Shopping cart

Magazines cover a wide array subjects, including but not limited to fashion, lifestyle, health, politics, business, Entertainment, sports, science,

Astrology

05 July 2024: Vaidik Panchang and Daily Horoscope

Email :30

हर हर महादेव
वैदिक पंचांग (Vaidik Panchang)
दिनांक -05 जुलाई 2024
दिन – शुक्रवार
विक्रम संवत – 2081 (गुजरात-महाराष्ट्र अनुसार 2080)
शक संवत -1946
अयन – दक्षिणायन
ऋतु – वर्षा ॠतु
मास – आषाढ (गुजरात-महाराष्ट्र ज्येष्ठ)
पक्ष – कृष्ण
तिथि – अमावस्या 06 जुलाई प्रातः 04:26 तक तत्पश्चात प्रतिपदा
नक्षत्र – आर्द्रा 06 जुलाई प्रातः 04:06 तक तत्पश्चात पुनर्वसु
योग – ध्रुव 06 जुलाई रात्रि 03:49 तक तत्पश्चात व्याघात
राहुकाल – सुबह 11:03 से दोपहर 12:43 तक
सूर्योदय-06:03
सूर्यास्त- 19:23
दिशाशूल – पश्चिम दिशा में
व्रत पर्व विवरण – चतुर्दशी-आर्द्रा नक्षत्र योग (प्रातः 03:54 से 04:57 तक) ॐकार का जप अक्षय फलदायी),दर्श अमावस्या,आषाढ अमावस्या

विशेष – अमावस्या व व्रत के दिन तिल का तेल खाना और लगाना निषिद्ध है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-38)

नकारात्मक ऊर्जा मिटाने के लिए
05 जुलाई 2024 शुक्रवार को दर्श अमावस्या, आषाढ़ अमावस्या है।
घर में हर अमावस अथवा हर १५ दिन में पानी में खड़ा नमक (१ लीटर पानी में ५० ग्राम खड़ा नमक) डालकर पोछा लगायें। इससे नेगेटिव एनेर्जी चली जाएगी। अथवा खड़ा नमक के स्थान पर गौझरण अर्क भी डाल सकते हैं।

अमावस्या
अमावस्या के दिन जो वृक्ष, लता आदि को काटता है अथवा उनका एक पत्ता भी तोड़ता है, उसे ब्रह्महत्या का पाप लगता है (विष्णु पुराण)

लाल कलावा बांधने का क्या है महत्व और लड़कियों को किस हाथ की कलाई में बांधना चाहिए लाल धागा?
पुरुषों और अविवाहित कन्याओं के दाएं हाथ में और विवाहित महिलाओं के बाएं हाथ में रक्षा सूत्र बांधी जाती है. जिस हाथ में कलावा या मौली बांधें उसकी मुट्ठी बंधी हो एवं दूसरा हाथ सिर पर हो.

लाल कलावा क्या होता है?
कलावा तीन धागों से मिलकर बना हुआ होता है. आमतौर पर यह सूत का बना हुआ होता है. इसमे लाल पीले और हरे या सफेद रंग के धागे होते हैं. यह तीन धागे त्रिशक्तियों (ब्रह्मा, विष्णु और महेश) के प्रतीक माने जाते हैं.

कलावा क्यों बांधा जाता है
हाथ में कलावा बांधने से मनुष्य बुरी दृष्टि से बचा रहता है और स्वास्थ्य में बरकत होती है. कलावा बांधने का वैज्ञानिक कारण यह है कि इससे वात, पित्त और कफ का संतुलन बना रहता है. डायबिटीज, ब्लड प्रेशर, हार्टअटैक और लकवा जैसे गंभीर रोगों से कलावा बचाने में सहायक है. आदिकाल में वैद्य इसीलिए हाथ, कमर, गले व पैर के अंगूठे में इसे बंधवाते थे.

हाथ में लाल रंग का कलावा बांधने का महत्व क्या है?
कलाई में लाल रंग का कलावा पहनने से कुंडली में मंगल ग्रह मजबूत होता है. दरअसल ज्योतिष में मंगल ग्रह का शुभ रंग लाल है.

कलावा कितनी बार लपेटना चाहिए?
मान्यता है कि जिस हाथ में कलावा बंधवाते हैं, उस समय उस हाथ की मुट्ठी बंधी होनी चाहिए और दूसरे हाथ को सिर पर रखना चाहिए. साथ ही, इस बात का भी ध्यान रखे कि मौली को सिर्फ तीन बार ही लपेटना चाहिए.

सफेद रंग का कलावा बांधने से क्या लाभ होता है?
सफेद रंग का कलावा बांधने से भगवान की कृपा मिलती है. साथ ही चंद्र ग्रह का भी शुभ प्रभाव होता है. सिंह राशि के लोगों को लाल रंग का कलावा बांधना चाहिए. इसके प्रभाव से जीवन में सूर्य देव की कृपा बनी रहती है.

स्त्री या पुरुष किस हाध में बांधे कलावा?
पुरुषों व अविवाहित कन्याओं को हमेशा दाएं हाथ में कलावा बांधना चाहिए. इसके अलावा विवाहित स्त्रियों को बाएं हाथ में बांधना चाहिए. वहीं ध्‍यान रखें कलावा बांधते समय मुट्ठी बंधी हो और दूसरा हाथ सिर पर होना चाहिए. कलावा किसी पुरोहित से बांधना शुभ होता है क्‍योंकि यह मंत्रों से बांधे जाने पर ज्‍यादा असर करता है.

हाथ में लाल धागा बांधने के लाभ क्या हैं?
लाल धागा बांधने से माता लक्ष्मी हमेशा प्रसन्न रहती हैं. वहीं हनुमान जी भी व्यक्ति के सभी संकटों को हर लेते हैं. इसी के साथ लाल धागा चूंकि शुभता का प्रतीक होता है. इसलिए लाल रंग का धागा पहनते ही आपके साथ सकारात्मक उर्जा जुड़ जाती है.

हाथ में कलावा बांधने का क्या महत्व है?
ब्रह्मा की कृपा से कीर्ति, विष्णु जी की कृपा से रक्षा बल और शिवजी की कृपा से सभी संकटों से निजात मिलता है. वहीं, माता लक्ष्मी की कृपा से धन, माता दुर्गा की कृपा से शक्ति एवं माता सरस्वती की कृपा से बुद्धि प्राप्त होती है. इसके लिए हाथ में कलावा बांधा जाता है.

लड़कियों को किस हाथ में बांधना चाहिए कलावा?
पुरुषों और अविवाहित कन्याओं के दाएं हाथ में और विवाहित महिलाओं के बाएं हाथ में रक्षा सूत्र बांधी जाती है. जिस हाथ में कलावा या मौली बांधें उसकी मुट्ठी बंधी हो एवं दूसरा हाथ सिर पर हो.

पंचक
जुलाई 23 जुलाई, मंगलवार 9:19 पूर्वाह्न 27 जुलाई, शनिवार 12:59 अपराह्न
एकादशी
17 जुलाई 2024- देवशयनी एकादशी
प्रदोष
18 जुलाई 2024 गुरुवार, गुरु प्रदोष व्रत (शुक्ल)
अमावस्या
आषाढ़ अमावस्या – 5 जुलाई 2024

जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभ आशीष

आप बेहद भाग्यशाली हैं कि आपका जन्म 5 तारीख को हुआ है। 5 का मूलांक भी 5 ही होता है। ऐसे व्यक्ति अधिकांशत: मितभाषी होते हैं। कवि, कलाकार तथा अनेक विद्याओं के जानकार होते हैं। आपमें गजब की आकर्षण शक्ति होती है। आपमें लोगों को सहज अपना बना लेने का विशेष गुण होता है। अनजान व्यक्ति की मदद के लिए भी आप सदैव तैयार रहते हैं।

आपमें किसी भी प्रकार का परिवर्तन करना मुश्किल है। अर्थात अगर आप अच्छे स्वभाव के व्यक्ति हैं तो आपको कोई भी बुरी संगत बिगाड़ नहीं सकती। अगर आप खराब आचरण के हैं तो दुनिया की कोई भी ताकत आपको सुधार नहीं सकती। लेकिन सामान्यत: 5 तारीख को पैदा हुए व्यक्ति सौम्य स्वभाव के ही होते हैं।

शुभ दिनांक : 1, 5, 7, 14, 23

शुभ अंक : 1, 2, 3, 5, 9, 32, 41, 50

शुभ वर्ष : 2030, 2032, 2034, 2050, 2059, 2052

ईष्टदेव : देवी महालक्ष्मी, गणेशजी, मां अम्बे।

शुभ रंग : हरा, गुलाबी, जामुनी, क्रीम

जन्मतिथि के अनुसार भविष्यफल :
दाम्पत्य जीवन में मधुर वातावरण रहेगा। अविवाहित भी विवाह में बंधने को तैयार रहें। व्यापार-व्यवसाय में प्रगति से प्रसन्नता रहेगी। यह वर्ष सफलताओं भरा रहेगा। अभी तक आ रही परेशानियां भी इस वर्ष दूर होती नजर आएंगी। परिवारिक प्रसन्नता रहेगी। संतान पक्ष से खुशखबर आ सकती है। नौकरीपेशा व्यक्तियों के लिए यह वर्ष निश्चय ही सफलताओं भरा रहेगा।

मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। यदि आपको अपने बिजनेस में कुछ समस्याएं आ रही थी, तो वह भी दूर होती दिख रही हैं। आप परिवार के सदस्यों से मिल बैठकर कुछ पुरानी यादों को ताजा करेंगे। आप किसी मित्र की यदि लंबे समय से प्रतीक्षा कर रहे थे, तो वह आपसे मिलने आ सकता है। आपको आज जीवनसाथी की बातों को आपको नजरअंदाज नहीं करना है, नहीं तो वह नाराज हो सकती हैं। आप कोई लेनदेन बहुत ही लिखापढ़ी करके करें, नहीं तो उसमें कोई समस्या आ सकती है।

वृषभ दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए वृद्धि और विवेक दिलाने वाला रहेगा। आपको अपने किसी दूर रहे परिजन से फोन कॉल के जरिए कोई शुभ सूचना सुनने को मिल सकती है। आपकी यश और कीर्ति बढ़ेगी। किसी सामाजिक कार्यक्रम में आपको सम्मिलित होने का मौका मिलेगा। सरकारी नौकरी से जुड़े लोगों को आपको सावधान रहने की आवश्यकता है। जनकल्याण के कार्यों पर भी आप पूरा ध्यान देंगे। आपको अपने किसी परिवार के सदस्य की ओर से कोई सूचना सुनने को मिल सकती है। आपने अगर माताजी से कोई वादा करें, तो आप उसे समय रहते पूरा करें। आपको अपनी आय को बढ़ने पर भी आपका पूरा ध्यान रहेगा।

मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए साहस और पराक्रम में वृद्धि लेकर आने वाला है। जीवनसाथी को आप कहीं शॉपिंग पर लेकर जा सकते हैं। आपको कार्यक्षेत्र में कुछ चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा, लेकिन आपको उनसे घबराने की आवश्यकता नहीं है। जीवनसाथी को आज कोई उपहार लेकर आ सकते हैं, जिसमें आपको अपनी जेब का ख्याल अवश्य रखना होगा। आप कुछ धन से भी सेविंग करने के लिए भी सोचे ताकि आपका भविष्य अच्छा हो सके। संतान के करियर में आ रही समस्याओं को लेकर आपको चिंता रहेगी, जिसके लिए आप उनके अध्यापकों से बातचीत कर सकते हैं।

कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए भाग्य के दृष्टिकोण से अच्छा रहने वाला है। आप यदि किसी नए काम की शुरुआत करने के लिए सोच रहे थे, तो वह आपके लिए अच्छी रहेगी, लेकिन आपको कुछ काम रुके हुए थे, तो वह आपको परेशान करने की कोशिश करेंगे। संतान का मन पूजा पाठ में खूब लगेगा। आपको अपने कार्यक्षेत्र में अपने जूनियर्स की कुछ गलतियों को नजरअंदाज करना होगा, लेकिन आप अपने घर की सुख सुविधाओं का पर ध्यान देंगे, जिसके लिए आपको अपने आय के स्रोतों पर भी ध्यान देने की आवश्यकता है। परिवार में किसी सदस्य के विवाह में आ रही बाधा दूर होगी।

सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है। आप किसी काम को लेकर विदेश जा सकते हैं। आपके कुछ कांटेक्ट बाहर के लोगों से बनेंगे और प्रेम जीवन जी रहे लोग एक दूसरे से बातों को गुप्त ना रखें, नहीं तो वह उनके बीच लड़ाई झगड़े की वजह बन सकते हैं। बिजनेस में आपको कुछ कामों को लेकर कोई लोन आदि लेना पड़ सकता है। जो आपको आसानी से मिल जाएगा। दान पुण्य के कार्यों में आपकी खूब रुचि रहेगी और आप उसमें बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे। आपको अपने किसी सहयोगी से मन की बातों को कहना होगा।

कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए खुशियों से भरा रहने वाला है। माता-पिता को आप किसी धार्मिक यात्रा पर लेकर जा सकते हैं। कार्यक्षेत्र में आपकी दी गई सलाह को आपके बॉस मानेंगे, जिसे देखकर आपको खुशी होगी। आप अपने जीवनसाथी के साथ क्वालिटी टाइम व्यस्त करेंगे। परिवार में किसी सदस्य को रिटायरमेंट मिलने से माहौल खुशनामा रहेगा। आपकी किसी पुरानी गलती से आपको पछतावा हो सकता है। गृहस्थ जीवन में यदि कुछ तनाव चल रहा था, तो उसके भी दूर होने की पूरे संभावना है।

तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)

तुला राशि के जातकों के लिए आज का दिन मान सम्मान में वृद्धि लेकर आने वाला है। नौकरी में आपकी जमेगी, क्योंकि आप अपने कामों से अपने साथियों को प्रसन्न रखेंगे, लेकिन आप किसी काम को लेकर अहंकार ना दिखाएं। आपको किसी काम धैर्य रखकर करना होगा। आप लापरवाही के कारण आप समस्याओं में आ सकते हैं। आपको अपने मन में किसी के प्रति ईर्ष्या की भावना नहीं रखनी है और आपकी संतान आपकी उम्मीदों पर खरी उतरेगी। आपको अपने पिताजी से कुछ पारिवारिक समस्याओं को लेकर बातचीत करनी होगी।

वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए ऊर्जावान रहने वाला है। आप अपनों के साथ कुछ मौज मस्ती भरे पल में बिताएंगे और आपकी कुछ नए लोगों से मुलाकात होगी, जो आपका कोई सपना पूरा हो सकता है। जीवनसाथी के लिए आप कोई उपहार लेकर आ सकते हैं। विद्यार्थी किसी नए कोर्स में दाखिला लेंगे, जिससे उनको पढ़ाई में मदद मिल सकेगी। आपको किसी काम में कुछ समस्या आ रही थी, तो उसके लिए आप अपने सीनियर से बातचीत कर सकते हैं। किसी कोर्ट कचहरी से संबंधित मामले में आप लापरवाही बिल्कुल न बरतें। आपको अपने घर कोई पूजा-पाठ आदि को कर सकते हैं।

धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए जल्दबाजी में किसी काम को करने से बचने के लिए रहेगा। आपने यदि कोई जोखिम उठाया तो, उससे आपको नुकसान हो सकता है और आपकी सेहत थोड़ा कमजोर रहेगी, ऐसे में आप कोई भी लापरवाही ना बरतें। आपको अचानक किसी यात्रा पर जाना पड़ सकता है। आप अपने खानपान में बदलाव लाएं ताकि आपको पेट संबंधित समस्याओं से बचाव मिल सके। परिवार में किसी सदस्य को आपकी कोई बात बुरी लग सकती है। माताजी यदि आपको कोई जिम्मेदारी दें, तो आप उसमें भी बिल्कुल ढील न दें, नहीं तो वह आपसे नाराज हो सकती हैं।

मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए दांपत्य जीवन में मधुरता लेकर आने वाला है। बिजनेस में चल रही कोई डील यदि लंबे समय से अटक रही थी, तो वह भी फाइनल हो सकती है। आपको किसी वाद विवाद को मिल बैठकर सुलझाना होगा, नहीं तो समस्याएं बढ़ेंगी। दांपत्य जीवन में कोई निर्णय आप शीघ्रता और भावुकता में ना ले, नहीं तो बाद में आपको उसके लिए पछतावा होगा। माताजी का कोई पुराना रोग फिर से उभर सकता है। आपको अपने आसपास रह रहे लोगों को पहचानने की आवश्यकता है। कहीं घूमने फिरने की आप योजना बना सकते हैं।

कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए आर्थिक दृष्टिकोण से अच्छा रहने वाला है। आपको किसी अजनबी पर बहुत ही सोच विचारकर भरोसा करना होगा और आपको बिजनेस में भी अच्छा लाभ मिलने की संभावना है। यदि आपने पार्टनरशिप में किसी काम को किया हुआ था, तो वह आपका अच्छा चलेगा। आप किसी बिजनेस के काम को लेकर छोटी दूरी की यात्रा पर जा सकते हैं। किसी नए घर, मकान, दुकान आदि को खरीदने का सपना आपका पूरा होगा, लेकिन फिर भी आपको किसी को धन उधार देने से पहले सावधान व सतर्क रहना होगा, क्योंकि आपके डूबे हुए धन के भी वापस आने की संभावना बहुत कम है।

मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए खुशनुमा रहने वाला है। विद्यार्थियों का यदि शिक्षा में समस्या आ रही है, तो उनका पढ़ाई करने में खूब मन लगेगा। नौकरी की तलाश कर रहे लोगों को कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। आपका कोई काम यदि काफी समय से धीमा चल रहा था, तो उसके पूरे होने की संभावना है। आप अपने मित्रों के साथ किसी मनोरंजन के कार्यक्रम में सम्मिलित हो सकते हैं। वैवाहिक जीवन खुशनुमा रहेगा, क्योंकि जीवनसाथी के साथ आपकी अच्छी बॉन्डिंग रहेंगी और दोनों एक दूसरे की समझ कर रिश्ते में आगे बढ़ेंगे। आप किसी धार्मिक कार्यक्रम में सम्मिलित हो सकते हैं।

Read more

04 July 2024: Vaidik Panchang and Daily Horoscope

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts