वैदिक पंचांग (Vaidik Panchang)
*दिनांक – 02 अप्रैल 2025*
*दिन – बुधवार*
*विक्रम संवत – 2082 (गुजरात अनुसार 2081)*
*शक संवत -1947*
*अयन – उत्तरायण*
*ऋतु – वसंत ॠतु*
*मास – चैत्र*
*पक्ष – शुक्ल*
*तिथि – पंचमी रात्रि 11:49 तक तत्पश्चात षष्ठी*
*नक्षत्र – कृत्तिका सुबह 08:49 तक तत्पश्चात रोहिणी*
*योग – आयुष्मान 03 अप्रैल रात्रि 02:50 तक तत्पश्चात सौभाग्य*
*राहुकाल – दोपहर 12:42 से दोपहर 02:15 तक*
*सूर्योदय – 06:32*
*सूर्यास्त – 06:52*
*दिशाशूल – उत्तर दिशा मे*
*व्रत पर्व विवरण- श्री पंचमी*
*विशेष- पंचमी को बेल खाने से कलंक लगता है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*
*चैत्र नवरात्रि*
*अभी नवरात्रि चल रही हैं । इसमें देवी मां को प्रसन्न करने के लिए लोग अलग-अलग तरीके अपनाते हैं। श्रीमद्देवीभागवत महापुराण में कुछ ऐसे ही उपायों के बारे में बताया है, जिसे नवरात्रि में नवमी या अष्टमी को अपनाकर आप भी सुख, समृद्धि और शांति पा सकते हैं। साथ ही बुरी नजर से लेकर कलह जैसी बाकी समस्याओं को भी दूर कर सकते हैं।*
*समृद्धि के लिए*
*माता के मंदिर में जाकर मूर्ति के सामने एक पान के पत्ते पर केसर में इत्र व घी मिलाकर स्वस्तिक बनाएं ।अब उस पर कलावा लपेटकर एक सुपारी रखें।*
*पैसों की तंगी के लिए*
*नवमी तिथि या अष्टमी तिथि को माता का ध्यान कर घर के मंदिर में गाय के गोबर के उपले पर पान, लौंग, कर्पूर, व इलायची गूगल के साथ ही कुछ मीठा डालकर माता को धुनी (हवन) दें ।*
*रुकावटें दूर करने के लिए*
*माता के मंदिर में पान बीड़ा चढ़ाएं, इस पान में कत्था, गुलकंद, सौंफ, खोपरे का बूरा और सुमन कतरी के साथ ही लौंग का जोड़ा रखें । सुपारी व चूना न डालें।*
*व्यापार वृद्धि के लिए*
*किसी भी देवी मंदिर में जाकर अपनी गल्तियों के लिए माफी मांगे । माता को पान बीड़ा चढ़ाएं और 9 मीठे पान कन्याओं को दान करें ।*
*बुरी नजर के लिए*
*माता के मंदिर में पान रखकर नजर लगे व्यक्ति को पान में गुलाब की 7 पंखुड़ियां रखकर खिलाएं । नजर दोष दूर होगा ।*
*आकर्षण शक्ति बढ़ाने के लिए*
*पान के पत्ते की जड़ को माता भुनेश्वरी का ध्यान करते हुए घिसकर तिलक लगाएं ऐसा करने से आपकी आकर्षण शक्ति बढ़ने लगेगी ।*
*पति पत्नी में अनबन हो तो*
*नवमी की रात चंदन और केसर पाउडर मिलाकर पान के पत्ते पर रखें । फिर दुर्गा माताजी की फोटो के सामने बैठ कर चंडी स्तोत्र का पाठ करें ।रोजाना इस पाउडर का तिलक लगाएं ।*
*~ वैदिक पंचांग ~*
*नवरात्रियों की सप्तमी तिथि*
*नवरात्रियों के दिनों में जप, सुमिरन विशेष किया जाता है | और वृत्तोत्सव ग्रंथ के अनुसार और भविष्यपुराण में आता है कि, चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की सप्तमी को जप करें | मंत्र इसप्रकार है – ॐ धात्रेय नम: | ॐ धात्रेय नम: | ॐ धात्रेय नम: | ॐ धात्रेय नम: |*
*इस मंत्र से भगवान का पूजन, सूर्यनारायण को अर्घ्य देने से आयु, आरोग्य और ऐश्वर्य की विशेष वृद्धि होती है |*
*~ वैदिक पंचांग ~*
*चैत्र नवरात्रि*
*भय का नाश करती हैं मां कात्यायनी*
*नवरात्रि के षष्ठी तिथि पर आदिशक्ति दुर्गा के कात्यायनी स्वरूप की पूजा करने का विधान है। महर्षि कात्यायनी की तपस्या से प्रसन्न होकर आदिशक्ति ने उनके यहां पुत्री के रूप में जन्म लिया था। इसलिए वे कात्यायनी कहलाती हैं। नवरात्रि के छठे दिन इनकी पूजा और आराधना होती है। माता कात्यायनी की उपासना से आज्ञा चक्र जाग्रृति की सिद्धियां साधक को स्वयंमेव प्राप्त हो जाती हैं। वह इस लोक में स्थित रहकर भी अलौलिक तेज और प्रभाव से युक्त हो जाता है तथा उसके रोग, शोक, संताप, भय आदि सर्वथा विनष्ट हो जाते हैं।*
*~ वैदिक पंचांग ~*
*चैत्र नवरात्रि*
*नवरात्र की षष्ठी तिथि यानी छठे दिन माता दुर्गा को शहद का भोग लगाएं ।इससे धन लाभ होने के योग बनने हैं ।*
श्री लक्ष्मी पंचमी आज
***************
श्री लक्ष्मी पंचमी हिन्दू समुदाय में एक प्रसिद्ध त्योहार है। यह त्योहार धन और समृद्धि की देवी देवी लक्ष्मी को समर्पित है। लक्ष्मी पंचमी आमतौर पर चैत्र महीने के पांचवें दिन मनाई जाती है, यह त्योहार चैत्र मास की शुक्ल पक्ष की पंचमी के दिन आता है। लक्ष्मी पंचमी को श्री पंचमी और श्री व्रत के नाम से भी जाना जाता है। श्री देवी लक्ष्मी का दूसरा नाम ‘श्री’ है। ज्यादातर लोग वसंत पंचमी और श्री पंचमी में भ्रमित रहते है। बसंत पंचमी ज्ञान की देवी सरस्वती को समर्पित होता है और श्री पंचमी धन और समृद्धि की देवी लक्ष्मी को समर्पित होता है।
श्री लक्ष्मी पंचमी की पूजा विधि
स्नान और संकल्प:
————–
इस दिन प्रातःकाल जल्दी उठकर स्नान करें और स्वच्छ वस्त्र धारण करें। पूजा स्थल को साफ करके देवी लक्ष्मी की मूर्ति या चित्र स्थापित करें।
पूजन सामग्री की व्यवस्था:
—————–
देवी लक्ष्मी की मूर्ति या चित्र
लाल या पीले वस्त्र
चावल, हल्दी, कुमकुम और फूल
गंगाजल, दीपक, कपूर और धूपबत्ती
मिठाई और फल
पूजा विधि:
माँ लक्ष्मी की मूर्ति को गंगाजल से स्नान कराएं।
उन्हें लाल वस्त्र पहनाएं और आभूषण अर्पित करें।
धूप, दीप और कपूर जलाकर माँ की आरती करें।
लक्ष्मी स्तोत्र या श्री सूक्त का पाठ करें।
पूजा के अंत में मिठाई और फल का भोग लगाएं और परिवार के साथ प्रसाद ग्रहण करें।
लक्ष्मी पंचमी व्रत का महत्व
====================
जो भक्त लक्ष्मी पंचमी के दिन व्रत रखते हैं, उन्हें माँ लक्ष्मी का विशेष आशीर्वाद प्राप्त होता है। व्रत रखने वाले व्यक्ति को ब्रह्मचर्य का पालन करना चाहिए और दिनभर फलाहार करना चाहिए। शाम के समय पूजा करके व्रत का पारण करना चाहिए।
लक्ष्मी पंचमी और ज्योतिषीय महत्व
======================
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, श्री लक्ष्मी पंचमी के दिन माँ लक्ष्मी की पूजा करने से कुंडली में मौजूद धन से संबंधित दोष दूर होते हैं। जिन लोगों की कुंडली में आर्थिक संकट से जुड़े ग्रह दोष होते हैं, वे इस दिन विशेष पूजा करके अपनी समस्याओं का समाधान कर सकते हैं।
श्री लक्ष्मी पंचमी से जुड़ी पौराणिक कथा
============================
पौराणिक कथाओं के अनुसार, जब देवताओं और असुरों ने समुद्र मंथन किया था, तब माँ लक्ष्मी का प्राकट्य हुआ था। समुद्र मंथन से प्राप्त रत्नों में देवी लक्ष्मी सबसे महत्वपूर्ण थीं। उनके प्रकट होते ही चारों दिशाओं में प्रकाश फैल गया, और सभी ने उनका स्वागत किया।
अंत में
=========
श्री लक्ष्मी पंचमी का पर्व श्रद्धा, भक्ति और समर्पण का प्रतीक है। इस दिन की गई पूजा-अर्चना जीवन में धन, सुख और समृद्धि लाती है। माँ लक्ष्मी की कृपा से जीवन के सभी कष्ट दूर होते हैं और सुख-शांति की प्राप्ति होती है। सभी भक्तों को इस पावन पर्व पर माँ लक्ष्मी की पूजा विधि-विधान से करनी चाहिए।
“ॐ श्रीं ह्रीं श्रीं महालक्ष्म्यै नमः” मंत्र का जाप करें और माँ लक्ष्मी का आशीर्वाद प्राप्त करें।
अप्रैल 2025 पंचक
23 अप्रैल (बुधवार) रात 12:31 बजे से शुरू होकर 27 अप्रैल (रविवार) को सुबह 03:39 बजे तक रहेगा.
जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभ आशीष
दिनांक 2 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 2 होगा। इस मूलांक को चंद्र ग्रह संचालित करता है। चंद्र ग्रह मन का कारक होता है। आप अत्यधिक भावुक होते हैं। आप स्वभाव से शंकालु भी होते हैं। दूसरों के दर्द से आप परेशान हो जाना आपकी कमजोरी है। आप मानसिक रूप से तो स्वस्थ हैं लेकिन शारीरिक रूप से कमजोर हैं। चंद्र ग्रह स्त्री ग्रह माना गया है। अत: आप अत्यंत कोमल स्वभाव के हैं। आपमें अभिमान तो जरा भी नहीं होता। चंद्र के समान आपके स्वभाव में भी उतार-चढ़ाव पाया जाता है। आप अगर जल्दबाजी को त्याग दें तो आप जीवन में सफल होते हैं।
शुभ दिनांक : 2, 11, 20, 29
शुभ अंक : 2, 11, 20, 29, 56, 65, 92
शुभ वर्ष : 2027, 2029, 2036
ईष्टदेव : भगवान शिव, बटुक भैरव
शुभ रंग : सफेद, हल्का नीला, सिल्वर ग्रे
जन्मतिथि के अनुसार भविष्यफल :
किसी नवीन कार्य योजनाओं की शुरुआत करने से पहले बड़ों की सलाह लें। व्यापार-व्यवसाय की स्थिति ठीक-ठीक रहेगी। स्वास्थ्य की दृष्टि से संभल कर चलने का वक्त होगा। पारिवारिक विवाद आपसी मेलजोल से ही सुलझाएं। दखलअंदाजी ठीक नहीं रहेगी। वर्ष काफी समझदारी से चलने का रहेगा। लेखन से संबंधित मामलों में सावधानी रखना होगी। बगैर देखे किसी कागजात पर हस्ताक्षर ना करें।
मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए कार्यक्षेत्र में अच्छा रहने वाला है। आपकी जिम्मेदारी तो बढ़ेंगी, लेकिन आपको किसी नए पद की प्राप्ति भी हो सकती है। आपको बेवजह के बातों में पड़ने से बचना होगा। परिवार के सदस्यों के साथ आप कुछ अच्छा समय बितेगा। आप मौज-मस्ती के मूड में रहेंगे। आपका कोई काम यदि लंबे समय से अटका हुआ था, तो उसे भी पूरा करने के लिए आपको सलाह मशवरा करना होगा। भाई व बहनों पर आप किसी बात को लेकर डिपेंड ना रहें।
वृषभ दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए अच्छा लाभ लेकर आने वाला है। किसी नए काम में इन्वेस्टमेंट करना आपके लिए अच्छा रहेगा, तो आप घर में रहकर ही निपटाने की कोशिश में लगे रहेंगे। आप घूमने फिरने जाने से पहले परिवार के सदस्यों से सलाह मशवरा अवश्य करना होगा। आपको किसी सरकारी योजना का पूरा लाभ मिलेगा। आपकी किसी बात को लेकर परिवार के सदस्य परेशान रहेंगे। आपकी कोई मन की इच्छा पूरी न होने से समस्याएं बढ़ेंगी।
मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए अनुकूल रहने वाला है। आप किसी नए प्रोजेक्ट की शुरुआत कर सकते हैं, जो आपके लिए अच्छी रहेगी। प्रेम जीवन जी रहे लोगों के रिश्ते में मधुरता बनी रहेगी। स्वास्थ्य को लेकर आपको लापरवाही नहीं करनी है। आप जीवनसाथी के लिए किसी ने बिजनेस की शुरुआत कर सकते हैं। आपका कोई पुराना लेनदेन यदि लंबे समय से लटका हुआ था, तो आप उसे खत्म करने की कोशिश करेंगे। परिवार में किसी मांगलिक कार्यक्रम की तैयारी शुरू हो सकती हैं।
कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope)
आज आपको कामकाज में कुछ चुनौतियां रहने से आपका मन परेशान रहेगा। व्यवसाय में आपको कोई बड़ा टेंडर मिलने की संभावना है। अपने कामों को आप सूझबूझ दिखाकर निपटाएंगे, तो आपके लिए बेहतर रहेगा। रक्त संबंधी रिश्तों पर आपको पूरा ध्यान देना होगा। आप अपने घर की जरूरत के कामों को निपटाने की कोशिश में लगे रहेंगे। आप किसी की दूसरे के मामले में बेवजह ना बोलें। आपको किसी काम को पूरा करने में यदि समस्या आ रही थी, तो वह भी दूर होगी।
सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए किसी कानूनी मामले पर पूरा ध्यान देने के लिए रहेगा। आपको बिजनेस में कोई समस्या रहने से आप परेशान रहेंगे। पार्टनरशिप में आप कोई काम ना करें। करियर में आप कुछ नयी ऊंचाइयों को छू सकते हैं। परिवार के सदस्यों का आपको पूरा सहयोग मिलेगा। आपकी संतान यदि नौकरी को लेकर परेशान चल रही थी, तो उन्हें किसी दूसरी नौकरी का ऑफर आने की संभावना है। आपको अपने किसी दूर रह रहे परिजन की याद सता सकती है।
कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए किसी नए बिजनेस की शुरुआत करने के लिए अच्छा रहेगा। प्रेम व सहयोग की भावना आपके मन में बनी रहेगी। आपको पारिवारिक रिश्तो में सामंजस्य से बनाए रखना होगा। दीर्घकालीन योजनाओं को गति मिलेगी। प्रेम जीवन जी रहे लोग साथी से किसी बात को लेकर सलाह मशवरा कर सकते हैं। आपको वाहनों का प्रयोग सावधान रहकर करना होगा। आप किसी की कहीसुनी बातों पर भरोसा ना करें।
तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)
आज का दिन मजबूती से भरा रहने वाला है। आप कोई निवेश सोच समझकर करें, तो अच्छा रहेगा। आपको स्वास्थ्य में चल रही समस्याओं को हल्के में नहीं लेना है। आपका कोई मित्र इन्वेस्टमेंट संबंधित प्लान के बारे में बता सकता है। विद्यार्थियों को पढ़ाई-लिखाई पर पूरा ध्यान देना होगा। आपकी कुछ नया करने की इच्छा जागृत हो सकती है। आप अपने दोस्तों के साथ कुछ समय मौज-मस्ती करने में व्यतीत करेंगे।
वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए अच्छा रहने वाला है। आप अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए कोई कदम उठाएंगे, तो उसमें आपको सफलता मिलेगी। किसी दूसरे के मामले में आपको बेवजह बोलने से बचना होगा। कार्यक्षेत्र में यदि कोई वाद-विवाद की स्थिति उत्पन्न होगी, तो आप उसे अपनी मीठी वाणी से संभालने की कोशिश करेंगे। आपको अपने सहयोगियों से कोई मन की बात कहने का मौका मिलेगा। आपको किसी से कोई जरूरी जानकारी शेयर करना नुकसान देगा।
धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए धन-धान्य में वृद्धि लेकर आने वाला है। आप जीवनसाथी को लेकर कहीं घूमने फिरने जा सकते हैं। आपको यदि कोई समस्या लंबे समय से घेरे हुए थी, तो उसका भी समाधान आपको मिल सकता है। आप किसी से कोई बात सोच समझकर बोले। आपको अपने कामों को लेकर जल्दबाजी दिखाने से बचना होगा, नहीं तो गड़बड़ी हो सकती है। आपका कोई पुराना मित्र कार्यक्षेत्र में आपकी चुगली लगा सकता है। आप किसी अजनबी पर भरोसा ना करें।
मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। कार्यक्षेत्र में आपको उन्नति के कुछ नए अवसर मिलेंगे। आप अपने खान-पान पर पूरा ध्यान दें। परिवार के सदस्यों के साथ मिल बैठकर आप कुछ पुरानी बातों पर बातचीत करेंगे, जिससे आप एक दूसरे की समस्याओं पर भी काम करेंगे। विद्यार्थियों को किसी नए कोर्स को करने की इच्छा जागृत हो सकती है। आपको अपने पिताजी की बातों पर पूरा ध्यान देना होगा। आपका कोई काम यदि लंबे समय से लटका हुआ था, तो उसके पूरा होने में समस्या आएगी।
कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)
आज आपको नौकरी में कोई अच्छा लाभ मिलने की संभावना है। आप किसी नए काम की शुरुआत करने की योजना बना सकते हैं। आपको अपने परिजन से किसी लंबे समय बाद मिलने का मौका मिलेगा,जिसमें आप पुराने गिले शिकवे न उखाड़े। आपको एक साथ कई काम हाथ लगने से आपकी व्याकाग्रता बढ़ सकती है। आप अपनी परिवार के सदस्यों से किसी किए हुए वादे को पूरा करेंगे। आप किसी पिकनिक आदि पर जाने की योजना बना सकते हैं।
मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए अपनी आवश्यकताओं पर पूरा ध्यान देने के लिए रहेगा। आपके काम समय से पूरा न होने के कारण चिंता बनी रहेगी। आप अपने आस पड़ोस में किसी वाद विवाद में ना पड़ें, तो आपके लिए बेहतर रहेगा और आपको अपने कामों को धैर्य रखकर निपटाने की आवश्यकता है। पारिवारिक जीवन में चल रही समस्याएं फिर से सिर उठाएंगे। स्वास्थ्य से संबंधित मामलों पर आपको पूरा ध्यान देना होगा