वैदिक पंचांग (Vaidik Panchang)
⛅दिनांक – 17 दिसम्बर 2024
⛅दिन – मंगलवार
⛅विक्रम संवत् – 2081
⛅अयन – दक्षिणायन
⛅ऋतु – हेमन्त
⛅मास – पौष
⛅पक्ष – कृष्ण
⛅तिथि – द्वितीया प्रातः 10:56 तक, तत्पश्चात तृतीया
⛅नक्षत्र – पुनर्वसु रात्रि 12:44 दिसम्बर 18 तक, तत्पश्चात पुष्य
⛅योग – ब्रह्म रात्रि 09:11 तक, तत्पश्चात इन्द्र
⛅राहु काल – दोपहर 03:17 से शाम 04:37 तक
⛅सूर्योदय – 07:18
⛅सूर्यास्त – 05:53
⛅दिशा शूल – उत्तर दिशा में
⛅ब्राह्ममुहूर्त – प्रातः 05:28 से 06:21 तक
⛅अभिजीत मुहूर्त – दोपहर 12:15 से दोपहर 12:57 तक
⛅निशिता मुहूर्त- रात्रि 12:10 दिसम्बर 18 से रात्रि 01:03 दिसम्बर 18 तक
⛅व्रत पर्व विवरण – त्रिपुष्कर योग (प्रातः 07:14 से प्रातः 10:56 तक)
⛅विशेष – द्वितीया को बृहती (छोटा बैगन या कटेहरी) खाना निषिद्ध है व तृतीया को परवल खाना शत्रुओं की वृद्धि करने वाला है।
खर मास (मल मास)
16 दिसंबर, 2024 से 14 जनवरी,2025 तक
🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼
जब सूर्य देव धनु राशि में प्रवेश करते हैं, इसे खरमास कहा जाता है। कुछ जगह इसे मलमास भी कह देते हैं, पर मलमास सही मायने में ‘अधिक मास’ को कहा जाता है, जिसे भगवान विष्णु ने अपना नाम देकर ‘पुरुषोत्तम मास’ कहा. इस मास में सूर्य गुरु की राशि मीन में होने से विशेष अनुष्ठान अर्थात विवाह, मुंडन, गृह प्रवेश इत्यादि कार्य रुक जाते हैं. वैसे, ‘अधिक मास’ या ‘पुरुषोत्तम मास’ में भी यह सब मांगलिक कार्य नहीं किए जाते.
खरमास में दान व जप से मिलता है पुण्य लाभ
खरमास को धर्म, दान, जप, तप का महीना माना जाता है, जिसमें अनेक गुणों के साथ लाभ प्राप्त होता है तथा कर्ता को करने का कई गुना फल भी प्राप्त होता है। इस मास में विष्णु की पूजा अर्चना की जाती है तथा प्रातः जल्दी उठकर स्नान करना चाहिए। ओम नमो भगवते वासुदेवाय इस मंत्र का प्रतिदिन जप करना चाहिए तथा तीर्थ में जाकर दान स्नान तथा सूर्य अर्घ देना चाहिए।
🔹 शीत ऋतु में विशेष तौर पर होनेवाला कफ रोग 🔹
🔸 कफ प्रकृति वाले लोगों को मंदाग्नि होने से कफ होता है । आहार में मधुर, नमकीन, चिकनाई युक्त, गुरु व अधिक मात्रा में लिया गया आहार कफ उतपन्न करता है ।
🔸 कफ का रोगी तीखा, कड़वा व कसैले रस अधिक लें । मिर्च, काली मिर्च, हींग, लहसुन, तुलसी, पीपरामूल, अदरक, लौंग आदि का सेवन विशेष रूप से कर सकते हैं ।
🔸 आहार रुक्ष, लघु, अल्प व उष्ण गुणयुक्त लें । जिस में बाजरा, बैगन, सहजन, सुआ की भाजी, मेथी, हल्दी, राई, अजवायन, कुलथी, चने, तिल का तेल, मूँग, विना छिलके के भुने हुए चने का सेवन करें । उबालने पर आधा शेष रहे पानी और अनुकूल पड़े तो सौंठ के टुकड़े डाल कर उबला हुआ पानी पियें । हो सके तो पानी गर्म-गर्म ही पियें । छाती, गले व सिर पर सेंक करें । नींद अधिक न लें ।
🔹 औषधि : भोजन के बाद हिंगादी हरड़ चूर्ण या संत कृपा चूर्ण का सेवन करें अथवा संत कृपा चूर्ण दिन में 2 बार शहद के साथ लें । गजकरणी करें । सूर्यभेदी प्राणायाम करें ।
प्रातः गौमूत्र अथवा गौझरण अर्क का सेवन करें ।
जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभ आशीष
दिनांक 17 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 8 होगा। आप अपने जीवन में जो कुछ भी करते हैं उसका एक मतलब होता है। आपके मन की थाह पाना मुश्किल है। आपको सफलता अत्यंत संघर्ष के बाद हासिल होती है।
कई बार आपके कार्यों का श्रेय दूसरे ले जाते हैं। यह ग्रह सूर्यपुत्र शनि से संचालित होता है। इस दिन जन्मे व्यक्ति धीर गंभीर, परोपकारी, कर्मठ होते हैं। आपकी वाणी कठोर तथा स्वर उग्र है। आप भौतिकतावादी है। आप अदभुत शक्तियों के मालिक हैं।
शुभ दिनांक : 8, 17, 26
शुभ अंक : 8, 17, 26, 35, 44
शुभ वर्ष : 2024, 2042
ईष्टदेव : हनुमानजी, शनि देवता
शुभ रंग : काला, गहरा नीला, जामुनी
जन्मतिथि के अनुसार भविष्यफल :
शत्रु वर्ग प्रभावहीन होंगे, स्वास्थ्य की दृष्टि से समय अनुकूल ही रहेगा। सभी कार्यों में सफलता मिलेगी। जो अभी तक बाधित रहे है वे भी सफल होंगे। व्यापार-व्यवसाय की स्थिति उत्तम रहेगी। राजनैतिक व्यक्ति भी समय का सदुपयोग कर लाभान्वित होंगे। नौकरीपेशा व्यक्ति प्रगति पाएंगे। बेरोजगार प्रयास करें, तो रोजगार पाने में सफल होंगे|
आज का राशिफल
🦌मेष
आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। आपको किसी की कोई बात बुरी लगने से आपका मन परेशान रहेगा। कार्यक्षेत्र में आपको किसी बात के लिए झूठा साबित किया जा सकता है। यदि ऐसा हो, तो आप अपनी बात लोगों के सामने अवश्य रखें। आपका बिजनेस पहले से ग्रो करेगा, जो आपको खुशी देगा। कोई सरकारी टेंडर आपको मिल सकता है। धन संबंधित काम को लेकर अपनी माताजी से बातचीत कर सकते हैं।
🐂वृष
आज का दिन आपके लिए समस्याओं पर ध्यान देने के लिए रहेगा। आप इधर-उधर के कामों पर ज्यादा ध्यान लगाएंगे, जिससे आपके कामों के लटकने की संभावना है। आपको अपनी योजनाओं पर पूरा ध्यान देना होगा। किसी नए काम की शुरुआत करने से पहले आप किसी से कोई जरूरी जानकारी शेयर न करें, नहीं तो कोई इसका फायदा उठा सकता है। यदि आपने किसी से कुछ कर्ज लिया था, तो उसे भी आप काफी हद तक उतारने की कोशिश करेंगे।
👬मिथुन
आज का दिन आपके लिए सोच समझ कर कामों को करने के लिए रहेगा। आपके मान-सम्मान में वृद्धि होगी। राजनीति में कार्यरत लोगों को उनके कामों के लिए कोई पुरस्कार मिल सकता है, उन्हें किसी बड़े नेता से भी मिलने का मौका मिलेगा। संतान पढ़ाई में अच्छा प्रदर्शन करेंगे, जिसे देखकर आपको खुशी होगी। संतान कोई स्कॉलरशिप से संबंधित एग्जाम की भी तैयारी कर सकती है। आपको किसी प्रॉपर्टी में इन्वेस्टमेंट करने की योजना बना सकते हैं।
🦀कर्क
आज का दिन आपके लिए बिजनेस के मामले में अच्छा रहने वाला है। दीर्घकालीन योजना को गति मिलेगी। आपको कोई पुरस्कार मिलने से आपका मन खुश रहेगा। पिताजी को आपके किसी किए गए काम पर गर्व होगा। आपके परिवार में किसी मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन होने से माहौल खुशनुमा रहेगा। आपको अपने कामों में सूझबूझ दिखाकर आगे बढ़ना होगा, तभी वह समय से पूरे हो सकेंगे।
🦁सिंह
आज का दिन आपके लिए तरक्की की राह पर आगे बढ़ने के लिए रहेगा। आपकी कोई सहयोगी आपके कामों में आपका पूरा साथ देगी। यदि आप नौकरी बदलने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आपको कोई ऑफर आ सकता है। यदि आपने किसी प्रॉपर्टी को लेकर कोई लोन अप्लाई किया है, तो उसके लिए आपको मिलने की पूरी संभावना है। आपको किसी पुरानी गलती से सबक लेना होगा। आपको किसी कानूनी मामले में थोड़ी टेंशन रहेगी।
👰♀कन्या
आज का दिन आपके लिए धन धान्य में वृद्धि लेकर आने वाला है। आप अपने मनमौजी स्वभाव के कारण कामों को कल पर टालने की कोशिश करेंगे। घर में किसी मांगलिक कार्यक्रम की आप योजना बना सकते हैं। संतान की शिक्षा को लेकर आप उनके गुरुजनों से बातचीत करेंगे, क्योंकि उनके मनमाने व्यवहार के कारण आपको थोड़ी टेंशन रहेगी। आप अपने कामों को लेकर अपने पिताजी से कोई मदद ले सकते हैं। कोई इंवेस्टमेंट आप सोच समझकर करें, तो बेहतर रहेगा।
⚖तुला
आज का दिन आपके लिए मेहनत से काम करने के लिए रहेगा। आपकी मेहनत रंग लाएगी और आपको अपने पिताजी की कोई बात लग बुरी लगने से आपका मन परेशान रहेगा। विद्यार्थियों को बौद्धिक व मानसिक बोझ से छुटकारा मिलेगा। यदि आपने किसी काम को लेकर जल्दबाजी दिखाई, तो उसका पूरा होने में आपको समस्या अवश्य आएगी। आपको अपने किसी मित्र से लड़ाई झगड़ा होने की संभावना है, इसलिए आप दूरी बनाकर रखे तो बेहतर रहेगा।
🦂वृश्चिक
आज का दिन आपके लिए उत्तम रूप से फलदायक रहने वाला है। आपको अपने किसी सहयोगी से कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। आपकी माता जी आपसे किसी बात को लेकर नाराज हो सकती हैं। आपको कार्यक्षेत्र में कोई पुरस्कार मिलने से आपका मन खुश रहेगा। आपके परिवार में आज जश्न का आयोजन हो सकता है। आपको अपने किसी परिजन से कोई बात सोच समझ कर करनी होगी, क्योंकि उसे पूरा करने में आपको समस्या आएगी।
🏹धनु
आज का दिन आपके लिए धन-धान्य में वृद्धि लेकर आने वाला है। आपकी आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर रहेगी। यदि आपका कोई काम धन को लेकर रुका हुआ था, तो उसके भी पूरा होने की संभावना है। कार्यक्षेत्र में भी आपको प्रमोशन जैसी कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। सरकारी योजनाओं का आपको पूरा लाभ मिलेगा। आप अपने घर की साफ-सफाई व रखरखाव पर पूरा ध्यान देंगे। प्रेम जीवन जी रहे लोग अपने साथी को लेकर कहीं लॉन्ग ड्राइव पर जाने की योजना बना सकते हैं।
🐊मकर
आज का दिन आपके लिए सेहत में उतार चढ़ाव भरा रहने वाला है। आपकी कोई पुरानी समस्याओं उभर सकती हैं। आप काम को लेकर कहीं बाहर जाने की प्लानिंग करेंगे। जीवनसाथी से यदि किसी बात को लेकर अनबन चल रही थी, तो वह भी बातचीत के जरिए दूर होगी। आपके परिवार में कोई समस्या फिर से उभर सकती है, जो आपकी टेंशनों को बढ़ाएगी। अपने माताजी से मन की बात कहने का मौका मिलेगा।
🏺कुंभ
आज का दिन आपके लिए किसी नए काम की शुरुआत करने के लिए अच्छा रहेगा। आपको अपने कामों में तरक्की को लेकर परिवार के सदस्य भी खुश रहेंगे। विद्यार्थियों ने यदि किसी परीक्षा को दिया था, तो उसके परिणाम बेहतर आ सकते हैं। सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों की साख चारों ओर फैलेगी, क्योंकि उनके कामों से उन्हें कोई नहीं पहचान मिलेगी। आपको अपने किसी मित्र से लंबे समय बाद मिलने का मौका मिलेगा, जिसमें आप पुराने गिले शिकवे न उखाड़े।
🐬मीन
आज का दिन आपके लिए सांसारिक सुख भोग के साधनों में वृद्धि लेकर लेकर आने वाला है। धार्मिक कार्यों में आपकी काफी रुचि रहेगी। आपको अपने ज्ञान को केंद्रित करके कामों को करना होग। परस्पर सहयोग की भावना आपके मन में बनी रहेंगी। आप किसी के प्रति ईर्ष्या की भावना ना रखें। किसी काम को लेकर यदि आपने जल्दबाजी दिखाई, तो गड़बड़ी हो सकती है।
Read more
16 December 2024: Vaidik Panchang and Horoscope