको किसी जरूरी काम को समय रहते निपटाने की आवश्यकता है। आपको किसी काम को लेकर सावधानी व सतर्कता बरतनी होगी और किसी से कोई वादा बहुत ही सोच विचारकर करें। आप संतान के लिए कुछ खेलकूद की चीज लेकर आ सकते हैं। आपका कोई पुराना काम यदि लंबे समय से लटक रहा था, तो वह भी पूरा हो सकता है।
धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए कार्यक्षेत्र में कोई बड़ी उपलब्धि लेकर आने वाला है। आपको अपने काम को लेकर कुछ चुनौतियां तो आएंगी, लेकिन उनका आप डटकर सामना करेंगे। बिजनेस में यदि आपका धन डूबा हुआ था, तो वह भी आपको मिलने के पूरे संभावना है। प्रेम जीवन जी रहे लोगों के लिए दिन अच्छा रहने वाला है। आपका धन यदि कहीं फंसा हुआ था, तो उसके भी आपको मिलने की पूरी संभावना है। आपको अपने आसपास रह रहे लोगों से सावधान रहना होगा।
मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए कुछ चुनौतियों से भरा रहने वाला है। आपके ऊपर काम का दबाव अधिक रहने के कारण आप परेशान रहेंगे, लेकिन आपको उनसे घबराने की आवश्यकता नहीं है। जीवनसाथी आपके लिए कोई सरप्राइज गिफ्ट लेकर आ सकते हैं और आपको यदि किसी काम को लेकर चिंता चल रही थी, तो आपकी वह चिंता भी व्यर्थ होगी। आप कहीं घूमने फिरने जाने की प्लानिंग कर सकते हैं। आप अपने धन को लेकर कोई अच्छा निवेश कर लें, तो आपके लिए बेहतर रहेगा।
कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए निवेश संबंधी योजना के लिए अच्छा रहने वाला है। आपको किसी बड़े निवेश को करने से पहले अनुभवी व्यक्तियों से सलाह की आवश्यकता होगी और कार्यक्षेत्र में आपको किसी काम को लेकर कोई अच्छा मौका मिल सकता है। आप अपने परिवार में छोटे बच्चों के साथ कुछ समय मौज मस्ती करने में व्यतीत करेंगे। आपकी किसी पुराने मित्र से लंबे समय बाद मुलाकात होगी। यदि आप किसी प्रॉपर्टी में निवेश करने की सोच रहे थे, तो उससे आपको अच्छा लाभ मिलेगा।
मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए भाग्य के दृष्टिकोण से अच्छा रहने वाला है। आपको अपने परिवार के सदस्यों की जरूरतों पर पूरा ध्यान देने की आवश्यकता है और कार्यक्षेत्र में आपको यदि अपने कामों को लेकर अपने जूनियर से मदद की आवश्यकता होगी, तो वह भी आपको आसानी से मिल जाएगी। सोच समझ से आपके कामों को एक नई पहचान मिलेगी और आपके कामों में वृद्धि होगी। भाई बहनों का आपके कामों में आपको पूरा साथ मिलेगा
Read more
30 July 2024: Vaidik Panchang and Daily Horoscope