🙏🏻 हर हर महादेव 🙏🏻
🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞
🌤️ *दिनांक – 15 मई 2023*
🌤️ *दिन – सोमवार*
🌤️ *विक्रम संवत – 2080 (गुजरात – 2079)*
🌤️ *शक संवत -1945*
🌤️ *अयन – उत्तरायण*
🌤️ *ऋतु – ग्रीष्म ॠतु*
🌤️ *मास – ज्येष्ठ (गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार वैशाख)*
🌤️ *पक्ष – कृष्ण*
🌤️ *तिथि – एकादशी 16 मई रात्रि 01:03 तक तत्पश्चात द्वादशी*
🌤️ *नक्षत्र – पूर्वभाद्रपद सुबह 09:08 तक तत्पश्चात उत्तरभाद्रपद*
*🌤️योग – विष्कंभ 16 मई रात्रि 01:30 तक तत्पश्चात प्रीति*
🌤️ *राहुकाल – सुबह 07:40 से सुबह 09:18 तक*
🌞 *सूर्योदय-06:02*
🌤️ *सूर्यास्त- 19:08*
👉 *दिशाशूल- पूर्व दिशा में*
🚩 *व्रत पर्व विवरण – अपरा-जलक्रीडा-भद्रकाली एकादशी ,विष्णुपदी-वृषभ संक्राति (पुण्यकाल सूर्योदय से दोपहर 11:58 तक)*
🔥 *विशेष – *हर एकादशी को श्री विष्णु सहस्रनाम का पाठ करने से घर में सुख शांति बनी रहती है l
राम रामेति रामेति । रमे रामे मनोरमे ।। सहस्त्र नाम त तुल्यं । राम नाम वरानने ।।*
💥 *आज एकादशी के दिन इस मंत्र के पाठ से विष्णु सहस्रनाम के जप के समान पुण्य प्राप्त होता है l*
💥 *एकादशी के दिन बाल नहीं कटवाने चाहिए।*
💥 *एकादशी को चावल व साबूदाना खाना वर्जित है | एकादशी को शिम्बी (सेम) ना खाएं अन्यथा पुत्र का नाश होता है।*
💥 *जो दोनों पक्षों की एकादशियों को आँवले के रस का प्रयोग कर स्नान करते हैं, उनके पाप नष्ट हो जाते हैं।*
🌞~*वैदिक पंचांग* ~🌞
🌷 *अपरा एकादशी* 🌷
➡️ *15 मई 2023 सोमवार को रात्रि 02:47 से 16 मई रात्रि 01:03 तक (यानि 15 मई, सोमवार को पूरा दिन) एकादशी है।*
💥 *विशेष – 15 मई, सोमवार को एकादशी का व्रत उपवास रखे।*
🙏🏻 *‘अपरा एकादशी’ को उपवास करके भगवान वामन की पूजा करने से मनुष्य सब पापों से मुक्त हो श्रीविष्णुलोक में प्रतिष्ठित होता है ।इसका महात्म पढ़ने और सुनने से सहस्र गौदान का फल मिलता है ।*
एकादशी के दिन तामसिक चीजों जैसे मांस, शराब, प्याज, लहसुन का सेवन नहीं करना चाहिए
एकादशी के दिन डंठल वाले पान के पत्ते पर रोली अथवा कुमकुम से श्री लिख कर भगवान विष्णु को अर्पित करें। …
एकादशी पर भगवान कृष्ण को नारियल और बादाम का भोग लगाएं। …
इस दिन उनके प्रिय मंत्र ‘ॐ नमो भगवते वासुदेवाय’ का 21 माला जप करने से व्यक्ति पर अचानक आने वाले कष्ट दूर होते हैं।
एकादशी के दिन आप नर्सरी से गेंदे का पौधा लाकर उसे छत पर रखें। ऐसा करने से गुरु की अनुकूलता प्राप्त होती है और भाग्य चमक उठता है। एकादशी का उपाय करके आप आर्थिक समृद्धि भी पा सकते हैं। घर में तुलसी के पौधे को ईशान कोण (उत्तर-पूर्व दिशा) में रखना चाहिए।
🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞
🌷 *विष्णुपदी संक्रांति* 🌷
➡ *जप तिथि : 15 मई 2023 सोमवार को (विष्णुपदी संक्रांति)*
*पुण्यकाल सूर्योदय से दोपहर 11:58 तक |*
🙏🏻 *विष्णुपदी संक्रांति में किये गये जप-ध्यान व पुण्यकर्म का फल लाख गुना होता है | – (पद्म पुराण , सृष्टि खंड)*
🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞मई पंचक तिथि
पंचक प्रारंभ: शनिवार, 13 मई 2023 पूर्वाह्न 00:18 बजे
पंचक समाप्त: बुधवार, 17 मई 2023 पूर्वाह्न 07:39 बजे
🙏🏻🌷💐🌸🌼🌹🍀🌺💐🙏🏻 जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभ आशीष
दिनांक 10 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 1 होगा। आप राजसी प्रवृत्ति के व्यक्ति हैं। आपको अपने ऊपर किसी का शासन पसंद नहीं है। आप साहसी और जिज्ञासु हैं। आपका मूलांक सूर्य ग्रह के द्वारा संचालित होता है।
आप सौन्दर्यप्रेमी हैं। आपमें सबसे ज्यादा प्रभावित करने वाला आपका आत्मविश्वास है। इसकी वजह से आप सहज ही महफिलों में छा जाते हैं। आप अत्यंत महत्वाकांक्षी हैं। आपकी मानसिक शक्ति प्रबल है। आपको समझ पाना बेहद मुश्किल है। आप आशावादी होने के कारण हर स्थिति का सामना करने में सक्षम होते हैं।
शुभ दिनांक : 1, 10, 19, 28
शुभ अंक : 1, 10, 19, 28, 37, 46, 55, 64, 73, 82
शुभ वर्ष : 2026, 2044, 2053, 2062
ईष्टदेव : सूर्य उपासना तथा मां गायत्री
शुभ रंग : लाल, केसरिया, क्रीम,
कैसा रहेगा यह वर्ष
स्वास्थ्य की दृष्टि से यह वर्ष उत्तम रहेगा। पारिवारिक मामलों में महत्वपूर्ण कार्य होंगे। अविवाहितों के लिए सुखद स्थिति बन रही है। विवाह के योग बनेंगे। नौकरीपेशा के लिए समय उत्तम हैं। पदोन्नति के योग हैं। बेरोजगारों के लिए भी खुशखबर है इस वर्ष आपकी मनोकामना पूरी होगी। यह वर्ष आपके लिए अत्यंत सुखद रहेगा। अधूरे कार्यों में सफलता मिलेगी
मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope)
आज का दिन रोजगार को लेकर परेशान चल रहे लोगों के लिए खुशखबरी लेकर आने वाला है। जीवनसाथी को करियर में तरक्की करते देख आज आपको खुशी होगी, लेकिन आप इधर-उधर खाली बैठकर समय व्यतीत ना करें। संतान की संगति की ओर विषेश ध्यान दें। विद्यार्थी अपनी पढ़ाई पर फोकस बनाए रखें। किसी काम में आप अपने पिताजी का हाथ बटा सकते हैं। यदि आपके मन में कोई संशय चल रहा है, तो उसे आपको अपने भाइयों के सामने उजागर करना होगा, तभी वह दूर हो सकेगा।
वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)
आज आपको निर्णय लेने की क्षमता का पूरा लाभ मिलेगा, क्योंकि कार्यक्षेत्र में आज आप कोई निर्णय समय पर लेकर कोई बड़ा नुकसान होने से बचा सकते हैं, लेकिन यदि आपने परिवार में किसी सदस्य से कोई वादा या वचन किया है, तो आपको समय रहते पूरा करें, नहीं तो वह आपसे नाराज हो सकते हैं। आपकी किसी पुरानी गलती से पर्दा उठ सकता है। विद्यार्थियों को अपनी ऊर्जा को सही कामों में लगाना होगा, तभी वह किसी परीक्षा में सफलता हासिल कर सकेंगे।
मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए कुछ नयी उलझनें लेकर आने वाला है। आपको अपने कामों में समस्या रहने के कारण आप परेशान रहेंगे। जीवनसाथी का सहयोग और सानिध्य आपको भरपूर मात्रा में मिलता दिख रहा है। आज आप उन्हें कहीं घूमाने फिराने लेकर जा सकते हैं, लेकिन आपका कोई पुराना लेनदेन यदि लंबे समय से लटका हुआ था, तो वह आज समाप्त होगा। आप माताजी को ननिहाल पक्ष के लोगों से मेल मिलाप कराने लेकर जा सकते हैं। संतान पक्ष की ओर से आपको कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है।
कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए भागदौड़ भरा रहने वाला है। संतान के करियर को लेकर यदि परेशान चल रहे हैं, तो इसके लिए आप अपने किसी परिजन से बातचीत भी कर सकते हैं। अविवाहित जातकों के लिए उत्तम विवाह के प्रस्ताव आएंगे, लेकिन रोजगार की तलाश कर रहे लोगों को भी कुछ और भटकना होगा, उसके बाद ही कोई राहत मिलती दिख रही है। आज आपका कोई लेनदेन यदि लम्बे समय से लटका हुआ था, तो वह आज पूरा हो सकता है। पिताजी को आज कोई आंखों से संबंधित समस्या हो सकती है, जिसमें लापरवाही बिल्कुल ना बरतें।
सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए खुशियों भरा रहने वाला है। आज यदि आपको कोई शुभ सूचना सुनने को मिले, तो उसे तुरंत आगे ना बढ़ाएं। आपको किसी पुरानी गलती से आज सबक लेना होगा। विद्यार्थियों के उच्च शिक्षा के मार्ग प्रशस्त होंगे। भाई बहनों से चल रही अनबन अभी लंबी चलेगी। परिवार का कोई सदस्य आज आपसे नाराज रहेगा। आपको कोई मित्र आपके घर दावत पर आ सकता है। आपको आज अपनी ऊर्जा को सही कामों में लगाना बेहतर रहेगा।
कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए सावधानी व सतर्कता बरतने के लिए रहेगा। आज आप किसी को धन उधार देने से बचें और जीवनसाथी से यदि किसी बात को लेकर कोई अनबन चल रही थी, उसमें आज आप अपनी बात उनके सामने अवश्य रखें। प्रेम विवाह की तैयारी कर रहे लोगों को अभी कुछ समय और रुकना होगा। नौकरी में कार्यरत लोगों को आज अधिकारियों से डांट खानी पड़ सकती है, इसलिए किसी काम में जल्दबाजी ना दिखाएं।
तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए तरक्की लेकर आने वाला है। आपकी किसी बचपन के मित्र से मुलाकात होगी और नौकरी में कार्यरत लोगों को प्रमोशन मिलने से उनकी प्रसन्नता का ठिकाना नहीं रहेगा। व्यवसाय कर रहे लोग अपनी आंख व कान खुले रखें, तभी किसी डील को फाइनल करें, नहीं तो उनसे कोई बहुत बड़ी गलती हो सकती है। यदि आपकी कोई वस्तु खो गई थी, तो वह आज प्राप्त हो सकती है, लेकिन आपको किसी बड़े निवेश को करने से बचना होगा, नहीं तो आपका धन फंस सकता है।
वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए एक के बाद एक खुशखबरी लेकर आने वाला है। व्यवसाय कर रहे लोग यदि किसी व्यक्ति या संस्था से धन उधार लेना चाहते हैं, तो वह भी उन्हें आसानी से मिल जाएगा, लेकिन राजनीतिक क्षेत्र में कार्यरत लोगों को सावधानी बरतने की आवश्यकता है, नहीं तो वह उनकी छवि खराब करने की कोशिश कर सकते हैं। आज आपकी कुछ नये लोगों से मुलाकात होगी। विद्यार्थियों को शिक्षा में आ रही समस्याओं के कारण आज पढ़ाई में मन नहीं लगेगा। आपको किसी गरीब की सेवा करने का मौका मिले, तो अवश्य करें।
धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए मेहनत से कार्य करने के लिए रहेगा। यदि आपने किसी काम में लापरवाही बरती, तो वह आपके लिए समस्या लेकर आ सकती हैं। परिवार में किसी सदस्य की बात पक्की होने से आज माहौल खुशनुमा रहेगा। आज आप किसी नये वाहन की खरीदारी भी कर सकते हैं। नौकरी में कार्यरत लोगों को यदि कुछ जिम्मेदारी दी जाए, तो आप उसे बहुत ही ध्यान से निभाएं, नहीं तो कोई नई समस्या खड़ी हो सकती है। आप वरिष्ठ सदस्यों से बातचीत करते समय वाणी की मधुरता को बनाए रखें।
मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए अपनी दिनचर्या में बदलाव करेंगे, तो आपके लिए अच्छा रहने वाला है, लेकिन आपके जो काम लंबे समय से रुके हैं, तो आज आपको उनकी सुध बुध लेनी होगी। आपको आज आस पड़ोस में यदि किसी बात को लेकर कोई अनबन हो, तो आप उसमें चुप रहें, नहीं तो वह कानूनी हो सकता है। सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे लोगों को अत्यधिक मेहनत करनी होगी, तभी वह अपने मुकाम को हासिल कर सकेंगे। बिजनेस करने वाले लोग आज कुछ योजनाओं को बनाने में दिन का काफी समय व्यतीत करेंगे।
कुंभ दैनिक राशिफल ( Aquarius Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। आज आपकी परिवार में किसी सदस्य से कहासुनी हो सकती है, जिसके बाद परिवार का माहौल तनावग्रस्त रहेगा। विद्यार्थियों को अपनी पढ़ाई पर फोकस बनाएं रखना होगा, तभी वह अपनी परीक्षा में सफलता हासिल करने में कामयाब रहेंगे। संतान से आज आप यदि कुछ उम्मीदें लगाएंगे, तो वह उन पर खरी उतरेगी। यदि आपने किसी को धन उधार दिया था, तो वह आज आपको वापस मिल सकता है।
मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए ऊर्जावान रहने वाला है। आज आप अपनी ऊर्जा को सही कामों में लगाएं, तो वह आपके काम आएगा। आप अपने से ज्यादा औरों का साथ देंगे, जो आपके लिए नुकसान दे सकता है। आप किसी संपत्ति की खरीदारी कर सकते हैं, लेकिन उसमें आज हस्ताक्षर बहुत ही देखभाल कर करें, नहीं तो आपके साथ धोखा हो सकता है। परिवार में किसी शुभ मांगलिक कार्यक्रम की तैयारियां चल सकती हैं, जिसमें परिवार के सभी सदस्य व्यस्त रहेंगे। आपका कोई मित्र आपके घर दावत पर आ सकता है
Also read