आज का वैदिक पंचांग (Vaidik Panchang)
*⛅दिनांक – 11 मार्च 2025*
*⛅दिन – मंगलवार*
*⛅विक्रम संवत् – 2081*
*⛅अयन – उत्तरायण*
*⛅ऋतु – बसन्त*
*⛅मास – फाल्गुन*
*⛅पक्ष – शुक्ल*
*⛅तिथि – द्वादशी सुबह 08:13 तक तत्पश्चात त्रयोदशी*
*⛅नक्षत्र – अश्लेशा रात्रि 02:15 मार्च 12 तक, तत्पश्चात मघा*
*⛅योग – अतिगण्ड दोपहर 01:18 तत्पश्चात सुकर्मा*
*⛅राहुकाल- दोपहर 03:48 से शाम 05:18 तक*
*⛅सूर्योदय – 06:56*
*⛅सूर्यास्त – 06:42*
*⛅दिशा शूल – उत्तर दिशा में*
*⛅ब्राह्ममुहूर्त – प्रातः 05:16 से प्रातः 06:04 तक*
*⛅अभिजीत मुहूर्त – दोपहर 12:26 से दोपहर 01:14 तक*
*⛅निशिता मुहूर्त – रात्रि 12:25 मार्च 12 से रात्रि 01:13 मार्च 12 तक*
*⛅व्रत पर्व विवरण – प्रदोष व्रत*
*⛅ विशेष – त्रयोदशी को बैंगन खाने से पुत्र का नाश होता है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*
हनुमान जी: बल, बुद्धि और भक्ति के देवता
*।। श्री सीताराम जी की जय ।।*
*।। श्री हनुमान जी की जय ।।*
श्री हनुमान जी बड़े भाग्यशाली हैं। उन्होंने भगवान राघवेंद्र की सेवा-सुख का निरंतर ग्यारह हजार वर्षों तक निर्विघ्नरूप से आस्वादन किया है। वे अतिशय बलवान हैं और देवताओं की कृपा से अनेक वरदान पाकर जरा- मरण से रहित है।
आप विचार कीजिए कि हनुमानजी जैसा भगवत्कृपापात्र और कौन हो सकता है ? वे प्रभु श्रीराम के श्रेष्ठ वाहन हैं। उनकी पूछ प्रभु के लिए श्वेतछत्र-स्थानीय हैं। उनकी पीठ प्रभु का सुखद आसन है। सच पूछिये तो श्रीराम जी की विजय के संपादक हनुमानजी ही हैं। वे सब प्रकार से श्री भगवान की कृपाभाजन हैं। यहां तक कि प्रभु की आज्ञा का पालन करते हुए प्रभु श्रीराम के असहाय विरह को भी सहन कर वे यहां पृथ्वीलोक पर विराजते हैं। प्रभु के साथ में साकेत लोक में नहीं गये। केवल इसलिए की भगवद्विमुख जीवों को दास्य भक्ति की शिक्षा प्रदान कर उनका संसार-सागर से निस्तार कर सकें।
दास्य भक्ति में हनुमानजी की महिमा प्रसिद्ध है। वे अग्रगण्य हैं। श्रीराम जी से अनायास मुक्ति प्राप्त कर सकते हुए भी, जिन्होंने उनकी दास्य भक्ति मांगी, मैं उन हनुमानजी को प्रणाम करता हूँ।
रघुवर प्रिय भक्त आञ्जनेय, केसरीनंदन, पवनपुत्र हनुमान जी व प्रभु श्रीराम जी की कृपा आप सभी परिवारजनों पर निरन्तर बनी रहे।
*🔹प्रदोष व्रत : 11 मार्च🔹*
*🔸 सूतजी कहते हैं – त्रयोदशी तिथि में सायंकाल प्रदोष कहा गया है । धर्म, अर्थ, काम और मोक्ष की इच्छा रखनेवाले पुरुषों को प्रदोष में नियम पूर्वक भगवान् शिव की पूजा, होम, कथा और गुणगान करने चाहिये ।*
*🔸दरिद्रता के तिमिर से अन्धे और भवसागर में डूबे हुए संसार भय से भीरु मनुष्यों के लिये यह प्रदोषव्रत पार लगानेवाली नौका है ।*
*🔸भगवान् शिव की पूजा करने से मनुष्य दरिद्रता, मुर्त्यु-दुःख और पर्वत के समान भारी ऋण-भार को शीघ्र ही दूर कर के सम्पत्तियों से पूजित होता है।*
*(स्कन्द पुराण : ब्रम्होत्तर खंड)*
*🔹कर्ज-निवारण व धन-वृद्धि हेतु रखें इन बातों का विशेष ध्यान 🔹*
*🔸झाडू को कभी पैर न लगायें ।*
*🔸 भोजन बनाने के बाद तवा, कढ़ाई या अन्य बर्तन चूल्हे से उतारकर नीचे रखें ।*
*🔸 घर के दरवाजे को कभी भी पैर से ठोकर मार के न खोलें ।*
*🔸 देहली (दहलीज) पर बैठकर कभी भोजन न करें ।*
*🔸सुबह शाम की पहली रोटी गाय के लिए बनायें व समय-अनुकूलता अनुसार खिला दें ।*
*🔸 घर के बड़ों को प्रणाम करें । उनके आशीर्वाद से घर में बरकत आती है ।*
*🔸 रसोईघर में जूठे बर्तन कभी भी नहीं रखें तथा रात्रि में जूठे बर्तन साफ करके ही रखें ।*
*🔸 घर में गलत जगह शौचालय बन गया हो तो शौचालय में नमक रखने से नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव दूर होता है । नमक को शौचालय के अलावा कहीं भी खुला न रखें । इससे धन-नाश होता है ।*
*🔸 घर की नकारात्मक ऊर्जा (negative energy) दूर करने के लिए हफ्ते में एक बार नमक मिले पानी से पोंछा लगायें ।*
*🔸 घर में जितनी भी घड़ियाँ हों उन्हें चालू रखें, बंद होने पर तुरंत ठीक करायें, धनागम अच्छा होगा ।*
*🔸 घर की छत पर टूटी कुर्सियाँ, बंद घड़ियाँ, गत्ते के खाली डिब्बे, बोतलें, मूर्तियाँ या कबाड़ नहीं रखना चाहिए ।*
*🔸 घर में जाला या काई न लगने दें ।*
*🔸घर की दीवारों व फर्श पर पेंसिल, चाक आदि के निशान होने से कर्ज चढ़ता है । निशान हों तो मिटा दें ।*
*🔸बाधाओं से सुरक्षा हेतु हल्दी व चावल पीसकर उसके घोल से या केवल हल्दी से घर के प्रवेश द्वार पर ॐ बना दें ।*
*🔸प्रतिदिन प्रातः सूर्योदय के पूर्व उठकर स्नान करें, स्वच्छ वस्त्र पहनें । असत्य वचन न बोलें । पूजाघर में दीपक व गौ-चंदन धूपबत्ती जलायें । हो सके तो ताजे पुष्प चढ़ायें और तुलसी या रुद्राक्ष की माला से अपने गुरुमंत्र का कम से कम १००० बार (१० माला) जप करें । जिन्होंने मंत्रदीक्षा नहीं ली हो वे जो भी भगवन्नाम प्रिय लगता हो उसका जप करें ।*
*🔹प्रदोष व्रत : 11 मार्च🔹*
*🔸 सूतजी कहते हैं – त्रयोदशी तिथि में सायंकाल प्रदोष कहा गया है । धर्म, अर्थ, काम और मोक्ष की इच्छा रखनेवाले पुरुषों को प्रदोष में नियम पूर्वक भगवान् शिव की पूजा, होम, कथा और गुणगान करने चाहिये ।*
*🔸दरिद्रता के तिमिर से अन्धे और भवसागर में डूबे हुए संसार भय से भीरु मनुष्यों के लिये यह प्रदोषव्रत पार लगानेवाली नौका है ।*
*आज का राशिफल*
*मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)*
*आज का दिन आपके लिए लाभ के अवसरों पर ध्यान देने के लिए रहेगा। आपको अपने कामों को लेकर योजना बनाकर चलना होगा। यदि आपको कुछ पारिवारिक समस्याएं घेरे हुए थी, तो उनसे भी आपको काफी हद तक राहत मिलेगी। बिजनेस में आप किसी से उधार का लेनदेन करने से बचें। कुछ मौसमी बीमारियां आपको अपनी चपेट में ले सकती हैं। आप कुछ खास मुद्दों को लेकर वरिष्ठ सदस्यों से बातचीत करेंगे।*
*वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)*
*आज का दिन आपके लिए इनकम को बढ़ाने वाला रहेगा। आपकी आय और व्यय आपको तालमेल बनाकर चलने की आवश्यकता है। पारिवारिक खर्च आपको परेशान करेंगे। आपकी सेहत भी पहले से बेहतर रहेगी। माता-पिता की सेवा के लिए भी आप कुछ समय निकलेंगे। आप किसी से किए हुए वादे को पूरा करने की कोशिश करें, लेकिन आपको अपने धन को प्रॉपर्टी में थोड़ा सोच समझकर लगाना होगा। धर्म-कर्म के कार्यों में भी आपकी काफी रुचि रहेगी।*
*मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)*
*आज का दिन आपके लिए भाग्य के दृष्टिकोण से अच्छा रहने वाला है। आप किसी सामाजिक कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। आपकी कुछ महत्वपूर्ण लोगों से मुलाकात होगी। बिजनेस को आप कहीं बाहर विदेशों तक ले जाने की कोशिश में कामयाब रहेंगे। पार्टनरशिप में कोई डील फाइनल होगी, जिसमें आपको पार्टनर पर पूरी निगरानी बनाकर रखनी होगी। आप अपनी किसी छोटी-मोटी समस्या को लेकर परेशान रहेंगे। वैवाहिक जीवन में कोई नई समस्या खड़ी हो सकती है।*
*कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)*
*आज आपका पारिवारिक जीवन खुशनुमा रहेगा। आपको एक के बाद एक खुशखबरी सुनने को मिलती रहेगी। आपको कुछ नए लोगों से मेलजोल बढ़ाने का मौका मिलेगा। आपकी कोई मन की इच्छा पूरी हो सकती है। ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति से यदि आप कोई धन संबंधित मदद लेंगे, तो वह आपको आसानी से मिल जाएगी। आप अपनी संतान के करियर को लेकर कोई बड़ा निर्णय ले सकते हैं। आपको पारिवारिक बिजनेस पर भी पूरा ध्यान देना होगा।*
*सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)*
*आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आपको कार्यक्षेत्र में काम अधिक रहने के कारण आप काफी व्यस्त रहेंगे। परिवार में किसी सदस्य से आपकी कहासुनी हो सकती है। आपको अपनी वाणी की सौम्यता को बनाए रखना होगा। यदि आपने किसी को धन उधार दिया था, तो आपको उसके वापस मिलने की संभावना है। आप अपने पिताजी से किसी मन की इच्छा को लेकर बातचीत कर सकते हैं। आप अपने घरेलू कामों को निपटाने की भी पूरी कोशिश करेंगे।*
*कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)*
*आज का दिन आपके लिए भौतिक सुख-सुविधाओं में वृद्धि लेकर आने वाला है। विद्यार्थी किसी प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं। आप किसी दिखावे के चक्कर में ना आए। आप अपने माता-पिता की सेवा के लिए भी समय निकालेंगे। आपको आपका रुका हुआ धन मिलने की संभावना है। आप मित्र के साथ आप कुछ समय मौज-मस्ती करने में व्यतीत करेंगे। आप अच्छे भोजन का आनंद लेंगे, लेकिन राजनीति में आपको बहुत ही सोच समझकर कदम बढ़ाने होंगे।*
*तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)*
*तुला राशि के जातकों के लिए आज का दिन विशेष रूप से फलदायक रहने वाला है। आप अपने कारोबार के कामों को कल पर टालने से बचें। संतान आपसे किसी चीज की फरमाइश कर सकते हैं। आपको अकस्मात यात्रा पर जाना पड़ सकता है। सिंगल लोगों की अपने साथी से मुलाकात होगी। आपका कोई काम पूरा होने में यदि समस्या आ रही थी, तो वह भी पूरा हो सकता है। यदि आपने किसी प्रॉपर्टी की खरीदारी के लिए कोई लोन अप्लाई किया था, तो वह आपको मिल सकता है।*
*वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)*
*वृश्चिक राशि के जातकों के लिए आज का दिन धार्मिक आयोजनों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के लिए रहेगा। आप अपने काम को दूसरों के भरोसे ना टालें। प्रॉपर्टी से संबंधित कोई मामला आपके लिए सिरदर्द बनेगा। भाई बहनों से भी आपकी कहासुनी हो सकती है और आपके मन में प्रतिस्पर्धा का भाव बना रहेगा। आप अपनी कला से कार्यक्षेत्र में लोगों को हैरान करेंगे। आप अपनी संतान की फरमाइश पर किसी नए वाहन को घर लेकर आ सकते हैं।*
*धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)*
*आज का दिन आपके लिए ऊर्जावान रहने वाला है। आप मौज-मस्ती में लगे रहने के कारण अपने कामों को कल पर टालने की कोशिश करेंगे, लेकिन आप अपनी एनर्जी को सही कामों में लगाएं, तो आपके लिए बेहतर रहने वाला है। जीवनसाथी की ओर से आपको कोई सरप्राइज गिफ्ट मिल सकता है। आपको किसी पुराने मित्र की याद सता सकती है। आपका जीवनसाथी से खटपट होने के कारण आपके मन परेशान रहेगा।*
*मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)*
*आज का दिन आपके लिए मान-सम्मान में वृद्धि लेकर आने वाला है। आपको अपने बॉस से कोई बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है। नौकरी में कार्यरत लोगों की अच्छी आय रहेगी, उन्हें कोई बड़ी जिम्मेदारी मिलने से उनके सहयोगी कामों में उनका पूरा साथ देंगे। आप अपने घर के रिनोवेशन के बारे में भी सोच विचारकर सकते हैं। आपको परिवार में वरिष्ठ सदस्यों की सहमति से कोई निर्णय लेना बेहतर रहेगा। आप जीवनसाथी की भावनाओं का सम्मान करेंगे।*
*कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)*
*आज का दिन आपके लिए दान-पुण्य के कार्यों में भाग लेने के लिए रहेगा। आप अपने धन का कुछ हिस्सा भी गरीबों की सेवा में लगाएंगे। आपको जीवनसाथी से तालमेल बनाकर चलने की आवश्यकता है। परिवार में किसी सदस्य के विवाह की बात पक्की हो सकती है। आपको अपने कामों को कल पर टालने से बचना होगा। किसी दूर रह रहे परिजन से आपको कोई निराशाजनक सूचना सुनने को मिल सकती है। आपके कुछ नए विरोधी उत्पन्न होंगे।*
*मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)*
*आज आपको करियर में तरक्की मिलने की संभावना है। परिवार के सदस्यों के साथ आप कुछ मौज-मस्ती भरे पल व्यतीत करेंगे। आप कुछ नया करने की कोशिश रंग लाएगी, लेकिन आप संतान के करियर को लेकर कोई निर्णय थोड़ा संयम रख कर लें। वरिष्ठ सदस्य आपको काम को लेकर जो सलाह देंगे, तो वह आपके लिए अच्छी रहेगी। आपकी दीर्घकालीन योजनाओं को गति मिलेगी। बिजनेस में भी आपको कोई बड़ा टेंडर मिल सकता है।*
Also Read
10 March 2025: Vaidik Panchang and Horoscope