2 January 2025: Vaidik Panchang and Horoscope

0
42
Lord Shiva with his family

 वैदिक पंचांग (Vaidik Panchang)
⛅दिनांक – 02 जनवरी 2025
⛅दिन – गुरुवार
⛅विक्रम संवत् – 2081
⛅अयन – दक्षिणायन
⛅ऋतु – शिशिर
⛅मास – पौष
⛅पक्ष – शुक्ल
⛅तिथि – तृतीय रात्रि 01:08 जनवरी 03 तक, तत्पश्चात चतुर्थी
⛅नक्षत्र – श्रवण रात्रि 11:10 तक तत्पश्चात धनिष्ठा
⛅योग – हर्षण दोपहर 02:58 तक, तत्पश्चात वज्र
⛅राहु काल – दोपहर 02:05 से दोपहर 03:25 तक
⛅सूर्योदय – 07:25
⛅सूर्यास्त – 06:02
⛅दिशा शूल – दक्षिण दिशा में
⛅ब्राह्ममुहूर्त – प्रातः 05:35 से 06:28 तक
⛅अभिजीत मुहूर्त – दोपहर 12:22 से दोपहर 01:05 तक
⛅निशिता मुहूर्त – रात्रि 12:17 जनवरी 03 से रात्रि 01:10 जनवरी 03 तक
⛅विशेष – तृतीया को परवल खाना शत्रुओं की वृद्धि करने वाला है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)

🌷 चतुर्थी‬ तिथि विशेष 🌷
➡ 03 जनवरी 2025 शुक्रवार को विनायक चतुर्थी‬ है।
🙏🏻 चतुर्थी तिथि के स्वामी ‪भगवान गणेश‬जी हैं।
📆 हिन्दू कैलेण्डर में प्रत्येक मास में दो चतुर्थी होती हैं।
🙏🏻 पूर्णिमा के बाद आने वाली कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को संकष्ट चतुर्थी कहते हैं। अमावस्या के बाद आने वाली शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को विनायक चतुर्थी कहते हैं।
🙏🏻 शिवपुराण के अनुसार “महागणपतेः पूजा चतुर्थ्यां कृष्णपक्षके। पक्षपापक्षयकरी पक्षभोगफलप्रदा ॥
➡ “ अर्थात प्रत्येक मास के कृष्णपक्ष की चतुर्थी तिथि को की हुई महागणपति की पूजा एक पक्ष के पापों का नाश करनेवाली और एक पक्षतक उत्तम भोगरूपी फल देनेवाली होती है ।

🌷 व्यतिपात योग 🌷
🙏🏻 व्यतिपात योग की ऐसी महिमा है कि उस समय जप पाठ प्राणायम, माला से जप या मानसिक जप करने से भगवान की और विशेष कर भगवान सूर्यनारायण की प्रसन्नता प्राप्त होती है जप करने वालों को, व्यतिपात योग में जो कुछ भी किया जाता है उसका १ लाख गुना फल मिलता है।
🙏🏻 वाराह पुराण में ये बात आती है व्यतिपात योग की।
🙏🏻 व्यतिपात योग माने क्या कि देवताओं के गुरु बृहस्पति की धर्मपत्नी तारा पर चन्द्र देव की गलत नजर थी जिसके कारण सूर्य देव अप्रसन्न हुऐ नाराज हुऐ, उन्होनें चन्द्रदेव को समझाया पर चन्द्रदेव ने उनकी बात को अनसुना कर दिया तो सूर्य देव को दुःख हुआ कि मैने इनको सही बात बताई फिर भी ध्यान नही दिया और सूर्यदेव को अपने गुरुदेव की याद आई कि कैसा गुरुदेव के लिये आदर प्रेम श्रद्धा होना चाहिये पर इसको इतना नही थोडा भूल रहा है ये, सूर्यदेव को गुरुदेव की याद आई और आँखों से आँसु बहे वो समय व्यतिपात योग कहलाता है। और उस समय किया हुआ जप, सुमिरन, पाठ, प्रायाणाम, गुरुदर्शन की खूब महिमा बताई है वाराह पुराण में।
💥 विशेष ~ व्यतिपात योग – 04 जनवरी 2025 शनिवार को सुबह 10:08 से 05 जनवरी, रविवार को सुबह 07:32 व्यतिपात योग है।

🔹जकड़ाहट, आमवात, जोड़ों का दर्द आदि हो तो….

🔸शरीर जकड़ा हुआ है, आमवात, जोड़ो का दर्द, घुटनों का दर्द आदि कि शिकायत ज्यादा है तो भोजन के समय १ गिलास गुनगुना पानी रखो । उसमें अदरक के रस की १०-१२ बुँदे डाल दो अथवा चौथाई ग्राम ( १ चनाभर) सौंठ-चूर्ण मिला दो । भोजन के बीच-बीच में २ -२ घूँट वह पानी पियो ।

🔸८० ग्राम लहसुन कि कलियाँ कूट के १०० ग्राम अरंडी के तेल में डाल दें और गर्म करें । कलियाँ जल जायें तो वह तेल उतार के रख लें । इससे घुटनों को, जोड़ों को मालिश करने से फायदा होता है ।

🔹बरकत लाने व सुखमय वातावरण बनाने हेतु🔹

🔸जिस घर में भगवान का, ब्रह्मवेत्ता संत का चित्र नहीं है वह घर स्मशान है । जिस घर में माँ-बाप, बुजुर्ग व बीमार का खयाल नहीं रखा जाता उस घर से लक्ष्मी रूठ जाती है । बिल्ली, बकरी व झाड़ू कि धूलि घर में आने से बरकत चली जाती है । गाय के खुर कि धूलि से, सुहृदता से , ब्रह्मज्ञानी सत्पुरुष के सत्संग से घर का वातावरण स्वर्गमय, सुखमय, मुक्तिमय हो जाता है ।

🔹पति-पत्नी के झगड़े या अनबन🔹

🔸पति-पत्नी में झगड़े होते हों, तलाक को नौबत आ जाए अथवा पति-पत्नी में मन नहीं बनता है तो पति अपने सिर के नीचे सिन्दूर रख के सो जाए और पत्नी अपने सिर के नीचे कपूर रख के सो जाए । सुबह उठे तो कपूर की आरती कर डालें और पति सिन्दूर घर में फ़ेंक दें, तो पति-पत्नी का स्वभाव अच्छा हो जायेगा ।

जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभ आशीष

दिनांक 2 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 2 होगा। इस मूलांक को चंद्र ग्रह संचालित करता है। चंद्र ग्रह मन का कारक होता है। आप अत्यधिक भावुक होते हैं। आप स्वभाव से शंकालु भी होते हैं। दूसरों के दर्द से आप परेशान हो जाना आपकी कमजोरी है। आप मानसिक रूप से तो स्वस्थ हैं लेकिन शारीरिक रूप से कमजोर हैं।

चंद्र ग्रह स्त्री ग्रह माना गया है। अत: आप अत्यंत कोमल स्वभाव के हैं। आपमें अभिमान तो जरा भी नहीं होता। चंद्र के समान आपके स्वभाव में भी उतार-चढ़ाव पाया जाता है। आप अगर जल्दबाजी को त्याग दें तो आप जीवन में सफल होते हैं।

शुभ दिनांक : 2, 11, 20, 29

शुभ अंक : 2, 11, 20, 29, 56, 65, 92

शुभ वर्ष : 2027, 2029, 2036

ईष्टदेव : भगवान शिव, बटुक भैरव

शुभ रंग : सफेद, हल्का नीला, सिल्वर ग्रे

जन्मतिथि के अनुसार भविष्यफल :
किसी नवीन कार्य योजनाओं की शुरुआत करने से पहले बड़ों की सलाह लें। व्यापार-व्यवसाय की स्थिति ठीक-ठीक रहेगी। स्वास्थ्य की दृष्टि से संभल कर चलने का वक्त होगा। पारिवारिक विवाद आपसी मेलजोल से ही सुलझाएं। दखलअंदाजी ठीक नहीं रहेगी। वर्ष काफी समझदारी से चलने का रहेगा। लेखन से संबंधित मामलों में सावधानी रखना होगी। बगैर देखे किसी कागजात पर हस्ताक्षर ना करें।

आज का राशिफल

मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आपको बेवजह क्रोध करने से बचना होगा, नहीं तो परिवार के सदस्यों को आपकी यह आदत पसंद नहीं आएगी। आपको बिजनेस में मन मुताबिक लाभ न मिलने से आप परेशान रहेंगे, लेकिन आप धन को सही योजनाओं में लगाए। जो लोग सिंगल है, उनकी अपने साथी से मुलाकात हो सकती है। पारिवारिक मामलों में आपको थोड़ा ध्यान देना होगा। आप जीवनसाथी को लेकर कोई सरप्राइज प्लान कर सकते हैं।

वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
आज का दिन आपके लिए समस्याओं से निजात दिलाने वाला रहेगा। आपको रुपए पैसे से संबंधित मामलों में भी ज्यादा टेंशन नहीं रहेगी, क्योंकि आप यदि किसी से कोई मदद मांगेंगे, तो वह आपकी मदद अवश्य करेंगे, लेकिन आपको काम के सिलसिले में इधर-उधर भाग दौड़ करनी होगी, तभी आपको किसी अच्छी नौकरी की प्रति हो सकती है। आप किसी नए प्रोजेक्ट पर काम शुरू कर सकते है। सामाजिक कार्यक्रमों में आपको भाग लेने का मौका मिलेगा, जिससे आपका मान सम्मान और बढ़ेगा।

मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
आज का दिन आपके लिए ऊर्जावान रहने वाला है। ऑनलाइन काम कर रहे लोगों को कोई बड़ा ऑर्डर मिल सकता है, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति भी बेहतर रहेगी। बिजनेस की योजनाओं में कोई बदलाव करेंगे, जो आपके लिए अच्छी होगी। कोई बड़ा टेंडर आपको मिल सकता है। पार्टनरशिप पर आप ज्यादा भरोसा ना करें। अजनबी से कोई लेनदेन करना आपको नुकसान देगा। आपकी किसी पुराने मित्र से कहा सुनी होने की संभावना है।

कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है। कार्यक्षेत्र में आपके बॉस आपसे किसी बात को लेकर नाराज रहेंगे, क्योंकि आपसे कामों में कोई गड़बड़ी हो सकती है। सेहत में यदि कोई समस्या चल रही थी, तो वह भी काफी हद तक दूर होगी। आपको अत्यधिक लाभ के चक्कर में किसी गलत काम को करने से बचना होगा। आपके कुछ नए विरोधी उत्पन्न हो सकते हैं। जीवनसाथी आपसे किसी बात को लेकर नाराज हो सकते हैं। यदि ऐसा हो, तो उन्हें मनाने के पूरी कोशिश करें।

सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आपको अपने धन को लेकर योजना बनाकर चलना होगा। फिजूल के खर्चे आपको समस्या दे सकते है। संतान की फरमाइश पर आप किसी नए वाहन को लेकर आ सकते हैं। आपके परिवार का सदस्य नौकरी के लिए घर से दूर जा सकता है। आपको किसी काम में बिना सोचे समझे हाथ नहीं बढ़ाना है। कोई पैतृक संपत्ति संबंधित मामले को लेकर सदस्यों में वाद विवाद की स्थिति उत्पन्न हो सकती है।

कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
आज का दिन आपके लिए मेहनत से काम करने के लिए रहेगा। विद्यार्थी अपनी पढ़ाई पर पूरा ध्यान देंगे, जिसका उन्हें पूरा फल भी अवश्य मिलेगा। आप किसी की कही सुनी बातों में न आएं। प्रेम जीवन जी रहे लोग साथी को परिवार के सदस्यों से मिलवा सकते हैं। आपको किसी काम में बिना सोचे समझे हाथ नहीं बढ़ाना है। संतान आपकी जिम्मेदारी पर खरी उतरेगी। आपका कोई काम यदि लंबे समय से रुका हुआ था, उसके भी आज पूरा होने की संभावना है।

तुला⚖ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
आज का दिन आपके लिए मंगलमय रहने वाला है। प्रेम जीवन जी रहे लोगों का रिश्ता बेहतर रहेगा, जिससे वह भविष्य को लेकर सपने देखेंगे। आप किसी सरकारी काम को लेकर यदि परेशान थे, तो वह भी पूरा होगा। कोई लेनदेन करने से पहले आप अपने पिताजी से सलाह मशवरा अवश्य करें, क्योंकि आपके धन के फंसने की संभावना अधिक है। आपको अपनी सेहत में यदि कोई समस्या महसूस हो, तो उसे आप नजरअंदाज न करें, नहीं तो बाद में वह बढ़ सकती है।

वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
आज का दिन आपके लिए टेंशन भरा रहने वाला है। बिजनेस मे भी कुछ उतार-चढ़ाव बना रहेगा, जो आपकी समस्याओं को बढ़ाएगा, लेकिन आपको अपनी योजनाओं में कोई बदलाव करने से बचना होगा। यदि आपने पार्टनरशिप में कोई काम किया था, तो उसमें आपके साथ धोखा हो सकता है। विद्यार्थी पढ़ाई लिखाई में ध्यान थोड़ा कम देंगे, जिससे उन्हें अच्छे रिजल्ट नहीं मिलेंगे। आपको किसी नए काम की शुरुआत सोच समझकर करनी होगी।

धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
आज का दिन आपके लिए तरक्की की राह पर आगे बढ़ने के लिए रहेगा। आप यदि किसी से कोई मदद मांगेंगे, तो वह भी आपको आसानी से मिल जाएगी। आपका कोई पुराना मित्र आपके लिए कोई इन्वेस्टमेंट प्लान लेकर आ सकता है। आपको अपने किसी परिजन से कोई वाहन मांग कर चलाने से बचना होगा, नहीं तो कोई दुर्घटना होने की संभावना है। संतान किसी स्कॉलरशिप से संबंधित एग्जाम को दे सकती है, जिसमें उन्हें अच्छी सफलता मिलेगी।

मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। ऑफिस में आप कामों को लेकर बेवजह परेशान रहेंगे। आपके चारों ओर का वातावरण खुशनुमा रहेगा। कोई काम पूरा होने में आपको समस्या आएगी, जो आपकी टेंशनों को बढ़ाएगी। आपको अपने पारिवारिक मामलों को घर से बाहर नहीं जाने देना है, नहीं तो आपको बाद में उन्हें सुलझाना मुश्किल होगा। परिवार में किसी सदस्य के विवाह में यदि कोई बाधा रही थी, तो वह दूर होगी।

कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
आज का दिन आपके लिए बाकी दिनों की तुलना में बेहतर रहने वाला है। आपका कोई काम धन को लेकर यदि रुका हुआ था, तो वह भी पूरा हो सकता है। जो लोग नौकरी को लेकर इधर-उधर भटक रहे हैं, उन्हें कोई शुभ सूचना सुनने को मिलेगी। आपकी अच्छी सोच का कार्यक्षेत्र में आप लाभ उठाएंगे। आपके बॉस आपके कामों से खुश रहेंगे, वह आपकी पदोन्नति भी कर सकते हैं। आप किसी मांगलिक उत्सव में सम्मिलित होने का आपको मौका मिलेगा।

मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
आज का दिन आपके लिए सेहत के मामले में उतार-चढ़ाव भरा रहने वाला है। कोई पुरानी बीमारी बढ़ सकती है। यदि आप किसी घर मकान दुकान आदि की खरीदारी के बारे में सोच विचार कर रहे थे, तो आपको कुछ समय रुकना बेहतर रहेगा। आप अपने बिजनेस को लेकर प्लानिंग करके आगे बढ़ेंगे, तो आपके लिए बेहतर रहेगा। परिवार में कोई बड़ा फैसला आप सोच विचार कर ले, नहीं तो बाद में आपको उसके लिए पछतावा होगा।

Read more

1 January 2025: Vaidik Panchang and Horoscope

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here