वैदिक पंचांग (Vaidik Panchang)
⛅दिनांक – 24 जनवरी 2025
⛅दिन – शुक्रवार
⛅विक्रम संवत् – 2081
⛅अयन – उत्तरायण
⛅ऋतु – शिशिर
⛅मास – माघ
⛅पक्ष – कृष्ण
⛅तिथि – दशमी शाम 07:25 तक तत्पश्चात एकादशी
⛅नक्षत्र – अनुराधा प्रातः 07:07 जनवरी 25 तक, तत्पश्चात ज्येष्ठा
⛅योग – वृद्धि प्रातः 05:09 जनवरी 25 तक, तत्पश्चात ध्रुव
⛅राहु काल – सुबह 11:29 से दोपहर 12:52 तक
⛅सूर्योदय – 07:25
⛅सूर्यास्त – 06:17
⛅दिशा शूल – पश्चिम दिशा में
⛅ब्राह्ममुहूर्त – प्रातः 05:38 से 06:30 तक
⛅अभिजीत मुहूर्त – दोपहर 12:30 से दोपहर 01:14 तक
⛅निशिता मुहूर्त – रात्रि 12:26 जनवरी 25 से रात्रि 01:18 जनवरी 25 तक
⛅व्रत पर्व विवरण – सर्वार्थसिद्धि योग (प्रातः 07:22 से प्रातः 07:07 जनवरी 25 तक)
⛅विशेष – दशमी को कलंबी शाक त्याज्य है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)
🔹धन-लाभ के साथ पायें पुण्यलाभ व आरोग्य🔹
🔸व्यवसाय में लाभ नहीं हो रहा हो तो शुक्रवार के दिन शाम की संध्या के समय तुलसी के पौधे के पास देशी गाय के घी या तिल के तेल का दीपक जलायें । परब्रह्म-प्रकाशस्वरूपा दीपज्योति को नमस्कार करें और निम्न मंत्रों का उच्चारण करें:
दीपज्योतिः परब्रह्म दीपज्योतिर्जनार्दनः ।
दीपो हरतु मे पापं दीपज्योतिर्नमोऽस्तु ते ॥
शुभं करोतु कल्याणमारोग्यं सुखसम्पदाम् । शत्रुबुद्धिविनाशाय दीपज्योतिर्नमोऽस्तु ते ॥
🔸इससे धन-लाभ होता है, साथ ही पापों का नाश होता है । शत्रु का विनाश होकर शत्रुओं की वृद्धि रुकती है तथा आयु-आरोग्य की प्राप्ति होती है ।
ऋषिप्रसाद – जून 2023
🔹शास्त्रों में वृक्षारोपण की महत्ता🔹
👉 पद्म पुराण में पुलस्त्यजी भीष्मजी से कहते हैं कि “वृक्ष पुत्रहीन पुरुष को पुत्रवान होने का फल देते हैं । इतना ही नहीं, वे अधिदेवतारूप से तीर्थों में जाकर वृक्ष लगानेवालों को पिंड भी देते हैं ।
👉 अतः भीष्म ! तुम यत्नपूर्वक पीपल के वृक्ष लगाओ । वह अकेला ही तुम्हें एक हजार पुत्रों का फल देगा।
👉 पीपल का पेड़ लगाने से मनुष्य निरोग व धनी होता है ।
👉 पलाश से ब्रहातेज, खैर से आरोग्य व नीम से आयु की प्राप्ति होती है ।
👉 नीम लगानेवालों पर भगवान सूर्य प्रसन्न होते हैं ।
👉 चंदन और कटहल के वृक्ष क्रमशः पुण्य और लक्ष्मी देनेवाले हैं ।
👉 चम्पा सौभाग्य-प्रदायक है । इसी प्रकार अन्यान्य वृक्ष भी यथायोग्य फल प्रदान करते हैं ।
👉 जो लोग वृक्ष लगाते हैं उन्हें (परलोक में) प्रतिष्ठा प्राप्त होती है और जो वृक्ष व गोचर भूमि का उच्छेद करते हैं उनकी २१ पीढ़ियाँ रौरव नरक में पकायी जाती हैं ।”
👉 ‘भविष्य पुराण में आता है कि ‘जो व्यक्ति छाया, फूल और फल देनेवाले वृक्षों का रोपण करता है या मार्ग में तथा देवालय में वृक्षों को लगाता हैं वह अपने पितरों को बड़े-बड़े पापों से तारता है और रोपणकर्ता इस मनुष्यलोक में महती कीर्ति तथा शुभ परिणाम को प्राप्त करता है तथा पूर्वकालीन और भावी पितरों को स्वर्ग में जाकर भी तारता ही रहता है ।
👉 विधिपूर्वक वृक्षों का रोपण करने से स्वर्ग-सुख प्राप्त होता है और रोपणकर्ता के तीन जन्मों के पाप नष्ट हो जाते हैं।
👉 वृक्ष के आरोपण में वैशाख मास श्रेष्ठ एवं ज्येष्ठ अशुभ है। आषाढ, श्रावण तथा भाद्रपद ये भी श्रेष्ठ हैं।’
👉 अग्नि पुराण में आता है कि ‘दक्षिण में गूलर और पश्चिम में पीपल का वृक्ष उत्तम माना जाता है । लगाये हुए वृक्षों को ग्रीष्मकाल में प्रातः-सायं, शीत ऋतु में मध्याह्न के समय तथा वर्षाकाल में भूमि के सूख जाने पर सींचना चाहिए।’
🔸अतः ग्लोबल वॉर्मिंग की समस्या का हल करना हो, पर्यावरण की सुरक्षा करनी हो, अपना इहलोक व परलोक सँवारना हो, आर्थिक लाभ पाना हो… किसी भी दृष्टि से देखा जाय तो वृक्षों का रोपण, संरक्षण-संवर्धन जरूरी है और हर व्यक्ति का कर्तव्य है।
🔸अपने जन्मदिवस या अन्य किसी शुभ अवसर पर कम-से-कम १ वृक्ष लगाने का अवश्य संकल्प करें और दूसरों को वृक्ष लगाने के लिए प्रेरित भी करें ।
आज का सुविचार
यह जीवन तभी तक सरल है जब तक सारा बोझ पिता उठा रहे हैं।
जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभाशीष
दिनांक 24 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 6 होगा। आपमें गजब का आत्मविश्वास है। इसी आत्मविश्वास के कारण आप किसी भी परिस्थिति में डगमगाते नहीं है। आपको सुगंध का शौक होगा। इस अंक से प्रभावित व्यक्ति आकर्षक, विनोदी, कलाप्रेमी होते हैं।
आप अपनी महत्वाकांक्षा के प्रति गंभीर होते हैं। अगर आप स्त्री हैं तो पुरुषों के प्रति आपकी दिलचस्पी होगी। लेकिन आप दिल के बुरे नहीं है। 6 मूलांक शुक्र ग्रह द्वारा संचालित होता है। अत: शुक्र से प्रभावित बुराई भी आपमें पाई जा सकती है। जैसे स्त्री जाति के प्रति आपमें सहज झुकाव होगा।
शुभ दिनांक : 6, 15, 24
शुभ अंक : 6, 15, 24, 33, 42, 51, 69, 78
शुभ वर्ष : 2022, 2026
ईष्टदेव : मां सरस्वती, महालक्ष्मी
शुभ रंग : क्रीम, सफेद, लाल, बैंगनी
जन्मतिथि के अनुसार भविष्यफल :
नौकरीपेशा व्यक्ति अपने परिश्रम के बल पर उन्नति के हकदार होंगे। बैक परीक्षाओं में भी सफलता अर्जित करेंगे। दाम्पत्य जीवन में मिली जुली स्थिति रहेगी। आर्थिक मामलों में सभंलकर चलना होगा। लेखन संबंधी मामलों के लिए उत्तम होती है। जो विद्यार्थी सीए की परीक्षा देंगे उनके लिए शुभ रहेगा। व्यापार-व्यवसाय में भी सफलता रहेगी। विवाह के योग भी बनेंगे। स्त्री पक्ष का सहयोग मिलने से प्रसन्नता रहेगी।
आज का राशिफल
मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
आज का दिन आपके लिए अपने कामों को लेकर सतर्क रहने के लिए रहेगा। कार्यक्षेत्र में आप किसी दूसरे पर डिपेंड ना रहें। आपके साथ कोई धोखा हो सकता है, जो लोग रोजगार को लेकर इधर-उधर भटक रहे हैं, उन्हें कोई शुभ सूचना सुनने को मिल सकती है। आपकी कोई प्रिय वस्तु यदि खो गई थी, तो उसके आपको मिलने की पूरी संभावना है। प्रेम जीवन जी रहे लोग अपने साथी को लॉग ड्राइव पर लेकर जाने की योजना बनाएंगे।
वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
वृषभ राशि के जातकों के लिए आज का दिन अनुकूल रहने वाला है। आप किसी मनोरंजन के कार्यक्रम में सम्मिलित हो सकते हैं। वैवाहिक जीवन में खुशियां भरपूर रहेंगी। आपको अपनी आय और व्यय में संतुलन बनाकर चलने की आवश्यकता है। आपने यदि परिवार के किसी सदस्य से कोई वादा किया था, तो उसे आपको पूरा करना होगा। आपके मनमौजी स्वभाव के कारण आपकी समस्याएं बढ़ेगी। आपको कामों में थोड़ा सोच समझकर निवेश करना होगा।
मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
आज के दिन आपकी इनकम बढ़ने से आपको खुशी होगी। आपका यदि कोई संपत्ति संबंधित मामला कोर्ट-कचहरी में विवादित चल रहा था, उसमें आपको जीत मिलेगी। आप अपनी सेहत पर थोड़ा ध्यान दें, क्योंकि काम के चक्कर में आप खानपान पर ध्यान थोड़ा कम देंगे। आपको कहीं जाते समय अपने कीमती सामानों की सुरक्षा अवश्य करनी होगी। यदि आप कोई साइड बिजनेस करना चाहते हैं, तो उसके लिए भी समय निकालने की पूरी कोशिश करेंगे।
कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
आज के दिन आपके चारों ओर का वातावरण खुशनुमा रहेगा और ससुराल पक्ष से आपको धन लाभ मिलता दिख रहा है। आप यदि परिवार के किसी सदस्य को करियर को लेकर कोई निर्णय ले, तो उसमें अपने पिताजी से राय अवश्य लें। आपका मन परेशान होने से इधर-उधर के कामों में ज्यादा लगेगा, जिससे आपका काम लटक सकता है। आप अपने घर के रखरखाव साफ-सफाई पर पूरा ध्यान देंगे।
सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। आपके मन में बड़ों के प्रति आदर और सम्मान बना रहेगा। प्रतिस्पर्धा का भाव आपके मन में रहेगा, लेकिन आपको अपने व्यवहार पर थोड़ा ध्यान देने की आवश्यकता है, जो लोग बैंकिंग क्षेत्रों में कार्यरत हैं, उन्हें अच्छी सफलता मिलती दिख रही है। आपको किसी की कोई बात बुरी लगने से आपका मन परेशान रहेगा। यदि आपने धन को लेकर कोई बड़ा इन्वेस्टमेंट किया, तो उसमें नुकसान हो सकता है।
कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
आज का दिन आपके लिए लाभदायक रहने वाला है। ससुराल पक्ष से आपको धन लाभ मिलता दिख रहा है। रचनात्मक कार्यों में आपकी काफी रुचि रहेगी। आपको अपनी किसी पुरानी गलती से सबक लेने की आवश्यकता है। संतान को तरक्की करते देख आपको खुशी होगी। विद्यार्थी किसी नए कोर्स में दाखिला ले सकते हैं। परिवार का कोई सदस्य नौकरी के लिए घर से दूर जा सकता है। यदि आपको किसी बात को लेकर कोई टेंशन थी, तो वह भी काफी हद तक दूर होगी।
तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
आज का दिन आपके लिए आर्थिक दृष्टिकोण से अच्छा रहने वाला है। आपको किसी दूर रहे परिजन की याद सता सकती है। कारोबार कर रहे लोगों को यदि कोई धन संबंधित समस्या चल रही थी, तो वह भी दूर होती दिख रही है। आप अपने घर के रिनोवेशन पर भी अच्छा खासा धन खर्च करेंगे। आपको वाहनों के प्रयोग से सावधानी रखने की आवश्यकता है। परिवार में किसी सदस्य के विवाह की बात पक्की हो सकती है।
वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
आज का दिन आपके लिए लंबे समय से रुके हुए कामों को पूरा करने के लिए रहेगा। आज का दिन आपके लिए आनंदमय रहने वाला है। कार्यक्षेत्र में आप मौज-मस्ती भरे पल व्यतीत करेंगे। आपको कामों को लेकर भागदौड़ अधिक रहेगी, लेकिन आप अपने कामों को समय से आसानी से पूरा कर पाएंगे। आपकी इनकम पर सोर्स बढ़ेंगे, जो आपको खुशी देंगे। कुछ विशेष व्यक्तियों से आपको मिलने का मौका मिलेगा। आपके खर्च भी बेतहाशा बढ़ेंगे, जिसका असर आपकी इनकम पर भी पड़ेगा॥
धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
आज का दिन आपके लिए मान सम्मान में वृद्धि लेकर आने वाला है। शासनसत्ता का आपको पूरा लाभ मिलेगा। आपकी कोई प्रिय वस्तु यदि खो गई थी, तो उसके आपको मिलने की पूरी संभावना है, लेकिन आप किसी व्यक्ति से बहुत ही सोच विचारकर बोले। राजनीति में कार्यरत लोगों के मित्रों की संख्या में इजाफा होगा। आप कहीं पिकनिक आदि पर बच्चों को लेकर जाने की योजना बना सकते हैं।
मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
आज का दिन आपके लिए उन्नति के राह पर आगे बढ़ने के लिए रहेगा। कारोबार में आपको अच्छे सफलता मिलेगी। आप किसी जमीन-जायदाद आदि में इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं। आप अपने व्यक्तित्व को निखारने की पूरी कोशिश करेंगे। प्रेम और सहयोग की भावना आपके मन में बनी रहेगी। आपको किसी काम को लेकर योजना बनाकर चलने की आवश्यकता है। आपके ऊपर जिम्मेदारियों का बोझ थोड़ा अधिक रहेगा, जिसे लेकर आप परेशान रहेंगे।
कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
आज के दिन आपकी इनकम को बढ़ाने वाला रहेगा। आप किसी मांगलिक उत्सव में सम्मिलित हो सकते हैं। यदि आपके ऊपर कुछ कर्ज था, तो उसे भी आप काफी हद तक उतार सकते हैं। आपको शीघ्रता और भावुकता में कोई फैसला लेने से बचना होगा। आप कार्यक्षेत्र में किसी गलत बात के लिए हां ना करें, नहीं तो आपकी समस्याएं बढ़ सकती हैं। आप अपने किसी मित्र की मदद के लिए आगे आएंगे। धार्मिक कार्यों में आपकी काफी रुचि रहेगी।
मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
आज के दिन आपके लिए वैवाहिक जीवन खुशनुमा रहेगा। जीवनसाथी की कोई मन की इच्छा को आज पूरी हो सकती हैं। भाग्य का आपको पूरा साथ मिलेगा। संतान को भी किसी स्कॉलरशिप से संबंधित परीक्षा में सफलता हासिल होगी। आपको किसी वाद-विवाद को मिल बैठकर सुलझाने की आवश्यकता है। बिजनेस में आपको पूरा लाभ मिलेगा। आप यदि किसी यात्रा पर जा रहे हैं, तो उसमें अपने कीमती सामानों की सुरक्षा अवश्य करें।
Also read
23 January 2025: Vaidik Panchang and Horoscope