वैदिक पंचांग (Vaidik Panchang)
⛅दिनांक – 8 मार्च 2025
⛅दिन – शनिवार
⛅विक्रम संवत् – 2081
⛅अयन – उत्तरायण
⛅ऋतु – बसन्त
⛅मास – फाल्गुन
⛅पक्ष – शुक्ल
⛅तिथि – नवमी सुबह 08:16 तक तत्पश्चात दशमी
⛅नक्षत्र – आर्द्रा रात्रि 11:28 तक तत्पश्चात पुनर्वसु
⛅योग- आयुष्मान् शाम 04:28 तक तत्पश्चात सौभाग्य
⛅राहु काल – सुबह 09:53 से सुबह 11:22 तक
⛅सूर्योदय – 06:58
⛅सूर्यास्त – 06:42
⛅दिशा शूल- पूर्व दिशा में
⛅ब्राह्ममुहूर्त – प्रातः 05:18 से 06:06 तक
⛅अभिजीत मुहूर्त – दोपहर 12:27 से दोपहर 01:14 तक
⛅निशिता मुहूर्त – रात्रि 12:26 मार्च 09 से रात्रि 01:14 मार्च 09 तक
⛅व्रत पर्व विवरण – विश्व महिला दिवस
⛅ विशेष – दशमी को कलंबी शाक त्याज्य है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)
🌷 ज्योतिष शास्त्र 🌷
🙏🏻 ज्योतिष शास्त्र के अनुसार आज हम आपको होली पर किए जाने वाले कुछ साधारण उपाय बता रहे हैं। ये उपाय इस प्रकार हैं-
💰 धन लाभ का उपाय 💰
🔥 होलिका दहन से पहले जब गड्ढा खोदें,तो सबसे पहले उसमें थोड़ी चांदी,पीतल व लोहा दबा दें। यह तीनों धातु सिर्फ इतनी मात्रा में होनी चाहिए,जिससे आपकी मध्यमा उंगली के नाप का छल्ला बन सके। इसके बाद विधि-विधान से दाण्डा रोपे। जब आप होलिका पूजन को जाएं,तो पान के एक पत्ते पर कपूर,थोड़ी-सी हवन सामग्री,शुद्ध घी में डुबोया लौंग का जोड़ा तथा बताशे रखें।
🍃 दूसरे पान के पत्ते से उस पत्ते को ढक दें और 7 बार होलिका की परिक्रमा करते हुए ऊं नमो भगवते वासुदेवाय मंत्र का जप करें। परिक्रमा समाप्त होने पर सारी सामग्री होलिका में अर्पित कर दें तथा पूजन के बाद प्रणाम करके घर वापस आ जाएं। अगले दिन पान के पत्ते वाली सारी नई सामग्री ले जाकर पुन:यही क्रिया करें। जो धातुएं आपने दबाई हैं,उनको निकाल लाएं।
➡ फिर किसी सुनार से तीनों धातुओं को मिलाकर अपनी मध्यमा उंगली के माप का छल्ला बनवा लें। 15 दिन बाद आने वाले शुक्ल पक्ष के गुरुवार को छल्ला धारण कर लें। इस उपाय से धन लाभ के योग बन सकते हैं।
🙏🏻 ग्रहों की शांति के लिए उपाय 🙏🏻
🔥 होलिका दहन की रात उत्तर दिशा में बाजोट (पटिए) पर सफेद कपड़ा बिछाकर उस पर मूंग, चने की दाल, चावल, गेहूं, मसूर, काले उड़द एवं तिल की ढेरी बनाएं। अब उस पर नवग्रह यंत्र स्थापित करें। उस पर केसर का तिलक करें, घी का दीपक लगाएं एवं नीचे लिखे मंत्र का जप करें। जप स्फटिक की माला से करें। जप पूरा होने पर यंत्र को पूजा स्थान पर स्थापित करें, ग्रह अनुकूल होने लगेंगे।
🌷 मंत्र- ब्रह्मा मुरारी त्रिपुरान्तकारी भानु शशि भूमि-सुतो बुधश्च।
गुरुश्च शुक्र शनि राहु केतव: सर्वे ग्रहा शांति करा भवंतु।।
➡ बिजनेस में सक्सेज होने का उपाय ⬅
🏉 एकाक्षी नारियल को लाल कपड़े में गेहूं के आसन पर स्थापित करें और सिंदूर का तिलक करें। अब मूंगे की माला से नीचे लिखे मंत्र का जप करें। 21 माला जप होने पर इस पोटली को दुकान में ऐसे स्थान पर टांग दें, जहां ग्राहकों की नजर इस पर पड़ती रहे। इससे व्यापार में सफलता मिलने के योग बन सकते हैं।
🌷 मंत्र- ऊं श्रीं श्रीं श्रीं परम सिद्धि व्यापार वृद्धि नम:।
👰🏻 शीघ्र विवाह के लिए उपाय 👰🏻
🔥 होली की सुबह एक साबूत पान पर साबुत सुपारी एवं हल्दी की गांठ शिवलिंग पर चढ़ाएं तथा पीछे पलटे बगैर अपने घर आ जाएं। यही प्रयोग अगले दिन भी करें। जल्दी ही आपके विवाह के योग बन सकते हैं।
🤕 रोग नाश के लिए उपाय 🤕
➡ अगर आप किसी बीमारी से परेशान हैं, तो इसके लिए भी होली की रात को खास उपाय करने से आपकी बीमारी दूर हो सकती है। होली की रात आप नीचे लिखे मंत्र का जाप तुलसी की माला से करें। इससे आपकी परेशानी दूर हो सकती है।
🌷 मंत्र- ऊं नमो भगवते रुद्राय मृतार्क मध्ये संस्थिताय मम शरीरं अमृतं कुरु कुरु स्वाहा
💰 धन लाभ के लिए उपाय 💰
🔥 होली की रात चंद्रमा के उदय होने के बाद अपने घर की छत पर या खुली जगह, जहां से चांद नजर आए, वहां खड़े हो जाएं। फिर चंद्रमा का स्मरण करते हुए चांदी की प्लेट में सूखे छुहारे तथा कुछ मखाने रखकर शुद्ध घी के दीपक के साथ धूप एवं अगरबत्ती अर्पित करें। अब दूध से चंद्रमा को अर्ध्य दें।
🌙 अर्ध्य के बाद सफेद मिठाई तथा केसर मिश्रित साबूदाने की खीर अर्पित करें। चंद्रमा से समृद्धि प्रदान करने का निवेदन करें। बाद में प्रसाद और मखानों को बच्चों में बांट दें। फिर लगातार आने वाली प्रत्येक पूर्णिमा की रात चंद्रमा को दूध का अर्ध्य दें। कुछ ही दिनों में आप महसूस करेंगे कि आर्थिक संकट दूर होकर समृद्धि निरंतर बढ़ रही है।
🔹सुपाच्य एवं बलवर्धक ज्वार🔹
🔸आयुर्वेद के अनुसार ज्वार शीतल, रुक्ष, पचने में हलकी, किंचित् वीर्यवर्धक तथा मूत्रजनन है । यह रक्तविकार एवं प्रकुपित कफ-पित्त को दूर करने में सहायक है । यह दो प्रकार की होती है – सफेद व लाल । सफेद ज्वार स्वास्थ्य के लिए विशेष हितकर एवं बलप्रद है ।
🔸यह बवासीर, घाव और अरुचि में गुणकारी है । (वसंत ऋतु -19 फरवरी से 19 अप्रैल) में कफ का प्रकोप होता है । अतः कफशमन हेतु होली के दिनों में ज्वार की धानी तथा भुने हुए चने खाने का रिवाज है । इस ऋतु में ज्वार का सेवन हितकारी है ।
🔸ज्वार में विटामिन बी-१, बी-२, बी- ३, बी-५, बी-६, बी-७, बी-९, ‘ए’, ‘ई’ तथा फॉस्फोरस, पोटैशियम, मैग्नेशियम, लौह व जिंक आदि पोषक तत्त्व प्रचुर मात्रा में पाये जाते हैं ।
🔹विभिन्न रोगों में लाभकारी🔹
(१) ज्वार कोलेस्ट्रॉल के स्तर को नियंत्रित रखने में सहायक है ।
(२) इसमें रेशे की मात्रा अधिक है तथा इसका ग्लायसेमिक इंडेक्स (GI) कम है अर्थात् ज्वार रक्त शर्करा (blood sugar) को तेजी से व अधिक मात्रा में नहीं बढ़ाती । अतः यह मधुमेह (diabetes) में खूब लाभकारी है । मधुमेह में गेहूँ व चावल का सेवन बंद कर ज्वार की रोटी खाने से रक्त शर्करा आसानी से नियंत्रित रहती है ।
(३) ज्वार में कैंसर-विरोधी घटक पाये जाते हैं। अनुसंधानों के अनुसार गेहूँ और मक्के की तुलना में ज्वार का सेवन करनेवालों में कमी देखी गयी ।
(४) मोटापा एक गम्भीर समस्या है जो मधुमेह और हृदयरोग जैसी समस्याओं का कारण बन सकता है । ज्वार में रेशे की अधिक मात्रा होने तथा यह शीघ्र तृप्तिदायक होने से मोटापे से रक्षा करती है ।
🔸ज्वार के आटे की रोटी बनायी जाती है तथा ज्वार का दलिया, खिचड़ी व अन्य कई प्रकार के व्यंजन भी बनाये जाते हैं ।
पंचक शुरू- 26 मार्च 2025, बुधवार को दोपहर 03:14 बजे
पंचक खत्म- 30 मार्च 2025, रविवार को शाम 04:35 बजे
जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनायें बधाई और शुभ आशीष
दिनांक 8 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 8 होगा। इस दिन जन्मे व्यक्ति धीर गंभीर, परोपकारी, कर्मठ होते हैं। आपकी वाणी कठोर तथा स्वर उग्र है। आप भौतिकतावादी है। आप अदभुत शक्तियों के मालिक हैं। यह ग्रह सूर्यपुत्र शनि से संचालित होता है। आप अपने जीवन में जो कुछ भी करते हैं उसका एक मतलब होता है। कई बार आपके कार्यों का श्रेय दूसरे ले जाते हैं। आपके मन की थाह पाना मुश्किल है। आपको सफलता अत्यंत संघर्ष के बाद हासिल होती है।
शुभ दिनांक : 8, 17, 26
शुभ अंक : 8, 17, 26, 35, 44
शुभ वर्ष : 2042
ईष्टदेव : हनुमानजी, शनि देवता
शुभ रंग : काला, गहरा नीला, जामुनी
जन्मतिथि के अनुसार भविष्यफल :
व्यापार-व्यवसाय की स्थिति उत्तम रहेगी। नौकरीपेशा व्यक्ति प्रगति पाएंगे। बेरोजगार प्रयास करें, तो रोजगार पाने में सफल होंगे। सभी कार्यों में सफलता मिलेगी। जो अभी तक बाधित रहे है वे भी सफल होंगे। राजनैतिक व्यक्ति भी समय का सदुपयोग कर लाभान्वित होंगे। शत्रु वर्ग प्रभावहीन होंगे, स्वास्थ्य की दृष्टि से समय अनुकूल ही रहेगा।
आज का राशिफल
मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
आज का दिन व्यापार कर रहे लोगों के लिए अच्छा रहने वाला है। आप अपने व्यापार में कुछ नवीनता ला सकेंगे, तो इससे आपको अच्छे लाभ मिलेंगे। आपको एक से अधिक स्रोतों से आय मिलने से खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। आपको जल्दबाजी में किसी से कोई वादा नहीं करना है। पारिवारिक मामलों को आप घर में रहकर ही निपटाएंगे, तो आपके लिए अच्छा रहेगा। वाहन की खराबी के कारण धन खर्च बढ़ सकता है।
वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
आज का दिन आपके लिए भाग्य के दृष्टिकोण से अच्छा रहने वाला है। पारिवारिक जीवन खुशनुमा रहेगा। आपकी कुछ नया करने की कोशिश रंग लाएगी। नौकरी में आप बदलाव करने की सोच रहे हैं, तो किसी दूसरी जगह अप्लाई कर सकते हैं। आपको अपने परिवार में किसी सदस्य की कोई बात बुरी लगेगी, लेकिन फिर भी आप उनसे कुछ नहीं कहेंगे। आप किसी काम को भाग्य के भरोसे करेंगे, तो उसमें आपको सफलता मिलने की संभावना है।
मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
आज का दिन आपके लिए कुछ खास रहने वाला है। आपके घर किसी अतिथि का आगमन हो सकता है। संतान के विवाह की बात पक्की हो सकती है। परिवार में रिश्तों में यदि कुछ अनबन चल रही थी, तो वह भी दूर होगी। सभी सदस्य एकजुट नजर आएंगे। आपके घर किसी पूजा पाठ का आयोजन होने से माहौल खुशनुमा रहेगा। आपको अपने बिजनेस में योजना बनाकर चलने की आवश्यकता है। आप पार्टनरशिप में कोई काम न करें।
कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
कर्क राशि के जातक के लिए आज दिन मिला-जुला रहने वाला है। प्रेम जीवन जी रहे लोगों को किसी बात को लेकर टेंशन बनी रहेगी। विद्यार्थियों का पढ़ाई लिखाई से ध्यान भटक सकता है। आपकी कोई प्रिय वस्तु यदि खो गई थी, तो उसके आपको मिलने की पूरी संभावना है। आप संतान की फरमाइश पर किसी नए वाहन की खरीदारी करेंगे। आपको किसी नए काम में सोच समझ कर हाथ बढ़ाना बेहतर रहेगा। आप अपने पुराने कर्जो को भी उतरने की पूरी कोशिश करेंगे।
सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
आज का दिन राजनीति में कार्यरत लोगों के लिए अच्छा रहने वाला है, उन्हें किसी नए पद की प्राप्ति होगी। आपने यदि किसी को धन उधार दिया था, तो उसे भी आप वापस ले सकते हैं। ससुराल पक्ष से आपको धन लाभ मिलेगा। आपकी इनकम के सोर्स बढ़ेंगे। कामकाज के मामले में आपको किसी पर भरोसा नहीं करना है। आपकी जिम्मेदारियां बढ़ सकती हैं। आपको काम के साथ-साथ सेहत मे भी लापरवाही नहीं करनी है।
कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
आज का दिन आपके लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा। आप अपने कामों पर पुरा ध्यान देंगे। आप किसी की मदद के लिए आगे आएंगे। सरकारी नौकरी की तैयारी में लगे लोगों को अपने प्रयासों में तेजी लानी होगी। आपको कार्यक्षेत्र में अपने बॉस से किसी बात को लेकर नहीं उलझना है। आप गलत तरीके से धन कमाने के चक्कर में ना पड़े। यदि आप किसी यात्रा पर जाएं, तो उसमें आप किसी से मांग कर वाहन ना चलाएं।
तुला⚖ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
आज का दिन आपके लिए अपने घर के कामों पर पूरा ध्यान देने के लिए रहेगा। आप अपने घर के कामों पर पूरा ध्यान देंगे। संतान पक्ष की ओर से आपको कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है, लेकिन आपके परिवार में किसी सदस्य के सेहत में गिरावट आने से भाग दौड़ अधिक रहेगी। आपको अपनी जिम्मेदारियों से पीछे नहीं हटना है। माताजी यदि आपसे किसी बात को लेकर नाराज थी, तो आप उन्हें मनाने की पूरे कोशिश करें।
वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
आज का दिन आपके लिए खर्चों भरा रहने वाला है। आप घर में जरूरत की चीजों की खरीदारी पर अच्छा खासा धन व्यय करेंगे। सरकारी योजनाओं का आपको पूरा लाभ मिलेगा। आपकी किसी घर मकान आदि को खरीदने की इच्छा पूरी हो सकती है। आपके कुछ नए विरोधी उत्पन्न होंगे, जिन्हें आप अपनी चतुर बुद्धि से आसानी से मात दे सकेंगे। कामकाज से जुड़े मामलों में आपको पूरा ध्यान देना होगा।
धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
आज का दिन आपके लिए लाभदायक रहने वाला है। आपकी आर्थिक स्थिति बेहतर रहेगी। आप मित्रों के साथ किसी मनोरंजन के कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। परिवार में किसी बात को लेकर बेवजह टेंशन होने वाली है। प्रेम जीवन जी रहे लोग साथी के साथ अपने रिश्ते को लेकर काफी खुश रहेंगे। आपका कोई मन की इच्छा पूरी हो सकती है। छोटे बच्चों के लिए आप कोई सरप्राइज गिफ्ट लेकर आ सकते हैं।
मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
आज का दिन आपके लिए कठिनाइयों को भरा रहने वाला है। किसी पुरानी गलती से आपको सबक मिलेगा। कामकाज से जुड़े मामलों में आप लापरवाही बिल्कुल न करें। आपको शीघ्रगामी वाहनों के प्रयोग से सावधान रहना होगा। यदि आपने किसी से कोई वादा किया था, तो उसे पूरा करने के लिए आपको समय निकालना होगा। गृहस्थ जीवन में चल रही समस्याएं दूर होगी। आपको काम को लेकर कहीं बाहर जाना पड़ सकता है।
कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
आज का दिन आपके लिए धन-धान्य में वृद्धि लेकर आने वाला है। आपके मन में खुशियां भरपूर रहेंगी। आपकी इनकम के सोर्स बढ़ेंगे। आप मनचाही यात्रा करेंगे। आप अपने बेफिजूल के खर्चों को भी बढ़ा सकते हैं, जिससे बाद में आपकी समस्याएं बढ़ने की संभावना है। शेयर मार्केट में इन्वेस्टमेंट करने वाले लोग किसी एक्सपर्ट की राय लेकर काम करेंगे, तो बेहतर रहेगा।
मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
आज आपका किसी नए घर की खरीदारी का सपना पूरा होगा। आप अपने जीवनसाथी के साथ खरीदारी भी कर सकते हैं। आपको अपने परिवार में किसी सदस्य की कोई बात बुरी लगने से आपका मन परेशान रहेगा। संतान का कोई रिजल्ट आने से आपकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। अविवाहित जातकों के जीवन में किसी नए मेहमान की दस्तक हो सकती है। आपने यदि ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति से धन उधार लिया था, तो वह आपको वापस मिल सकता है।
Also read
07March 2025: Vaidik Panchang and Horoscope