वैदिक पंचांग (Vaidik Panchang)
⛅दिनांक – 14 दिसम्बर 2024
⛅दिन – शनिवार
⛅विक्रम संवत् – 2081
⛅अयन – दक्षिणायन
⛅ऋतु – हेमन्त
⛅मास – मार्गशीर्ष
⛅पक्ष – शुक्ल
⛅तिथि – चतुर्दशी शाम 04:58 तक, तत्पश्चात पूर्णिमा
⛅नक्षत्र – रोहिणी प्रातः 03:54 दिसम्बर 15 तक, तत्पश्चात मृगशिरा
⛅योग – सिद्ध प्रातः 08:27 तक, तत्पश्चात साध्य प्रातः 05:07 दिसम्बर 15 तक, तत्पश्चात शुभ
⛅राहु काल – प्रातः 09:53 से प्रातः 11:14 तक
⛅सूर्योदय – 07:16
⛅सूर्यास्त – 05:52
⛅दिशा शूल – पूर्व दिशा में
⛅ब्राह्ममुहूर्त – प्रातः 05:26 से 06:19 तक
⛅अभिजीत मुहूर्त – दोपहर 12:13 से दोपहर 12:56 तक
⛅निशिता मुहूर्त- रात्रि 12:08 दिसम्बर 15 से रात्रि 01:01 दिसम्बर 15 तक
⛅ व्रत पर्व विवरण – श्री दत्तात्रेय जयन्ती, रोहिणी व्रत, सर्वार्थ सिद्धि योग, अमृत सिद्धि योग (प्रातः 07:12 से प्रातः 03:54 दिसम्बर 15 तक)
⛅विशेष – चतुर्दशी के दिन स्त्री-सहवास और तिल का तेल खाना और लगाना निषिद्ध है ।
🔹खजूर खाओ, सेहत बनाओ !🔹
🔸 खजूर मधुर, शीतल, पौष्टिक व सेवन करने के बाद तुरंत शक्ति-स्फूर्ति देनेवाला है । यह रक्त, मांस व वीर्य की वृद्धि करता है । हृदय व मस्तिष्क को शक्ति देता है । वात, पित्त व कफ इन तीनों दोषों का शामक है । यह मल व मूत्र को साफ लाता है । खजूर में कार्बोहाइड्रेट्स, प्रोटीन्स, कैल्शियम, पोटैशियम, मैग्नेशियम, फॉस्फोरस, लौह आदि प्रचुर मात्रा में पाये जाते हैं । ‘अमेरिकन कैंसर सोसायटी’ के अनुसार शरीर को एक दिन में 20-35 ग्राम डाएटरी फाइबर (खाद्य पदार्थों में स्थित रेशा) की जरूरत होती है, जो खजूर खाने से पूरी हो जाती है ।
🔸 खजूर रातभर पानी में भिगोकर सुबह लेना लाभदायक है । कमजोर हृदयवालों के लिए यह विशेष उपयोगी है । खजूर यकृत (लीवर) के रोगों में लाभकारी है । रक्ताल्पता में इसका नियमित सेवन लाभकारी है । नींबू के रस में खजूर की चटनी बनाकर खाने से भोजन की अरुचि मिटती है । खजूर का सेवन बालों को लम्बे, घने और मुलायम बनाता है ।
🔸 सावधानी : आजकल खजूर को वृक्ष से अलग करने के बाद रासायनिक पदार्थों के द्वारा सुखाया जाता है । ये रसायन शरीर के लिए हानिकारक होते हैं । अतः उपयोग करने से पहले खजूर को अच्छी तरह से धो लें । धोकर सुखाने के बाद इन्हें विभिन्न प्रकार से उपयोग किया जा सकता है ।
🔶 मात्रा : 5 से 7 खजूर अच्छी तरह धोकर रात को भिगो के सुबह खायें । बच्चों के लिए 2-4 खजूर पर्याप्त है । दूध या घी में मिलाकर खाना विशेष लाभदायी है ।
🔹बुद्धि बढ़ाने के ढेर सारे उपाय🔹
🔸 १] दिव्य प्रेरणा-प्रकाश पुस्तक में (पृष्ठ २ पर ) एक मंत्र लिखा है , उसको पढ़कर दूध में देखोगे और वह दूध पियोगे तो बुद्धि बढ़ेगी, बल बढ़ेगा ।
🔸 २] मंत्रजप और अनुष्ठान से बुद्धि विकसित होती है ।
🔸 ३] भगवच्चिंतन करके ॐकार का गुंजन करके शांत होओगे तो बुद्धि बढ़ेगी ।
🔸 ४] श्वासोच्छवास में भगवान् सूर्यनारायण का ध्यान करने से भी फायदा होगा ।
🔸 ५] श्रद्धा, भक्ति और गुरुजनों के सत्संग से भी बुद्धि उन्नत होती है ।
🔸 ७] भगवद-ध्यान से तो बुद्धि को बढना ही है ।
🔸 ८] स्मृतिशक्ति बढ़ानी है तो कानों में अँगूठे के पासवाली पहली उँगलियाँ डालकर लम्बा श्वास लो फिर होंठ बंद रख के कंठ से ‘ॐ ॐ ॐ ॐ ॐ ….’ ऐसा उच्चारण करो । इस प्रकार १० बार करो । इस भ्रामरी प्राणायाम से स्मृति बढ़ेगी, बुद्धू विद्यार्थी भी अच्छे अंक लायेंगे ।
जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभ आशीष
14 का अंक आपस में मिलकर 5 होता है। 5 का अंक बुध ग्रह का प्रतिनिधि करता है। अनजान व्यक्ति की मदद के लिए भी आप सदैव तैयार रहते हैं। आपमें किसी भी प्रकार का परिवर्तन करना मुश्किल है। अर्थात अगर आप अच्छे स्वभाव के व्यक्ति हैं तो आपको कोई भी बुरी संगत बिगाड़ नहीं सकती। अगर आप खराब आचरण के हैं तो दुनिया की कोई भी ताकत आपको सुधार नहीं सकती। लेकिन सामान्यत: 14 तारीख को पैदा हुए व्यक्ति सौम्य स्वभाव के ही होते हैं।
शुभ दिनांक : 1, 5, 7, 14, 23
शुभ अंक : 1, 2, 3, 5, 9, 32, 41, 50
शुभ वर्ष : 2030, 2032, 2034, 2050, 2059, 2052
ईष्टदेव : देवी महालक्ष्मी, गणेशजी, मां अम्बे।
शुभ रंग : हरा, गुलाबी जामुनी, क्रीम
जन्मतिथि के अनुसार भविष्यफल :
दाम्पत्य जीवन में मधुर वातावरण रहेगा। अविवाहित भी विवाह में बंधने को तैयार रहें। यह वर्ष आपके लिए सफलताओं भरा रहेगा। अभी तक आ रही परेशानियां भी इस वर्ष दूर होती नजर आएं
आज का राशिफल
🦌मेष
आज का दिन आपके लिए लिए धन संबंधित मामलों में अच्छा रहने वाला है। आप धन को लेकर योजना बनाकर चलेंगे, तो अच्छा रहेगा। धन धान्य में वृद्धि होगी। आपको किसी की कोई बात बुरी लग सकती है, लेकिन फिर भी आप उससे कुछ नहीं कहेंगे। आपको कहीं घूमने फिरने का मौका मिलेगा, जो आपके लिए अच्छा रहेगा। यदि आपने अपनी सेहत के साथ कंप्रोमाइज किया, बाद में आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है, इसलिए आप कामों को पूरा ध्यान दें।
🐂वृष
आज का दिन आपके लिए आय और व्यय पर पूरा ध्यान देने के लिए रहेगा। आपके खर्च बढ़ने से आपकी थोड़ी टेंशन बढ़ेगी। आपकी इनकम के सोर्स बढ़ेंगे। आप पारिवारिक मामलों को मिलकर दूर करने की कोशिश करें। आपका कोई पुराना प्यार वापस आने से आपका रिश्ता बेहतर चलने में समस्या आएगी। आपको अपने कामों को लेकर योजना बनाकर चलने की आवश्यकता है। यदि आपने किसी काम को दूसरे के भरोसे छोड़ा, तो उसे पूरा करने में समस्या आएगी।
👬मिथुन
आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। आपको किसी मित्र से मिलकर खुशी होगी, लेकिन आप गिले शिकवे न उखाड़े। आपकी कोई पुरानी बात परिवार के सदस्यों के सामने उजागर हो सकती हैं। विदेश में रह रहे किसी परिजन से आपको कोई निराशाजनक सूचना सुनने को मिल सकती है। आप किसी बात को लेकर बेवजह लड़ाई झगड़े में न पड़े, नहीं तो उसके बढ़ने की संभावना है।
🦀कर्क
आज का दिन आपके लिए किसी नए काम की शुरुआत करने के लिए अच्छा रहेगा। आपका बिजनेस पहले से ग्रो करेगा, जो आपके लिए खुशहाली लेकर आएगा। पारिवारिक मामलों को भी आप मिल बैठकर दूर करने की कोशिश करेंगे। आपको अपने काम को लेकर कार्यक्षेत्र में किसी से मदद लेनी पड़ सकती है, जो आपको आसानी से मिल जाएगी। यदि आपके ऊपर कुछ कर्ज चल रहा था, तो उसे भी आप काफी हद तक उतारने की कोशिश में लगे रहेंगे।
🦁सिंह
आज का दिन आपके लिए उन्नति की राह को आगे बढ़ाने के लिए रहेगा। विद्यार्थियों की पढ़ाई के साथ-साथ किसी कोर्स के प्रति भी रुचि जागृत हो सकती है। आपको कामों को लेकर यदि समस्या आ रही थी, तो वह भी बड़े सदस्यों की मदद से दूर होगी। आप यदि किसी प्रॉपर्टी में इन्वेस्टमेंट करने का प्लान बना रहे हैं, तो आप किसी अनुभवी व्यक्ति के बिना आगे न बढ़े। आप अपने घर किसी पूजा पाठ आदि का आयोजन कर सकते हैं। परिवार में किसी सदस्य को रिटायरमेंट मिलने से माहौल खुशनुमा रहेगा।
👰♀कन्या
आज का दिन आपके लिए किसी नए वाहन की खरीदारी के लिए अच्छा रहेगा। बिजनेस में आपको कोई बड़ा प्रोजेक्ट मिल सकता है, जो आपको खुशी देगा। आपकी आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर रहेगी। परिवार में किसी नए मेहमान का आगमन हो सकता है और यदि सदस्यों में कुछ खटपट चल रही थी, तो वह भी दूर होगी। रक्त संबंधी रिश्तों में मजबूती आएगी। आप अपने आपको बेहतर साबित करने की कोशिश में लगे रहेंगे।
⚖तुला
आज का दिन आपके लिए अपने कामों पर एकाग्र होकर जुटने के लिए रहेगा। संतान ने यदि किसी परीक्षा को दिया था, तो उसके परिणाम आ सकते हैं, जो बेहतर रहेंगे। आपको अपनी जीवनसाथी की ओर से कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। आपका रिश्ता पहले से बेहतर रहेगा। आपने किसी से कोई वादा किया था, तो उसे पूरा करने की आपको पूरी कोशिश करनी होगी। आप अपने माता-पिता की सेवा के लिए भी कुछ समय निकालें।
🦂वृश्चिक
आज का दिन आपके लिए इनकम के सोर्स पर पूरा ध्यान देने के लिए रहेगा। आपकी आय बढ़ने से आपको खुशी होगी, लेकिन आपका डूबा हुआ धन भी आपको मिलने की संभावना है। बिजनेस में आप योजनाओं पर अच्छा खासा धन खर्च करेंगे। आपकी धार्मिक कामों के प्रति काफी रुचि रहेगी। आपको परोपकार के कार्य से जुड़कर नाम कमाने का मौका मिलेगा। आपकी साख व सम्मान में वृद्धि होगी। परिवार में लोग आपकी बातों को पूरा महत्व देंगे।
🏹धनु
आज का दिन आपके लिए उलझनों भरा रहने वाला है। आपको अपने किसी मित्र की याद सता सकती है। आप काम को लेकर ज्यादा टेंशन न लें। आप अपने कामों पर पुरा फोकस बनाए, जिससे आपके काम आसानी से पूरे होते चले जाएंगे। यदि आप किसी नई जॉब के लिए अप्लाई कर रहे थे, तो वहां से भी आपको कोई अच्छा ऑफर आने की संभावना है। आपके परिवार में किसी सदस्य के विवाह की बात पक्की होने से माहौल खुशनुमा रहेगा।
🐊मकर
आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आपको किसी से कोई बात बहुत ही सोच समझकर बोलनी होगी। आपके पिताजी आपसे कामों को लेकर कोई सलाह ले सकते हैं। आपके परिवार में किसी सदस्य की सेहत में गिरावट आने से आप परेशान रहेंगे। बिजनेस में भी आपको मन मुताबिक लाभ न मिलने से थोड़ी निराशा तो होगी, लेकिन आपके काम आसानी से पूरे हो जाएंगे। आपको किसी सामाजिक कार्यक्रम में सम्मिलित होने का मौका मिलेगा।
🏺कुंभ
आज का दिन आपके लिए मौज मस्ती भरा रहने वाला है। प्रेम जीवन जी रहे लोगों की अपने साथी के प्रति बोन्डिंग अच्छी रहेगी। दोनों एक दूसरे को समझेंगे, जिससे उनका रिश्ता बेहतर चलेगा। आपके मन में किसी के प्रति ईर्ष्या की भावना न रखें। कार्यक्षेत्र में भी आपको अपने काम को लेकर लापरवाही बिल्कुल नहीं करनी है। आपके बॉस आपके काम से काफी खुश रहेंगे। आपको प्रमोशन मिलने की भी संभावना बनती दिख रही है।
🐬मीन
मीन राशि के जातक अपने काम को समय से पूरा करने की पूरी कोशिश में लगे रहेंगे। विद्यार्थियों की पढ़ाई लिखाई में कुछ समस्याएं आ सकती हैं। संतान आपकी उम्मीदों पर खरी उतरेगी। राजनीति में आप अच्छा परचम लहराएंगे। आपके जन समर्थन में इजाफा होगा। आपकी इनकम के सोर्स बढ़ेंगे, जो आपको खुशी देंगे। आप अपनी किसी पारिवारिक समस्या को लेकर टेंशन में रहेंगे। घूमने फिरने के दौरान आप किसी से कोई जरूरी जानकारी शेयर ना करें।
Read More
13December 2024: Vaidik Panchang and Horoscope