06 July 2024: Vaidik Panchang and Daily Horoscope

0
110
Om Namah Shivay

हर हर महादेव
वैदिक पंचांग (Vaidik Panchang)
दिनांक -06 जुलाई 2024
दिन – शनिवार
विक्रम संवत – 2081 (गुजरात-महाराष्ट्र अनुसार 2080)
शक संवत -1946
अयन – दक्षिणायन
ऋतु – वर्षा ॠतु
मास – आषाढ
पक्ष – शुक्ल
तिथि – प्रतिपदा 07 जुलाई प्रातः 04:26 तक तत्पश्चात द्वितीया
नक्षत्र – पुनर्वसु 07 जुलाई प्रातः 04:48 तक तत्पश्चात पुष्य
योग – व्याघात 07 जुलाई रात्रि 02:47 तक तत्पश्चात हर्षण
राहुकाल – सुबह 09:23 से सुबह 11:03 तक
सूर्योदय-06:03
सूर्यास्त- 19:23
दिशाशूल – पूर्व दिशा में
व्रत पर्व विवरण –
विशेष – प्रतिपदा को कूष्माण्ड (कुम्हड़ा पेठा) न खाएं क्योकि यह धन का नाश करने वाला है (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-38)
ब्रह्म पुराण’ के 118 वें अध्याय में शनिदेव कहते हैं- ‘मेरे दिन अर्थात् शनिवार को जो मनुष्य नियमित रूप से पीपल के वृक्ष का स्पर्श करेंगे, उनके सब कार्य सिद्ध होंगे तथा मुझसे उनको कोई पीड़ा नहीं होगी। जो शनिवार को प्रातःकाल उठकर पीपल के वृक्ष का स्पर्श करेंगे, उन्हें ग्रहजन्य पीड़ा नहीं होगी।’ (ब्रह्म पुराण’)
शनिवार के दिन पीपल के वृक्ष का दोनों हाथों से स्पर्श करते हुए ‘ॐ नमः शिवाय।’ का 108 बार जप करने से दुःख, कठिनाई एवं ग्रहदोषों का प्रभाव शांत हो जाता है। (ब्रह्म पुराण’)
हर शनिवार को पीपल की जड़ में जल चढ़ाने और दीपक जलाने से अनेक प्रकार के कष्टों का निवारण होता है ।(पद्म पुराण)

पुष्य नक्षत्र योग
07 जुलाई 2024 रविवार को सूर्योदय से 08 जुलाई सूर्योदय तक रविपुष्यामृत योग है ।
१०८ मोती की माला लेकर जो गुरुमंत्र का जप करता है, श्रद्धापूर्वक तो २७ नक्षत्र के देवता उस पर खुश होते हैं और नक्षत्रों में मुख्य है पुष्य नक्षत्र, और पुष्य नक्षत्र के स्वामी हैं देवगुरु ब्रहस्पति | पुष्य नक्षत्र समृद्धि देनेवाला है, सम्पति बढ़ानेवाला है | उस दिन ब्रहस्पति का पूजन करना चाहिये | ब्रहस्पति को तो हमने देखा नहीं तो सद्गुरु को ही देखकर उनका पूजन करें और मन ही मन ये मंत्र बोले –
ॐ ऐं क्लीं ब्रहस्पतये नम : |…… ॐ ऐं क्लीं ब्रहस्पतये नम : |

कैसे बदले दुर्भाग्य को सौभाग्य में
बरगद के पत्ते पर गुरुपुष्य या रविपुष्य योग में हल्दी से स्वस्तिक बनाकर घर में रखें |

गुप्त नवरात्रि
हिंदू धर्म के अनुसार, एक साल में चार नवरात्रि होती है, लेकिन आम लोग केवल दो नवरात्रि (चैत्र व शारदीय नवरात्रि) के बारे में ही जानते हैं। इनके अलावा आषाढ़ तथा माघ मास में भी नवरात्रि का पर्व आता है, जिसे गुप्त नवरात्रि कहते हैं। इस बार आषाढ़ मास की गुप्त नवरात्रि का प्रारंभ आषाढ़ शुक्ल प्रतिपदा (06 जुलाई, शनिवार) से होगा, जो आषाढ़ शुक्ल नवमी (15 जुलाई, सोमवार) को समाप्त होगी।

शत्रु को मित्र बनाने के लिए
नवरात्रि में शुभ संकल्पों को पोषित करने, रक्षित करने, मनोवांछित सिद्धियाँ प्राप्त करने के लिए और शत्रुओं को मित्र बनाने वाले मंत्र की सिद्धि का योग होता है।
नवरात्रि में स्नानादि से निवृत हो तिलक लगाके एवं दीपक जलाकर यदि कोई बीज मंत्र ‘हूं’ (Hum) अथवा ‘अं रां अं’ (Am Raam Am) मंत्र की इक्कीस माला जप करे एवं ‘श्री गुरुगीता’ का पाठ करें तो शत्रु भी उसके मित्र बन जायेंगेl

माताओं बहनों के लिए विशेष कष्ट निवारण हेतु प्रयोग
जिन माताओं बहनों को दुःख और कष्ट ज्यादा सताते हैं, वे नवरात्रि के प्रथम दिन (देवी-स्थापना के दिन) दिया जलायें और कुम-कुम से अशोक वृक्ष की पूजा करें ,पूजा करते समय निम्न मंत्र बोलें :
“अशोक शोक शमनो भव सर्वत्र नः कुले “

भविष्योत्तर पुराण के अनुसार नवरात्रि के प्रथम दिन इस तरह पूजा करने से माताओ बहनों के कष्टों का जल्दी निवारण होता है l
माताओं बहनों के लिए विशेष कष्ट निवारण हेतु प्रयोग 2
शुक्ल पक्ष तृतीया के दिन में सिर्फ बिना नमक मिर्च का भोजन करें l (जैसे दूध, रोटी या खीर खा सकते हैं, नमक मिर्च का भोजन अगले दिन ही करें l)
” ॐ ह्रीं गौरये नमः “

मंत्र का जप करते हुए उत्तर दिशा की ओर मुख करके स्वयं को कुम -कुम का तिलक करेंl
गाय को चन्दन का तिलक करके गुड़ और रोटी खिलाएं l
श्रेष्ठ अर्थ (धन) की प्राप्ति हेतु
प्रयोग : नवरात्रि में देवी के एक विशेष मंत्र का जप करने से श्रेष्ठ अर्थ कि प्राप्ति होती है मंत्र ध्यान से पढ़ें :
“ॐ श्रीं ह्रीं क्लीं ऐं कमल-वासिन्ये स्वाह् “

विद्यार्थियों के लिए
प्रथम नवरात्रि के दिन विद्यार्थी अपनी पुस्तकों को ईशान कोण में रख कर पूजन करें और नवरात्रि के तीसरे तीन दिन विद्यार्थी सारस्वत्य मंत्र का जप करें।
इससे उन्हें विद्या प्राप्ति में अपार सफलता मिलती है l
बुद्धि व ज्ञान का विकास करना हो तो सूर्यदेवता का भ्रूमध्य में ध्यान करें ।
जिनको गुरुमंत्र मिला है वे गुरुमंत्र का, गुरुदेव का, सूर्यनारायण का ध्यान करें। अतः इस सरल मंत्र की एक-दो माला नवरात्रि में अवश्य करें और लाभ लें l

पंचक
जुलाई 23 जुलाई, मंगलवार 9:19 पूर्वाह्न 27 जुलाई, शनिवार 12:59 अपराह्न
एकादशी
17 जुलाई 2024- देवशयनी एकादशी
प्रदोष
18 जुलाई 2024 गुरुवार, गुरु प्रदोष व्रत (शुक्ल)

जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभ आशीष

दिनांक 6 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 6 होगा। इस अंक से प्रभावित व्यक्ति आकर्षक, विनोदी, कलाप्रेमी होते हैं। आपमें गजब का आत्मविश्वास है। इसी आत्मविश्वास के कारण आप किसी भी परिस्थिति में डगमगाते नहीं है। आपको सुगंध का शौक होगा। आप अपनी महत्वाकांक्षा के प्रति गंभीर होते हैं।

6 मूलांक शुक्र ग्रह द्वारा संचालित होता है। अत: शुक्र से प्रभावित बुराई भी आपमें पाई जा सकती है। जैसे स्त्री जाति के प्रति आपमें सहज झुकाव होगा। अगर आप स्त्री हैं तो पुरुषों के प्रति आपकी दिलचस्पी होगी। लेकिन आप दिल के बुरे नहीं है।

शुभ दिनांक : 6, 15, 24

शुभ अंक : 6, 15, 24, 33, 42, 51, 69, 78

शुभ वर्ष : 2021, 2026

ईष्टदेव : मां सरस्वती, महालक्ष्मी

शुभ रंग : क्रीम, सफेद, लाल, बैंगनी

जन्मतिथि के अनुसार भविष्यफल :
जो विद्यार्थी सीए की परीक्षा देंगे उनके लिए शुभ रहेगा। व्यापार-व्यवसाय में भी सफलता रहेगी। विवाह के योग भी बनेंगे। स्त्री पक्ष का सहयोग मिलने से प्रसन्नता रहेगी। नौकरीपेशा व्यक्ति अपने परिश्रम के बल पर उन्नति के हकदार होंगे। बैंक परीक्षाओं में भी सफलता अर्जित करेंगे। दाम्पत्य जीवन में मिली जुली स्थिति रहेगी। आर्थिक मामलों में सभंलकर चलना होगा।

मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए खुशियां लेकर आने वाला है। प्रेम जीवन जी रहे लोगों की अपने साथी से मुलाकात होगी। आपके घर किसी धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन होने से परिजनों का आना जाना लगा रहेगा। आप किसी काम को लेकर छोटी दूरी की यात्रा पर जा सकते हैं। आप जीवनसाथी के साथ मिलकर संतान के भविष्य को लेकर कोई प्लानिंग कर सकते हैं, लेकिन आपको अपने परिवार के किसी सदस्य के करियर को लेकर कोई निर्णय जल्दबाजी में लेने से बचना होगा।

वृषभ दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए करियर में कोई अच्छा लाभ लेकर आने वाला है। आप अपने कामों को पूरा करने की हर संभव कोशिश करेंगे। आपकी कुछ महान व्यक्तियों से मुलाकात होगी। आप अपनी चतुर बुद्धि का प्रयोग करके काफी कुछ पा सकते हैं। आपको घूमने फिरने के दौरान कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी। गृहस्थ जीवन जी रहे लोगों की किसी बात को लेकर खटपट हो सकती है, इसलिए आप बहुत ही तोलमोल कर बोले। आपने यदि किसी नौकरी के लिए कहीं आवेदन किया था, वहां से आपको बुलावा सकता है।

मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए बिजनेस के मामले में सावधान रहने के लिए रहेगा। आप इस समय में कोई जोखिम न उठाएं और किसी वाद विवाद में पड़कर आपकी समस्याएं बढ़ सकती हैं। आपको किसी के कहने में आकर लड़ाई झगड़े में नहीं पड़ना है। यदि आप अपनी किसी काम को लेकर लंबे समय से परेशान चल रहे थे, तो वह भी पूरा हो सकता है। आपकी किसी पुराने मित्र से लंबे समय बाद मुलाकात होगी। आपको किसी से मांगकर वाहन चलाने से बचाना होगा, नहीं तो किसी दुर्घटना के होने की संभावना है। आपके कुछ विरोधी आपको परेशान करने की कोशिश करेंगे।

कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए साहस और पराक्रम में वृद्धि लेकर आएगा। आपको किसी कोर्ट कचहरी से संबंधित मामले में अच्छी सफलता मिलेगी और परिवार में यदि कोई वाद विवाद चल रहा था, तो वह भी बातचीत के जरिए दूर होगा। आपके भाई के विवाह की बात पक्की होने से माहौल खुशनुमा रहेगा, जो जातक सरकारी नौकरी की तैयारी में लगे हैं, उनको अपनी मेहनत में कोई कसर नहीं छोड़नी है, तभी उन्हें कोई अच्छा मुकाम हासिल हो सकेगा। आपकी तरक्की की राह में आ रही बढ़ाएं दूर होंगी। प्रेम जीवन जी रहे लोगों को साथी के साथ चल रही अनबन को दूर करने की कोशिश में लगे रहेंगे।

सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए उत्तम रूप से फलदायक रहने वाला है। परिवार में किसी हर्ष और मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन हो सकता है। आपको अपने किसी मित्र की सेहत की चिंता सता सकती हैं। यदि आपको किसी जरूरतमंद व्यक्ति की मदद करने का मौका मिले, तो अवश्य करें। आप कार्यक्षेत्र में महिला मित्रों से सावधान रहें। राजनीति में हाथ आजमा रहे लोगों को अपने कामों पर पूरा ध्यान देने की आवश्यकता है। आपको कहीं घूमने फिरने जाने का मौका मिल सकता है। आपकी कोई प्रिय वस्तु यदि खो गई थी, तो वह भी आपको वापस मिल सकती है।

कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए आत्मविश्वास से भरपूर रहने वाला है। आपको सरकारी योजनाओं का पूरा लाभ मिलेगा और संतान आपकी उम्मीदों पर खरी उतरेगी, क्योंकि उनके करियर में कोई अच्छी सफलता मिलने की संभावना है। दांपत्य जीवन में चल रही समस्याओं से आपको छुटकारा मिलेगा। आपके बीच आपसी प्रेम में बढ़ेगा। आपको अपने धन को लेकर कोई बेहतर कदम उठाना होगा, क्योंकि यदि आपने कोई जोखिम उठाया, तो उसमें आपको कोई नुकसान होने की संभावना है। आप अपनी माताजी को ननिहाल पक्ष के लोगों से मेल मिलकर कराने लेकर जा सकते हैं।

तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए भाग्य के दृष्टिकोण से अच्छा रहने वाला है। राजनीति में कार्यरत लोगों को कोई अच्छा मौका हाथ लग सकता है। सांसारिक सुख-भोग के साधनों में वृद्धि होगी और परिवार में किसी हर्ष व मागंलिक कार्यक्रम का आयोजन हो सकता है। आप अपनी आय और व्यय में संतुलन बनाकर चलेंगे, तो आपके लिए बेहतर रहेगा। विद्यार्थियों को भौतिक और मानसिक बोझ से छुटकारा मिलता दिख रहा है। आप अपने कामों को लेकर किसी छोटी दूरी की यात्रा पर जा सकते हैं और आपका मन धार्मिक कार्यों की ओर लगेगा, जिससे परिवार के सदस्य प्रसन्न रहेंगे।

वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए खर्चों से भरा रहने वाला है। आप अपने खर्चों में बढ़ोतरी से परेशान रहेंगे, क्योंकि आपकी आय तो सीमित रहेगी और आप अपने कामों में व्यस्त रहने के कारण अपने परिवार के सदस्यों को समय थोड़ा कम देंगे, लेकिन आपको तनाव भी थोड़ा काम रहेगा। छोटे बच्चे आपसे किसी चीज की फरमाइश कर सकते हैं। आप किसी से धन उधार लेने के बारे में न सोचें, नहीं तो आपको उसे उतारने में समस्या आएगी। आपका कोईसकानूनी मामला इस समय में आपको परेशान करेगा, इसलिए आपको उसकी समय रहते सुध-बुध लेनी होगी। आपके बॉस आपके कामों से प्रसन्न रहेंगे।

धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है। आप किसी नए काम को करने का मन बनाएंगे। कारोबार कर रहे लोगों के लिए दिन अच्छा रहेगा। आपके मन में धार्मिक कार्यक्रमों को करने की रुचि जागृति हो सकती हैं। आप अपने सहयोगियों से अपने कामों में कुछ मदद लेंगे, जो आपको आसानी से मिल जाएगी। करियर को लेकर आपको कुछ उलझने रहेंगी, लेकिन आप अपनी बुद्धि से काफी कुछ पा सकते हैं। माताजी आपको कोई जिम्मेदारी दे सकती हैं, जिसमें आपको ढील नहीं देनी है। आप अपने घर की साज सज्जा पर भी पूरा ध्यान देंगे। जीवनसाथी से आपकी किसी बात को लेकर कहासुनी हो सकती है।

मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए प्रसन्नता दिलाने वाला रहेगा। आपका कोई जमीन जायदाद से जुड़ी डील यदि लंबे समय से लटक रही थी, तो वह फाइनल हो सकती है। आप अपने घर में आज किसी मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन कर सकते हैं। आपके प्रभाव व प्रताप में वृद्धि होगी। आप किसी काम को लेकर किस्मत के भरोसे करेंगे, तो उसके भी पूरे होने की संभावना है, लेकिन विद्यार्थी अपनी शिक्षा में आ रही समस्याओं को लेकर थोड़ा परेशान रहेंगे, जिनके लिए उन्हें अपने मित्रों से बातचीत करनी होगी, जो उन्हें सही सलाह दे सकते हैं।

कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए आय में वृद्धि लेकर आने वाला है। आप अपने बिजनेस की योजनाओं पर पूरा ध्यान लगाएंगे, जिससे आपको लाभ भी अवश्य मिलेगा, लेकिन आपको अपने आसपास रह रहे शत्रुओं से सावधान रहने की आवश्यकता है। आपका कोई काम यदि अधूरा पड़ा था, तो आप उसे भी पूरा कर सकते हैं। आपको किसी बात को लेकर अहंकार नहीं दिखाना है। आपकी किसी पुराने मित्र से लंबे समय बाद मुलाकात होगी और आपको अपने समय का सदुपयोग करना होगा, तभी आप इसका फायदा उठा सकेंगे। माता-पिता से आप कुछ जरूरी बातों को लेकर सलाह मश्वरा कर सकते हैं।

मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए धन संपत्ति के मामले में अच्छा रहने वाला है, क्योंकि आपको किसी पैतृक संपत्ति की भी प्राप्त हो सकती है, जिसके लिए कोई लड़ाई झगड़ा लंबे समय से चल रहा था, तो वह सुलझेगा। आपको अपने लंबे समय से रुके हुए धन में मिलने की संभावना है। आप लोगों से तालमेल बनाकर चलेंगे और उनका भरोसा भी आसानी से जीत पाएंगे। आपको यदि बिजनेस को लेकर समस्या चल रही है, तो उसे दूर करने के लिए आप अपने पिताजी से बातचीत करें, तो आपके लिए बेहतर रहेगा। आपको अपने स्वास्थ्य के प्रति भी सचेत रहने की आवश्यकता है।

Read more

05 July 2024: Vaidik Panchang and Daily Horoscope

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here