Wednesday, January 22, 2025
Home Astrology 01 June 2024: Vaidik Panchang and Daily Horoscope

01 June 2024: Vaidik Panchang and Daily Horoscope

हर हर महादेव
वैदिक पंचांग ((Vaidik Panchang)
दिनांक – 01 जून 2024
दिन – शनिवार
विक्रम संवत – 2081 (गुजरात-महाराष्ट्र अनुसार 2080)
शक संवत -1946
अयन – उत्तरायण
ऋतु – ग्रीष्म ॠतु
मास – ज्येष्ठ (गुजरात-महाराष्ट्र अनुसार वैशाख
पक्ष – कृष्ण
तिथि – नवमी सुबह 07:24 तक तत्पश्चात दशमी
नक्षत्र – उत्तरभाद्रपद 02 जून रात्रि 03:16 तक तत्पश्चात रेवती
योग – प्रीति शाम 03:10 तक तत्पश्चात आयुष्मान
राहुकाल – सुबह 09:17 से सुबह 10:57 तक
सूर्योदय-05:57
सूर्यास्त- 19:15
दिशाशूल – पूर्व दिशा में
व्रत पर्व विवरण – पंचक,दशमी क्षय तिथि
विशेष – नवमी को लौकी खाना गोमांस के समान त्याज्य है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)
ब्रह्म पुराण’ के 118 वें अध्याय में शनिदेव कहते हैं- ‘मेरे दिन अर्थात् शनिवार को जो मनुष्य नियमित रूप से पीपल के वृक्ष का स्पर्श करेंगे, उनके सब कार्य सिद्ध होंगे तथा मुझसे उनको कोई पीड़ा नहीं होगी। जो शनिवार को प्रातःकाल उठकर पीपल के वृक्ष का स्पर्श करेंगे, उन्हें ग्रहजन्य पीड़ा नहीं होगी।’ (ब्रह्म पुराण’)
शनिवार के दिन पीपल के वृक्ष का दोनों हाथों से स्पर्श करते हुए ‘ॐ नमः शिवाय।’ का 108 बार जप करने से दुःख, कठिनाई एवं ग्रहदोषों का प्रभाव शांत हो जाता है। (ब्रह्म पुराण’)
हर शनिवार को पीपल की जड़ में जल चढ़ाने और दीपक जलाने से अनेक प्रकार के कष्टों का निवारण होता है ।(पद्म पुराण)

दुश्मनों से हमेशा के लिए छुटकारा पाने का मंत्र?

महामृत्युंजय मंत्र एक शक्तिशाली मंत्र है जो आपको अपने दुश्मनों के नकारात्मक इरादों या कार्यों से बचाने में मदद कर सकता है। यह मंत्र भगवान शिव से निकटता से जुड़ा हुआ है, और ऐसा माना जाता है कि जब आप इसे ईमानदारी से और सकारात्मक इरादों के साथ पढ़ते हैं, तो भगवान शिव का आशीर्वाद आपको मिलता है

यदि आपको शत्रु परेशान कर रहे हों तो ये उपाय करने से जरूर लाभ होगा. मंगलवार या शनिवार के दिन हनुमान मंदिर में सिंदूर, पान, नारियल और लाल रंग का फल अर्पित करें, सुंदरकांड का पाठ करें.

एकादशी व्रत के लाभ
02 जून 2024 रविवार को प्रातः 05:04 से रात्रि 02:41 (03 जून 02:41 AM) तक एकादशी है। 02 जून, रविवार को अपरा-जलक्रीड़ा-भद्रकाली एकदशी (स्मार्त) एव॔ 03 जून, सोमवार को अपरा-जलक्रीड़ा-भद्रकाली एकदशी एकदशी (भागवत)
विशेष – 03 मई, सोमवार को एकादशी का व्रत उपवास रखे।
जो पुण्य सूर्यग्रहण में दान से होता है, उससे कई गुना अधिक पुण्य एकादशी के व्रत से होता है ।
जो पुण्य गौ-दान सुवर्ण-दान, अश्वमेघ यज्ञ से होता है, उससे अधिक पुण्य एकादशी के व्रत से होता है ।
एकादशी करनेवालों के पितर नीच योनि से मुक्त होते हैं और अपने परिवारवालों पर प्रसन्नता बरसाते हैं ।इसलिए यह व्रत करने वालों के घर में सुख-शांति बनी रहती है ।
धन-धान्य, पुत्रादि की वृद्धि होती है ।
कीर्ति बढ़ती है, श्रद्धा-भक्ति बढ़ती है, जिससे जीवन रसमय बनता है ।
परमात्मा की प्रसन्नता प्राप्त होती है ।पूर्वकाल में राजा नहुष, अंबरीष, राजा गाधी आदि जिन्होंने भी एकादशी का व्रत किया, उन्हें इस पृथ्वी का समस्त ऐश्वर्य प्राप्त हुआ ।भगवान शिवजी ने नारद से कहा है : एकादशी का व्रत करने से मनुष्य के सात जन्मों के पाप नष्ट हो जाते हैं, इसमे कोई संदेह नहीं है । एकादशी के दिन किये हुए व्रत, गौ-दान आदि का अनंत गुना पुण्य होता है ।

एकादशी के दिन करने योग्य
एकादशी को दिया जलाके विष्णु सहस्त्र नाम पढ़ें विष्णु सहस्त्र नाम नहीं हो तो १० माला गुरुमंत्र का जप कर लें l अगर घर में झगडे होते हों, तो झगड़े शांत हों जायें ऐसा संकल्प करके विष्णु सहस्त्र नाम पढ़ें तो घर के झगड़े भी शांत होंगे l

एकादशी के दिन ये सावधानी रहे
महीने में १५-१५ दिन में एकादशी आती है एकादशी का व्रत पाप और रोगों को स्वाहा कर देता है लेकिन वृद्ध, बालक और बीमार व्यक्ति एकादशी न रख सके तभी भी उनको चावल का तो त्याग करना चाहिए एकादशी के दिन जो चावल खाता है… तो धार्मिक ग्रन्थ से एक- एक चावल एक- एक कीड़ा खाने का पाप लगता है…

पंचक

29 मई 2024, रात 08.06 – 3 जून 2023, सुबह 01.40

26 जून 2024, सुबह 01.49 – 30 जून 2024, सुबह 07.34

एकादशी

02 जून : ज्येष्ठ कृष्‍ण अचला एकादशी
17 जून : ज्येष्‍ठ शुक्ल निर्जला एकादशी

प्रदोष

04 जून 2024 मंगलवार भौम प्रदोष व्रत (कृष्ण)
19 जून 2024 बुधवार सौम्यवारा प्रदोष व्रत (शुक्ल)

अमावस्या

ज्येष्ठा अमावस्या – 6 जून 2024
आषाढ़ अमावस्या – 5 जुलाई 2024

जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभाशीष

दिनांक 1 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 1 होगा। आपका मूलांक सूर्य ग्रह के द्वारा संचालित होता है। आप अत्यंत महत्वाकांक्षी हैं। आपकी मानसिक शक्ति प्रबल है। आपको समझ पाना बेहद मुश्किल है। आप आशावादी होने के कारण हर स्थिति का सामना करने में सक्षम होते हैं। आप सौन्दर्यप्रेमी हैं। आपमें सबसे ज्यादा प्रभावित करने वाला आपका आत्मविश्वास है। इसकी वजह से आप सहज ही महफिलों में छा जाते हैं। आप शाही प्रवृत्ति के हैं। आपको किसी और का शासन पसंद नहीं है। आप साहसी और जिज्ञासु हैं।

शुभ दिनांक : 1, 10, 20, 28

शुभ अंक : 1, 10, 20, 28, 37, 46, 55, 64, 73, 82

शुभ वर्ष : 2026, 2044, 2053, 2062

ईष्टदेव : सूर्य उपासना तथा मां गायत्री

शुभ रंग : लाल, केसरिया, क्रीम

जन्मतिथि के अनुसार भविष्यफल :
पदोन्नति के योग हैं। बेरोजगारों के लिए भी खुशखबर है इस वर्ष आपकी मनोकामना पूरी होगी। स्वास्थ्य की दृष्टि से यह वर्ष उत्तम रहेगा। पारिवारिक मामलों में महत्वपूर्ण कार्य होंगे। अविवाहितों के लिए सुखद स्थिति बन रही है। विवाह के योग बनेंगे। नौकरीपेशा के लिए समय उत्तम हैं। यह वर्ष आपके लिए अत्यंत सुखद रहेगा। अधूरे कार्यों में सफलता मिलेगी।

मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए बहुत ही सूझबूझ से काम करने के लिए रहेगा। आप लेनदेन में स्पष्टता बनाए रखें। खर्चो पर नियंत्रण रखें। अपने निवेश को बहुत ही सोच विचार कर करें। आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर रहेगी। आपके कुछ नए लोगों से मुलाकात होगी। पारंपरिक कार्य से आपको जुड़ने का मौका मिलेगा। आप अपनों की सालाह से आगे बढ़ेंगे। आपके घर किसी अतिथि का आगमन हो सकता है। आपको अपने पिताजी से कुछ कामों को लेकर बातचीत कर सकते हैं। विद्यार्थियों का अपनी परीक्षा के तैयारीयो में जमकर मेहनत करनी होगी, नहीं तो समस्या हो सकती है।

वृषभ दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए कोई बड़ी उपलब्धि लेकर आने वाला है। आपके आवश्यक काम गति पकड़ेगे। कारोबार से जुड़े लोगों को कुछ सुविधा तो रहेगी, लेकिन उसमें भी अपने अनुभवी व्यक्तियों से सलाह लेकर आगे बढ़ेंगे। आप यदि किसी से कोई वादा किया है तो उसे समय रहते पूरा करें। राजनीति में कार्यरत लोगों के जन समर्थन में इजाफा होगा। आपको किसी जोखिम भरे काम को करने से बचना होगा। आपके प्रभाव व प्रताप में वृद्धि होगी। माता-पिता के आशीर्वाद से आपका कोई रोक हुआ काम पूरा होगा। आपको किसी सरकारी योजना का पूरा लाभ मिलेगा।

मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए कार्य कुशलता में वृद्धि लेकर आएगा। आपको शासन व सत्ता का पूरा लाभ मिलेगा। सभी सहयोगी आपके कामों में पूरा साथ देंगे। आपके आय में वृद्धि होगी। आपको पैतृक कार्यों पर ध्यान देना होगा। परिवार में किसी शुभ व मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन हो सकता है। आप अपनी आय को बढ़ाने के लिए कार्य क्षेत्र में कुछ नए उपकरणों को शामिल कर सकते हैं। यदि आप किसी ट्रैवलिंग पर जाएं, तो उसमें अपने कीमती सामानों की सुरक्षा आवश्यक करे। आपको अपने विरोधियों की कोई बात बुरी लग सकती है। संतान की तरक्की में आ रही बाधाओं को आपको दूर करना होगा।

कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए साहस और पराक्रम में वृद्धि लेकर आएगा। आपको एक के बाद एक शुभ सूचना मिलती रहेगी। आपकी दीर्काघलीन योजनाएं गति पकड़ेगी। आपके काम में यदि कुछ बाधा आ रही थे, तो वह दूर होगी। बंधु- बांधवों का आपको पूरा साथ मिलेगा। आप अपने कामों में आत्मविश्वास से आगे बढ़ेंगे। आप अपने सुविधाओं पर पूरा ध्यान देंगे, जिन पर अच्छा खासा धन भी खर्च करेंगे। आपको अपने किसी सहयोगी के बातों पर ध्यान नहीं देना है। विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ-साथ अपने आगे के तैयारी के बारे में भी सोचना होगा।

सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए रक्त संबंधी रिश्तो में मजबूती लेकर आएगा। आप अपनों की दी गई सलाह पर काम करेंगे। आप शीघ्रता व भावुकता में कोई निर्णय न लें। परिवार में लोगों के बातों को आपको हल्के में लेना नुकसान दे सकता है। इस कारण लोगों के बीच लड़ाई झगड़े हो सकते हैं। आर्थिक लेनदेन में आपको स्पष्टता बनाए रखनी होगी। स्वास्थ्य में चल रही समस्याओं पर आप पूरा ध्यान दें। जल्दबाजी में आप करियर को लेकर कोई निर्णय ना लें। आप अपनी नौकरी में यदि कोई बदलाव करने के लिए सोच रहे थे, तो आपको किसी दूसरी का ऑफर आ सकता है।

कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)
आज आपको स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहना होगा। भूमि व भवन से जुड़ी योजना में पर आप पूरा ध्यान दे सकते हैं। साथ ही स्थायित्व की भावना को बल मिलेगा। आप अपने करीबियों का विश्वास जीतने में कामयाब रहेंगे। आपके मन में सहकारिता का भाव रहेगा। आप समझ के साथ अपने काम को करेंगे। किसी से किए हुए वादे को आप समय रहते पूरा करें। आपका कोई कानूनी मामला आपके लिए सिर दर्द बन सकता है। आप अपने अधिकारियों पर पूरी निगरानी बनाकर रखें। आपको किसी से कोई जरूरी जानकारी शेयर नहीं करनी है।

तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)
आज का दिन कामकाज के मामले में अच्छा रहने वाला है। आपका बिजनेस और बढ़ेगा। आप पूरी मेहनत व लगन से काम में आगे बढ़ेंगे। नौकरी में कार्यरत लोग अपने काम में अच्छा प्रदर्शन करेंगे। आपके विभिन्न प्रयास रंग लाएंगे। सरकारी योजनाओं का आपको लाभ मिलेगा। रिश्तो में आपको तालमेल बनाए रखने की आवश्यकता है। आपको किसी काम में उसके नीति में नियमों पर पूरा ध्यान देना होगा। आप किसी के कहने में आकर कोई बड़ा निवेश न करें, नहीं तो आपको उसमे समस्या हो सकती है। आप अपने काम की गति बनाए रखें।

वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए सुख सुविधाओं में वृद्धि लेकर आएगा। आपको अपने बढ़ते खर्चों पर नियंत्रण रखने की आवश्यकता है, उसमे आपको जीत अवश्य मिलेगी। समाज में श्रेष्ठजनों का आपको पूरा लाभ मिलेगा। प्रेम व स्नेह की भावना आपके मन में बनी रहेगी। विद्यार्थी किसी प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं। आप अपनी दिनचर्या में योग व व्यायाम को बनाए रखें, नहीं तो समस्या हो सकती है। अध्ययन व आध्यात्म के प्रति आपके काफी रुचि रहेगी। विभिन्न क्षेत्र में आप अच्छा प्रदर्शन करेंगे। कुछ नए काम पर आपका जोर रहेगा। आप अपनी मेहनत से कार्यक्षेत्र में अच्छी जगह बनाने में कामयाब रहेंगे।

धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए आनंदमय रहने वाला है। निजी विश्व पर आप पूरा ध्यान देंगे। व्यक्तिगत उपलब्धियों पर आपका पूरा फोकस रहेगा। जल्दबाजी में आपको कोई निर्णय लेना नुकसान देगा। भौतिक वस्तुओं में आपकी वृद्धि होगी। आप अपना से किए हुए वादे को समय रहते पूरा करेंगे। धार्मिक कार्यों के प्रति आपकी रुचि रहेगी। नौकरी की तलाश कर रहे लोगों को कोई शुभ सूचना मिल सकती है। आपका कोई काम लंबे समय बाद पूरा होने से आपको खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। आप अपने सहयोगियों से यदि कोई मदद मांगेंगे, तो वह भी आपको आसानी से मिल जाएगी। अविवाहित जातकों के जीवन में किसी नए मेहमान की दस्तक हो सकती है।

मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)
आज का दिन सामाजिक क्षेत्र में कार्यरत लोगों के लिए अच्छा रहने वाला है। आपके साहस व पराक्रम में वृद्धि होगी। आप सभी को एक दूसरे से जोड़ने में कामयाब रहेंगे। आपको भावनात्मक विषयों में सूझबूझ से आगे बढ़ना होगा। आप अपने आलस्य को त्याग कर आगे बढ़ेंगे। साझेदारी में किसी नए काम के प्रति आपकी रुचि जागृत हो सकती है। नाते रिश्तेदारों का पूरा साथ मिलेगा। परिवार में किसी हर्ष व मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन होने से आपकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। किसी दूसरे के सामने कोई ऐसी बात ना बोले, जिससे कि उसे आपके मन की कोई बात पता चल सके।

कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए धन धान्य में वृद्धि लेकर आने वाला है। महत्वपूर्ण लक्ष्य के प्रति आप आकर्षित रहेंगे। जीवन स्तर में सुधार आएगा। आपका मनोबल बढ़ने से आपकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। आपके चारों ओर का वातावरण खुशनुमा रहेगा। आपके धन-धान्य में वृद्धि होने से आपकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। आप किसी से यदि कोई वादा किया है तो उसे समय रहते पूरा करें। संबंधियों का सहयोग आपको भरपूर मात्रा में मिलेगा। विद्यार्थियों को शिक्षा में आ रही समस्याओं को दूर करने के लिए अपने सीनियर से बातचीत करनी होगी। आपको जीवनसाथी का सहयोग व सानिध्य भरपूर मात्रा में मिलेगा।

मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए धार्मिक कार्यक्रमों से जुड़कर नाम कमाने के लिए रहेगा। आप अपने काम को लेकर मेहनत पूरी करेंगे। आपको किसी लंबी दूरी की यात्रा पर जाने की संभावना है। आप अपने अच्छे काम से कार्यक्षेत्र में एक अच्छी जगह बनाने में कामयाब रहेंगे। रचनात्मक विषयों में आपकी गति बढ़ेगी। आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ कुछ मौज मस्ती भरे पल व्यतीत करेंगे। आपके लिए दिन आनंदमय रहने वाला है। गृहस्थ जीवन में चल रही समस्याओं से आपको छुटकारा मिलेगा। आपको एक के बाद एक शुभ सूचना मिलती रहेगी।

Read more

31 May 2024: Vaidik Panchang and Daily Horoscope

 

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular