🙏🏻 हर हर महादेव 🙏🏻
🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞
🌤️ *दिनांक – 08 नवम्बर 2023*
🌤️ *दिन – बुधवार*
🌤️ *विक्रम संवत – 2080 (गुजरात – 2079)*
🌤️ *शक संवत -1945*
🌤️ *अयन – दक्षिणायन*
🌤️ *ऋतु – हेमंत ॠतु*
🌤️ *मास – कार्तिक (गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार आश्विन)*
🌤️ *पक्ष – कृष्ण*
🌤️ *तिथि – दशमी सुबह 08:23 तक तत्पश्चात एकादशी*
🌤️ *नक्षत्र – पूर्वाफाल्गुनी शाम 07:19 तक तत्पश्चात उत्तराफाल्गुनी*
🌤️ *योग – इन्द्र शाम 04:11 तक तत्पश्चात वैधृति*
🌤️ *राहुकाल – दोपहर 12:22 से दोपहर 01:47 तक*
🌞 *सूर्योदय-06:46*
🌤️ *सूर्यास्त- 17:58*
👉 *दिशाशूल – उत्तर दिशा में*
🚩 *व्रत पर्व विवरण –
💥 *विशेष –
🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞
🌷 *धनतेरस* 🌷
➡ *10 नवम्बर 2023 शुक्रवार को धनतेरस है ।*
🙏🏻 *कार्तिक कृष्ण (गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार अश्विन) त्रयोदशी के दिन को धनतेरस कहते हैं । भगवान धनवंतरी ने दुखी जनों के रोग निवारणार्थ इसी दिन आयुर्वेद का प्राकट्य किया था । इस दिन सन्ध्या के समय घर के बाहर हाथ में जलता हुआ दीप लेकर भगवान यमराज की प्रसन्नता हेतु उन्हे इस मंत्र के साथ दीप दान करना चाहिये-*
🌷 *मृत्युना पाशदण्डाभ्याम् कालेन श्यामया सह ।*
*त्रयोदश्यां दीपदानात् सूर्यजः प्रीयतां मम ॥*
🔥 *(त्रयोदशी के इस दीपदान के पाश और दण्डधारी मृत्यु तथा काल के अधिष्ठाता देव भगवान देव यम, देवी श्यामला सहित मुझ पर प्रसन्न हो।)*
🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞
🌷 *गोवत्स द्वादशी* 🌷
🙏🏻 *कार्तिक मास (गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार अश्विन मास) की द्वादशी को गोवत्स द्वादशी कहते हैं । इस दिन यानी 09 नवम्बर 2023 गुरुवार को दूध देने वाली गाय को उसके बछड़े सहित स्नान कराकर वस्त्र ओढाना चाहिये, गले में पुष्पमाला पहनाना , सींग मढ़ना, चन्दन का तिलक करना तथा ताम्बे के पात्र में सुगन्ध, अक्षत, पुष्प, तिल, और जल का मिश्रण बनाकर निम्न मंत्र से गौ के चरणों का प्रक्षालन करना चाहिये ।*
🌷 *क्षीरोदार्णवसम्भूते सुरासुरनमस्कृते ।*
*सर्वदेवमये मातर्गृहाणार्घ्य नमो नमः ॥*
🙏🏻 *(समुद्र मंथन के समय क्षीरसागर से उत्पन्न देवताओं तथा दानवों द्वारा नमस्कृत, सर्वदेवस्वरूपिणी माता तुम्हे बार बार नमस्कार है।)*
🐄 *पूजा के बाद गौ को उड़द के बड़े खिलाकर यह प्रार्थना करनी चाहिए-*
🌷 *“सुरभि त्वं जगन्मातर्देवी विष्णुपदे स्थिता ।*
*सर्वदेवमये ग्रासं मया दत्तमिमं ग्रस ॥*
*ततः सर्वमये देवि*
*मातर्ममाभिलाषितं सफलं कुरू नन्दिनी ॥“*
🙏🏻 *(हे जगदम्बे ! हे स्वर्गवासिनी देवी ! हे सर्वदेवमयी ! मेरे द्वारा अर्पित इस ग्रास का भक्षण करो । हे समस्त देवताओं द्वारा अलंकृत माता ! नन्दिनी ! मेरा मनोरथ पूर्ण करो।) इसके बाद रात्रि में इष्ट , ब्राम्हण , गौ तथा अपने घर के वृद्धजनों की आरती उतारनी चाहिए।*
🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞
जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभ आशीष
दिनांक 8 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 8 होगा। इस दिन जन्मे व्यक्ति धीर गंभीर, परोपकारी, कर्मठ होते हैं। आपकी वाणी कठोर तथा स्वर उग्र है। आप भौतिकतावादी है। आप अदभुत शक्तियों के मालिक हैं। यह ग्रह सूर्यपुत्र शनि से संचालित होता है।
आप अपने जीवन में जो कुछ भी करते हैं उसका एक मतलब होता है। कई बार आपके कार्यों का श्रेय दूसरे ले जाते हैं। आपके मन की थाह पाना मुश्किल है। आपको सफलता अत्यंत संघर्ष के बाद हासिल होती है।
शुभ दिनांक : 8, 17, 26
शुभ अंक : 8, 17, 26, 35, 44
शुभ वर्ष : 2024, 2042
ईष्टदेव : हनुमानजी, शनि देवता
शुभ रंग : काला, गहरा नीला, जामुनी
कैसा रहेगा यह वर्ष
व्यापार-व्यवसाय की स्थिति उत्तम रहेगी। नौकरीपेशा व्यक्ति प्रगति पाएंगे। बेरोजगार प्रयास करें, तो रोजगार पाने में सफल होंगे। सभी कार्यों में सफलता मिलेगी। जो अभी तक बाधित रहे है वे भी सफल होंगे। राजनैतिक व्यक्ति भी समय का सदुपयोग कर लाभान्वित होंगे। शत्रु वर्ग प्रभावहीन होंगे, स्वास्थ्य की दृष्टि से समय अनुकूल ही रहेगा
मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए रचनात्मक कार्य से जुड़कर नाम कमाने के लिए रहेगा। कार्यक्षेत्र में आप अच्छा प्रदर्शन करेंगे, लेकिन यदि आपने किसी काम को अपने जूनियर के भरोसे छोड़ा, तो उसमें कोई गलती हो सकती है। यदि आप किसी यात्रा पर जाने की तैयारी कर रहे हैं, तो उसमें वाहन बहुत ही सावधानी से चलाना होगा, नहीं तो अकस्मात खराबी के कारण आपका धन खर्च बढ़ सकता है। संतान पक्ष की ओर से आपको कोई निराशाजनक सूचना सुनने को मिल सकती है। आपको आज मानसिक तनाव रहने के कारण आप परेशान रहेंगे।
वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए जिम्मेदारी से कार्य करने के लिए रहेगा। आवेश में आकर कोई निर्णय न ले, नहीं तो समस्या होगी। आपको भौतिक वस्तुओं की भी प्राप्ति हो सकती है। किसी नई भूमि वाहन, मकान, दुकान आदि को खरीदने की यदि आप योजना लंबे समय से बना रहे थे, तो वह पूरी हो सकती है। किसी बाहरी व्यक्ति के कारण गृहस्थ जीवन में तनाव की स्थिति उत्पन्न होने की पूरी संभावना है, लेकिन आप उसमें धैर्य बनाकर रखें और जीवनसाथी के मन में चल रही बातों को जानने की कोशिश करें।
मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)
आज का दिन सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों के लिए अच्छा रहेगा। आप अति उत्साहित होकर किसी काम को करने के लिए हां कर सकते हैं, जिसमें आपका कोई नुकसान भी हो सकता है, लेकिन आपके किसी काम के समय से पूरा न होने से आप कार्यक्षेत्र में अधिकारी आपसे नाराज रहेंगे। आपको कोई जरूरी जानकारी सुनने को मिले, तो आप उसे तुरंत आगे ना बढ़ाएं। आपका कोई विरोधी आप पर हावी होने की कोशिश करेगा। संतान की शिक्षा में आ रही समस्याओं को लेकर आप उनके सीनियर से बातचीत कर सकते हैं।
कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए आनंदमय रहने वाला है। आपके घर किसी अतिथि का आगमन हो सकता है, जिसमें आप अच्छा खासा धन व्यय करेंगे। आपकी किसी नई संपत्ति को खरीदने के प्रयास तेज होंगे और भाई बहनों से रिश्तों में यदि कोई अनबन चल रही थी, तो वह भी दूर होगी। आप किसी धार्मिक यात्रा पर जा सकते हैं, जिसमें आप माता-पिता को लेकर जाए, तो आपके लिए बेहतर रहेगा। जीवनसाथी का सहयोग आपको भरपूर मात्रा में मिलता दिख रहा है। नए लोगों से मिलजोल बढ़ाने में कामयाब रहेंगे।
सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए अनुकूल रहने वाला है। आप अपने पारिवारिक विश्व में पूरे रुचि दिखाएंगे और आप अपने आपकी स्मरण शक्ति को बल मिलेगा। आपकी किसी मन की इच्छा की पूर्ति होने से आपकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। पारिवारिक विश्व में आपकी पूरी रुचि रहेगी। व्यक्तिगत सौम्यता बनाए रखें। आप कोई ऐसा काम ना करें, जिससे कि आपको पारिवारिक रिश्तों में दरार पैदा हो। आप सबको साथ लेकर चलने की पूरी कोशिश करेंगे, लेकिन आपको कोई बात परिवार में किसी को बुरी लग सकती है। नौकरी की तलाश कर रहे लोगों को अभी कुछ समय और परेशान होना होगा।
कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए बहुत ही सूझबूझ दिखाकर आगे बढ़ाने के लिए रहेगा। दान धर्म के कार्य में आप बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे और आपको किसी से किए हुए वादे को पूरा करना होगा। विद्यार्थियों को बौद्धिक व मानसिक बोझ से छुटकारा मिलता दिख रहा है। आप अपनी पढ़ाई पर पूरा फोकस बनाए रखेंगे। परिवार में किसी सदस्य को घर से दूर नौकरी मिल सकती है, जो लोग अविवाहित हैं, उनके लिए बेहतर रिश्ते आ सकते हैं और जिन्हें परिवार के लोगों द्वारा भी तुरंत मंजूरी मिल सकती है।
तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए लंबे समय से रुके हुए कार्य को पूरा करने के लिए रहेगा। आर्थिक स्थिति को लेकर यदि परेशान चल रहे थे, तो आप उसे मजबूत करने के लिए कोई अहम कदम उठा सकते हैं। आप किसी संपत्ति संबंधित मामले में किसी पर भरोसा ना करें। आपका बिजनेस के कुछ डीलों को फाइनल करने के लिए आपको अपने भाइयों से बातचीत करनी होगी। आप अपने घर को रिनोवेट करने पर भी आप अच्छा खासा धन व्यय करेंगे, लेकिन आपको जीवनसाथी की कोई बात बुरी लग सकती है।
वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए एक से अधिक स्त्रोतों से आय दिलाने वाला रहेगा और आपको अपने करियर में एक अच्छा उछाल देखने को मिलेगा। सबसे आपकी नजदीकियां बढ़ेंगी। यदि आप कुछ योजनाएं बनाएंगे, तो वह भी पूरी हो सकती है। पैतृक संपत्ति संबंधित मामले में आपको जीत मिलेगी। आप अपने कामों को छोड़कर औरों के कामों में ध्यान लगाएंगे, जिससे लोग उसे आपका स्वार्थ समझ सकते हैं। आपका कोई मित्र लंबे समय बाद आपसे मेल मुलाकात करने आ सकता है। आप जीवनसाथी के साथ कहीं घूमने फिरने जाने की प्लानिंग कर सकते हैं।
धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए भाग्य के दृष्टिकोण से उत्तम रहने वाला है। कार्यक्षेत्र में सहकारियों का पूरा सहयोग मिलेगा और उच्च शिक्षा पर आपका पूरा जोर रहेगा। आपको किसी दूर रहे परिजन से कोई आवश्यक सूचना सुनने को मिल सकती है। ससुराल पक्ष से रिश्तों में यदि किसी बात को लेकर अनबन चल रही थी, तो पहले से दूर होगी। यदि आप किसी नए जीवनसाथी के करियर को लेकर परेशान चल रहे हैं, तो आप उनके लिए किसी छोटी-मोटी काम की शुरुआत कर सकते हैं। आप अपने माता-पिता से किसी बात को लेकर बहसबाजी में ना पड़े।
मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए किस नए काम की शुरुआत करने के लिए रहेगा। सबका साथ बना रहेगा, लेकिन आप अपने रूटीन से आगे बढ़े और समय को प्राथमिकता दें। आपको वाणी की सौम्यता आपको मान सम्मान दिलवाएगी। रक्त संबन्धी रिश्तों में यदि किसी बात को लेकर अनबन चल रही थी, तो आप उसे दूर करने की कोशिश करेंगे। घूमने फिरने के दौरान आपको कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हो सकती है। आप अपने घर किसी नए वाहन को लेकर आ सकते हैं। परिवार में किसी सदस्य को आपकी कोई बात बुरी लग सकती है।
कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए साझेदारी में किसी काम को करने के लिए अच्छा रहेगा और आपके सम्मान में वृद्धि होगी। आप संतान के करियर को लेकर कोई बड़ा निर्णय बहुत ही सोच विचार कर लें। यदि आपका कोई काम लंबे समय से रुका हुआ था, तो वह पूरा हो सकता है। आप अपनी बुद्धि और विवेक से वह सब कुछ पा सकते हैं, जिनकी अभी तक आपके पास कमी थी, लेकिन आप अपनी जिम्मेदारियों में ढील ना दें, नहीं तो परिवार के सदस्य आपसे नाराज हो सकते हैं।
मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने के लिए रहेगा और आप यदि कोई काम करें, तो उसमें अपनी बात लोगों के सामने स्पष्ट रखें। आपको अपनी मेहनत का पूरा फल मिलेगा। आप अपने काम के लिए यदि कुछ योजनाएं बनाएंगे, तो वह भी भविष्य में आपके लिए अच्छा लाभ लेकर आएंगी, लेकिन आपको अपनी आय व्यय के लिए बजट बनाकर चलना बेहतर रहेगा। सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोग अपने कामों से जाने जाएंगे और उन्हें किसी सम्मान से सम्मानित किया जा सकता है। आप किसी अजनबी से कोई जरूरी जानकारी लीक ना करें