वैदिक पंचांग (Vaidik Panchang)
⛅दिनांक – 6 मार्च 2025
⛅दिन – गुरुवार
⛅विक्रम संवत् – 2081
⛅अयन – उत्तरायण
⛅ऋतु – बसन्त
⛅मास – फाल्गुन
⛅पक्ष – शुक्ल
⛅तिथि – सप्तमी सुबह 10:50 तक तत्पश्चात अष्टमी
⛅नक्षत्र – रोहिणी रात्रि 12:05 मार्च 07 तक तत्पश्चात मृगशिरा
⛅योग- विष्कम्भ रात्रि 08:29 तक तत्पश्चात प्रीति
⛅राहु काल – दोपहर 02:20 से दोपहर 03:48 तक
⛅सूर्योदय – 07:00
⛅सूर्यास्त – 06:41
⛅दिशा शूल – दक्षिण दिशा में
⛅ब्राह्ममुहूर्त – प्रातः 05:19 से 06:08 तक
⛅अभिजीत मुहूर्त – दोपहर 12:27 से दोपहर 01:15 तक
⛅निशिता मुहूर्त – रात्रि 12:26 मार्च 07 से रात्रि 01:15 मार्च 07 तक
⛅व्रत पर्व विवरण – रोहिणी व्रत
⛅ विशेष – सप्तमी को ताड़ फल फल खाने से रोग बढ़ता है व शरीर का नाश होता है और अष्टमी को नारियल का फल खाने से बुद्धि का नाश होता है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)
आखिर कैसे हनुमान जी सभी देवता में सबसे शक्तिशाली है
दरअसल एक बार जब रानी सत्यभामा को अपनी सुंदरता पर , सुदर्शन चक्र को अपनी शक्ति पर और गरुण को अपनी गति पर घमंड हो गया था तो ये सब देख तीनों लोगो का घमंड तोड़ने के लिए कृष्ण जी ने एक योजना बनाया और गरुण से कहा जाओ हनुमान को बुलाकर जाओ और उनसे कहना की द्वारिका में श्री राम जी आपका इंतजार कर रहे हैं
कृष्ण जी ने सत्यभामा जी को कहा जाओ सिंगार करके तैयार हो जाओ और सुदर्शन चक्र से कहा जाओ द्वार पर पहरा दो और अंदर किसी को आने मत देना जब हनुमान जी को यह बात पता चली की श्री राम जी द्वारिका में मेरा इंतजार कर रहे है तो हनुमान जी और गरुड़ दोनों एक साथ उड़ान भरे लेकिन गरुड़ ने पीछे मुड़कर देखा तो हनुमान जी नहीं थे उनको लगा शायद हनुमान जी अभी पीछे होंगे लेकिन हनुमान जी द्वारिका में श्री कृष्ण जी के पास पहुंच गए थे जब हनुमान जी ने सत्यभामा को कृष्ण जी के पास बैठा देखा तो उन्होंने पूछा की माता सीता के जगह पर यह दासी कौन है
फिर कृष्ण जी ने पूछा तुम्हें द्वार पर किसी ने रोका नहीं फिर हनुमान जी ने सुदर्शन चक्र को अपने मुंह से बाहर निकाला और कृष्ण से कहा मेरे प्रभु श्री राम से मिलने के लिए कोई भी शक्ति मुझे रोक नही सकती जिसके कुछ समय बाद गरुण वहां पहुंच गए और हनुमान जी को वहां पहले से पहुंचा दे गरुण का भी घमंड चकनाचूर हो गया अतः हनुमान जी अपने सूक्ष्म शक्ति के द्वारा इतनी बड़ी शक्ति का घमंड तोड़ दिए तो बाकी शक्ति इनके सामने क्या है इन प्रमाण से कहा जा सकता है हनुमान जी सभी देवता में सबसे शक्तिशाली है|
🔹गुरुवार विशेष 🔹
🔸हर गुरुवार को तुलसी के पौधे में शुद्ध कच्चा दूध गाय का थोड़ा-सा ही डाले तो, उस घर में लक्ष्मी स्थायी होती है और गुरूवार को व्रत उपवास करके गुरु की पूजा करने वाले के दिल में गुरु की भक्ति स्थायी हो जाती है ।
🔸गुरुवार के दिन देवगुरु बृहस्पति के प्रतीक आम के पेड़ की निम्न प्रकार से पूजा करें :
🔸एक लोटा जल लेकर उसमें चने की दाल, गुड़, कुमकुम, हल्दी व चावल डालकर निम्नलिखित मंत्र बोलते हुए आम के पेड़ की जड़ में चढ़ाएं ।
ॐ ऐं क्लीं बृहस्पतये नमः ।
फिर उपरोक्त मंत्र बोलते हुए आम के वृक्ष की पांच परिक्रमा करें और गुरुभक्ति, गुरुप्रीति बढ़े ऐसी प्रार्थना करें । थोड़ा सा गुड़ या बेसन की मिठाई चींटियों को डाल दें ।
🔸गुरुवार को बाल कटवाने से लक्ष्मी और मान की हानि होती है ।
🔸गुरुवार के दिन तेल मालिश हानि करती है । यदि निषिद्ध दिनों में मालिश करनी ही है तो ऋषियों ने उसकी भी व्यवस्था दी है । तेल में दूर्वा डाल के मालिश करें तो वह दोष चला जायेगा ।
राधा रानी के चरणों में भक्ति: जहाँ भक्तों को मिलता है अनंत आनंद
राधा रानी के भक्ति पाने के लिए क्योंकि उन अभागे को अधिकार ही नहीं मिला है भक्ति करने का || देखो ,,सभी देवी देवताओं और जीवों का श्रृजन राधा ने ही किया है ll राधा को सिर्फ कृष्ण की प्रेमिका या वृषभानु की पुत्री न समझो, राधा अनन्त अनन्त ब्रह्माण्ड का भरण-पोषण करने वाली महाशक्ति है
इनके रुप के दर्शन करने की बात तो छोरो ,, चरणों की धूली पाने के लिए ब्रह्मा विष्णु महेश तरसते रहते हैं| यदि भाग्यवश ब्रह्मा विष्णु या महेश को राधा रानी के चरणों के नखों का दर्शन हो भी जाए तो वह नखों की सुन्दरता और दिव्यप्रकश देख बेहोश होकर धरती पर गिर पड़ता है| __देवता बेचारे फूट फूट कर रोते रहते हैं राधा रानी के दर्शन करने को,, किन्तु देवता की योनि में भक्ति का अधिकार ही नहीं है
देखो भक्तों तुमसब कितने बड़भागी हो जो मनुष्य योनि में आए हो,,तुम बिल्कुल आसानी से राधा रानी के दिव्य गोलोक धाम जा सकते हो || बस जरुरी है लगन के साथ राधा की भक्ति करने की देखो भक्तों .._बैकुंठ से लाखों योजन ऊपर गोलोक धाम है
वहां वृन्दावन नामक दिव्य स्थान है || वहीं “लाडली राधा “सभी सखियों के साथ नित्यवास करती हैं|| राधा के प्रेमी भक्तजन अन्तोगत्वा शरीर त्यागने के बाद बैकुंठ से भी लाखों गुणा अनन्त सुख के धाम गोलोक को जाता है|| वहां स्वयं लाडली राधे आपको गोद उठाएंगे |
लाखों रसिली सखियां मिलेगी वहां वृन्दावन के वन उपवन में सबके संग आनंद विहार करोगे वहां स्त्री पुरुष का कोई भेदभाव नहीं होता है|| वहां सब तुम्हारे अपने हो जायेंगे|| खूब नाचना झूमना सखियों के पायल की धून पर|| क्योंकि वहां गोलोक जाने के बाद सब पुरुष कृष्ण ही बन जाते है|
क्योंकि सबकि आत्मा कृष्ण के अंश है इसलिए वहां कृष्ण के स्वरुप को प्राप्त होकर हाथ में बांसुरी सिर पर मोर मुकुट आ जाता है| सभी सिद्धियां अपने आप मिल जाती है| _मैं सत प्रतिशत सही कह रहा हूं राधा की भक्ति करने अन्त में वहीं जाओगे,,|| स्वर्ग या पित्रृलोक में कहीं भी रुकना नहीं। पड़ेगा| विश्वास रखो अनन्त अनन्त ब्रह्माण्ड को पार करते हुए राधा नाम की प्रभाव से उस गोलोक तक आसानी से पहुंच जाओगे|
जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभ आशीष
दिनांक 6 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 6 होगा। इस अंक से प्रभावित व्यक्ति आकर्षक, विनोदी, कलाप्रेमी होते हैं। आपमें गजब का आत्मविश्वास है। इसी आत्मविश्वास के कारण आप किसी भी परिस्थिति में डगमगाते नहीं है। आपको सुगंध का शौक होगा।
आप अपनी महत्वाकांक्षा के प्रति गंभीर होते हैं। 6 मूलांक शुक्र ग्रह द्वारा संचालित होता है। अत: शुक्र से प्रभावित बुराई भी आपमें पाई जा सकती है। जैसे स्त्री जाति के प्रति आपमें सहज झुकाव होगा। अगर आप स्त्री हैं तो पुरुषों के प्रति आपकी दिलचस्पी होगी। लेकिन आप दिल के बुरे नहीं है।
शुभ दिनांक : 6, 15, 24
शुभ अंक : 6, 15, 24, 33, 42, 51, 69, 78
शुभ वर्ष : 2021, 2026
ईष्टदेव : मां सरस्वती, महालक्ष्मी
शुभ रंग : क्रीम, सफेद, लाल, बैंगनी
जन्मतिथि के अनुसार भविष्यफल :
जो विद्यार्थी सीए की परीक्षा देंगे उनके लिए शुभ रहेगा। व्यापार-व्यवसाय में भी सफलता रहेगी। विवाह के योग भी बनेंगे। स्त्री पक्ष का सहयोग मिलने से प्रसन्नता रहेगी। नौकरीपेशा व्यक्ति अपने परिश्रम के बल पर उन्नति के हकदार होंगे। बैंक परीक्षाओं में भी सफलता अर्जित करेंगे। दाम्पत्य जीवन में मिली जुली स्थिति रहेगी। आर्थिक मामलों में सभंलकर चलना होगा
आज का राशिफल
मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
आज का दिन व्यवसाय कर रहे लोगों के लिए अच्छा रहने वाला है। आपकी कोई मन की इच्छा पूरी हो सकती है। आप संतान को किसी काम के लिए प्रेरित करेंगे, जिससे उन्हें अपने करियर में अच्छा मुकाम हासिल होगा। आपकी आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर होगी। परिवार में किसी सदस्य की ओर से कोई शुभ सूचना सुनने को मिल सकती है। आप अपने व्यवसाय की योजनाओं को लेकर उसमें अच्छा खासा धन लगाएंगे।
वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
आज का दिन आपके लिए सुख-समृद्धि बढ़ाने वाला रहेगा। भौतिक साधनों में वृद्धि होगी। शौक और मौज की चीजों की खरीदारी करेंगे। जीवनसाथी से यदि रिश्तों में खटास चल रही थी, तो वह भी दूर होगी, लेकिन आपको परिवार में किसी सदस्य के स्वास्थ्य में गिरावट आने से भागदौड़ अधिक रहेगी। आपका काफी काम एक साथ हाथ लग सकते हैं। कोई पुराना मित्र आपसे लंबे समय बाद मिलने आ सकता है। संतान के मनमाने व्यवहार के कारण आपको टेंशन बनी रहेगी।
मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
आज का दिन आपके लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा। आपको गलत तरीके से धन कमाने से बचना होगा। आप अपने घर के कामों को किसी दूसरे पर ना डालें। प्रॉपर्टी को लेकर भाई बहनों में खटपट हो सकती है, लेकिन आप अपनी वाणी की सभ्यता बनाए रखें। यदि आपने किसी को धन उधार दिया था, तो उसके आपको मिलने की संभावना है। आप अपनी एक्स्ट्रा एनर्जी को इधर-उधर के कामों में ना लगाएं।
कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
आज का दिन आपके लिए भागदौड़ से भरा रहने वाला है। कारोबार में आपकी अच्छी छाप रहेगी। धर्म-कर्म के कार्य में आपका काफी रुचि रहेगी। भाई व बहन आपके कामों में पूरा साथ देंगे। विद्यार्थियों को यदि पढ़ाई-लिखाई में कुछ समस्याएं आ रही थी, तो वह भी दूर होंगी। आपको कुछ अनजान लोगों से दूरी बनाकर रखने की आवश्यकता है। आप शीध्रता व भावुकता में कोई निर्णय न लें। आपकी कुछ खास लोगों से मुलाकात होगी।
सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
आज आपके ऊपर काम का दवाब अधिक रहने से आपके स्वभाव में चिड़चिड़ापन बना रहेगा, जिससे परिवार के सदस्य भी आपसे नाराज रहेंगे। धन को लेकर आपको योजना बनाकर चलने की आवश्यकता है, क्योंकि आपके खर्चे आपकी आर्थिक स्थिति को कमजोर बना सकते हैं। आप दिखावे के चक्कर में ना आएं। आप अपने मनमौजी स्वभाव के कारण किसी से कोई वादा करेंगे, जिसे आपको पूरा करने में समस्या आएगी। आपकी तरक्की की राह में आ रही बाधाएं दूर होंगी।
कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
आज का दिन आपके लिए ठीक-ठाक रहने वाला है। आप अपने कामों को लेकर काफी मेहनत करेंगे, तभी आपके काम आसानी से पूरे होंगे। आप माताजी को लेकर किसी धार्मिक यात्रा पर जा सकते हैं। आपकी जीवनसाथी से किसी बात को लेकर कहासुनी हो सकती है। आप अपने मन में किसी के प्रति ईष्या की भावना ना रखें। आप किसी नए वाहन की खरीदारी कर सकते हैं। आपका मन इधर-उधर के कामों में लगने से आपकी समस्याएं बढ़ेंगी।
तुला⚖ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
आज आपको यदि कोई टेंशन चल रही थी, तो वह भी दूर होगी। आपकी सेहत में भी पहले से सुधार आएगा। आप मौज-मस्ती भरे पलों का आनंद लेंगे। संतान को आप किसी नए कोर्स में दाखिला दिलवा सकते हैं। आपकी कोई मन की इच्छा पूरी होने से कोई सरप्राइज गिफ्ट लेकर आएंगे, लेकिन आपके कुछ प्रतिद्वंदी आपके कामों को बिगाड़ने की कोशिश करेंगे। आप अपने चतुर बुद्धि का प्रयोग करके उन्हें आसानी से मात दे सकेंगे।
वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
आज का दिन आपके लिए तनावग्रस्त रहने वाला है। आप किसी नए काम को लेकर योजना बना सकते हैं। जीवनसाथी का सहयोग और सानिध्य आपको भरपूर मात्रा में मिलेगा। आपको किसी कानूनी मामले में अच्छा खासा धन खर्च करने के बाद ही सफलता हासिल होती दिख रही है। आपको किसी बचत की योजना में धन लगाने के बारे में सोच विचार करना होगा। संतान के करियर को लेकर आपको थोड़ा टेंशन रहेगी।
धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
आज का दिन आपके लिए कुछ खास रहने वाला है। प्रेम जीवन जी रहे लोगों को अपने साथी की भावनाओं का सम्मान करना होगा। कार्यक्षेत्र में आपके ऊपर कोई झूठा आरोप लगा सकता है। आपको कोई पुराना डूबा हुआ धन आपको मिलने की संभावना है। आपका कोई काम समय से पूरा होने में समस्या आएगी। विद्यार्थियों को किसी विषय को लेकर यदि कुछ कठिनाईयां आ रही थी, तो उन्हें उसे दूर करने के प्रयासों में तेजी लानी होगी।
मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
आज आपके चारों ओर का वातावरण खुशनुमा रहने वाला है। परिवार में छोटे बच्चों के साथ आप कुछ समय मौज-मस्ती करने में व्यतीत करेंगे। आपके परिवार में किसी सदस्य को रिटायरमेंट मिलने से किसी सरप्राइज पार्टी का आयोजन हो सकता है। आप अपने बिजनेस की योजना को लेकर किसी अनुभवी व्यक्ति से सलाह मशवरा करेंगे। आपको किसी दूर रह रहे परिजन से कोई अप्रिय समाचार सुनने को मिल सकता है। आपके दीर्घकालीन योजनाओं को गति मिलेगी।
कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
आज का दिन आपके लिए भाग्य के दृष्टिकोण से अच्छा रहने वाला है। आपको अपने व्यावसायिक मामलों पर पूरा ध्यान देना होगा। माता-पिता के आशीर्वाद से आपका कोई रुका हुआ काम पूरा होगा। अध्यात्म के कार्यों के प्रति आपकी काफी रुचि रहेगी। आप किसी यात्रा पर जाएं, तो उसमें वाहनों का प्रयोग सावधान रहकर करें। आपका डूबा हुआ धन आपको मिलने की संभावना है। संतान की फरमाइश पर आप कोई नई चीज अपने घर लेकर आ सकते हैं।
मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। आपके गुप्त शत्रु आपके कामों को बिगाड़ने की कोशिश में लगे रहेंगे। किसी कानूनी मामले में आपको अच्छा खासा धन खर्च करना पड़ेगा, जिसके लिए आपको ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति से धन उधार लेना पड़ सकता है। यदि आपकी कोई प्रिय वस्तु खो गई थी, तो उसके मिलने में भी समस्या आएगी। आप किसी यात्रा पर जाने की तैयारी कर रहे हैं, तो उसमें आपको परिवार में बड़े सदस्यों से राय लेकर जाना बेहतर रहेगा।
Also read
05 March 2025: Vaidik Panchang and Horoscope