Shopping cart

Magazines cover a wide array subjects, including but not limited to fashion, lifestyle, health, politics, business, Entertainment, sports, science,

Astrology

21 July 2024: Vaidik Panchang and Daily Horoscope

Email :209

वैदिक पंचांग (Vaidik Panchang)
दिनांक – 21 जुलाई 2024
दिन – रविवार
विक्रम संवत् – 2081
अयन – दक्षिणायन
ऋतु – वर्षा
मास – आषाढ़
पक्ष – शुक्ल
तिथि – पूर्णिमा दोपहर 03:46 तक तत्पश्चात प्रतिपदा
नक्षत्र – उत्तराषाढ़ा रात्रि 12:14 जुलाई 22 तक तत्पश्चात श्रवण
योग – विष्कम्भ रात्रि 09:11 तक तत्पश्चात प्रीति
राहु काल – शाम 05:46 से शाम 07:26 तक
सूर्योदय – 06:05
सूर्यास्त – 07:27
दिशा शूल – पश्चिम दिशा में
ब्राह्ममुहूर्त – प्रातः 04:41 से 05:23 तक
अभिजीत मुहूर्त – दोपहर 12.19 से दोपहर 01:13
निशिता मुहूर्त- रात्रि 12:25 जुलाई 22 से रात्रि 01:07 जुलाई 22 तक
व्रत पर्व विवरण – आषाढ़ पूर्णिमा, गुरु पूर्णिमा, ऋषि प्रसाद जयंती, सन्यासी चतुर्मास आरम्भ, विद्यालाभ योग, सर्वार्थ सिद्धि योग (प्रातः 06:06 से रात्रि 12:14 जुलाई 23 तक)
विशेष – पूर्णिमा के दिन तिल का तेल खाना व लगाना निषिद्ध है । (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)

गुरुपूर्णिमा :
21 जुलाई 2024

गुरु पुर्णिमा को गुरुदेव का मानस-पूजन कैसे करें!

गुरुपूनम को सुबह उठें, नहा-धोकर थोडा-बहुत धूप, प्राणायाम आदि करके श्रीगुरुगीता का पाठ कर लें ।

फिर इस प्रकार मानसिक पूजन करें : ‘मेरे गुरुदेव ! मन-ही-मन, मानसिक रूप से मैं आपको सप्ततीर्थों के जल से स्नान करा रहा हूँ । मेरे नाथ ! स्वच्छ वस्त्रों से आपका चिन्मय वपु (चिन्मय शरीर) पोंछ रहा हूँ । शुद्ध वस्त्र पहनाकर मैं आपको मन से ही तिलक करता हूँ, स्वीकार कीजिये । मोगरा और गुलाब के पुष्पों की दो मालाएँ आपके वक्षस्थल में सुशोभित करता हूँ ।

आपने तो हृदयकमल विकसित करके उसकी सुवास हमारे हृदय तक पहुँचायी है लेकिन हम यह पुष्पों की सुवास आपके पावन तन तक पहुँचाते हैं, वह भी मन से, इसे स्वीकार कीजिये । साष्टांग दंडवत् प्रणाम करके हमारा अहं आपके श्रीचरणों में धरते हैं ।

हे मेरे गुरुदेव ! आज से मेरी देह, मेरा मन, मेरा जीवन मैं आपके दैवी कार्य के निमित्त पूरा नहीं तो हररोज २ घंटा, ५ घंटा अर्पण करता हूँ, आप स्वीकार करना । भक्ति, निष्ठा और अपनी अनुभूति का दान देनेवाले देव ! बिना माँगे कोहिनूर का भी कोहिनूर आत्मप्रकाश देनेवाले हे मेरे परम हितैषी ! आपकी जय-जयकार हो ।

इस प्रकार पूजन तब तक बार-बार करते रहें जब तक आपका पूजन गुरु तक, परमात्मा तक नहीं पहुँचे । और पूजन पहुँचने का एहसास होगा, अष्टसात्त्विक भावों (स्तम्भ, स्वेद, रोमांच, स्वरभंग, कम्प, वैवण्र्य, अश्रु, प्रलय ) में से कोई-न-कोई भाव भगवत्कृपा, गुरुकृपा से आपके हृदय में प्रकट होगा ।

इस प्रकार गुरुपूर्णिमा का फायदा लेने की मैं आपको सलाह देता हूँ । इसका आपको विशेष लाभ होगा, अनंत गुना लाभ होगा ।

रविवार विशेष
रविवार के दिन तिल का तेल खाना और लगाना निषिद्ध है । (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-38)

रविवार के दिन मसूर की दाल, अदरक और लाल रंग का साग नहीं खाना चाहिए । (ब्रह्मवैवर्त पुराण, श्रीकृष्ण खंडः 75.90)

रविवार के दिन काँसे के पात्र में भोजन नहीं करना चाहिए । (ब्रह्मवैवर्त पुराण, श्रीकृष्ण खंडः 75)|

रविवार सूर्यदेव का दिन है, इस दिन क्षौर (बाल काटना व दाढ़ी बनवाना) कराने से धन, बुद्धि और धर्म की क्षति होती है ।

रविवार को आँवले का सेवन नहीं करना चाहिए ।

स्कंद पुराण के अनुसार रविवार के दिन बिल्ववृक्ष का पूजन करना चाहिए । इससे ब्रह्महत्या आदि महापाप भी नष्ट हो जाते हैं ।

रविवार के दिन पीपल के पेड़ को स्पर्श करना निषेध है ।

रविवार के दिन तुलसी पत्ता तोड़ना वर्जित है ।

गुरु पूजन
गुरुर्ब्रह्मा गुरुर्विष्णुः गुरुर्देवो महेश्वरः |

गुरुर्साक्षात परब्रह्म तस्मै श्री गुरवे नमः ||

ध्यानमूलं गुरुर्मूर्ति पूजामूलं गुरोः पदम् |

मंत्रमूलं गुरोर्वाक्यं मोक्षमूलं गुरोः कृपा ||

अखंडमंडलाकारं व्याप्तं येन चराचरम् |

तत्पदं दर्शितं येन तस्मै श्री गुरवे नमः ||

त्वमेव माता च पिता त्वमेव, त्वमेव बंधुश्च सखा त्वमेव |

त्वमेव विद्या द्रविणं त्वमेव, त्वमेव सर्वं मम देव देव ||

ब्रह्मानंदं परम सुखदं केवलं ज्ञानमूर्तिं |
द्वन्द्वातीतं गगनसदृशं तत्त्वमस्यादिलक्षयम् ||

एकं नित्यं विमलं अचलं सर्वधीसाक्षीभूतम् |

भावातीतं त्रिगुणरहितं सदगुरुं तं नमामि ||

ऐसे महिमावान श्री सदगुरुदेव के पावन चरणकमलों का षोड़शोपचार से पूजन करने से साधक-शिष्य का हृदय शीघ्र शुद्ध और उन्नत बन जाता है | मानसपूजा इस प्रकार कर सकते हैं |

मन ही मन भावना करो कि हम गुरुदेव के श्री चरण धो रहे हैं … सर्वतीर्थों के जल से उनके पादारविन्द को स्नान करा रहे हैं | खूब आदर एवं कृतज्ञतापूर्वक उनके श्रीचरणों में दृष्टि रखकर … श्रीचरणों को प्यार करते हुए उनको नहला रहे हैं … उनके तेजोमय ललाट में शुद्ध चन्दन से तिलक कर रहे हैं … अक्षत चढ़ा रहे हैं … अपने हाथों से बनाई हुई गुलाब के सुन्दर फूलों की सुहावनी माला अर्पित करके अपने हाथ पवित्र कर रहे हैं … पाँच कर्मेन्द्रियों की, पाँच ज्ञानेन्द्रियों की एवं ग्यारहवें मन की चेष्टाएँ गुरुदेव के श्री चरणों में अर्पित कर रहे हैं …

कायेन वाचा मनसेन्द्रियैवा बुध्यात्मना वा प्रकृतेः स्वभावात् |

करोमि यद् यद् सकलं परस्मै नारायणायेति समर्पयामि ||

शरीर से, वाणी से, मन से, इन्द्रियों से, बुद्धि से अथवा प्रकृति के स्वभाव से जो जो करते हैं वह सब समर्पित करते हैं | हमारे जो कुछ कर्म हैं, हे गुरुदेव, वे सब आपके श्री चरणों में समर्पित हैं … हमारा कर्त्तापन का भाव, हमारा भोक्तापन का भाव आपके श्रीचरणों में समर्पित है |

इस प्रकार ब्रह्मवेत्ता सदगुरु की कृपा को, ज्ञान को, आत्मशान्ति को, हृदय में भरते हुए, उनके अमृत वचनों पर अडिग बनते हुए अन्तर्मुख हो जाओ … आनन्दमय बनते जाओ …

ॐ आनंद ! ॐ आनंद ! ॐ आनंद !

पंचक
जुलाई 23 जुलाई, मंगलवार 9:19 पूर्वाह्न 27 जुलाई, शनिवार 12:59 अपराह्न

एकादशी
कामिका एकादशी (श्रावण कृष्ण) 31 जुलाई 2023
पवित्रा एकादशी (श्रावण शुक्ल) 16 अगस्त 2023

प्रदोष
18 जुलाई 2024    गुरुवार,    गुरु प्रदोष व्रत (शुक्ल)

अमावस्या
अगस्त 4, 2024, रविवार   श्रावण अमावस्या   प्रारम्भ – 03:50 pm अगस्त 03 समाप्त – 04:42 pm अगस्त 04

जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनायें और बधाई

दिनांक 21 को जन्मे व्यक्ति निष्कपट, दयालु एवं उच्च तार्किक क्षमता वाले होते हैं। अनुशासनप्रिय होने के कारण कभी-कभी आप तानाशाह भी बन जाते हैं। आप दार्शनिक स्वभाव के होने के बावजूद एक विशेष प्रकार की स्फूर्ति रखते हैं।

आप सदैव परिपूर्णता या कहें कि परफेक्शन की तलाश में रहते हैं यही वजह है कि अक्सर अव्यवस्थाओं के कारण तनाव में रहते हैं। अंक ज्योतिष के अनुसार आपका मूलांक तीन आता है। यह बृहस्पति का प्रतिनिधि अंक है। आपकी शिक्षा के क्षेत्र में पकड़ मजबूत होगी। आप एक सामाजिक प्राणी हैं।

शुभ दिनांक : 3, 12, 21, 30

शुभ अंक : 1, 3, 6, 7, 9

शुभ वर्ष : 2028, 2030, 2031, 2034, 2043, 2049, 2052

ईष्टदेव : देवी सरस्वती, देवगुरु बृहस्पति, भगवान विष्णु

शुभ रंग : पीला, सुनहरा और गुलाबी

जन्मतिथि के अनुसार भविष्यफल :
दांपत्य जीवन में सुखद स्थिति रहेगी। घर या परिवार में शुभ कार्य होंगे। यह वर्ष आपके लिए अत्यंत सुखद है। किसी विशेष परीक्षा में सफलता मिल सकती है। नौकरीपेशा के लिए प्रतिभा के बल पर उत्तम सफलता का है। नवीन व्यापार की योजना भी बन सकती है। मित्र वर्ग का सहयोग सुखद रहेगा। शत्रु वर्ग प्रभावहीन होंगे। महत्वपूर्ण कार्य से यात्रा के योग भी है।

आज का राशिफल

मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए मेहनत से भरा रहने वाला है। आपके घर किसी अतिथि का आगमन हो सकता है, जिसमें परिवार के सभी सदस्य उनकी आवभगत में लगे रहेंगे। छोटे बच्चे मौज मस्ती करते नजर आएंगे। आपको किसी काम की चिंता सता सकती हैं, लेकिन फिर भी आप किसी के सामने उसे जाहिर नहीं करेंगे। कार्यक्षेत्र में आपके अधिकारी आपकी जिम्मेदारियों को बढ़ाएंगे, जिन्हें आप खुशी-खुशी पूरी करेंगे।

वृषभ दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)

आज का दिन बिजनेस कर रहे लोगों के लिए सोच समझकर कामों को करने के लिए रहेगा, क्योंकि उनके बिजनेस को टक्कर देने के लिए कोई नई कंपनी खड़ी हो सकती है। विद्यार्थियों में कुछ नया करने का जोश व जुनून उत्पन्न होगा। आपको अपने खर्चो को लेकर पूरा ध्यान देना होगा, नहीं तो आपको धन से संबंधित समस्याओं को झेलना पड़ सकता है। आपने यदि कहीं से कोई लोन अप्लाई किया था, तो वह भी आपको मिल सकता है।

मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आज आप बिजनेस के कामों में कुछ उलझनों में लगे रहेंगे और कुछ नए एक्सपेरिमेंट भी अपने बिजनेस में कर सकते हैं। आप अपने किसी मित्र की सेहत को लेकर परेशान रहेंगे। माताजी को कोई आंखों से संबंधित समस्या यदि चली आ रही थी, तो उनके कष्टों में कमी होगी। आप अपने किसी काम के समय से पूरा न होने के कारण परेशान रहेंगे। किसी प्रॉपर्टी में यदि आपने पहले निवेश किया था, तो वह आपको अच्छा रिटर्न दे सकता है।

कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए सुख सुविधाओं को बढ़ाने वाला रहेगा। प्रेम जीवन जी रहे लोग साथी को परिवार के सदस्यों से मिलवा सकते हैं। आपकी संतान को पढ़ाई के लिए कोई स्कॉलरशिप मिल सकती है। आपकी कुछ पारिवारिक समस्याएं आपके काम में विघ्न डालेंगी, लेकिन फिर भी आप अपनी मेहनत जारी रखेंगे। यदि आपने किसी को बिजनेस से संबंधित कोई जरूरी जानकारी शेयर की, तो वह उसका फायदा उठाने की कोशिश करेगा।

सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए करियर के लिहाज से अच्छा रहने वाला है। आपकी कोई इच्छा यदि लंबे समय से अधूरी थी, तो उसके पूरे होने की संभावना है। यदि आपने नौकरी में बदलाव करने का सोचा है, तो उसे आप कर सकते हैं। आपके विरोधी प्रबल रहेंगे, लेकिन आप उनकी चालों को आसानी से समझ पाएंगे, इसलिए उनके इरादे नाकामयाब रहेंगे। माता-पिता के साथ आप कुछ समय व्यतीत करेंगे, जिससे आपको मानसिक शांति मलेगी।

कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आप बिजनेस में यदि कुछ समय से मंदी को लेकर परेशान चल रहे थे, तो आपके लिए किसी अनुभवी व्यक्ति की सलाह कामयाब रहेगी। आप अपने घर परिवार के सदस्यों की जरूरतों पर पूरा ध्यान देंगे और अपनी जिम्मेदारियों को भी निभाएंगे। परिवार के सदस्यों से आपकी किसी बात को लेकर कहासुनी होने की संभावना है। संपत्ति को लेकर कोई बटवारा आपके पारिवारिक रिश्तों को खराब कर सकती है।

तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए शुभ परिणाम लेकर आएगा। आप कुछ नए लोगों से संपर्क बनाने में कामयाब रहेंगे। आपकी आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए आप कोई महत्वपूर्ण कदम उठा सकते हैं। आपको अपने किसी परिजन की सेहत की चिंता सता सकती है। आप अपने परिजनों के साथ किसी सामाजिक कार्यक्रम में सम्मिलित हो सकते हैं। आपके कामों से कार्यक्षेत्र में आपकी वाहवाही होगी और आपको तरक्की मिलने की भी पूरी संभावना है।

वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आप यदि कोई लेनदेन करेंगे, तो वह आपके लिए कोई समस्या भी लेकर आ सकता है। आपको अपने कामों में अपने जूनियर से कुछ मदद लेनी पड़ सकती है, जो आपको आसानी से मिल जाएगी। गृहस्थ जीवन में आज कुछ गलतफहमियां बढ़ सकती है, जो उनके रिश्ते में समस्याओं को बढ़ाएगी। आपको किसी पर अधिक भरोसा करने की आदत परेशान कर सकती है।

धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए आत्मविश्वास से भरपूर रहने वाला है। आपको अपने परिजनों का सुख और सहयोग मिलेगा। भाई बहनों से आपकी खूब पटेगी और आपका मन प्रसन्न रहेगा। आप अपने धन का कुछ हिस्सा दान पुण्य के कार्य में भी लगा सकते हैं। संतान के विवाह को लेकर आपको चिंता होगी, जिसके लिए आप अपने परिवार के सदस्यों से बातचीत कर सकते हैं। आप अपनी सेहत पर पूरा ध्यान देंगे।

मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए चिंताग्रस्त रहने वाला है। आपका धन यदि कहीं फंसा हुआ था, तो उसके भी आपको मिलने के पूरी संभावना है, इसलिए आप अपने प्रयासों को जारी रखें। आप किसी के कहने में आकर कार्यक्षेत्र में किसी बात का विरोध ना करें। आप अपने बिजनेस को आगे तक ले जाने में कामयाब रहेंगे। आपकी खानपान की आदत के कारण आप अपने पेट संबंधित समस्याओं को बढ़ा सकती हैं। जीवनसाथी से आप अपने बिजनेस को लेकर कोई सलाह ले सकते हैं।

कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए कुछ पुराने शेयरों से अच्छा लाभ लेकर आएगा। आपके कुछ अटके हुए काम पूरे होने में आपको अपने किसी परिजन की मदद लेनी पड़ सकती है और रोजगार को लेकर परेशान चल रहे लोगों को कोई बेहतर अवसर हाथ लग सकता है। आप परिवार के सदस्यों को लेकर किसी धार्मिक आयोजन में जा सकते हैं। आप जीवनसाथी को आज कुछ कमियां बताएंगे, जो आपके रिश्ते में लड़ाई झगड़े की वजह बन सकती हैं।

मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए मिले-जुले परिणाम लेकर आएगा। आप अपने कर्जो को लेकर यदि परेशान चल रहे थे, तो आपको उनसे राहत मिलेगी। कार्यक्षेत्र में आपको कठिनाइयों के बावजूद एक अच्छा मुकाम हासिल होगा। आप अपने दोस्तों के साथ कुछ समय मौजमस्ती करने मे व्यतीत करेंगे, जिससे आपके मन का बोझ थोड़ा कम होगा। विद्यार्थी अपनी पढ़ाई में पूरी मेहनत करेंगे और किसी परीक्षा में जीत मिलने की भी संभावना है। आप मंदिर जाकर पूजा पाठ आदि कर सकते हैं।

Read more

20 July 2024: Vaidik Panchang and Daily Horoscope

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts